Delhi Metro Rail Corporation (DMRC) डिजिटल युग की तरफ एक और कदम बढ़ाते हुए अपने WhatsApp आधारित टिकट सर्विस को अपग्रेड किया है। कंपनी ने हाल ही में Metro Card रिचार्ज सर्विस को लॉन्च किया है, जिसकी सहायता से अब सिम कार्ड की तरह पैसेंजर्स Metro Card को भी मंथली रिचार्ज करके इसका उपयोग कर पाएंगे। इस कार्ड को UPI, Debit Cards, Credit Cards जैसी किसी भी पेमेंट मेथड से आसानी से रिचार्ज किया जा सकता है। आगे इस DMRC Smart Card के बारे में विस्तार से जानते हैं।
DMRC Smart Card क्या है
दरअसल मेट्रो में भीड़ के दौरान पैसेंजर की टिकट लेने वाली परेशानी को दूर करने के लिए DMRC ने WhatsApp आधारित टिकट सर्विस शुरू की थी, जिससे पैसेंजर्स ऑनलाइन ही टिकट परचेस कर सकते थे, लेकिन इस तरह उन्हें बार बार भुगतान करना पड़ता है, इसलिए कंपनी ने एक Metro Card पेश किया है, जिसका नाम Smart Card रखा गया है। इसमें पैसेंजर्स whatsapp की सहायता से रिचार्ज कर सकते हैं, और जितनी बार उस कार्ड का उपयोग करेंगे उसके अनुसार उसमे से बैलेंस खर्च होता रहेगा। इसका फायदा यह है, कि पैसेंजर्स को बार बार लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा। इसका उपयोग Gurugram Rapid Metro के साथ साथ Delhi National Capital Region के सभी पैसेंजर्स कर पाएंगे।
ये पढ़े: Google Circle to search फीचर अब Chrome ब्राउज़र पर भी उपलब्ध, ऐसे करे उपयोग
DMRC Smart Card को कैसे रिचार्ज करें
- इसके लिए सबसे पहले अपने फ़ोन में +91 9650855800 नंबर को सेव करें।
- अब Whatsapp ओपन करें, और इस नंबर पर “Hi” लिख कर सेंड करें।
- आपसे “Hindi or English” भाषा चुनने के लिए पूछा जायेगा।
- जिस भाषा में कम्फ़र्टेबल है, वो भाषा लिख कर सेंड करें।
- अब “Smart Card TopUp” के ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
- एक लिंक आएगा, उस पर क्लिक करके अपना कार्ड नंबर और अमाउंट दाल कर रिचार्ज करें।
ये पढ़े: Gmail पर ईमेल शेड्यूल कैसे करें; ईमेल अपने आप हो जायेगा सेंड
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।