Realme X2 Pro Vs Xiaomi Redmi K20 Pro Vs Asus 6Z Vs OnePlus 7: कौन साबित होगा दमदार?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इस साल की शुरुआत से ही 25 से 35 हज़ार के प्राइस रेंज में लगभग सभी ब्रांड अपने-अपने बेहतरीन स्मार्टफोन पेश करके एक कड़ा मुकाबला करते है। इस प्राइस सेगमेंट की स्मार्टफोन लाइनअप में कल Realme ने अपना पहला फ्लैगशिप यानि प्रीमियम डिवाइस Realme X2 Pro को लांच कर दिया है। इसमें कंपनी ने आपको लेटेस्ट हाई-एंड स्पेसिफिकेशन दिए है जो काफी आकर्षक है। (Realme X2 Pro vs Redmi K20 Pro vs Asus 6z vs OnePlus 7 Read in English)

इंडिया में Realme X2 Pro पिछले कुछ महीनों में लांच किये गये फ़ोनों से काफी टक्कर मिलने वाली है। इस मुकाबले में शाओमी का Redmi K20 Pro, Asus 6z और OnePlus 7 का नंबर सबसे ऊपर आता है क्योकि यह इसी प्राइस के साथ इंडियन मार्किट में लांच किये गये थे। तो चलिए नज़र डालते है इन चारों की फ़ोनों पर और पता करते है की कौन सा फोन आपको सबसे ज्यादा फायदा देगा:

Realme X2 Pro vs Xiaomi Redmi K20 Pro Vs Asus 6Z Vs OnePlus 7: प्राइस और वैरिएंट

इस प्राइस सेगमेंट में लेटेस्ट लांच हुए Realme X2 Pro को कंपनी ने 8GB + 128GB और 12GB + 256GB के दो वैरिएंट में पेश किया है जिनकी कीमत क्रमशः 29,999 रुपए और 33,999 रुपए रखी गयी है।

तुलना करे तो Redmi K20 Pro थोडा कम कीमत में उपलब्ध है। K20 Pro का बेस वरिएन्त (6GB+128GB) 25,999 रुपए तथा टॉप वैरिएंट 8GB+256GB की कीमत 30,999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

Asus 6z और OnePlus 7 का लांच प्राइस ज्यादा था लेकिन अब डिस्काउंट के बाद दोनों ही फ़ोनों क्रमशः 27,999 रुपए और 29,999 रुपए की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है। 6Z और OnePlus 7 के टॉप वैरिएंट 34,999 रुपए में मिल रहे है। इसके अलावा Asus 6Z में एक 6GB+128GB वैरिएंट भी आता है जिसकी कीमत 29,999 रुपए रखी गयी है।

Realme X2 Pro vs Xiaomi Redmi K20 Pro Vs Asus 6Z Vs OnePlus 7: स्पेसिफिकेशन

मॉडल Realme X2 Pro OnePlus 7 Asus 6Z Redmi K20 Pro
डिस्प्ले 6.55-इंच, FHD+ resolution, Super AMOLED, 90Hz रिफ्रेश रेट 6.55-इंच, FHD+ resolution, Fluid AMOLED, 60Hz rरिफ्रेश रेट 6.4-इंच, FHD+ resolution, IPS LCD, 60Hz रिफ्रेश रेट 6.39-इंच, FHD+ resolution, Super AMOLED, 60Hz रिफ्रेश रेट
माप और वजन 161 x 75.7 x 8.7mm & 199g 157.7 x 74.8 x 8.2mm & 182g 159.1 x 75.4 x 9.2mm & 190g 156.7 x 74.3 x 8.8mm & 191g
प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855+; Adreno 640 GPU  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855; Adreno 640 GPU  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855; Adreno 640 GPU  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855; Adreno 640 GPU
रैम 8GB / 12 GB 6GB / 8GB 8GB / 12 GB 6GB / 8GB
स्टोरेज 128GB / 256GB; UFS 3.0 128GB / 256 GB; UFS 3.0 12GB / 512 GB; UFS 3.0 128GB / 256 GB; UFS
सेंसर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी, कंपास  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी, कंपास अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी, कंपास  इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, प्रोक्सिमिटी, कंपास
प्राइमरी सेंसर 64 MP, f/1.8 + 13MP, f/2.5 + 8 MP, f/2.2 + 2 MP, f/2.4 48 MP, f/1.7 + 13 MP, f/2.4 +8MP, f/2.4 48 MP, f/1.8 + 13 MP, f/2.4 48 MP, f/1.8 + 8 MP, f/2.4 + 13 MP, f/2.4
ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन हाँ हाँ हाँ हाँ
सेल्फी कैमरा 16MP, f/2.0 16MP, f/2.0 पॉप-अप 20MP, f/2.2
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 9.0 एंड्राइड 10 एंड्राइड 9.0 एंड्राइड 9.0
फिंगरप्रिंट हाँ हाँ हाँ हाँ
3.5mm ऑडियो जैक हाँ नहीं हाँ हाँ
USB टाइप टाइप-C रिवर्स कनेक्टर टाइप-C रिवर्स कनेक्टर टाइप-C रिवर्स कनेक्टर टाइप-C रिवर्स कनेक्टर
बैटरी(mAh) 4,000 mAh 3,700 mAh 5,000 4,000
चार्जिंग Yes, 50W SuperVOOC फ़्लैश चार्ज Yes, 20W वार्प चार्ज 18W फ़ास्ट चार्ज; QC 4+ सपोर्ट 27W फ़ास्ट चार्ज; QC 4+ सपोर्ट

Realme X2 Pro vs Xiaomi Redmi K20 Pro Vs Asus 6Z Vs OnePlus 7: हार्डवेयर

अगर हम सिर्फ फीचरों को देखे तो Realme X2 Pro बाकि तीनो प्रतियोगियों से आगे नज़र आता है। स्पेसिफिकेशन शीट को देखे तो X2 Pro सीधे तौर पर ROG Phone 2 या OnePlus 7T के सामने खड़ा नज़र आता है लेकिन कीमत में काफी अंतर है तो इनकी तुलना करना सही नहीं होगा। चारों फ़ोनों में से Realme X2 Pro ही अकेला फोन है जिसमे 90Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दी गयी है बाकि तीनो फोन सामान्य 60Hz डिस्प्ले के साथ ही मिलते है।

Redmi K20 Pro और OnePlus 7 में AMOLED स्क्रीन दी गयी है जबकि Asus 6z में LCD डिस्प्ले ही मिलती है। यहाँ भी sAMOLED पैनल के साथ X2 Pro सबसे बेहतर नज़र आता है। अगर नौच आपको पसंद है OnePlus 7T और Realme X2 Pro की आपके लिए बेहतर है लेकिन फुल-व्यू डिस्प्ले के लिए K20 Pro (पॉप-अप कैमरा) और Asus 6z (फ्लिप कैमरा) ही अच्छे ऑप्शन साबित होंगे।

X2 Pro बाकि तीनो फ़ोनों से परफॉरमेंस के मामले में भी बेहतर है क्योकि यहाँ स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट के साथ आपको 12GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज का ऑप्शन दिए गया है जो इस सेगमेंट में बहुत ही अच्छा है। इसके अलावा Redmi K20 Pro, Asus 6z और OnePlus 7 में लगभग एक जैसी स्पेसिफिकेशन यानि स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर मिलता है जो 855+ से 15% कम परफॉरमेंस देता है।

यह भी पढ़िए: Realme X2 Pro रिव्यु

Realme X2 Pro vs Redmi K20 Pro vs Asus 6z vs OnePlus 7: सॉफ्टवेयर

हार्डवेयर के बाद अब बात करते है सॉफ्टवेयर की तो चारों ही फ़ोनों में आपको अलग-अलग सॉफ्टवेयर देखने को मिलता है। जहाँ OnePlus और Asus काफी हद तक स्टॉक एक्सपीरियंस वाले Oxygen UI और Zen UI पर करते है वही पर Redmi MIUI 11 और Realme X2 Pro Color OS पर रन करते है। दोनों ही यूजर इंटरफ़ेस की तुलना में हम स्टॉक को ही पसंद करेंगे। स्टॉक सॉफ्टवेयर में हमको Oxygen UI को थोडा प्राथमिकता देंगे क्योकि यहाँ बेहतर फीचर के साथ कोई भी प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन नहीं दी गयी है।

ZenUI के लिए भी हम यह कह सकते है लेकिन MIUI और Color OS में तो अभी के लिए तो बहुत ज्यादा प्री-इन्सटाल्ड एप्लीकेशन मिलती है। इसके आगे MIUI में तो आपको ऐड भी देखने को मिलते है जो शायद ही किसी यूजर को पसंद आये।

यह भी पढ़िए: बेस्ट 120fps रिफ्रेश रेट गेम्स आपकी स्मूथ AMOLED डिस्प्ले डिवाइस के लिए

Realme X2 Pro vs Xiaomi Redmi K20 Pro vs Asus 6z vs OnePlus 7: कैमरा परफॉरमेंस

अब आते है कैमरा स्पेसिफिकेशन पर, चारो ही डिवाइसों में Realme X2 Pro में आपको सबसे बेहतर कैमरा सेटअप (पेपर पर) देखने को मिलता है। इसमें 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सिस्टम दिया गया है। प्राइमरी सेंसर के अलावा 13MP टेलीफ़ोटो लेंस, 8MP अल्ट्रा-वाइड और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलते है।

Redmi K20 Pro में आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफ़ोटो लेंस और 13MP का अल्ट्रा-वाइड के साथ ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिलता है। सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा पॉप-अप मोटर के साथ दिया गया है।

Asus 6z में वैसे तो ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 48MP का प्राइमरी सेसर तथा 13MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर मिलता है। लेकिन फ्लिप कैमरा होने की वजह से यही ड्यूल कैमरा सिस्टम आप फ्रंट कैमरा की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इस यूनिक कैमरा मोड्यूल के साथ आप आसानी से वर्टीकल या हॉरिजॉन्टल पैनोरमा शॉट्स क्लिक कर सकते है।

Asus 6Z ARCore camera update

OnePlus 7 में भी आपको ड्यूल कैमरा सेटअप 48MP का प्राइमरी सेंसर और 5MP के डेप्थ सेंसर के साथ दिया गया है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है। इन् चारों ही फ़ोनों में OnePlus 7 सबसे पीछे है और यहाँ साफ़ तौर पर Realme X2 Pro सबसे बेहतर नज़र आता है।

Realme X2 Pro vs Xiaomi Redmi K20 Pro vs Asus 6z vs OnePlus 7: बैटरी

X2 Pro और Redmi K20 Pro दोनों ही फ़ोनों में 4,000mAh की बैटरी दी गयी है जबकि 5,000mAh की बैटरी आपको Asus 6z में मिलती है। यहाँ OnePlus 7 में सबसे कम 3700mAh की बैटरी आती है। सिर्फ बैटरी ही नहीं परफॉरमेंस के लिए चार्जिंग भी बहुत जरूरी होती है और इसमें Realme X2 Pro सबसे आगे है क्योकि यहाँ 50W चार्जिंग का सपोर्ट के साथ पेश किया गया है जिससे सिर्फ 30- मिनट में डिवाइस फुल चार्ज हो जाती है। Redmi K20 Pro में 27W चार्जिंग, OnePlus 7 20W चार्जिंग तथा Asus 6z में आपको 18W फ़ास्ट चार्जिंग देखने को मिलती है।

Realme X2 Pro vs Xiaomi Redmi K20 Pro vs Asus 6z vs OnePlus 7: वर्डिक्ट

चारों फ़ोनों की तुलना करने के बाद हम ये कह सकते है की Realme X2 Pro  बाकि तीनो फ़ोनों की तुलना में बेहतर नज़र आता है। फोन में आपको 90Hz sAMOLED डिस्प्ले, क्वैड कैमरा और 50w फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस फीचर की वजह से Redmi K20 Pro, Asus 6z और OnePlus 7 काफी पीछे नज़र आते है लेकिन 6z और OnePlus 7 अपने सॉफ्टवेयर के साथ थोडा पॉजिटिव फील देते है क्योकि Realme को सॉफ्टवेयर में मामले में तो सुधार की जरूरत है ही।

वैसे चारों ही फोन अपनी-अपनी जगह सही साबित होते है बाकि कौन सी डिवाइस आपके लिए बेहतर साबित होगी यह आपके बजट और निर्भर करता है।

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

ImageOnePlus Nord के अलावा इन 10 विकल्पों को भी आप चुन सकते है

OnePlus ने हाल ही में इंडियन मार्किट में OnePlus Nord को लांच करने रणनीति को काफी साफ़ कर दिया है की कंपनी अब सिर्फ प्रीमियम फ्लैगशिप सेगमेंट में ही डिवाइस न लांच करके प्रीमियम मिड-रेंज में भी डिवाइस को लांच करने वाली है। डिवाइस काफी अच्छे हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर कॉम्बिनेशन के साथ पेश की गयी है …

Imageफुल-व्यू डिस्प्ले वाले साल 2019 के 10 बेस्ट स्मार्टफोन

आज के समय मे स्मार्टफोन मार्किट साफ तौर पर यूजर को एक फुल डिस्प्ले एक्सपीरियंस देने के लिए लगभग सभी ब्रांड नए नए तरीके अपना रही है । चाहे बात करे नौच डिस्प्ले की या पंच होल की या पॉप-अप कैमरा सेटअप की तो सभी का मुख्य कारण यूजर को एक ऐसी डिस्प्ले देना है …

ImageMotorola Edge 50 Pro vs Redmi Note 13 Pro 5G कौन हैं बेहतर

हाल ही में भारतीय बाज़ार में  दो नए स्मार्टफोन Motorola Edge 50 Pro और Redmi Note 13 Pro 5G लॉन्च हुए है। कीमत के मामले में Redmi Note 13 Pro 5G सस्ता है, लेकिन फीचर के मामले में  Motorola Edge 50 Pro आगे है, जिसमें Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3, 6.7-inch 1.5K FHD+ pOLED 144Hz …

ImageRealme GT 5 Pro 7 दिसंबर को होगा लॉन्च; लॉन्च से पहले लीक हुए मुख्य स्पेसिफिकेशन

iQOO 12 और OnePlus 12 के बाद Realme GT 5 Pro भी Snapdragon 8 Gen 3 के साथ आने वाला है। ये फ़ोन GT 5 सीरीज़ में Realme GT 5 के बाद दूसरा स्मार्टफोन होगा। हालांकि फ़ोन को लेकर अफवाहें काफी समय से आ रही हैं, लेकिन कंपनी ने आज इसकी लॉन्च की तारीख़ की …

Discuss

Be the first to leave a comment.