इंडियन ऑडियो ब्रांड Boat ने आज इंडियन मार्किट में पहले गेमिंग इयरफोन को पेश कर दिया है। Boat Immortal 1000D नाम से लांच किये इयरफोन में आपको एक डेडिकेटेड माइक के अलावा बड़े ऑडियो ड्राइवर्स भी दिए गये है।
Boat Immortal 1000D की कीमत
इंडियन मार्किट में यह हेडफोन 2,499 रुपए की कीमत में पेश किये गये है। आप इनको Amazon इंडिया से ब्लैक और वाइट कलर ऑप्शन खरीद सकते है।
Boat Immotal 1000D के फीचर
इन हेडफोनों में आपको 50mm ड्राईवर दिए गये है लेकिन अभी इसके बारे पूरी जानकारी सामने नहीं आई है की यह कितनी फ्रीक्वेंसी तक को सपोर्ट करते है। कंपनी ने यहाँ पर आपको 7.1 चैनल सराउंड साउंड और डॉल्बी अट्मोस उपलब्ध करवाया है। कंपनी ने यह दोनों ही टेक्नोलॉजी Boat Plugin Labz में डेवेलप करने का दावा किया है।
कंपनी के अनुसार जो गेमर इनको खरीदेंगे वो अपनी गेमिंग के हिसाब से डॉल्बी अट्मोस और 7.1 चैनल साउंड में से किसी एक को चुन सकेंगे। इस टेक्नोलॉजी की मदद से आपको काफी बेहतरीन गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगा ऐसा कंपनी का दावा है।
अन्य फीचरों में, डेडिकेटेड ड्यूल एरे माइक्रोफोन, इन-लाइन रिमोट कण्ट्रोल, LED लाइटिंग, RGB LED लाइटिंग, आटोमेटिक ब्रेअथिंग पैटर्न, क्लोज्ड बेक डिजाईन जैसे फीचर दिए गये है। लम्बे इस्तेमाल के लिए आपको यहाँ ब्रथिंग मटेरियल के कुशन देखने को मिलते है।
चार्जिंग के लिए इसमें USB टाइप A पोर्ट दिया गया है, साथ ही बॉक्स में आपको चार्जिंग केबल भी मिलती है।