अगर सोच रहे है अपने पुराने स्मार्टफोन को बेचने की तो इन वेबसाइट पर मिलेगी आकर्षक कीमत

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अगर आप हाल ही में लांच हुए किसी स्मार्टफ़ोन को खरीदने का मान बना रहे है लेकिन अपनी मौजूदा डिवाइस को कम कीमत पर नहीं बेचना चाहते तो तो हम आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन ऑनलाइन वेबसाइट जो आपके स्मार्टफोन की काफी संतोषजनक कीमत का ऑफर देते है और मेट्रो सिटी में तो आपके घर से फोन को लेकर जाते है। इसके अलावा अधिकतर समय डिवाइस की आपको इ-कॉमर्स साईट पर दिए गये एक्सचेंज प्राइस से अधिक ही मिलती है।

तो अगर आप चाहते है की आप अपने फोन को एक अच्छी कीमत पर बेच सके तो हम आपके लिए लाये है कुछ अच्छी वेबसाइट जिनका आप इस्तेमाल कर सकते है:

यह भी पढ़िए:  आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए 7 बेहतरीन मूवी एप्लीकेशन

1. Cashify

Cashify आज के समय की इंडिया में सबसे लोकप्रिय वेबसाइट है। यहाँ पर आप आसानी से अपने स्मार्टफोन, टेबलेट के अलावा अन्य गैजेट्स जैसे लैपटॉप आदि को भी बेच सकते है। यहाँ पर आपके लिए एक काफी सरल ऑब्जेक्टिव टाइप प्रोसेस दिया गया है जिसमे आप अपने फोन की वास्तविक स्तिथि के आधार पर उसकी कीमत का पता लगा सकते है।

cashify

निजी रूप से मैंने भी इस वेबसाइट का इस्तेमाल किया है और Cashify द्वारा बताई गयी कीमतसे बेहतर कीमत शायद ही कोई अन्य साईट पर प्राप्त हुई हो। यहाँ पर अब आपको स्मार्टफोन रिपेयर करवाने की भी सुविधा मिलती है।

नोट: आप अपनी डिवाइस के अंतिम कीमत से 200 रुपए अधिक प्राप्त करने है बस उसके लिए आपको स्मार्ट-प्रिक्स का विशेष कूपन SPRIX का इस्तेमाल करना होगा।

Mi एक्सचेंज प्रोग्राम: अब आप Mi के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत Mi Home स्टोर पर नयी शाओमी डिवाइस खरीदते समय अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर सकते है। आप Cashify की एप्लीकेशन पर अपने स्मार्टफोन की डिटेल्स भर कर उसकी कीमत जान सकते है और स्टोर पर अपने डिवाइस को एक्सचेंज कर सकते है।

2. Budli

Budli यहाँ पर एक और वेबसाइट है जो आपके डिवाइस को एक अच्छी कीमत पर आपसे खरीद लेते है। अगर वेबसाइट पर आपकी डिवाइस सूचीबद्ध है तो आप आसानी से अपनी डिवाइस की डिटेल्स भर कर उसकी कीमत देख सकते है। अगर आपकी डिवाइस साईट पर उपलब्ध नहीं है तो आप अपनी डिवाइस के लिए कीमत की रिक्वेस्ट कर सकते जो 72 घंटे के भीतर प्राप्त हो जाएगी।

budli

अगर आप साईट पर दी गयी राशी से संतुष्ट है तो आपको साईट की तरफ से आपको शिपिंग लेबल भेजा जायेगा जिसको आप अपने पार्सल पर चिपकाये और अन्य डॉक्यूमेंट के साथ अपनी डिवाइस को पैक कर दे, कंपनी वारा डिवाइस आपके घर से ही प्राप्त कर ली जाएगी। डिवाइस रिसीव करने के 24 घंटे भीतर आपको आपकी राशी प्राप्त हो जाएगी।

यह भी पढ़िए:  1000 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन इयरफोन

3. Instacash

Instacash भी एक अन्य वेबसाइट है जो पुराने स्मार्टफोन को आपसे एक अच्छी कीमत में खरीद कर आपको अपनी डिवाइस को बेचने की टेंशन से बचाते है। इसके अलावा आपको यहाँ पर अपनी नयी डिवाइस को खरीदने के लिए भी आकर्षक एक्सचेंज ऑफर दिए जाते है।

Instacash के द्वारा आप ब्रांड के हिसाब से कुछ सवालों के जवाब देकर फटाफट अपनी डिवाइस की बेचने वाली कीमत पता लगाकर आसानी से बेच सकते है।

4. Moswap

Moswap भी इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुआ है। यहाँ पर भी आप अपने पुराने इलेक्ट्रॉनिक सामान को बेच सकते है। इस वेबसाइट की खासियत है इसका डिस्काउंट डिस्काउंट फीचर जहाँ पर आपको कुछ स्पेशल ऑफर के तहत थोडा एक्स्ट्रा कीमत प्राप्त कर सकते है।

moswap-newयहाँ पर आप स्मार्टफोन के अलावा iPad, iOS डिवाइस और कंप्यूटर को अच्छे दामों में बेच सकते है।

5. Sell n Cash

Sell N Cash togofogo द्वारा पेश की जगयी एक वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने पुराने फोन को आसानी से अच्छी कीमत पर बेच सकते हो। यहाँ पर मोबाइल फ़ोन केटेगरी पर क्लिक करने के बाद आपको अपने ब्रांड को सेलेक्ट करना है और आप अपनी डिवाइस की डिटेल्स से सम्बंधित विकल्पों का चयन करके कीमत को जान सकते है।

यहाँ पर आपको घर से पिक-अप की सुविधा के अलावा कैश-ऑन पिक-अप की भी सुविधा दी जाती है। स्मार्टफोन के अलावा आप यहाँ टेबलेट को भी बेच सकते है।

6. Karma Recycling

Karma Recycling में आपको हर तरह की कंडीशन वाली डिवाइस मतलब ऑन या ऑफ अवस्था में बेच सकते है। अगर आपको डिवाइस काम भी नहीं कर रही है तब भी आपको आपकी डिवाइस के लिए कुछ न कुछ कीमत जरुर मिल जाती है।

karma-recycling

डिवाइस की डिटेल्स भरने के बाद आपको अपनी डिवाइस की उचित कीमत पता चल जाने के बाद आपके स्मार्टफोन या किसी अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को आपके घर से पिक कर लिया जायेगा। यहाँ पर आपको सेकंड-हैण्ड लैपटॉप और iMacs भी खरीदने की सुविधा दी गयी है।

यह भी पढ़िए: बेस्ट 5 स्मार्टफोन जिनमे मिलता है पॉप-अप कैमरा और आकर्षक डिस्प्ले

 

Related Articles

ImageApple के डायनामिक आइलैंड जैसे सेटअप के साथ 7 मार्च को लॉन्च होगा Realme C55

Realme C55 को अभी हाल ही में ऑनलाइन वेबसाइट पर देखा गया था, जिसके बाद से फोन की चर्चा तेज़ हो गयी थी। अब खबर मिली है, कि यह नवीनतम स्मार्टफोन 7 मार्च को लॉन्च किया जायेगा। दरअसल, Realme की इंडोनेशियाई शाखा ने आधिकारिक वेबसाइट पर एक प्रोमो पेज के माध्यम से फोन के लॉन्च …

Imageदिवाली पर गिफ्ट करे ये ख़ास गैजेट्स, आयेंगे आपके दोस्तों को काफी पसंद

दिवाली के मौके पर आपको हर तरफ रौशनी दिखाई देती है और भारत में इसको खुशियों का त्यौहार भी कहा जाता है। त्योहारों के इस समय में सभी लोग अपने किसी ख़ास को गिफ्ट भी देते है और उसके लिए बाजार में आपको काफी अलग अलग ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। इतने सारे …

Imageजाने कैसे सिर्फ IMEI नंबर के जरिये अब खुद पता लगा पाएंगे आप अपने खोये स्मार्टफोन का

कभी आप कही घुमने गये हुए हो और आपको पता चले की आप अपना फोन किसी बस या ट्रेन में छोड़ आये या मार्किट में शूपिंग करते हुए आपका मोबाइल फोन चोरी हो जाये तो कुछ देर के लिए ऐसा लगता है की आपके आपकी आइडेंटिटी की किसी ने चुरा ली। आज के डिजिटल माहौल …

Imageइन AI ऐप्स के साथ किसी भी फोटो में बदलें अपने कपड़े और स्टाइल

एक अच्छे ट्रिप पर तस्वीरें लिए बिना कोई नहीं लौटता, लेकिन उन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर एक ही तरह के कपड़ों में पोस्ट करना थोड़ा बोरिंग लगता है ना ! अब हर फोटो के लिए कपड़े बदलना तो संभव नहीं है, लेकिन AI आपके लिए ऐसा कर सकता है। जी हाँ ! आज के …

Imageइस गर्मी के मौसम में इन 5 तरीकों से कम करें AC का बिल

साल 2024 की गर्मिया शुरू हो गयी हैं, और मई के महीने से तापमान बढ़ने लगेगा। ऐसे में AC का उपयोग अत्यधिक होने लगेगा,और AC के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यदि आप भी इस साल अपने AC के बिल को कम करना चाहते है तो इस लेख में हमने AC के बिल को कैसे …

Discuss

Be the first to leave a comment.