साल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

काफी दिनों की अफवाहों के बाद आज क्वालकॉम ने अपनी फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के अपग्रेड वर्जन स्नैपड्रैगन 865+ को लांच कर दिया है। यह चिपसेट 3.1GHz की हाई क्लॉक स्पीड फ्रीक्वेंसी के साथ मिलती है। चिपसेट के लांच के तुरंत ही Asus ने अपने नेक्स्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 को स्नैपड्रैगन 865+ के साथ लांच करने की घोषणा भी कर दी है।

इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स ऐसी भी है की लेनोवो के पहले गेमिंग स्मार्टफोन Lenovo Legion में भी यही चिपसेट मिलेगी। SD865+ चिपसेट के लांच के बाद ही आने वाले महीनो में हमको काफी स्मार्टफोन इस चिपसेट के साथ देखने को मिल सकते है तो चलिए नज़र डालते है चिपसेट की कुछ खासियतो पर:

Snapdragon 865+ vs Snapdragon 865 स्पेसिफिकेशन

मोबाइल चिपसेट Snapdragon 865+ Snapdragon 865
प्रोसेसर कोर 1x Cortex A77@ 3.1GHz, 1x512KB pL2

3x Cortex A77@ 2.42GHz, 3x256KB pL2

4x Cortex A55@ 1.80GHz, 4x128KB pL2

4MB sL3

1x Cortex A77@ 2.84GHz, 1x512KB pL23x Cortex A77@ 2.42GHz, 3x256KB pL2

4x Cortex A55@ 1.80GHz, 4x128KB pL2

4MB sL3

Adreno 650

प्रोसेस 7nm 7nm
GPU Adreno 650 (plus an additional 10% gain) Adreno 650 @ 587MHz
रैम 4x 16-bit CH
@ 2133MHz LPDDR4X / 33.4GB/s
or
@ 2750MHz LPDDR5 / 44.0GB/s
3MB system level cache
4x 16-bit CH
@ 2133MHz LPDDR4X / 33.4GB/s
or
@ 2750MHz LPDDR5 / 44.0GB/s
3MB system level cache
मॉडेम (5G NR Sub-6 + mmWave)
DL = 7000 Mbps
UL = 3000 Mbps(LTE Category 24/22)
DL = 2500 Mbps
7x20MHz CA, 1024-QAM
UL = 316 Mbps
3x20MHz CA, 256-QAM
(5G NR Sub-6 + mmWave)
DL = 7000 Mbps
UL = 3000 Mbps(LTE Category 24/22)
DL = 2500 Mbps
7x20MHz CA, 1024-QAM
UL = 316 Mbps
3x20MHz CA, 256-QAM
ISP ड्यूल 14-बिट Spectra 480 ISP
1x 200MP
64MP ZSL या 2x 25MP ZSL
4K विडियो & 64MP बर्स्ट कैप्चर
ड्यूल 14-बिट Spectra 480 ISP
1x 200MP
64MP ZSL या 2x 25MP ZSL
4K विडियो & 64MP बर्स्ट कैप्चर
DSP Hexagon 698
15 TOPS AI
(Total CPU+GPU+HVX+Tensor)
Hexagon 698
15 TOPS AI
(Total CPU+GPU+HVX+Tensor)
एनकोड/ डिकोड 8K30 / 4K120 10-बिट H.265
डॉल्बी विज़न, HDR10+, HDR10, HLG
720p960 रिकॉर्डिंग
8K30 / 4K120 10-बिट H.265
डॉल्बी विज़न, HDR10+, HDR10, HLG
720p960 रिकॉर्डिंग

स्नैपड्रैगन 865+ में क्या होगा ख़ास?

Best Snapdragon 865 Plus Phones

पिछले वर्जन (स्नैपड्रैगन 865) के मुकाबले आपको यहाँ जो सबसे बड़ा बदलाव मिलता है वो CPU और GPU के लगभग 10% का परफॉरमेंस बूस्ट है। स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट ऐसी पहले स्मार्टफोन चिपसेट है जो 3GHz की फ्रीक्वेंसी तक क्लॉक करती है।

जहाँ पर बैटरी की खपत की बात है तो इस चिपसेट में इसपर भी काफी ध्यान दिया गया है। फिर भी एनर्जी एफिशिएंसी और बैटरी लाइफ आपको काफी हद तक स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के जैसी ही मिलेगी।

स्नैपड्रैगन 865 प्लस के साथ उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन

अभी के लिए इस लेस्ट चिपसेट के साथ काफी प्रीमियम और ग्लोबली लांच फ़ोनों की संख्या ज्यादा है तो चलिए नज़र डालते है इस लेटेस्ट चिपसेट की लिस्ट पर:

1. Asus ROG Phone 3

ROG Phone 3 स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ लांच होने वाला पहला स्मार्टफोन है। एक गेमिंग फोन होने की वजह से आपको यहाँ पर लेटेस्ट हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, 16GB रैम, 512GB स्टोरेज, 6,000mah की बड़ी बैटरी जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गये है। पीछे देखे तो फोटोग्राफी के लिए 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप और सामने 24MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

2. Samsung Galaxy Note 20, Note 20 Ultra

सैमसंग की ग्लोबाली लांच किये गये लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज Galaxy Note 20 और Note 20 Ultra में भी आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ मिलता है। चिपसेट के अलावा दोनों ही फ़ोनों में आपको काफी अंतर दिखाई देता है।

3. Lenovo Legion Phone Duel

Lenovo Legion

Asus के साथ-साथ Lenovo ने भी अपने गेमिंग स्मार्टफोन को स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ लांच किया है। चीन में लांच किये जाने के साथ इसके ग्लोबल लांच से जुडी कोई जानकरी नहीं सामने आई है।

फोन में आ[लप 144Hz AMOLED डिस्प्ले, 16GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आपको 64MP + 16MP का रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा पॉप उप सिस्टम के साथ मिलता है। फोन को 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयो है।

4. Galaxy Z Flip 5G

Galaxy Note 20 सीरीज के साथ ही सैमसंग ने स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ अपना लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Flip 5G भी लांच किया है। इस बार आपको काफी अलग अलग सुधार से साथ यह डिवाइस पेश की गयी है।

कंपनी के फोल्डेबल स्मार्टफोन Galaxy Z Fold 2 में आपको नए डिजाईन इम्प्रूवमेंट के साथ 7.6-इंच की 120Hz रिफ्रेश रेट की अल्ट्रा-थिन ग्लास डिस्प्ले दी गयी है। इंटरनल डिस्प्ले पर पंच होल डिस्प्ले, तथा कवर स्क्रीन का साइज़ 6.2- इंच रखा गया है। डिवाइस से जुडी और जानकरी 1 सितम्बर को शेयर की जाएगी।

5. Samsung Galaxy Tab S7, S7 Plus

वैसे हम यहाँ पर स्मार्टफ़ोनों की बात कर रहे है लेकिन SD865+ के साथ अभी कम ही विकल्प उपलब्ध है इसलिए लिस्ट में Samsung के Galaxy Tab S को भी हमने जगह दी है। S7 सीरीज मार्किट में उपलब्ध बेस्ट एंड्राइड टेबलेट कहा जा सकता है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले भी देखने को मिलती है।

अभी के लिए मार्किट में स्नैपड्रैगन 865 प्लस के साथ चुनिन्दा स्मार्टफोन ही उपलब्ध है। आगामी फ़ोनों में iQoo 5 और Zenfone 7 का नाम सबसे ऊपर आ रहा है तो हो सकता है की इस साल के अंत तक आपको इन दोनों ही फ़ोनों के अलावा और भी स्मार्टफोन इस लेटेस्ट चिपसेट के साथ देखने को मिले।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

ImageQualcomm Snapdragon 865+ चिपसेट हो सकती है जुलाई महीने में लांच

साल 2020 में अभी तक आपको एक से बढकर एक स्मार्टफोन देखने को मिले है जिसमे अब लगता है 5G स्मार्टफोन का युग शुरू होने वाला है। पिछले साल स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट को लांच करने के बाद अब कंपनी श्याद एक कदम आगे बढ़ने के लिए तैयार है। ताज़ा सामने आई जानकारी के अनुसार जल्द ही …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

क्वालकॉम की वार्षिक टेक समिट में लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 की घोषणा कर दी गयी है। साफ़ तौर पर यह स्नैपड्रैगन 855 और 855+ की ही अपग्रेड है। यह 5G एक्सक्लूसिव चिपसेट है जो उम्मीद यही है की यह अगले साल मार्किट में काफी ज्यादा देखने को मिल सकती है। (Best Snapdragon 865 Phones …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 765 और स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

क्वालकॉम ने अपनी Tech Summit के तहत अपकमिंग चिपसेट को पेश किया है जिसमे मिड-रेंज चिपसेट यानि 765 और 765G को इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ शामिल की गयी है। इसके अलावा इसी इवेंट में X55 5G मॉडेम के साथ (एक्सटर्नल) स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट को भी पेश किया गया है। टेलिकॉम सेक्टर में 5G कनेक्टिविटी …

Image₹40,000 में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन – Best Phones Under ₹40,000

हर साल नए चिपसेट और कैमरों में सुधार के साथ स्मार्टफोन और बेहतर होते जा रहे हैं। हम आपके साथ बेहतरीन बजट फ़ोन (15,000 में आने वाले बेस्ट फ़ोन) और मिड-रेंज स्मार्टफोनों की सूची (25,000 में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन) पहले ही साझा कर चुके हैं। अगर आपका बजट उससे थोड़ा ज़्यादा है, तो इस समय …

Discuss

Be the first to leave a comment.