साल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

क्वालकॉम की वार्षिक टेक समिट में लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 की घोषणा कर दी गयी है। साफ़ तौर पर यह स्नैपड्रैगन 855 और 855+ की ही अपग्रेड है। यह 5G एक्सक्लूसिव चिपसेट है जो उम्मीद यही है की यह अगले साल मार्किट में काफी ज्यादा देखने को मिल सकती है। (Best Snapdragon 865 Phones Read in English)

चिपसेट में आपको इंटीग्रेटेड 5G सपोर्ट नहीं दिया गया है। जिसकी वजह से चिपसेट को इस्तेमाल करने के लिए स्मार्टफोन ब्रांड्स को 2nd gen X55 modem-RF 5G मॉडेम का अलग से इस्तेमाल करना होगा।

तो क्वालकॉम चिपसेट और मॉडेम को एक साथ बेचेगी। इसी वजह से कंपनिया इस चिपसेट का इस्तेमाल 4G डिवाइस में अलग से 4G मॉडेम के साथ नहीं कर पाएंगी जो एक बड़ा कदम है।

Snapdragon 865 vs Snapdragon 855 की स्पेसिफिकेशन

मोबाइल प्लेटफार्म Snapdragon 865 Snapdragon 855
प्रोसेसर कोर 2.84GHz Kryo 585 Gold कोर (Cortex A76- आधारित), 512KB L2 Cache2.4GHz 3x Kryo 585 Gold कोर  (Cortex A76-आधारित), 256KB L2 Cache each

1.8GHz 4x Kryo 585 Silver कोर (Cortex A55-आधारित), 128KB L2 Cache each

4MB L3 Cache

2.84GHz Kryo 485 Gold कोर (Cortex A76- आधारित), 512KB L2 Cache2.4GHz 3x Kryo 485 Gold कोर  (Cortex A76-आधारित), 256KB L2 Cache each

1.8GHz 4x Kryo Silver कोर (Cortex A55-आधारित), 128KB L2 Cache each

2MB L3 Cache

प्रोसेस 7nm TSMC (N7P) 7nm TSMC (N7)
GPU Adreno 650 Adreno 640
रैम
  • 4x 16-बिट CH @ @ 2133MHz LPDDR4X
  • @ 2750MHz LPDDR5
  • 3MB सिस्टम cache
  • 4x 16-बिट CH @ 2133MHz LPDDR4x
  • 3MB सिस्टम cache
मॉडेम स्नैपड्रैगन X55 स्नैपड्रैगन X24 LTE
ISP
  • ड्यूल 14-बिट Spectra 480
  • 200MP तक सेंसर का सपोर्ट
  • 64MP तक के दो सेंसर का सपोर्ट
  • 64MP तक का बर्स्ट कैप्चर का सपोर्ट
  • ड्यूल 14-बिट Spectra 380
  • 48MP सेंसर तक का सपोर्ट
  • 22MP तक के 2 सेंसरों का सपोर्ट
DSP
  • Hexagon 698 with integrated tensor accelerator unit (or NPU)
  • Voice assistant AI Module
  • Hexagon 690 with integrated tensor accelerator unit (or NPU)
  • Voice assistant AI Module
एनकोड/ डिकोड
  • 8K30/4K12010-bit H.265
  • Dolby Vision, HDR10+, HDR10, HLG
  • 720p960 infinite recording
  • 2160p60 10-bit H.265
  • HDR10, HDR10+, HLG
  • 720p480

क्वालकॉम ने यहाँ पर 2020 के लिए आगामी रोड-मैप की भी जानकारी साझा की है।

तो चलिए अभी के लिए मार्किट में जिन फ़ोनों की चर्चा चल रही है जानते है उन SD865 चिपसेट वाले फोन के बारे में,

स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

1. Samsung Galaxy S20 5G/ S20+ 5G/ S20 Ultra 5G

Galaxy S20 सीरीज के फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश किये गये है। यहाँ सिर्फ कमी ये है की इंडियन मार्किट में यह तीनो ही स्मार्टफोन Exynos 990 चिपसेट के साथ पेश की जाएगी।

तीनो ही फ़ोनों में आपको LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज का सपोर्ट दिया गया है। सबसे टॉप अल्ट्रा टॉप मॉडल में 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ 100x स्पेस ज़ूम सपोर्ट वाला क्वैड कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है।

2. OnePlus 8 Pro और OnePlus 8

अप्रैल महीने में OnePlus ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज के तहत OnePlus 8 Pro और 8 को दोनों ही फ़ोनों को स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश किया है। फोन में आपको LPDDR5 रैम और UFS 3.0 स्टोरेज का सपोर्ट भी मिलता है। डिवाइस एंड्राइड 10 आधारित Oxygen OS पर रन करती है।

प्रो वरिएन्त में बड़ी डिस्प्ले के साथ बेहतर कैमरा, वायरलेस चार्जिंग, IP68 वाटर रेजिस्टेंस जैसे फीचर दिए गये है। OnePlus ने डिवाइस को 54,999 रुपए की कीमत में पेश किया है।वही पर OnePlus 8 मॉडल में आपको कॉम्पैक्ट डिजाईन के साथ लेटेस्ट चिपसेट और 5G कनेक्टिविटी देखने को मिलती है।

3. Xiomi Mi 10 5G और Mi 10 Pro 5G

सैमसंग की S20 सीरीज को टक्कर देने के लिए Xiaomi ने Mi 10 और Mi 10 Pro को लांच किया है जिसमे स्नैपड्रैगन 8656 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। दोनों ही फोन में आपको ड्यूल-मोड 5G सपोर्ट, LPDDR5 रैम, Wi-Fi 6 और 8K विडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया गया है।

दोनों ही फ़ोनों में सामने की तरफ 6.7-इंच 90Hz AMOLED स्क्रीन 1200 निट्स की ब्राइटनेस के साथ दी गयी है। Mi 10 Pro और Mi 10 दोनों में अलग-अलग रियर कैमरा सेटअप के साथ 4780mAh / 4500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। शाओमी ने यह भी साफ़ किया है की दोनों ही फोन इंडिया में लांच किये जायेंगे।

4. iQOO 3 5G

इंडियन मार्किट में 5G स्मार्टफोन के तौर पर लांच होने वाले पहले स्मार्टफोनों में से एक है iQOO 3 जो 25 फरवरी को लांच किया जायेगा। Vivo की सब-ब्रांड कंपनी iQOO ने पहले ही साफ़ कर दिया है की यह फोन स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, UFS 3.1 स्टोरेज के साथ पेश किया जायेगा।

iQOO के फ्लैगशिप ग्रेड फोन के साथ iQOO Neo 3 को भी लांच किया जा सकता है। दोनों ही फ़ोनों को शायद से 25 फरवरी को लांच किया जा सकता है।

5. Realme X50 Pro

हाल ही में Realme ने अपने पहले 5G स्मार्टफोन को इंडियन मार्किट में लांच कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB तक की रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

Realme X50 Pro 5G Review

Realme की फ्लैगशिप ग्रेड डिवाइस में 90Hz AMOLED डिस्प्ले, ड्यूल पंच-होल डिस्प्ले, 4,200mAh बैटरी 65W VOOC फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 64MP क्वैड रियर कैमरा सेटअप जैसे लेटेस्ट फीचर दिए गये है।

6. Sony Xperia 1 II

Sony ने इस साल अपने प्रीमियम फ्लैगशिप फोन के तौर पर Sony Xperia 1  II को लांच किया है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट, 5G नेटवर्क सपोर्ट, 90Hz डिस्प्ले जैसे ;लेटेस्ट फीचर दिए गये है।

Xperia 1 II goes official

Xperia 1 II को एक कैमरा सेंट्रिक डिवाइस के तौर पर पेश किया है। यह पहला स्मार्टफोन है जिसमे 20fps तक और 60 टाइम्स सेकंड AF/AE ट्रैकिंग बर्स्ट दिया गया है। इसके अलावा फोन में जानवरों और ह्यूमन के लिए रियल-टाइम आई ऑटो-फोकस भी मिलता है।

7. Oppo Find X2 और Find X2 Pro

Oppo ने हाल ही में Find X2 सीरीज को पेश किया है जिसमे दोनों ही फोन Find X2 और Find X2 Pro में आपको कर्व AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर यहाँ स्नैपड्रैगन 865 ओक्टा कोर चिपसेट देखने को मिलती है।

ट्रिपल कैमरा सेटअप के अलावा फ़ोनों में एंड्राइड 10 आधारित Color OS सॉफ्टवेयर के अलावा बड़ी बैटरी 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

8. Redmi K30 Pro

शाओमी के सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 865 स्मार्टफोन Redmi K30 Pro जल्द ही इंडियन मार्किट में लांच किया जा सकता है। फोन में आपको हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर दिए गये है। पॉवर के लिए फोन में 4,700mah की बड़ी बैटरी भी मिलती है।

पीछे की तरफ फोन में 64MP का प्राइमरी कैमरा सेंसर तो मिलता ही है साथ में IP53 वाटर रेजिस्टेंस का सपोर्ट भी आता है। Redmi K30 Pro में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज और 33W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे फीचर भी दिए गये है।

8. Titanium M6 5G

चीनी लक्ज़री स्मार्टफोन और वाचमेकर ने इसी साल अक्टूबर महीने में पेश किया गया था। Titanium M6 5G पहला 5G हो सकता है जो 2020 के शुरुआती महीनों में देखने को मिल सकता है।

इस फोन में आपको 12GB रैम, 1TB की स्टोरेज के अलावा 64MP कैमरा सेटअप भी देखने को मिल सकता है।

9. अन्य ब्रांड्स

हाल ही क्वालकॉम ने साल 2020 में पेश होने वाले स्नैपड्रैगन 865 वाले फोनों की लिस्ट भी पेश की है जो निम्नलिखित है:

  • Black Shark 3
  • Asus Zenfone 7
  • Nubia Red Magic 5G
  • FCNT arrows 5G
  • Vivo APEX 2020 Concept Phone

लेनोवो आधारित मोटोरोला ने कहा है की वो जल्द ही इस लेटेस्ट फ्लैगशिप चिपसेट के साथ अपनी डिवाइस को लांच करेगी। इवेंट पर ही मोटोरोला के प्रेसिडेंट ने कहा की आज लांच की गयी नयी टेक्नोलॉजी के साथ हम साल 2020 में नए प्रीमियम प्रोडक्ट को लांच करेंगे।

Oppo ने भी आगामी 2020 में स्नैपड्रैगन 865 के साथ फोन को लांच करने के की बात कही है।

इन सबके अलावा Galaxy S11, Note 11 के इंडियन वरिएत्न में आदि में भी उम्मीद है की ये नयी चिपसेट देखने को मिले।

Related Articles

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

Imageक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780G हुई 5G कनेक्टिविटी के साथ लांच, XIaomi Mi 11 Lite में होगी सबसे पहले इस्तेमाल

क्वालकॉम ने आज एक नयी 700 सीरीज चिपसेट स्नैपड्रैगन 780G को लांच कर दिया है। यह लेटेस्ट चिपसेट और भी बेहतर AI परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस और 5G सपोर्ट जैसे पॉइंट्स को ध्यान में रख कर पेश की गयी है। ओक्टा-कोर आर्किटेक्चर पर आधारित होने पर, स्नैपड्रैगन 780G साफ़ तौर पर स्नैपड्रैगन 768 चिपसेट का …

Imageक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 बनाम क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845; जाने क्या है खासियत

स्मार्टफोन के लिए चिपसेट उसकी सबसे बड़ी खासियत होती है और क्वालकॉम ने फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट के साथ अपनी पकड बनाये रखी है जिसकी सबसे बड़ी वजह है स्नैपड्रैगन 845 का बेहतरीन प्रदर्शन। इसके इस्तेमाल के साथ डिवाइस में प्रदर्शन में सुधार के साथ तेज़ी भी देखने को मिलती है। समय के साथ बदलाव करते हुए क्वालकॉम …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 865+ चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

काफी दिनों की अफवाहों के बाद आज क्वालकॉम ने अपनी फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के अपग्रेड वर्जन स्नैपड्रैगन 865+ को लांच कर दिया है। यह चिपसेट 3.1GHz की हाई क्लॉक स्पीड फ्रीक्वेंसी के साथ मिलती है। चिपसेट के लांच के तुरंत ही Asus ने अपने नेक्स्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 को स्नैपड्रैगन 865+ के साथ …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध स्नैपड्रैगन 765 और स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

क्वालकॉम ने अपनी Tech Summit के तहत अपकमिंग चिपसेट को पेश किया है जिसमे मिड-रेंज चिपसेट यानि 765 और 765G को इंटीग्रेटेड 5G मॉडेम के साथ शामिल की गयी है। इसके अलावा इसी इवेंट में X55 5G मॉडेम के साथ (एक्सटर्नल) स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट को भी पेश किया गया है। टेलिकॉम सेक्टर में 5G कनेक्टिविटी …

Discuss

Be the first to leave a comment.