20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन मार्किट में सबसे अभी हाल ही के दिनों में सबसे ज्यादा जो मुकाबला देखने को मिला है 20,000 रुपए के आस-पास के सेगमेंट में ही देखने को मिलता है जहाँ हर कंपनी इस सेगमेंट में एक किफायती कीमत पर आकर्षक स्पेसिफिकेशन पेश करके सबसे आगे निकलना चाहती है।

भारतीय बाज़ार में 20,000 रुपए की कीमत में शायद सबसे ज्यादा विकल्प प्राप्त होते है जो यूजर के लिए काफी अच्छी बात है लेकिन जितने ज्यादा विकल्प उपलब्ध होते है उतना ही चुनने में परेशानी होती है क्योकि हर स्मार्टफोन में कुछ-ना-कुछ खास होता है। इसलिए अगर आप 20,000 रुपए से कम कीमत में आकर्षक स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए लेकर आये है कुछ बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है:

यह भी पढ़िए: 20,000 रुपए से कम की कीमत बेहतरीन USB टाइप-C पोर्ट युक्त स्मार्टफोन

1. Realme 3 Pro

Realme ने अभी हाल ही में अपने Realme 3 के अपग्रेड वर्जन Realme 3 Pro को लांच कर दिया है जिसमे आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले 19.5:9 रेश्यो के साथ दी गयी है। ड्यू -ड्राप नौच के साथ यहाँ 25MP का सेल्फी कैमरा भी पेश किया गया है।

प्रोसेसर के रूप में, स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज तक की सुविधा भी दी गयी है। 4045mAh की बैटरी आसानी से 1 दिन का बैकअप देने में सक्षम है। पीछे की तरह 16MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप भी दिया गया है।

2. Samsung Galaxy A50

सैमसंग ने अपनी मिड-रेंज लाइन-अप को पूरी तरह बदलते हुए नया Galaxy A50 को 20,000 रुपए से कम की कीमत में लांच कर दिया है। सामने की तरफ यहाँ 25MP का सेल्फी कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे लेटेस्ट फीचर भी दिए गये है ।

Samsung Galaxy A50 में आपको Exynos 9610 चिपसेट, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज के विकल्प के साथ पीछे 25MP+5MP+8MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।

3. Redmi Note 7 Pro

किफायती कीमत की लगभग सभी सूचियों में Xiaomi की डिवाइस जरुर दिखाई देती है और इसी क्रम में Redmi Note सीरीज का सबसे लोकप्रिय स्मार्टफोन Note 7 Pro भी 20,000 रुपए से कम की कीमत में पेश किया गया है। इसमें आपको पहली बार 48MP का SonyIMX586 -प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर भी दिया है।

इसके अलावा यहाँ स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। पीछे 48MP के साथ यहाँ 5MP का डेप्थ सेंसर और सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया था। इसी के साथ  4,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

4. Xiaomi A2

शाओमी द्वारा पेश किये गये Mi A1 की ही तरह इसके अपग्रेड वर्जन Mi A2 में आपको USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। वैसे तो डिवाइस की बैटरी क्षमता उतनी ज्यादा नहीं है लेकिन इंडिया में यह डिवाइस आपको क्विक चार्ज 4.0 के साथ पेश किया गया है।

Mi A2 में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दी गयी है पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो पर रन करती हुई मिलती है और जल्द ही एंड्राइड Pie का अपडेट भी मिल जायेगा।

5. Poco F1

अभी तक स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट को अधिकतर प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोनों में ही देखा जाता था लेकिन हाल ही में शाओमी ने अपने नए सब-ब्रांड Poco F1 (रिव्यु) को इंडिया में लांच किया है जिसमे स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है और वो भी सिर्फ 20,999 रुपए की कीमत में। यहाँ पर आपको 4000mAH की बड़ी बैटरी भी दी गयी है जो आराम से आपको पुरे दिन का बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।

Xiaomi Poco F1 Review

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यहाँ पर क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट, फ़ास्ट मोबाइल डाटा स्पीड, ड्यूल रियर कैमरा और नयी MIUI कस्टम स्किन दी गयी है।

6. Vivo V9 Pro

Vivo V9 Pro भारत में उपलब्ध होने वाला पहला नौच-डिस्प्ले युक्त फोन है। डिवाइस में आपको 6.3-इंच 19:9 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट तथा एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित OS दिया गया है। अभी के लिए प्राइस डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस आपको 20,000 रुपए से कम की कीमत में उपलब्ध हो जाता है।

फोन में आपको ड्यूल कैमरा (13MP+2MP) तथा 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर में AR स्टीकर, AI-आधारित ब्यूटी मोड, 6GB रैम, 64GB स्टोरेज, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिए गये है।

7. Oppo F9

Oppo F9 वाटर-ड्राप नौच के साथ पेश किया गया अभी तक का पहला स्मार्टफोन है। नौच काफी छोटा है जिसमे सिर्फ सेल्फी कैमरा को जगह दी गयी है। नौच का आकर छोटा होने के कारण स्टेटस बार में आपको सिस्टम आइकन के लिए काफी जगह मिल जाती है तथा आप फुल-व्यू स्क्रीन का मज़ा भी ले सकते है।

Oppo F9 में आपको ओक्टा-कोर Helio P60 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा, 3500mAh की बैटरी और एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित सॉफ्टवेयर दिया गया है।

8. Honor Play

Honor Play कंपनी द्वारा लांच किया गया गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है। यहाँ पर डिवाइस में Kirin 970 चिपसेट दी गयी है जो कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है। यह डिवाइस Huawei की GPU टर्बो टेक्नोलॉजी युक्त पहली डिवाइस है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाती है।

डिवाइस का बेस वरिएन्त 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 20,000 रुपए से कम रखी गयी है।अन्य स्पेसिफिकेशन के रूप में यहाँ पर 3750mAh बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा और 6.3-इंच FHD+ नौच डिस्प्ले दी गयी है।

9. Moto One Power

Lenovo ने स्टॉक एंड्राइड और नौच डिस्प्ले के साथ अपनी नयी डिवाइस Moto One Power को लांच कर दिया है जिसकी सेल 5 अक्टूबर से शुरू होगी। यहाँ आपको 6.2-इंच की नौच डिस्प्ले 19:9 रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के तौर, 1.8Ghz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ आपको 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

पीछे की तरफ आपको 16MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो 4K रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करता है। सामने की तरफ सेल्फी के लिए 12MP का कैमरा सेंसर भी मिलता है। ख़ास आकर्षण के तौर पर यहाँ 5000mAh की बैटरी दी गयी है।

10. Asus Zenfone Max Pro M2

Asus ने भी हाल ही में अपने नए स्मार्टफोन Zenfone Max Pro M2 को लांच करने के साथ गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन युक्त स्मार्टफोन की सूची में अपना नाम जोड़ लिया है। यह एक बजट स्मार्टफोन है जो इसको गोरिल्ला ग्लास 6 युक्त सबसे सस्ता स्मार्टफोन बनाता है।

डिवाइस में आपको ड्यूल रियर कैमरा के साथ-साथ 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। तेज़ और सटीक फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ बेहतर फेस-अनलॉक भी इसको एक अच्छा विकल्प बनाता है। और 5000mAh की बैटरी आपको आसानी से एक दिन से ज्यादा का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

20,000 रुपए से कम कीमत के बेस्ट स्मार्टफोन

उपरोक्त सभी डिवाइस आपको ऑनलाइन मार्किट में आसानी से मिल जाएँगी सिर्फ Realme 2 Pro आपको 11 अक्टूबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. इन सभी डिवाइस के स्पेसिफिकेशन के काफी अंतर देखने को मिलता है जिस कारण सभी अपने-अपने हिसाब से बेस्ट है. इसके अलावा समय के साथ इस सूचि को अपडेट भी किया जायेगा और निकट भविष्य में इस प्राइस सेगमेंट में और भी बेहतरीन डिवाइस देखने को मिलेंगी।

डिवाइस का नाम कीमत उपलब्धता
Realme 2 Pro 17,990 Flipkart
Xioami Mi A2 16,999 Amazon
Poco F1 20,999 Flipkart
Vivo V9 Pro 17,990 Amazon
Oppo F9 19,499 Tata Cliq
Honor Play 19,999 Amazon
Motorola One Power 15,999 Flipkart
Redmi Note 5 Pro 16,999 Flipkart
Huawei Nova 3i 20,990 Amaozn
Samsung galaxy On8 (2018) 16,990 Flipkart

 

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageसाल 2020 में 20,000 रुपए से कम कीमत वाले 10 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन

आज के समय में गेमिंग की महत्व इतना बढ़ गया है की कुछ स्मार्टफोन मेकर तो अपने गेमिंग फ़ोन भी लांच कर चुके है जिसका ताज़ा उदाहरण है Asus ROG फ़ोन। यह गेमिंग फोन अपने आप में एक हाई-एंग गेमिंग मशीन होते है जो किसी भी गेमिंग पसंद करने वाले यूजर के लिए आदर्श डिवाइस …

Image20,000 रुपए से कम कीमत में 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

फ़ास्ट चार्जिंग अभी तक एक ऐसा फीचर था जो हाई-एंड फ़ोनों में ही देख्नने को मिलता था लेकिन अब ट्रेंड को बदलते हुए अब किफायती कीमत में भी आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध हो जाते है। फ्लैगशिप फ़ोनों में चार्जिंग स्पीड काफी तेज़ होती जा रही है जिसमे अभी के लिए 65W …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

Image3,000 रुपए में बेस्ट इयरबड्स जो दिन भर में देंगे आपको बेहतरीन ऑडियो अनुभव

भारत में इस समय आपको किसी भी बजट में इयरबड्स चाहिए, तो ऑनलाइन ढूंढने पर ढेरों मिल जायेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर इनकी कोई गिनती नहीं है, लेकिन इन अनगिनत विकल्पों में से अपने बजट में सबसे बेहतर विकल्प कौन सा है, इसका निर्णय करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन सभी में अलग अलग …

Discuss

Be the first to leave a comment.