35,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन (Best smartphone under 35000)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अगर फ्लैगशिप स्मार्टफोन की कीमत आपके लिए थोड़ी ज़्यादा है, तो इस साल कई कंपनियों ने मिड-रेंज फ्लैगशिप फ़ोन भी पेश किये हैं। यानि अब 35,000 रुपए के बजट में भी आपको एक फ्लैगशिप फ़ोन जैसा अनुभव मिल सकता है। इस समय बाज़ार में इस बजट में स्मार्टफोन कम नहीं है, और न ही आज के समय में ये बजट बहुत ज़्यादा है। अगर आपको कम से कम कीमत में एक बेहतरीन परफॉरमेंस चाहिए, तो OnePlus Nord 3, Google Pixel 6a, iQOO Neo 7 Pro जैसे स्मार्टफोन बाज़ार में 35,000 रुपए के बजट में उपलब्ध हैं। अगर आप भी अपने लिए एक दमदार फ़ोन की तलाश में हैं, तो हमने यहां आपके लिए 35,000 रूपए के बजट में बेहतरीन स्मार्टफोनों (Best smartphone under 35000 INR) की लिस्ट बनायी है।

ये पढ़ें: 2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

35,000 रूपए में बेस्ट मोबाइल फ़ोन 2023 (Best smartphones under 35,000 INR in India 2023)

OnePlus Nord 3

OnePlus Nord 3 अभी जुलाई 2023 में ही आया है। इस स्मार्टफोन की शुरूआती कीमत 33,999 रुपए है, जिसमें इसका 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध है। फ़ोन में आपको एक ग्लास फिनिश मिलता है, देखने में काफी प्रीमियम है। साथ ही फ़ोन के साथ OnePlus का एक बेहतरीन केस भी मिलता है। स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, Nord 3 में 6.74-इंच फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती है। फ़ोन में Dimensity 9000 चिपसेट है, जो एक पावरफुल प्रोसेसर है और आप इस पर हैवी गेमिंग करें या मल्टी-टास्किंग, ये सब कुछ अच्छे से करने में सक्षम है।

फ़ोन में 50MP+8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और साथ ही सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा पंच-होल कटआउट में मौजूद है। इसमें 5000mAh की बैटरी, 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

iQOO Neo 7 Pro 5G

iQOO Neo 7 Pro इस कीमत पर दो अलग रंग ही नहीं, बल्कि अलग फिनिश के साथ आया है। इसका फियरलेस फ्लेम (नारंगी) वेरिएंट, लैदर फिनिश के साथ आता है और काले रंग के वैरिएंट को आप ग्लास बैक के साथ खरीद सकते हैं।

इस स्मार्टफोन में 6.78-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट है। ये फ़ोन Qualcomm के पिछले साल के फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ रिलीज़ किया गया है। साथ ही इसमें 12GB तक की LPDDR5 रैम और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है।

iQOO का ये फ़ोन 50MP के प्राइमरी कैमरा, 8MP के अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ मिलेगा और सेल्फी के लिए इसमें भी 16MP का लेंस ही है। iQOO Neo 7 Pro में बैटरी तो 5000mAh की ही है, लेकिन इसमें फ़ास्ट चार्जिंग 120W की मिलती है। इसका बेस वैरिएंट 34,999 रुपए का है।

Moto Edge 40

Moto Edge 40, मात्र 30,000 रुपए की कीमत पर 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है। इसमें 6.55 इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले है। ये फ़ोन Dimensity 8020 चिपसेट पर चलता है और इसमें केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध है, जिसमें 8GB की LPDDR4X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है।

IP68 रेटिंग के साथ आने वाले इस फ़ोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसका 50MP का प्राइमरी कैमरा f/1.4 अपर्चर, और OIS के साथ आता है और साथ में सेकेंडरी 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस भी रियर पैनल पर मौजूद है। हालांकि सेल्फी के लिए यहां आपको 16MP नहीं बल्कि 32MP का कैमरा मिलता है। इसमें बैटरी थोड़ी छोटी, 4600mAh की है और फ़ोन के साथ 68W का चार्जर मिलता है।

साथ ही इस दाम पर भी इसमें 15W वायरलेस चार्जिंग और 5W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Realme 11 Pro Plus

Realme 11 Pro+ को भारत में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की दो ख़ास बातें हैं, एक तो इसमें आपको मात्र ₹27,999 की शुरूआती कीमत पर 200MP कैमरा मिलेगा और ये 100W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।

इसके अलावा फ़ोन में 6.7-इंच की कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले है। इसमें फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन, HDR सपोर्ट और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। फ़ोन के प्राइमरी सेंसर के अलावा इसमें 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर है। साथ ही realme के इस बार अपनी इस नयी सीरीज़ में 32MP का सेल्फी सेंसर दिया है। इसके बेस वैरिएंट के अलावा इसका 256GB वैरिएंट भी है, जिसकी कीमत ₹29,999 रुपए है।

ब आप इस स्मार्टफोन को 34,999 रूपए में खरीद सकते हैं। ये फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ आता है और इसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज है।

Poco F5

Poco F5 भारत में मई 2023 में ही लॉन्च हुआ है। इस स्मार्टफोन को Qualcomm के नए मिड-रेंज चिपसेट Snapdragon 7+ Gen 2 के साथ पेश किया गया है। फ़ोन में दो स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध हैं, जिनमें से हाई-एन्ड 12+256GB वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। इसे आप Flipkart से खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशनों की बात करें तो, Poco F5 में 6.67-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। इसके अलावा इसमें 1000 निट्स की ब्राइटनेस, Dolby Vision, HDR10+ सपोर्ट और सुरक्षा के लिए कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन हैं। इसके रियर कैमरा सेटअप में आपको 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलेगा। सेल्फी के लिए स्क्रीन में 16MP का पंच-होल सेल्फी सेंसर मौजूद है।

इसमें साइड में फिगरप्रिंट सेंसर है और इस बजट में जो अधिकतर फोनों में नहीं मिलता, यानि 3.5mm ऑडियो जैक भी मिलता है। फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मौजूद है।

Google Pixel 6a

Pixel 6a में 6.1-इंच की फुल एचडी+ OLED HDR डिस्प्ले है। फ़ोन को थर्मोफोर्ड कॉम्पोज़िट से बनाया है और ये बेहद हल्का है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 43,999 रूपए थी, लेकिन अब आप इसे Flipkart पर 32,999 रूपए में खरीद सकते हैं। इसमें आपको Google Tensor चिपसेट के साथ 6GB की LPDDR5 रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज दी गयी है।

Google Pixel फ़ोन अपने कैमरा परफॉरमेंस के लिए काफी जाने जाते हैं और इसमें भी 12.2MP (Sony IMX363 सेंसर) और 12MP (Sony IMX386 सेंसर) के दो रियर कैमरा हैं जो बेहतरीन परफॉरमेंस देते हैं। सामने भी 8MP का फ्रंट कैमरा Sony IMX355 सेंसर के साथ आता है।

ये पढ़ें: साल 2023 में 20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

Moto Edge 30 Pro

Moto Edge 30 Pro भारत में पिछले साल लॉन्च हुआ फ्लैगशिप फ़ोन है, जिसमें Snapdragon 8 Gen 1 चिपसेट है। इस स्मार्टफोन की कीमत 44,999 रूपए थी, लेकिन अब इसकी कीमत घटकर 34,999 रूपए हो गयी है। इसे आप Flipkart पर खरीद सकते हैं।

Moto Edge 30 Pro में फ़ीचर भी काफी अच्छे हैं। इसमें 6.8-इंच की फुल एचडी+ OLED डिस्प्ले, 144Hz हाई रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। स्क्रीन पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन भी है। इसमें केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट उपलब्ध है, जिसमें 8GB तक की RAM और 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मौजूद है। इसके अलावा इसमें प्राइमरी 50MP का कैमरा, Sony सेंसर के साथ आएगा, जिसके साथ सेकेंडरी 50MP अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी शामिल हैं। इसके 60MP के सेल्फी कैमरा के साथ आप बेहतरीन सेल्फीज़ भी क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें 4800mAh की बैटरी, 68W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

ये पढ़ें: क्या Samsung Galaxy S21 FE Snapdragon 888 के साथ आज के समय में उपयुक्त है ?

Samsung Galaxy S21 FE

इस समय Samsung के इस फ्लैगशिप फ़ोन का 8+128GB वैरिएंट आपको मात्र 31,999 रुपए में मिल सकता है। इस स्मार्टफोन में एक प्रीमियम डिज़ाइन के साथ मैट फिनिश वाले रियर पैनल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 12+12+8MP के सेंसर दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 32MP का सेल्फी सेंसर हैं। हालांकि इसमें पुराना Exynos 2100 चिपसेट है, लेकिन ये एक फ्लैगशिप चिपसेट है, जिसकी परफॉरमेंस काफी अच्छी है। साथ ही फ़ोन में 6.4-इंच की फुल एचडी+ सैमसंग AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ मिलती है।

हालांकि Samsung के फोनों में बैटरी लाइफ अच्छी होती है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग के मामले में ये थोड़े पीछे हैं। इस फ़ोन में भी आपको केवल 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही मिलेगा और बैटरी यहां 4500mAh की है।

ये पढ़ें:  सितम्बर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in September 2023

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

Image2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

भारत में सरकार द्वारा पिछले साल 5G ऑक्शन (नीलामी) पूरे होने के बाद अब धीरे धीरे Jio, Airtel व Vi पूरे देश में 5G रोलआउट कर रहे हैं। सभी मेट्रो शहरों के साथ और भी बहुत से शहरों में 5G आ चुका है और इस साल के अंत तक ये भारत के कोने-कोने में पहुँच …

ImageSnapdragon 888 चिपसेट के साथ बाज़ार में उपलब्ध हैं ये बेहतरीन स्मार्टफोन

Qualcomm ने पिछले साल ही अपना लेटेस्ट चिपसेट Snapdragon 8 Gen 1 लॉन्च किया, जिसके साथ इस साल कई पावरफुल स्मार्टफोन देखने को मिले हैं। लेकिन पिछले साल जो फ़ोन फ्लैगशिप चिपसेट Snapdragon 888 के साथ लॉन्च हुए, वो भी एक पावरफुल पैकेज थे और अब भी कई कंपनी मिड-रेंज सेगमेंट में भी Snapdragon 888 …

Image₹40,000 में आने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन – Best Phones Under ₹40,000

हर साल नए चिपसेट और कैमरों में सुधार के साथ स्मार्टफोन और बेहतर होते जा रहे हैं। हम आपके साथ बेहतरीन बजट फ़ोन (15,000 में आने वाले बेस्ट फ़ोन) और मिड-रेंज स्मार्टफोनों की सूची (25,000 में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन) पहले ही साझा कर चुके हैं। अगर आपका बजट उससे थोड़ा ज़्यादा है, तो इस समय …

Imageबेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन 2022

30,000 रूपए से कम में उपलब्ध हैं ये 64MP कैमरा फ़ोन 2022 पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन शायद लोगों की सबसे बड़ी ज़रुरत बन गया है और इसी को देखते हुए सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोनों हर साल कुछ बेहतर करने की कोशिश करती हैं। स्मार्टफोनों में सबसे बड़े बदलाव कैमरा टेक्नोलॉजी में ही देखने को …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products