25000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

5G नेटवर्क बिछना शुरू हो गया है और साल के अंत तक मेट्रो सिटीज़ में ये मिलने भी लगेगा और 2023 में धीरे धीरे पूरे भारत में 5G नेटवर्क उपलब्ध होगा। समय के साथ-साथ 5G स्मार्टफोनों की मांग भी बढ़ रही है और लगभग सभी कंपनियां मिड-रेंज में जो भी फ़ोन लॉन्च कर रही हैं, उनमें 5G सपोर्ट उपलब्ध है। भारत में 5G नेटवर्क के शुरू होते ही, अब जो भी लोग नया स्मार्टफोन लेने वाले हैं, उन्हें 5G स्मार्टफोन ही खरीदना चाहिए और अगर आप भी इसी कतार में शामिल हैं, तो यहां ये हमने आप ही के लिए एक लिस्ट तैयार ही है, जिसमें आपको भारत में उपलब्ध 25000 में बेस्ट स्मार्टफोन नज़र आएंगे।   

Best Smartphones Under 25,000 in India 2022 (भारत में 25,000 रूपए में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन) 

Redmi K50i 5G

25000 में बेस्ट स्मार्टफोन की लिस्ट में Redmi K50i 5G लेटेस्ट स्मार्टफोन है, जो अभी जुलाई 2022 में ही लॉन्च हुआ है। फ़ोन में वो सब स्पेसिफिकेशन हैं, जो आप इस बजट में एक स्मार्टफोन से अपेक्षा रखते हैं। इसमें आपको फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले मिलती है। हालांकि ये स्क्रीन AMOLED नहीं है, लेकिन इस कमी की भरपाई कंपनी ने यहां 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ पूरी करने की कोशिश की है। 

Redmi K50i 5G में Dimensity 8100 5nm चिपसेट है, जो काफी पावरफुल मिड-रेंज फोनों में देखा गया है। इसके अलावा 64+8+2 MP के ट्रिपल रियर सेंसर, 5080mAh की बैटरी और उस पर 67W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फ़ीचर इसे एक अच्छा स्मार्टफोन बनाते हैं। 

6+128GB – 24,499 रूपए Flipkart पर उपलब्ध

OnePlus Nord CE 2 5G

OnePlus जहां पहले साल में एक या दो स्मार्टफोन लेकर आता था, अब लगभग हर महीने फ़ोन आ रहे हैं। OnePlus के फ़ोन भी अब किफ़ायती फोनों की कैटेगरी से लेकर हाई-एन्ड फ़ोन तक सभी कैटेगरी में उपलब्ध हैं। मिड-रेंज कैटेगरी में OnePlus ने इसी साल OnePlus Nord CE 2 5G को लॉन्च किया है, जो Dimensity 900 चिपसेट पर काम करता है। 

इसके अलावा Nord CE 2 में ट्रिपल रियर कैमरे, 6.43 इंच की फुल एचडी+ फ्लूइड AMOLED 90Hz डिस्प्ले, 4500mAh बैटरी के साथ 65W SUPERVOOC फ़ास्ट चार्जिंग तकनीक और Android 12 के साथ  OxygenOS 11.3 स्किन भी आपको मिलेंगे। 

  • 6+128GB – 23,999 रूपए
  • 8+128GB – 24,999 रूपए

Amazon पर उपलब्ध

Realme 9 Pro Plus

Realme 9 Pro Plus भी Dimensity 920 चिपसेट के साथ इस बजट में एक अच्छा विकल्प है। इस स्मार्टफोन को लाइट शिफ्ट डिज़ाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जो कि इसका एक अच्छा फ़ीचर है। इसके अलावा इसमें 6.43-इंच की फुल एचडी+ सुपर अमोलेड डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन शामिल हैं। 

Realme 9 Pro Plus में भी ट्रिपल रियर सेंसर ही हैं, जिनमें मुख्य कैमरा 50MP का है और सेल्फी के लिए 16MP का पंच-होल कैमरा आगे की तरफ मौजूद है। इसमें भी 60W फ़ास्ट चार्जिंग है, जिसके साथ 4500mAh की बैटरी है। 

iQOO Z6 Pro 5G

iQOO Z6 Pro 5G भी 25000 में बेस्ट स्मार्टफोन की सूची में शामिल है और अप्रैल 2022 में ही लॉन्च हुआ है। इसमें भी 6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन, 64MP प्राइमरी, 8MP अल्ट्रा वाइड और 2MP मैक्रो लेंस समेत ट्रिपल रियर सेंसर हैं। 

इसके अलावा ये 66W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ 4700mAh की बैटरी के साथ उपलब्ध है। फ़ोन में सेल्फी के लिए भी 16MP का ही कैमरा आपको मिलेगा। दरअसल, इस रेंज में उपलब्ध लगभग सभी स्मार्टफोन 16MP सेल्फी सेंसर ही ऑफर करते हैं, लेकिन इसका चिपसेट, Snapdragon 778G, इस बजट में काफी अच्छा है। 

Xiaomi 11i HyperCharge

Xiaomi 11i HyperCharge की खासियत है कि ये 120W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ उपलब्ध है। इसके अलावा जहां ज़्यादातर फ़ोन 90Hz रिफ्रेश रेट ऑफर कर रहे हैं, वहीँ इसमें आपको AMOLED स्क्रीन और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ स्मूथ एनीमेशन दोनों मिलते हैं। 

11i HyperCharge ओक्टा कोर Dimensity 920 चिपसेट पर काम करता है और साथ में 128GB UFS 2.2 स्टोरेज है। फ़ोन में मुख्य कैमरा के तौर पर 108MP का सेंसर दिया गया है, हालांकि सेल्फी के लिए वही 16MP का पंच-होल कैमरा स्क्रीन में मौजूद है। इसके अलावा इसमें IP53 सर्टिफिकेशन के साथ पानी से सुरक्षा भी मिलती है। कुल मिलाकर 25,000 रूपए में उपलब्ध 5G स्मार्टफोनों की लिस्ट में ये एक काफी अच्छा विकल्प है। 

6+128GB – 23,199 रूपए – Amazon पर खरीदें

इसका 8GB रैम वैरिएंट भी उपलब्ध है, लेकिन उसकी कीमत लगभग 26,000 रूपए है। अगर आप खरीदना चाहें, तो वो भी Amazon पर उपलब्ध है।

Vivo T1 Pro 5G

Vivo T1 Pro 5G भी ओक्टा कोर Snapdragon 778G चिपसेट के साथ ही आपको मिलेगा। इसके अलावा इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.44 इंच की फुल एचडी+ AMOLED स्क्रीन, 1300 निट्स तक की ब्राइटनेस, 64+8+2 MP के ट्रिपल रियर कैमरे और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। 

इसमें भी 4700mAh की बैटरी है, जिसे आप साथ आने वाले 66W के चार्जर से लगभग 1 घंटे में फुल चार्ज कर सकते हैं। लेकिन ये केवल एक ही स्टोरेज वैरिएंट में उपलब्ध है। 

Tecno Camon 19 Pro 5G

Tecno Camon 19 Pro 5G पिछले महीने ही लॉन्च हुआ है और देखने में एक प्रीमियम लुक देता है। इस स्मार्टफोन में Dimensity 810 चिपसेट है, जिसके साथ 8GB की रैम और 128GB की UFS 2. 2 स्टोरेज मौजूद है। इसके अन्य फ़ीचरों  में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.8 इंच की फुल एचडी+ डिस्प्ले, ट्रिपल रियर सेंसर इत्यादि शामिल हैं। 

फ़ोन में 5000mAh की बैटरी, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, ड्यूल सिम स्लॉट, साइड में फिंगरप्रिंट सेंसर और 16MP का सेल्फी सेंसर भी शामिल हैं। 

8+128GB – 21,999 रूपए – Amazon पर खरीदें

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageAndroid में नंबर कैसे ब्लॉक करे, जाने सबसे आसान तरीका

जब से हमनें फोन का उपयोग करना शुरू किया है, कही न कही हम अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान रहते है, कोई हमे अननॉन नंबर से कॉल करके परेशान करता है तो कभी कभी स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है, लेकिन हमारे फोन में ये ऑप्शन है कि हम अननॉन नंबर से …

Imageभारत में 5G से सम्बंधित सभी जवाब: कितने में हुई 5G स्पेक्ट्रम नीलामी, Jio, Airtel 5G टैरिफ प्लान के दाम, कब मिलेगा 5G नेटवर्क

भारत में 5G नेटवर्क का इंतज़ार अब सभी को है। मोबाइल कंपनियां जिन्होंने पिछले साल से ही भारत में 5G फ़ोन लॉन्च करने शुरू कर दिए थे, उन सभी पर अब भारत में वास्तव में यूज़र 5G की स्पीड के साथ इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाएंगे। भारत में सरकार द्वारा 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी (auction) …

Imageवो घड़ी आ गयी ! भारत के इन 13 शहरों में सबसे पहले शुरू होगा 5G नेटवर्क

ये तो हम सभी जानते हैं कि भारत में 5G ऑक्शन (नीलामी) का आगाज़ हो चुका है। बड़े-बड़े टेलीकॉम ऑपरेटरों जैसे Jio, Airtel, Vi, ने भी अब 5G रोलआउट की तैयारी शुरू कर दी है। आसार हैं कि अगले महीने से ही कुछ शहरों में 5G नेटवर्क की शुरुआत हो जाएगी और धीरे-धीरे ये पूरे …

ImageSamsung Galaxy M55 5G Vs Nothing Phone (2a): 26,999 में कौन सा फ़ोन चुनेंगे आप ?

25-26,000 रुपए के बजट में भारत में बाज़ार में काई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में आया Nothing Phone (2a) इसी बजट में एक अलग डिज़ाइन के साथ प्रचलित हो रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। अब Samsung ने भी Galaxy M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ इस बजट में वापसी की …

ImageMoto G64 5G भारत में लॉन्च; 15,000 के बजट में Redmi, Realme फोनों का तगड़ा दावेदार

15,000 के बजट में 5G स्मार्टफोनों की कतार में Motorola ने एक नया स्मार्टफोन जोड़ दिया है। कम्पनी ने आज ही भारतीय में नया Moto G64 5G लॉन्च किया है। ये 5G स्मार्टफोन MediaTek के Dimensity 7025 प्रोसेसर के साथ आया है। इसके अलावा फ़ोन में फुल एचडी+ LCD डिस्प्ले है और ये 6000mAh की …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products