20,000 रुपये से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

हम उस दौर में हैं जहाँ स्मार्टफोन हमारी दैनिक आवश्यकताओं में एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता है, सिर्फ जरूरी कामों की पूर्ति ही नहीं बल्कि हर छोटे-बड़े काम हमें स्मार्टफोन के बिना असंभव लगते हैं। ऐसे में हमें उस फोन की जरूरत महसूस होती है, जो सही बजट में छोटे-छोटे कामों के अलावा हमारे कई महत्वपूर्ण कामों को सक्षमता और कुशलता से कर सके।
बाजार में आजकल स्मार्टफोन बहुत बड़ी संख्या और विविधता में उपलब्ध हैं, और इसीलिए आम तौर पर उपभोक्ता फ़ोन खरीदते समय, सही फोन के चुनाव में भ्रमित हो जाते हैं। इसलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं 20,000 रुपये से कम कीमत वाले, उन पांच सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोनो की सूची जो आपकी आवश्यकताओं व अपेक्षाओं के अनुरूप प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें: Helio P23 और 18:9 डिस्प्ले वाला Oppo F5 हुआ लॉन्च; जानिये इसके स्पेसिफिकेशन्स और कीमत

Moto G5s Plus

हालिया लांच हुआ मोटो जी 5s प्लस अपने निर्माता के लिए एक असली स्टार रहा है, फोन के प्रदर्शन में पर्याप्त जानकारी नहीं मिलती है, लेकिन इसका हार्डवेयर संयोजन इसे इस बजट के बाहुबली फोन्स की सूची में खड़ा करता है। यह क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट के साथ आता है जो एंड्रीनो 506 एसओसी और 4GB रैम के साथ दमदार प्रदर्शन करता है।

Xiaomi Mi A1

Xiaomi Mi A1 में एक 5.5 inch की डिस्प्ले और 2.5D ग्लास के साथ मेटल बॉडी दी गयी है। यह फोन एक फुल HD IPS स्क्रीन के साथ आता है जिसमें 1920 x1080P रिज़ॉल्यूशन, 401 PPI पिक्सल density है।

MI A1 के ड्यूल कैमरा सेटअप में 12-मेगापिक्सल वाइड एंगल लेंस (26 mm, F/ 2.2) और 12 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (50 mm, F/ 2.6) शामिल हैं। यह फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस और ड्यूल एलईडी फ्लैश को भी सपोर्ट करता है।

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Xiaomi ने एक बार फिर क्वालकॉम MSM8953 स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट का प्रयोग किया है। 2.0GHz ओक्टा-कोर वाले इस प्रोसेसर को एड्रेनो 506GPU और 4GB रैम द्वारा सहायता प्रदान की गई है। Xiaomi MI A1 दो वेरिएंट्स के साथ आता है: 32GB और 64GB। दोनों फोन हाइब्रिड सिम स्लॉट वाले हैं जहां दूसरी सिम के स्थान पर 128GB तक माइक्रो SD कार्ड का प्रयोग किया जा सकता है। दोनों ही फोनों में 4GB रैम दी गयी है।

LG Q6 Plus

साधारण बजट वाले इस फोन में 18:9 के एस्पेक्ट रेशिओ वाली डिस्प्ले दी गयी है जो कि अब तक सिर्फ महंगे फोनों में आती थी। फोन की डिज़ाइन में 7000 सीरीज वाले एलुमिनियम फ्रेम का इस्तेमाल किया गया है, हालांकि इसका पीछे का हिस्सा प्लास्टिक का बना हुआ प्रतीत होता है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक भी दिया गया है।

Q सीरीज के इस नए फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2160 x 1080 पिक्सल्स रेसोलुशन वाली 5.5 इंच की फुलविज़न FHD डिस्प्ले दी गयी है, डिस्प्ले के किनारे काफी पतले हैं और डिस्प्ले का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 रखा गया है। फोन का मुख्य कैमरा 13MP का है, जिसमें LED फ़्लैश सपोर्ट दिया गया है, वहीं 100 डिग्री वाइड एंगल वाला 5 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया गया है। LG Q6 में 4GB रैम +64GB स्टोरेज दी गयी है जिसे 2TB तक माइक्रो SD कार्ड के माध्यम से बढ़ाया जा सकता है।

Oppo F5

Oppo F5 में 18:9 अनुपात और 6 इंच वाली 2.5 D फुल HD+ डिस्प्ले है जो कि गोरिल्ला ग्लास 5 द्वारा संरक्षित है। Oppo F5 नवीनतम मिड-रेंज मीडियाटेक चिपसेट, हेलियो P23 द्वारा संचालित है। 16nm प्रक्रिया आधारित चिपसेट में 8 पारंपरिक कॉर्टेक्स-ए 53 कोर दो समूहों में व्यवस्थित हैं जो कि अधिकतम 2.3GHz और न्यूनतम 1.6GHz है। फोन में माली G71 GPU और एक नये मॉडेम का प्रयोग किया गया है।

Oppo F5 स्मार्टफोन 4GB और 6GB रैम विकल्पों के साथ क्रमशः 32GB और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। फोन में एंड्रॉइड नोगाट आधारित ColorOS 3.2 सॉफ्टवेयर है। फोटोग्राफी के लिए, F5 में LED फ्लैश और F/1.8 एपर्चर वाला 20MP रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए, फोन में F/2.0 एपर्चर लेंस के साथ केवल एक 20MP फ्रंट शूटर है।

Coolpad Cool Play 6

Coolpad Cool Play 6 में 1.4GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 653 प्रोसेसर है, जिसे 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ एकीकृत किया गया है।

स्मार्टफोन में 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले दी गयी है सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह फोन साल के अंत तक Android O अपडेट के वायदे के साथ नवीनतम एंड्रॉइड सॉफ्टवेयर, नोगाट 7.1.1 पर चलता है। कूल 1 के विपरीत, Cool Play 6 में, कूलपैड ने अपनी ही Cool UI को सरल और हल्के रूप में परिष्कृत किया है और इसे Journey UI का नाम दिया है।

यह भी पढ़ें: 4GB RAM और 64GB स्टोरेज के साथ ₹15000 से कम कीमत वाले 10 सर्वश्रेष्ठ स्मार्टफोन

 

Related Articles

Imageइन AI ऐप्स के साथ किसी भी फोटो में बदलें अपने कपड़े और स्टाइल

एक अच्छे ट्रिप पर तस्वीरें लिए बिना कोई नहीं लौटता, लेकिन उन्हीं तस्वीरों को सोशल मीडिया पर एक ही तरह के कपड़ों में पोस्ट करना थोड़ा बोरिंग लगता है ना ! अब हर फोटो के लिए कपड़े बदलना तो संभव नहीं है, लेकिन AI आपके लिए ऐसा कर सकता है। जी हाँ ! आज के …

ImageChipset FAQ : चिपसेट या प्रोसेसर क्या है? जानिये चिपसेट से जुड़े अपने सभी सवालों के जवाब

इंसान के शरीर में दिमाग सबसे अधिक महत्वपूर्ण है, कानों से सुनकर कोई भी बात आपके दिमाग तक जाती है और उसके बाद दिमाग शरीर के अंगों को जो आदेश दे, वो वैसा ही कार्य करते हैं। ठीक इसी तरह आपका स्मार्टफोन भी है और उसका दिमाग- ‘चिपसेट’ या SoC (system-on-chip) है। चिपसेट आपके फ़ोन …

Image2022 के बेस्ट बजट स्मार्टफोन; किफायती रेंज में भारत में उपलब्ध बेहतरीन फ़ोन

2022 शुरू हो गया है। पिछले साल में कोरोना जैसी बीमारी से उभरने के बाद, स्मार्टफोन के बाज़ार में लगभग सभी बड़े ब्रैंड अपने नए फोनों के साथ नज़र आये। हालांकि मिड-रेंज और हाई-एन्ड स्मार्टफोनों की सूची में भी काफी नए फ़ोन सामने आये, लेकिन बजट स्मार्टफोन, जिनकी भारत में सबसे ज़्यादा मांग है, इस …

Image40,000 रुपये से कम की कीमत पर भारत में लॉन्च होगा iQOO Neo 7 Pro 5G

4 जुलाई को भारतीय बाज़ार में iQOO Neo 7 Pro 5G लॉन्च होने वाला है। मिड रेंज में आने वाले इस स्मार्टफोन में कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं। इसकी कीमत को लेकर टिपस्टर अभिषेक बराड़ ने खुलासा किया है कि यह डिवाइस भारत में 40,000 रुपये से कम दाम पर पेश की जाएगी। टिपस्टर …

ImageBest Full Metal Body Phones Priced Under 20,000 INR | 20,000 रुपये से कम कीमत में सर्वश्रेष्ठ मैटल बॉडी वाले स्मार्टफोन

कुछ समय पहले तक, ज्यादातर स्मार्टफोन प्लास्टिक या मैटल-प्लास्टिक संयोजन से बनाये जा रहे थे, और फुल मैटल बॉडी वाले फोनों की कीमत काफी अधिक हुआ करती थी, मगर समय के साथ यह अंतर कम हुआ है और अब काम बजट में भी अनेकमैटल बॉडी वाले फ़ोन उपलब्ध हैं, इसीलिए हम यहाँ मैटल बॉडी …

Discuss

Be the first to leave a comment.