10,000 रुपए से कम कीमत वाले 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अगर आप एक किफायती स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपको कीमत के हिसाब से कुछ समझौते भी करने पड़ते है। आज के समय में सभी कंपनियाँ किफायती कीमत सेगमेंट में बेहतर पकड़ बनाने के लिए कुछ आकर्षक विकल्प पेश कर रही है जैसे हाल ही में लांच किये गये Asus Zenfone Max M2 या Samsung Galaxy M10। (Read in english)

किफायती कीमत में अच्छे कैमरा प्रदर्शन के साथ-साथ यूजर की सभी जरूरतों को पूरा करने का दवाब भी होता है। तो अगर आप 10,000 रुपए से कम कीमत में एक बेहतर विकल्प तलाश कर रहे है तो हम आपके लिए लाये है कुछ अच्छे विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है:

यह भी पढ़िए: 1000 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन इयरफोन

1. Redmi Y3

Redmi Y2 को शाओमी ने एक सेल्फी-केन्द्रित स्मार्टफोन के रूप में लांच किया था लेकिन यह वही तक सीमित नहीं रहा। यह एक बेहतर प्रदर्शन करने वाला मिड-रेंज प्रोसेसर के साथ अच्छी बिल्ड-क्वालिटी युक्त स्मार्टफोन है, यहाँ पर आपको सामने की तरफ 6.26-इंच की HD IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

पीछे की तरफ 12MP+2MP का ड्यूल कैमरा तथा सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। रियर-साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ 3080mAh की बैटरी भी दी गयी है। एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 पर रन करने के साथ यह डिवाइस AI ब्यूटी फीचर की भी सुविधा देती है।

2. Samsung Galaxy M10

Samsung हमेशा से ही स्मार्टफोन मार्किट में एक बड़ा नाम रहा है। और बजट कीमत में अपनी पकड वापस हासिल करने के लिए कंपनी ने नया Galaxy M10 लांच कर दिया है। यहाँ पर आपको 6.22-इंच की HD डिस्प्ले के साथ सिर्फ नीचे की तरफ आपको थोडा बेज़ेल देखने को मिलता है।

प्रोसेसर के तौर पर 1.6GHz ओक्टा-कोर Exynos 7870 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। पीछे की तरफ 13MP कैमरा सेंसर + 5MP अल्ट्रा वाइड सेंसर वाला ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। सामने की तरफ 5MP सेल्फ़ी कैमरा भी उपलब्ध है। 3400mAh की बैटरी आपको पुरे दिन के सामान्य इस्तेमाल करने पर अच्छा बैकअप देने में सक्षम है।

3. Realme C1

Realme ने हाल ही में एक आकर्षक डिवाइस Realme C1 को इंडिया में लांच किया है। यहाँ पर आपको सामने की 6.2-इंच की HD+ नौच-डिस्प्ले दी गयी है जो इसके सबसे किफायती नौच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बनाती है। प्रोसेसर के तौर पर, 1.8GHz स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है।

पीछे की तरफ आपको 13MP और 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसके अलावा सामने की तरफ 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है। 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आपको डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट द्वारा इसको 256GB तक बढ़ाने की सुविधा दी गयी है।

Realme C1 की न्यूनतम कीमत और स्पेसिफिकेशन

4. Redmi 6

शाओमी के रेड्मी 5-सीरीज के अपग्रेड वर्जन Redmi 6 को इसी महीने की शुरुआत में लांच किया गया था। यह डिवाइस आपको किफायती में बेहतर स्पेसिफिकेशन प्रदान करती है। जहाँ सामने की तरफ 5.45-इंच की HD+ डिस्प्ले मिलती है। प्रोसेसर के तौर पर 2.0Ghz ओक्टा-कोर MediaTek Helio P22 चिपसेट दिया गया है।

पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस-अनलॉक का भी फीचर दिया गया है। 12MP+5MP ड्यूल रियर कैमरा के साथ 5MP फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया मिलता है। 3000mAh की बैटरी आपको बेसिक यूज़ करने पर लगभग 1 दिन का बैकअप देने में सक्षम है।

5. Infinix Note 5

अगर आप एक स्टॉक-एंड्राइड प्रेमी है तो इस कीमत में स्टॉक एंड्राइड एक्सपीरियंस देने वाला एकमात्र फोन है Infinix Note 5. Infinix Note 5 में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की FHD+ डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में MediaTek MT6763 चिपसेट के साथ यहाँ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प मिलता है।

पीछे की तरफ आपको यहाँ 16MP का कैमरा सेंसर LED फ़्लैश के साथ, 12MP का फ्रंट फेसिंग सेल्फी कैमरा भी मिलता है। 4500mAh की बड़ी बैटरी भी यहाँ पर आपको बेहतर बैकअप देने में सक्षम है। नवीनतम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर रन करने के साथ यहाँ पर नवीन अपडेट का भी वादा मिलता है।

6. Lenovo K9

Lenovo ने अक्टूबर महीने में भारतीय बाजार में वापस से अपनी पकड बनाने के लिए अपनी K-सीरीज के तहत एक किफायती स्मार्टफोन K9 को लांच कर दिया है. यहाँ पर आपको 5.7-इंच की HD+ डिस्प्ले दी गयी है जिसके साथ प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Helio P22 ओक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है.

प्रदर्शन को बेहतर बनाये रखने के लिए 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए 13MP+5MP का रियर कैमरा और 13MP+5MP का ही फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है. एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाले Lenovo K9 में आपको 3000mAh की बैटरी और पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है.

7. Realme 1

Oppo ने अपने सब-ब्रांड के रूप में Realme 1 को मई महीने में लांच किया था जो इंडियन मार्किट में काफी लोकप्रिय साबित हुआ था। इस किफायती स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ 6-इंच की IPS LCD FHD डिस्प्ले तो मिलती ही है बेहतर प्रदर्शन के लिए आंतरिक रूप से MediaTek MT6711 Helio P60 चिपसेट दी गयी है।

पीछे की तरफ डायमंड कट बैक-पैनल बहुत ही आकर्षक लगता है। 3GB रैम और 32GB स्टोरेज के साथ यह डिवाइस दैनिक उपयोग के लिए काफी बेहतर साबित होती है। एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित Color OS 5 पर रन करने वाली यह डिवाइस पीछे की तरफ 13MP कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 8MP के बोकेह-मोड सपोर्ट वाले सेल्फी कैमरा के साथ मिलती है।

8. Realme 2

हाल ही में लांच किये गये Realme 2 अभी तक का नौच डिस्प्ले वाला सबसे सस्ता स्मार्टफोन है। जिसमे सामने की तरफ आपको 6.2-इंच की HD+ IPS LCD 19:9 रेश्यो के साथ डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में यहाँ पर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

पीछे की तरफ डायमंड कट बैक पैनल बहुत आकर्षक तो लगता ही है इसके अलावा थोडा अलग आकार का फिंगरप्रिंट सेंसर और ड्यूल कैमरा सेंसर भी काफी अच्छा प्रदर्शन करने में सक्षम है। 4,230mAh की बैटरी भी काफी अच्छा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

 9. Asus Zenfone Max M2

Asus ने पिछले साल के अंत में अपने एक काफी किफायती कीमत में Zenfone Max M2 को लांच किया था जिसमे आपको सामने की तरफ 6.3-इंच की HD+ IPS डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 632 चिपसेट दी गयी है जिसके साथ 3GB रैम और 32GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

पीछे की तरफ 13MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा और सामने की तरफ 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। दोनों ही तरफ आपको LED फ़्लैश की सुविधा भी दी गयी है। 4000mAh की बैटरी वाली यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो आधारित ZenUI 5 पर रन करता हुआ मिलता है।

10. Redmi 6 Pro

शाओमी का यह स्मार्टफोन Redmi 6-सीरीज  में पेश की गयी एक किफायती डिवाइस है जिसमे आपको प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट देखने को मिलती है। पीछे की तरफ 12MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है तो सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा सेटअप भी दिया गया है।

4000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आपको यहाँ पर 256GB तक के माइक्रो-SD कार्ड का सपोर्ट मिलता है। एंड्राइड ओरियो 8.1 पर रन करने के आलवा यह डिवाइस आपको आधुनिक नौच डिजाईन के साथ पेश की गयी है।

10,000 रुपए से कम कीमत के बेहतरीन स्मार्टफोन

10,000 रुपए से कम कीमत में आपको एंट्री-लेवल स्मार्टफोन मिलते है जिनमे कुछ आकर्षक खूबियाँ तो होती है लेकिन कुछ समझौते भी करने पड़ते है। अगर आप एक फीचर फोन इस्तेमाल करते है और अब टच-स्क्रीन वाला स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो उपरोक्त बताये गये मोबाइल फोन काफी अच्छे विकल्प साबित हो सकते है। इनके अलावा निकट भविष्य में इस सूची में अगर कोई स्मार्टफोन लांच होता है तो हम उसको जरुर अपडेट करेंगे तो बने रहिये हमारे साथ!!!

डिवाइस का नाम कीमत उपलब्धता
Redmi Y2 9,999 रुपए Amazon
Realme 2 8,990 रुपए Flipkart
Realme C1 6,999 रुपए Flipkart
Redmi 6 7,999 रुपए Flipkart
Infinix Note 5 9,999 रुपए Flipkart
Lenovo K9 8,999 रुपए Flipkart
Realme 1 8,999 रुपए Amazon
Samsung Galaxy M10 8,990 रुपए Amazon
Asus Zenfone Max M2 9,999 रुपए Flipkart
Redmi 6 Pro 9,999 रुपए Amazon

 

Related Articles

Image10,999 रुपए में लॉन्च हुआ Realme 12x 5G, इन कारणों से आप भी बन जायेंगे इसके फैन

Realme ने आज भारत में Realme 12x 5G को लॉन्च किया है। ये फ़ोन Realme 12 नंबर सीरीज़ में चौथा फ़ोन है और साथ ही सबसे सस्ता 5G फ़ोन भी। कंपनी के इसे “Entry-Level 5G Killer” टैग लाइन के साथ पेश किया है। फ़ोन देखने में स्टाइलिश है और 10,000 के बजट में इसमें 120Hz …

Imageअगर सोच रहे है अपने पुराने स्मार्टफोन को बेचने की तो इन वेबसाइट पर मिलेगी आकर्षक कीमत

अगर आप हाल ही में लांच हुए किसी स्मार्टफ़ोन को खरीदने का मान बना रहे है लेकिन अपनी मौजूदा डिवाइस को कम कीमत पर नहीं बेचना चाहते तो तो हम आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन ऑनलाइन वेबसाइट जो आपके स्मार्टफोन की काफी संतोषजनक कीमत का ऑफर देते है और मेट्रो सिटी में तो आपके …

ImageOnePlus 6T के 9 बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

OnePlus प्रीमियम एंड्राइड मार्किट के अंदर भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड बना चुकी है और इसकी सबसे बड़ी वजह है कंपनी द्वारा एक के बाद एक आकर्षक कीमत पर दमदार प्रदर्शन करने वाली डिवाइस को लांच करना। (Read in English) OnePlus 6T अभी तक का कंपनी द्वारा पेश किये गया सबसे महंगा स्मार्टफोन है …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

ImageOnePlus Nord CE 4 Vs Nothing Phone (2a): 25,000 रुपए के बजट में क्या होगी आपकी पसंद ?

OnePlus Nord CE 4 हाल ही में भारत में लॉन्च हुआ है और फ़ोन की कीमत 25,000 से कम है, जिसके कारण ये अपने बजट में बेहद पसंद किया जा रहा है। इसी कीमत पर कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में Nothing Phone (2a) ने एंट्री ली थी। इस फ़ोन की ख़ासियत इसकी कीमत के …

Discuss

Be the first to leave a comment.