20,000 रुपए से कम कीमत में 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

फ़ास्ट चार्जिंग अभी तक एक ऐसा फीचर था जो हाई-एंड फ़ोनों में ही देख्नने को मिलता था लेकिन अब ट्रेंड को बदलते हुए अब किफायती कीमत में भी आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन भी उपलब्ध हो जाते है। फ्लैगशिप फ़ोनों में चार्जिंग स्पीड काफी तेज़ होती जा रही है जिसमे अभी के लिए 65W सबसे तेज़ चार्जिंग टेक्नोलॉजी है लेकिन 15W से लेकर 20W तक क्या 25W तक चार्जिंग सपोर्ट अब किफायती कीमत में भी मिलने लगी है। चलिए फ़ोनों पर नज़र डालने से पहले जानते है फ़ास्ट चार्जिंग के क्या फायदे है और क्या नुकसान? (Best Fast Charging Smartphone List Read in English)

यह भी पढ़िए: साल 2019 के स्नैपड्रैगन 855 प्लस के साथ उपलब्ध 8 बेहतरीन स्मार्टफोन

फ़ास्ट चार्जिंग के फायदे और नुकसान

फ़ास्ट चार्जिंग एक काफी अच्छा फीचर कहा जा सकता है इसको एक बार इस्तेमाल करने पर आप अपने नए फोन में यह जरुर चाहेंगे। गेमिंग करने वाले यूजर हमेशा से ही अपने स्मार्टफोन को चार्ज करना सबसे कम पसंद करते है और फ़ास्ट चार्जिंग से उनकी ये कमी भी दूर हो जाती है और अगर चार्जिंग के लिए कम समय हो तो भी यह बहुत उपयोगी साबित होती है।

हर अच्छी चीज में कुछ कमी भी होती है ठीक उसी तरह फ़ास्ट चार्जिंग के लिए बैटरी को थोडा मोटा रखना पड़ता है जिस वजह से फोन के साइज़ में भी बढ़ोतरी हो जाती है। फ़ास्ट चार्जिंग की वजह से बैटरी की लाइफ भी थोडा कम हो जाती है लेकिन यह कोई ख़ास कमी नहीं कही जा सकती है।

तो क्या फ़ास्ट-चार्जिंग स्मार्टफोन का एक अहम फीचर है? तो अगर आप अपने लिए एक स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो हम 20,000 रुपए से कम कीमत में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले फ़ोनों की लिस्ट आपके लिए लाये है तो चलिए नज़र डालते है:

फ़ास्ट चार्जिंग वाले फोन 20,000  से कम कीमत में

1. Realme 6 Pro

रियलमी ने 12,000 रुपए से ज्यादा के सभी फ़ोनों में फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। हाल ही में पेहस किये गये Realme 6 Pro में भी आपको फ़ास्ट चार्जिंग के साथ स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट के साथ 64MP क्वैड कैमरा सेटअप और 90Hz रिफ्रेश रेट जैसे लेटेस्ट फीचर मिलते है।

Realme 6 Pro Review with Pros, Cons and FAQs

फोन में आपको 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4300mAh की बड़ी बैटरी मिलती है जो एक घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

Realme के अन्य फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले स्मार्टफोन

  • Realme 6 (30W VOOC fast charging)
  • Realme X2 (30W VOOC fast charging)
  • Realme XT (20W VOOC fast charging)
  • Realme X (20W VOOC fast charging)

2. Redmi Note 9 Pro Max

वैसे तो शाओमी का फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मामले में रेकोर्दाच्चा नहीं है लेकिन Redmi Note 9 Pro Max में आपको 33W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है जो इस प्राइस सेगमेंट में सबसे ज्यादा है।

Note 9 Pro Max, 5000mAh की बड़ी बैटरी और 30 मिनट में 50% तक चार्ज करने वाले चार्जर के साथ आता है। स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट के साथ यहाँ साइड-फिंगरप्रिंट सेंसर और 64MP का क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है।

शाओमी के फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाले अन्य स्मार्टफोन:

3. Poco X2

पोको इंडियन मार्किट में एक नए तरीके दोबारा अपनी नयी पारी में Poco X2 (रिव्यु) को लांच करके काफी बेहतर मुकाबला दिया है। फोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप, और 2W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया गया है।

X2 में आपको ऐड फ्री इंटरफ़ेस के साथ हाई रेट रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट भी देखने को मिलती है। यह डिवाइस साफ़ तौर पर गेमिंग पंसद करने वाले यूजरों को काफी पसंद आएगी।

4. Vivo Z1X

Vivo Z1X (रिव्यु) हाल ही में विवो द्वारा पेश किया गया लेटेस्ट स्नैपड्रैगन में आपको 4,500mAh की बड़ी बैटरी 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी ही है जो लगभग 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

यह हैंडसेट बेहतर मोबाइल गेमिंग को ध्यान में रख कर पेश किया गया है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज भी दी गयी है। इसके अलावा 48MP ट्रिपल कैमरा सेंसर और 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

इसके अलावा 20,000 से कम कीमत में Vivo के फ़ास्ट चार्जिंग वाले अन्य फोन:

  • Vivo Z1 Pro (18W ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग)
  • Vivo S1 (18W ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग)
  • Vivo V15 (18W ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग)
  • Vivo Y17 (18W ड्यूल-इंजन फ़ास्ट चार्जिंग)

यह भी पढ़िए: Samsung के अलावा साल 2020 के बेस्ट ड्यूल कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

5. Oppo K3

Oppo K3 को इंडियन मार्किट में Realme X (रिव्यु) की कीमत में ही पेश किया गया है जिसको Amazon India से खरीद सकते है। इसके 6GB रैम के बेस वरिएत्न में आपको 16MP का रियर कैमरा दिया गया है जबकि Realme X में 48MP मिलता है।

K3 में आपको 3675mAh की बैटरी VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ मिलता है। अन्य स्पेसिफिकेशन में AMOLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, पॉप-सेल्फी कैमरा के साथ स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट भी दी गयी है।

6. Realme 5 Pro

रियलमी ने स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ आपको VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट अपने Realme 5 Pro में दिया है। फ़ास्ट चार्जिंग के साथ यहाँ USB टाइप C पोर्ट भी मिलता है। 4,035mAh की बड़ी बैटरी आप आसानी से डेढ़ घंटे में चार्ज कर सकते है।

फोन में सामने की तरफ 6.3-इंच की डिस्प्ले, एंड्राइड पाई आधारित ColorOS के साथ आपको क्वैड कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है।

7. Samsung Galaxy M40

Note 7 के बाद से ही कंपनी ने अभी तक सिर्फ 15W फ़ास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट किया है चाहे Note 9 हो या S10। इस साल कंपनी ने अपनी किफायती कीमत लाइन-अप में भी फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट पेश किया है।

Samsung Galaxy M40 review of Seawater color variant

Galaxy M40 (रिव्यु) में आपको स्नैपड्रैगन 675 ओक्टा-कोर चिपसेट के साथ आपको ग्रेडिएंट डिजाईन और TFT LCD डिस्प्ले पंच-होल के साथ दिया गया है। 3500mAh की बैटरी लगभग 1.5 घंटे में पूरी तरह से चार्ज हो जाती है। यह सैमसंग का पहला स्मार्टफोन है जिसमे ऑडियो जैक नहीं दिया गया है।

Galaxy M-सीरीज के अन्य फ़ास्ट चार्जिंग ऑप्शन

  • Samsung Galaxy M30 की स्पेसिफिकेशन और न्यूनतम कीमत
  • Samsung Galaxy M20 की स्पेसिफिकेशन और न्यूनतम कीमत

8. Smasung Galaxy A50

हाई-एंड Galaxy A-सीरीज के A80 और A70 में आपको पहली बार सैमसंग ने 25W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है लेकिन Galaxy A50 में आपको 15W फ़ास्ट चार्जिंग ही दी गयी है।

Galaxy A50 में आपको ग्लास-फिनिश प्लस्टिक बैक पैनल के साथ Exyos 9610 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में आपको 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 4,000mAh की बैटरी, 25MP सेल्फी कैमरा भी मिलता है।

Galaxy A-सीरीज में फ़ास्ट चार्जिंग वाले अन्य ऑप्शन

9. Nokia 8.1

अलग-अलग प्राइस कट के बाद Nokia 8.1 अब इंडियन मार्किट में 20,000 रुपए की कीमत उपलब्ध है। इस हैंडसेट में आपको स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट और 3500mAh की 18W फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी भी दी है।

इस हैंडसेट में आपको Zeiss optics कैमरा सेटअप के अलावा 6.18-इंच LCD डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें आपको एंड्राइड पाई सॉफ्टवेयर (एंड्राइड वन) दिया गया है।

10. Motorola One Power

Lenovo के स्वामित्व वाली Motorola के One Power में आपको 5000mAh की बड़ी बैटरी 15W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। डिवाइस में बैटरी एक घंटे में 50% और लगभग 2 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है जो बैटरी की क्षमता के हिसाब से काफी अच्छी कही जा सकती है।

Motorola One Power थोडा सा पुराना लगता है लेकिन ब्रांडिंग और कम कीमत के साथ यह थोडा बेहतर कहा जा सकता है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 636 ओक्टा-कोर चिपसेट के अलावा 4GB रैम और 64GB स्टोरेज और ड्यूल रियर कैमरा भी दिया गया है।

11. Poco F1

Xiaomi का Poco F1 पिछले साल अपने लांच के बाद से ही काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन साबित हुआ था क्योकि ये स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट वाला सबसे किफायती कीमत वाला फोन था। इस फोन में आपको 4,000mAh की बैटरी क्विक-चार्ज 4.0 सपोर्ट के साथ मिलती है और हर बार की तरह यहाँ भी बॉक्स में आपको नार्मल चार्जर ही दिया गया है।

Poco F1 अभी के लिए भी सबसे बेहतर गेमिंग फ़ोनों में से एक कहा जा सकता है और जल्द ही आपको मार्किट में Poco F2 देखने को मिल सकता है।

20,000 रुपए के अंदर उपलब्ध 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन

ऊपर सूची में बताये गये लगभग सभी स्मार्टफोन आपको 20,000 रुपए से कम कीमत में फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है। और अगर आप अपने बजट से थोडा आगे बढ़ते है तो आप 25W फ़ास्ट चार्जिंग वाले Galaxy A70, Redmi K20 और K20 Pro को भी एक अच्छे विकल्प के तौर पर देखे जा सकते है।

Related Articles

ImageSamsung Galaxy M55 5G Vs Nothing Phone (2a): 26,999 में कौन सा फ़ोन चुनेंगे आप ?

25-26,000 रुपए के बजट में भारत में बाज़ार में काई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में आया Nothing Phone (2a) इसी बजट में एक अलग डिज़ाइन के साथ प्रचलित हो रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। अब Samsung ने भी Galaxy M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ इस बजट में वापसी की …

Image2022 में उपलब्ध 10 बेस्ट फ़ास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन

स्मार्टफोन अब हमारी सबसे बड़ी ज़रूरतों में से एक है। स्मार्टफोनों में सबसे ज़्यादा ज़रूरी फीचरों में से एक है बड़ी बैटरी, लेकिन साथ ही लोगों के पास समय की कमी के कारण उससे भी ज़रूरी है फ़ास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी, ताकि ये बड़ी बैटरी मिनटों में चार्ज हो सके। अब कई बड़े स्मार्टफोन ब्रैंड भी …

Imageइस साल कई स्मार्टफोन होंगे 150W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च

MWC 2022 में इस बार काफी नए डिवाइसों से मुलाक़ात हुई है। हालांकि स्मार्टफोनों की दुनिया में ज़्यादा आविष्कार नहीं हुए हैं। फिलहाल स्मार्टफोनों में या तो कैमरा पर या फ़ास्ट चार्जिंग तकनीकों में ही कुछ नया देखने को मिल रहा है। MWC में भी नए डिवाइसों के साथ इस बार कुछ कंपनियों ने नयी …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

Discuss

Be the first to leave a comment.