50,000 रुपए से कम कीमत वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कुछ समय पहले तक 50,000 रुपए के स्मार्टफोन को एक प्रीमियम टॉप टियर डिवाइस कहा जाता था। पर इस 2020 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्राइस टैग में थोडा बढ़ोतरी हुई है और अब 50,000 रुपए के अंदर आपको काफी आकर्षक फीचर के साथ पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसा फोन मिल सकता है।

तो, अगर आप इस फेस्टिवल सीजन एक नया स्मार्टफोन 50,000 रुपए के बजट में खरीदना चाहते है तो हम आपके लिए बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 50,000 की एक लिस्ट लाये है जिसमे आपकी पसंद का ध्यान रखे हुए काफी विकाप पेश किये गये हिया तो चलिए नज़र डालते है फुल लिस्ट पर:

50,000 रुपए के प्राइस टैग पर आपको क्या मिल सकता है:

  • लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन 888
  • वैसे तो फ्यूचर को देखते हुए 5G सपोर्ट अच्छा रहेगा लेकिन अभी के लिए आप 4G सपोर्ट पर भी भरोसा कर सकते है
  • इस बजट में सभी डिवाइस हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है।
  • बबेस्ट कैमरा स्पेसिफिकेशन तो नहीं लेकिन बेस्ट के आस-पास के परफॉरमेंस वाला कैमरा सेटअप तो मिल ही जाता है।
  • फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट एक सामान्य फीचर है।

अगर ऑपरेटिंग सिस्टम को देखे तो इस कीमत में भी आपको आईफ़ोन की लास्ट जेन जितना पावरफुल प्रोसेसर नहीं मिलता है पर आप अगर एप्पल आईफोन चाहते है तो iPhone XR बेस्ट ऑप्शन साबित होगा।

बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 50,000?

1. Asus ROG Phone 5

Asus की लेटेस्ट गेमिंग डिवाइस ROG Phone 5 को इंडियन मार्किट में लांच किया है। फोन में आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 888 चिपसेट के साथ 50 हजार रुपए की कीमत में 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है। ख़ास गेमिंग फीचर के साथ ROG Phone 5 को लांच किया गया है।

144Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, AMOLED स्क्रीन पैनल, 65W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे सपोर्ट गेमिंग को बेहतर बनाते है। सॉफ्टवेयर की बात करे तो एंड्राइड 11 आधारित ZenUI के अलावा पीछे की तरफ 64MP ट्रिपल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 24MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

2. Samsung Galaxy S20 Fan Edition

सैमसंग का Galaxy S20 Fan Edition 50,000 रुपए से कम कीमत में एक आकर्षक स्मार्टफोन आप्शन है जिसमे आपको फ्लैगशिप ग्रेड स्पेसिफिकेशन देखने को मिलती है। सामने की तरफ sAMOLED FHD+ डिस्प्ले, LPDDR5 रैम और UFS3.1 स्टोरेज दिए गये है।

इंडियन वैरिएंट में Exynos 990 चिपसेट आपको एंड्राइड 10 आधारित OneUI सॉफ्टवेयर दिया गया है। पीछे की तरफ आपको 12MP प्राइमरी के साथ 12MP अल्ट्रावाइड और 8MP का टेलीफ़ोनों लेंस मिलता है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा भी

3. Vivo X50 Pro –  यूनिक गिम्बल कैमरा सेटअप

Vivo X50 Pro में आपको बेस्ट कैमरा परफॉरमेंस दिया गया है। रियर कैमरा सेटअप में दिया गिम्बल सिस्टम लो लाइट परफॉरमेंस में इसको टियर फ्लैगशिप फ़ोनों जैसा आउटपुट देने में सक्षम है।

डिवाइस का साइज़ परफेक्ट है और इसको इस्तेमाल करने पर काफी प्रीमियम फील आती है। पेरिस्कोप ज़ूम कैमरा लेंस काफी आसरदार है। हाई एंड प्राइस में स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट थोडा सा कमी महसूस होती है लेकिन ज्यदातर यूजर के लिए यह चिपसेट भी वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकती है।

Vivo X50 Pro की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.56-इंच FHD+ AMOLED (HDR10+) 90Hz| प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765 ओक्टा-कोर CPU (5G) | रैम: 8GB| स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 10 | रियर कैमरा: 48MP + 8MP + 13MP+8MP | फ्रंट कैमरा: 32MP | वजन: 182g | माप: 158.5 x 72.8 x 8 | बैटरी: 4315mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग

4. Asus ROG Phone 3 – बेस्ट गेमिंग एक्सपीरियंस

Asus ने अपना लेटेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन ROG Phone 3 लेटेस्ट स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया है जिसकी कीमत 49,990 रुपए से शुरू होती है। डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 865+, LPDDR5 रैम और UFS 2.1 स्टोरेज जैसे फ्लैगशिप ग्रेड फीचर मिलते है।

हैंडसेट की AMOLED डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। राईट साइड एयर ट्रिगर, सेकंड चार्जिंग पोर्ट इसको बेस्ट गेमिंग डिवाइसों में से एक साबित करता है। गेमिंग डिवाइस होने की वजह से यहाँ कैमरा परफॉरमेंस प्राइस के हिसाब से थोडा एवरेज मिलता है।

Asus ROG Phone 3 की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.59-इंच FHD+ AMOLED (HDR10+) 144Hz| प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ ओक्टा-कोर CPU (5G) | रैम: 12GB तक| स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 10 | रियर कैमरा: 64MP + 13MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 24MP | वजन: 240g | माप: 171 x 78 x 9.9mm | बैटरी: 6000mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग

5. OnePlus 8T – फ़ास्ट एंड स्मूथ एक्सपीरियंस

OnePlus 8T की शुरूआती कीमत 42,999 रुपए है लेकिन 8GB या 12GB रैम वरिएन्त के लिए आपको एक्स्ट्रा खर्च करना पड़ेगा पर कीमत 50,000 से कम ही रहेगी। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ फ़ास्ट एंड स्मूथ परफॉरमेंस और अच्छा कैमरा आउटपुट मिलता है।

Oxygen OS की स्टॉक एक्सपीरियंस से तुलना करने पर अन्य विकल्पों की तुलना में यह बेहतर नज़र आता है। अगर आप एक आल राउंड फ्लैगशिप किलर स्मार्टफोन चाहते है तो यह एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

OnePlus 8 की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.55-इंच FHD+ AMOLED (HDR10+) 120Hz| प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ओक्टा-कोर CPU (5G) | रैम: 12GB तक| स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 10 | रियर कैमरा: 48MP + 16MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 180g | माप: 160.2 x 72.9 x 8mm | बैटरी: 4300mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग

6. Xiaomi Mi 10 5G – 108MP कैमरा फोन

शाओमी के बेस्ट 5G प्रीमियम ड्यूल कर्व AMOLED डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन में आपको 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ स्नैपड्रैगन 865 ओक्टा कोर चिपसेट, स्टीरियो स्पीकर और 4780mAh की बड़ी बैटरी मिलती है।

शाओमी सॉफ्टवेयर MIUI में आपको काफी सारे कस्टमाइज फीचर दिए गया है जिसमें ड्यूल WiFi नेटवर्क और 4G WiFi मोड में एक साथ दो नेटवर्क डाटा स्पीड का इस्तेमाल कर कर सकते है।

Xiaomi MI 10 5G की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.67-इंच FHD+ AMOLED (HDR10+) 90Hz| प्रोसेसर: क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 ओक्टा-कोर CPU (5G) | रैम: 12GB तक| स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 10 | रियर कैमरा: 108MP + 13MP + + 2MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 180g | माप: 160.2 x 72.9 x 8mm | बैटरी: 4780mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग

7. Oppo Reno5 Pro 5G

Oppo Reno5 Pro 5G अपनी कीमत के हिसाब से इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है। डिवाइस प्रीमियम लोकस के साथ पेश की गयी है जिसमे MediaTek Dimensity 1000+ 5G चिपसेट देखने को मिलती है।

साल 2021 के लेटेस्ट ट्रेंड में बॉक्स से चार्जर गायब होते दिख हरे है लेकिन Oppo ने यहाँ 65W फ़ास्ट चार्जर आपको उपलब्ध करवाया है जो फोन को 30 मिनट के आसपास फुल चार्ज कर देता है।

8. Samsung Galaxy S10 – कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप

बड़ी बैटरी और कैमरा सेटअप के चलते डिवाइस को कॉम्पैक्ट रखना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अगर आप एक कॉम्पैक्ट एंड्राइड डिवाइस खरीदना चाहते है तो Samsung Galaxy S10 एक काफी अच्छा ऑप्शन साबित होता है।

सैमसंग का पिछले साल पेश किये गये फ्लैगशिप Galaxy S10 अब मार्किट में 50,000 रुपए से कम की कीमत पर उपलब्ध है। डिवाइस में आपको 6.1-इंच की QHD डिस्प्ले, Exynos 9820 ओक्टा कोर चिपसेट मिलते है। इसके साथ फ्लैगशिप ग्रेड कैमरा सेटअप, बेहतरीन डिजाईन और IP68 वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंस इसको और भी ख़ास बनाता है।

9. iPhone XR

अगर आप एप्पल इको सिस्टम का हिस्सा है या बनना चाहते है और आपको Apple Watch पसंद है तो iPhone XR आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित होता है।

यह एक कॉम्पैक्ट फ़ोन है जो परफॉरमेंस के मामले में काफी बेहतर है। डिस्प्ले यहाँ पर HD मिलता है। लेकिन अगर आप iOS सिस्टम को पसंद करते है तो कुछ एडजस्टमेंट आपको निराश नहीं करेंगे।

10. iQOO 3 5G

विवो के सब ब्रांड iQOO ने इंडिया में 50.000 रुपए से कम कीमत पर iQO 3 5G को पेश किया है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ 12GB LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज देखने को मिलती है। गमिग्न स्मार्टफोन होने के साथ यहाँ पर आपको बेहतरीन परफॉरमेंस देखने को मिलती है। पीछे की तरफ आपको 48MP का क्वैड कैमरा सेटअप भी इसको काफी खास बनाता है।

50,000 रुपए की कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन

प्रोडक्ट इंडिया प्राइस
Vivo X50 Pro INR 49,990
Asus ROG Phone 3 INR 49,999
OnePlus 8 INR 41,999
Xiaomi Mi 10 5G INR 49,999
Samsung Galaxy S10 INR 50,499
iPhone XR INR 47, 499
iQOO 3 5G INR 44,000

 

Related Articles

ImageRealme P1 Vs Moto G64: 15,000 के बजट में कौन विजेता ?

Moto G64 5G भारत में कल ही लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपए है। इसी बजट में इसी हफ्ते Realme P1 भी लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन Realme की नयी किफ़ायती P-सीरीज़ की पहली पेशकश है और इसकी शुरूआती कीमत भी 15,999 रुपए है, लेकिन फिलहाल ये भी 14,999 रुपए में ही उपलब्ध …

ImageSmartprix People’s Choice Award 2018 – चुने अपने पसदीदा स्मार्टफोन को और जीते आकर्षक इनाम (अपडेट)

पुरे साल एक से बढ़कर एक आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए गए है और अब यह साल भी अपने आखिरी महीने में खड़ा है तो समय है पुरे साल के प्रदर्शन पर एक नज़र डालने का। इस साल स्मार्टफोन में बेसिक फीचर के साथ बहुत ही क्रिएटिव फीचर देखने को मिले है अब वह चाहे पॉप-अप …

ImageVivo U10 रिव्यु: बजट फोन में एक्स्ट्रा “बजट” फीचर?

Vivo U10 को इंडिया में लांच कर दिया गया है। विवो ने U10 को अपनी दूसरी ऑनलाइन एक्सक्लूसिव सीरीज के तौर पर पेश किया है जो एंट्री लेवल प्राइस सेगमेंट सीरीज है। Z-सीरीज कंपनी की पहली ऑनलाइन सीरीज थी जो अपने प्राइस सेगमेंट में काफी लोकप्रिय साबित हुई है। (Vivo U10 Review Read in English) …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

Discuss

1 Comment
User
Jaydip
Anonymous
3 years ago

Itne mahange phone koi Nahin lega under 20000 se hoga to log bhag phone lenge Corona ke Karan business down hai

Reply