साल 2021 में 15,000 से कम की कीमत में बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अगर आप 15,000 रुपए से कम कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो आपके लिए हर हफ्ते एक नया स्मार्टफोन इंडियन मार्किट में देखने को मिल जाता है। काफी सारे ऑप्शन के साथ आपके लिए एक समस्या भी बनती है की कौन सा स्मार्टफोन आपके लिए एक वैल्यू फॉर डिवाइस साबित हो सकता है?

इस प्राइस सेगमेंट में यूजर सबसे ज्यादा कंफ्यूज होता है मार्केटिंग से। लाग्बह्ग सभी ब्रांड्स इस कीमत के साथ आपको जो आप्शन देते है उनके साथ क्वैड कैमरा सेटअप, हाई रिफ्रेश रेट, चिपसेट को इस तरह से पेश करते है की खरीदने से पहले आपको काफी सोचना पड़ जाता है। कुछ समय पहले तक जो फीचर आपको 25 हज़ार के फ़ोनों में मिलते है वो अब 15,000 रुपए से कम कीमत में भी देखने को मिल जाते है।

तो चलिए नज़र डालते है इंडियन स्मार्टफोन मार्किट में 15,000 रुपए से कम कीमत वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोनो पर:

साल 2021 में उपलब्ध बेस्ट स्मार्टफोन अंडर 15,000

1. Realme 8 5G

Realme 8 को कंपनी ने नए डिजाईन के साथ पेश किया है जिसमे आपको फुल व्यू डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले के साथ मिलती है। फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट, HDR10 का सपोर्ट दिया है, साथ में गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन भी दी गयी है।

रियलमी के इस स्मार्टफोन में आपको MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इस चिपसेट के साथ आप आसानी से गेमिंग भी कर सकते है। सॉफ्टवेयर के तौर पर यहाँ एंड्राइड 11 आधरित Realme UI 2.0 मिलती है।

इसके अलावा रियर साइड आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP मैक्रो और 2MP पोर्ट्रेट लेंस के साथ दिया गया है। सामने की तरफ 16MP का कैमरा सेंसर सेल्फी और विडियो कॉल के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

2. Moto G40 Fusion

मोटोरोला की तरफ से 15,000 से कम कीमत में Moto G40 Fusion एक काफी अच्छा आप्शन पेश किया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट के साथ LPDDR4x रैम और UFS 2.1 स्टोरेज का ऑप्शन दिया गया है।

6.8-इंच की बड़ी डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है। फोटोग्राफी के लिए 64MP +8MP+2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 6,000mAh की बड़ी बैटरी इसको इस प्राइस सेगमेंट में काफी दमदार डिवाइस साबित करती है।

3. Poco M3 Pro 5G

पोको ने पिछले महीने 15,000 रुपए की कीमत के अंदर Poco M3 Pro 5G को इंडियन मार्किट में लांच किया है। फोन में आपको मिड रेंज MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट देखने को मिलती है। सामने 6.65-इंच की 90Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले यहाँ दी गयी है।

5,000mAh की बड़ी बैटरी 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। इसके साथ फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफ 48MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप 2MP मैक्रो और 2MP डेप्थ सेंसर के साथ मिलता है। सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा विडियो कालिंग के लिए दिया है।

4. Redmi Note 10

शाओमी ने हाल ही में अपनी सबसे लोकप्रिय नोट सीरीज के तहत Redmi Note 10 को पेश किया है। रेड्मी नोट 10 के साथ Pro और Pro Max मॉडल भी पेश किये गये लेकिन 15,000 कीमत के तहत आपके लिए Note 10 अच्छा ऑप्शन साबित होता है। फोन में आपको 6.43-इंच की sAMOLED FHD+ डिस्प्ले इस्तेमाल की गयी है।

फोन में स्नैपड्रैगन 678 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पीछे की तरफ आपको 48MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर कॉम्बिनेशन वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ पंच होल में 13MP का सेल्फी सेंसर भी दिया है।

साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको फेस अनलॉक का आप्शन भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 4G, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप C पोर्ट आदि भी मिलते है। 5,000mAh की बड़ी बैटरी आपको आराम से एक दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है और यह 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

5. Realme Narzo 30

Realme Narzo 30 रियलमी का 15,000 रुपए से कम कीमत में एक और अच्छा स्मार्टफोन है। फोन में आपको अच्छी गेमिंग के लिए 90Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ MediaTek Helio G95 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 6GB LPDDR4X रैम और 128GB स्टोरेज का सपोर्ट दिया है।

यहाँ आपको कैमरा प्रदर्शन संतोषजनक मिलता है। रियर साइड आपको 48MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप भी मिलता है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी आता है। यहाँ आपको 30W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है तथा साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी बायोमेट्रिक के लिए मिलता है।

6. Samsung Galaxy F41

सैमसंग ने A और M सीरीज के अलावा किफायती कीमत में F-सीरीज को भी इंडिया में लांच किया है और इस सीरीज के तहत 15,000 रुपए से कम कीमत में Samsung Galaxy F41 एक अच्छा ऑप्शन मिलता है। फोन में आपको 6.4-इंच की sAMOLED डिस्प्ले इस्तेमाल की गयी है।

फोन में Exynos 9611 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। पीछे की तरफ आपको 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड और 5MP का पोर्ट्रेट लेंस कॉम्बिनेशन वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ U-नौच में 32MP का सेल्फी सेंसर भी दिया है।

रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको फेस अनलॉक का आप्शन भी दिया है। कनेक्टिविटी के लिए यहाँ 4G, 3.5mm ऑडियो जैक, USB टाइप C पोर्ट आदि भी मिलते है। 6,000mAh की बड़ी बैटरी आपको आराम से एक दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है।

6. Poco X3

Poco X3 इस लिस्ट के बेस्ट फ़ोनों में से एक है जिसमे आपको बड़ी बैटरी के साथ 120Hz डिस्प्ले देखने को मिलती है। 6.67-इंच डिस्प्ले साइज़ के साथ फोन में Wideline L1 सर्टिफिकेशन भी मिलता है ताकि आप Netflix, Amazon Prime जैसी साईट पर HD कंटेंट को स्ट्रीम कर सके।

फोन में आपको स्नैपड्रैगन 732 चिपसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ इस्तेमाल की गयी है। पोको ने पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर युक्त क्वैड कैमरा सेटअप दिया है तथा सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया है।

पॉवर के लिए फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिलती है। बायोमीट्रिक के लिए साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक का भी सपोर्ट यहाँ दिया गया है।

7. Samsung Galaxy M21

सैमसंग की यह किफायती कीमत वाली डिवाइस 6,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ पेश किया गया है जो आपको आसानी से 1 से दिन से ज्यादा का बैकअप देने में सक्षम है। रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आपको फेस अनलॉक का फीचर भी दिया गया है। Exynos 9611 सैमसंग की पसंदीदा चिपसेट है और यहाँ भी इसी चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है।

Related Articles

Imageइस गर्मी के मौसम में इन 5 तरीकों से कम करें AC का बिल

साल 2024 की गर्मिया शुरू हो गयी हैं, और मई के महीने से तापमान बढ़ने लगेगा। ऐसे में AC का उपयोग अत्यधिक होने लगेगा,और AC के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यदि आप भी इस साल अपने AC के बिल को कम करना चाहते है तो इस लेख में हमने AC के बिल को कैसे …

Image50,000 रुपए से कम कीमत वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन

कुछ समय पहले तक 50,000 रुपए के स्मार्टफोन को एक प्रीमियम टॉप टियर डिवाइस कहा जाता था। पर इस 2020 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्राइस टैग में थोडा बढ़ोतरी हुई है और अब 50,000 रुपए के अंदर आपको काफी आकर्षक फीचर के साथ पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसा फोन मिल सकता है। तो, …

ImageSmartprix People’s Choice Award 2018 – चुने अपने पसदीदा स्मार्टफोन को और जीते आकर्षक इनाम (अपडेट)

पुरे साल एक से बढ़कर एक आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए गए है और अब यह साल भी अपने आखिरी महीने में खड़ा है तो समय है पुरे साल के प्रदर्शन पर एक नज़र डालने का। इस साल स्मार्टफोन में बेसिक फीचर के साथ बहुत ही क्रिएटिव फीचर देखने को मिले है अब वह चाहे पॉप-अप …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

Discuss

Be the first to leave a comment.