फ्रंट फ़िंगरप्रिंट सेंसर के साथ 20,000 से कम कीमत वाले सर्वश्रेष्ठ फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share
फिंगरप्रिंट सेंसर वास्तव में स्मार्टफोन की मुख्य जरूरत बनती जा रही है, पूर्व में आने वाले रियर फिंगरप्रिंट सेंसर के मुकाबले आज-कल फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर ही लोगों को पसंद आ रहे हैं,  इसलिए, यदि आप भी फ्रंट फिंगरप्रिट सेंसर तकनीक से युक्त भरोसेमंद  और तेज फिंगरप्रिंट सेंसर वाले बेहतरीन फोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम यहां आपको कुछ विकल्प दे रहे हैं जिन पर आप विचार कर सकते हैं।

मोटो जी 5 प्लस (Moto G5 Plus)

मोटो जी 5 प्लस अपने क्लास में सबसे लोकप्रिय फोन्स में से एक है, खासकर ऑनलाइन खरीदारों के लिए। मोटो जी 4 की ही तरह, इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर रखा गया है, लेकिन लेनोवो द्वारा इसमें कुछ और फंक्शनैलिटीज जोड़ी गईं हैं।
आप इसे होम बटन या पूरे नेविगेशन बार के रूप में भी उपयोग कर सकते हैं। और जब भी आप अपने फ़ोन को स्लीप मोड में रखना चाहें, तो इसे लॉन्ग प्रेस करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Motorola Moto G5 Plus (2)
इसके अलावा, इसका हार्डवेयर और कैमरा क़्वालिटी भी बेहतरीन है। आप इसे महज़ 16,999 रूपये देकर खरीद सकते हैं। और अगर आपका बजट इससे थोड़ा कम है, तो आप इसके छोटे भाई मोटो जी 5 पर भी विचार कर सकते हैं। मोटो जी 5 में भी यही फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।

खूबियां:

  • तीव्र माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट
  • बेहतरीन कैमरा
  • लाइट सॉफ्टवेयर

खामियां:

  • डिस्प्ले रंग थोड़ा सा फीका है
  • कोई 64GB स्टोरेज विकल्प नहीं

नोकिया 6 (NOKIA 6)

23 अगस्त से नोकिया अपने नए स्मार्टफोन नोकिया 6 को भारत के बाज़ारों में उतारेगी। नोकिया का यह स्मार्टफोन एक एल्यूमीनियम ब्लॉक से बना हुआ है और काफी प्रीमियम अनुभव कराता है। यह स्टॉक एंड्रॉइड नोगाट सॉफ्टवेयर पर काम करता है जो कि स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ अच्छा प्रदर्शन करता है।
नोकिया 6 एक फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आता है, जो कि डिस्प्ले के नीचे होम बटन के साथ दिया गया है। इसकी कीमत 14,999 रुपये है जो कि 3GB रैम और 32GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आता है।

खूबियां

  • उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे
  • प्रीमियम मैटल बॉडी
  • नवीनतम एंड्रॉइड
  • डॉल्बी अट्मॉस

खामियां

  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • औसत बैटरी

वीवो वी 5 एस(Vivo V5s)

वी 5 एस वह फोन है जिसमें विवो ने अपने सेल्फी गेम का बखूबी प्रदर्शन किया है। इस में उपयोग किया गया हार्डवेयर लगभग वीवो वी5 के समान है। लेकिन कंपनी कुछ मुश्किलों से निजात पाने में कामयाब रही है और नए उत्पाद को एक अधिक आकर्षक लुक में बाजार में उतारा है।
Vivo V5 Plus Best Price In India (1)
फोन के फ्रंट में एक 20MP सेल्फी कैमरा और सबसे अच्छे फिंगरप्रिंट स्कैनर में से एक सेंसर मौजूद है जिसे आप 20,000 रुपये से कम कीमत में हासिल सकते हैं। यदि आप सेल्फी लेने के शौक़ीन हैं, तो विवो वी 5 आपकी अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरता है।

खूबियां:

  • शानदार बैटरी बैकअप
  • बेहतरीन सेल्फी शूट
  • फास्ट फिंगरप्रिंट सेंसर
  • आकर्षक डिस्प्ले

खामियां:

  • डिस्प्ले और बेहतर की जा सकती थी
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट

ओप्पो F3 प्लस(Oppo F3)

ओप्पो F3 प्लस, ओप्पो F1s का ही अपडेटेड संस्करण है । इसके होम बटन के साथ फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर को जोड़ा गया है।  इसके अलावा हैंडसेट में सेल्फी के लिए दो फ्रंट कैमरे और 5.5 इंच की फुल HD डिस्प्ले भी शामिल है। शेष हार्डवेयर पिछले संस्करण एफ 1 के समान है।
Oppo F3 Plus Dual Selfie Camera Phone (7)

खूबियां:

  • खूबसूरत डिजाइन
  • चमकदार डिस्प्ले
  • ग्रुप सेल्फी के लिए अलग से कैमरा
  • तीव्र माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट

खामियां:

  • औसत दर्जे का चिपसेट
  • औसत दर्जे का बैटरी बैकअप

न्यूबिया Z11 मिनी एस(Nubia Z11 Mini S)

zte_nubia_z11_mini
न्यूबिया Z11 मिनी एस  हालांकि इतना जाना पहचाना ब्रांड नहीं है , फिर भी इसके फोन्स का प्रदर्शन बेहतरीन है।
ये हैंडसेट अपनी क्लास के सर्वश्रेष्ठ हार्डवेयर में से एक है। इसका लुक शानदार है और इस बजट में मिलने वाले सर्वश्रेष्ठ रियर कैमरों में से एक है जिसका बैटरी बैकअप भी बेहतरीन है।

खूबियां:

  • बेहतरीन डिजाइन
  • अच्छा कैमरा प्रदर्शन
  • शानदार डिस्प्ले

खामियां:

  • काफी धीमी चार्जिंग
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
 जिओनी ए1(Gionee A1)
जिओनी ए1 एक और सेल्फी फ़ोन है जो फिंगरप्रिंट सेंसर की खूबी से लैस है, एक सेल्फी फोन होने के अलावा, यह एक शानदार बैटरी बैकअप वाला फोन भी है।
Gionee A1 Review In Pictures (2)
 इसके अलावा इसकी बेहतरीन डिस्प्ले, औसत से अधिक अच्छा सेल्फी कैमरा, परफॉरमेंस आदि इसे एक बेहतरीन फ़ोन बनाते हैं।

 खूबियां:

  • ब्राइट डिस्प्ले
  • शानदार बैटरी बैकअप
  • Google असिस्टेंस के साथ एंड्रॉइड नोगाट
  • बेहद तेज फिंगरप्रिंट सेंसर

खामियां:

  • हाई एन्ड गेमिंग के लिए फिट नहीं है
लेनोवो पी 2(Lenovo P2)

lenovo-p2-india-launch

इस सूची में लेनोवो का बड़ा फोन पी 2 काफी प्रभावकारी है। यह फोन एक बड़ी बैटरी के साथ आता है, फोन में एक अच्छी गुणवत्ता वाली AMOLED डिस्प्ले और तेज़ फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर भी है जो कि वर्तमान में एक बहुत ही लोकप्रिय और कुशल स्मार्टफोन चिपसेट है।

खूबियां

  • उत्कृष्ट बैटरी बैकअप
  • प्रीमियम फिनिश
  • अच्छी गुणवत्ता वाली AMOLED डिस्प्ले

खामियां

  • औसत कैमरा प्रदर्शन
  • हाइब्रिड सिम स्लॉट

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स(Samsung Galaxy On Max)

सैमसंग गैलेक्सी ऑन मैक्स, गैलेक्सी जे 7 मैक्स का ही संस्करण माना जाता है। फोन में 5.7 इंच का पूर्ण HD डिस्प्ले पैनल दिया गया है और यह 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ 1.69GHz ओक्टा-कोर मीडियाटेक हेलेओ पी 20 प्रोसेसर पर संचालित होती है। फोन में सामने की ओर एक तेज फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है।

खूबियां

  • सैमसंग पे मिनी ऐप
  • कैमरे सॉफ्टवेयर को उलझाना
  • आकर्षक लुक
  • बेहतरीन ओएस
  • समर्पित MiroSD कार्ड स्लॉट

खामियां

  • आकार में बड़ा और असहज

Related Articles

Imageफ़ास्ट USB-C पोर्ट के साथ iPhone 15 में मिल सकते हैं यह 8 फीचर्स

टेक दिग्गज Apple, एक्शन से भरपूर वर्ष के लिए अपनी कमर कस रही है। उम्मीद की जा रही है, कि स्मार्टफोन निर्माता अपने iPhone 15 सीरीज़ को इस साल के सितंबर माह तक लॉन्च कर देगी। हालाँकि, अभी iPhone 15 की आधिकारिक लॉन्च में बहुत समय बचा हुआ है, लेकिन लॉन्च से पहले ही फोन …

Imageएक्सक्लूसिव: Realme 9 Pro सीरीज़ के डिज़ाइन स्केच में AMOLED डिस्प्ले, Sony सेंसर जैसे फ़ीचर लीक

Realme की किफ़ायती स्मार्टफोन सीरीज़ और Realme 8 की सक्सेसर Realme 9 सीरीज़ का इंतज़ार सभी को है। भारत में Realme के ये स्मार्टफोन बेहद लोकप्रिय भी हैं और एक बड़ी संख्या में सेल भी होते हैं। कंपनी ने Realme 8 Pro सीरीज़ पिछले साल लॉन्च की थी और अब लगता है कि कंपनी Realme …

ImageMoto G40 Fusion रिव्यु

Motorola की G सीरीज इंडियन मार्किट में काफी लोकप्रिय साबित हुई है जिसका मुख्य कारण स्टॉक एंड्राइड सॉफ्टवेयर है जो इस शाओमी और रियलमी के कस्टम यूजर इंटरफ़ेस वाले फ़ोनों को कड़ी टक्कर देता है। कंपनी ने अपने लेटेस्ट Moto G40 Fusion के साथ यही रणनीति आपको और भी किफायती कीमत के साथ पेश करने …

ImageHonor Choice Watch रिव्यु: कम कीमत में अच्छा अनुभव

Honor ने हाल ही में अपने फ़ोन Honor X9b के साथ अपनी पहली नयी Honor Choice Watch भी लॉन्च की। Honor की ये एंड्राइड स्मार्टवॉच एक बजट वियरेबल है, जिसमें कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट सेंसर, कैलोरी ट्रैकर, कई एक्सरसाइज़ और ब्लूटूथ कॉलिंग …

ImageOnePlus 12 रिव्यु: कम कीमत में एक शानदार फ्लैगशिप

आज से 10 साल पहले जब OnePlus ने भारतीय बाज़ार में कदम रखा था, तब फ्लैगशिप फोनों तक में भी एक स्मूथ परफॉरमेंस न मिलना कोई आश्चर्यजनक बात नहीं होती थी। ऐसे में OnePlus के फ़ोन स्मूथ परफॉरमेंस के साथ बहुत तेज़ी से लोगों में लोकप्रिय हो गये। लेकिन साल-दर-साल बेहतर होते गए प्रोसेसरों और …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products