साल 2021 में मीडियाटेक चिपसेट वाले कुछ बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

MediaTek और Qualcomm दोनों ही कंपनिया एप्लीकेशन प्रोसेसर मार्किट में काफी बड़ा नाम है। जब बात आती है स्मार्टफोनो की तो ARM से बनी कोर डिजाईन और चिपसेट मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेसर मिड-रेंज, किफायती और फ्लैगशिप ग्रेड परफॉरमेंस को और बेहतर बनाने में सक्षम है। (Best MediaTek Chipset Phones Read in English)

Dimensity चिपसेट को मार्किट ने पेश करने के बाद MediaTek काफी बेहतर परफॉरमेंस दे रही है और इंडियन मार्किट में भी अपनी पकड मजबूत कर रहा है तो चलिए नज़र बेस्ट मीडियाटेक चिपसेट वालें फ़ोनों पर नज़र डालते है:

1. Oppo Reno5 Pro 5G

Oppo Reno 5 Pro में आपको MediaTek Dimensity 1000+ के साथ एक प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है। चिपसेट की तुलना आप स्नैपड्रैगन 750G से कर सकते है और परफॉरमेंस आपको SD750G से अच्छा मिलता है।

Reno5 Pro में शानदार डिजाईन के साथ आपको 90Hz वाली AMOLED कर्व डिस्प्ले देखने को मिलती है। Oppo का Color OS 11 सॉफ्टवेयर भी आपको पंसद आ सकता है। इसके साथ ही चार्जिंग के लिए 65W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है जो 30 मिनट में फोन को फुल चार्ज करता है।

2. Realme X7 Pro

MediaTek Dimensity 1000+ के साथ इंडिया के मार्केट में Realme X7 Pro भी एक काफी अच्छा विकल्प साबित होता है। फोन को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ एक अच्छे गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए पेश किया गया है।

यहाँ पर 120Hz सुपर AMOLED डिस्प्ले आपको 30 हज़ार से कम की कीमत में दी गयी है। डिवाइस इस्तेमाल में काफी आरामदायक होने के साथ 65W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देता है। फोटोग्राफी एक्सपीरियंस भी यहाँ पर आपको एवरेज से अच्छा मिलता है।

3. Realme X7 5G

रियलमी के स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट वाले Realme 7 को कंपनी ने Realme X7 से रिप्लेस किया है जिसमे आपको अच्छी क्वालिटी की AMOLED डिस्प्ले, 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है।

फोन में आपको MediaTek Dimensity 800U चिपसेट 8GB LPDDR4x रैम और 128GB UFS 2.1 स्टोरेज के ऑप्शन के साथ मिलती है। फोटोग्राफी के लिए यहन रियर साइड 64MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है।

4. Realme Narzo 30 Pro

Realme Narzo 30 Pro मार्किट में MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ पेश की गयी है जो इंडिया में सबसे किफायती 5G डिवाइसों में से एक है। 7nm प्रोसेस वाली मीडियाटेक चिपसेट के साथ यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 720G/730G को टक्कर देती है।

डिवाइस से आपको अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस भी मिलता है। 20 हज़ार रुपए से कम कीमत में Narzo 30 Pro आपको 5,000mAh की बड़ी बैटरी, 30W फ़ास्ट चार्जिंग, 48MP प्राइमरी सेंसर और 120Hz IPS LCD डिस्प्ले जैसे फीचरों के साथ मिलता है।

5. Oppo F19 Pro+

पिछले महीने ओप्पो ने अपनी Oppo F19 सीरीज को इंडिया में लांच कर दिया है। सीरीज के तहत Oppo F19 Pro+ आपको MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ मिलता है। फोन को 8GB LPDDR4x और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ पेश किया है।

AMOLED डिस्प्ले, एंड्राइड 11 सॉफ्टवेयर के अलावा फोटोग्राफी के लिए पीछे की तरफा 48MP के प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। चार्जिंग के लिए यहाँ 50W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है।

मीडियाटेक चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

फ़ोन कीमत
Oppo Reno5 Pro 5G INR 35,999
Realme X7 Pro INR 29,990
Realme X7 INR 19,990
Realme Narzo 30 Pro INR 16,990
Oppo F19 Pro+ INR 25,990

 

Related Articles

Imageइस वजह से दिया जाता है Samsung Galaxy डिवाइस में Maintenance Mode फीचर, ऐसे करें इसका इस्तेमाल

Samsung ने अपने स्मार्टफोन्स में One UI 5 के साथ, Maintenance Mode फीचर की सुविधा भी दी है, जो आपके फोन के डेटा को सुरक्षित रखता है। यदि आपका फोन खराब हो गया है और आपको उसे ठीक कराने के लिए सर्विस सेंटर पर छोड़ना पड़ेगा। ऐसी स्तिथि में आपके फोन का डेटा असुरक्षा के …

Imageसाल 2021 में उपलब्ध MediaTek Dimensity 1200 चिपसेट वाले बेस्ट स्मार्टफोन

MediaTek नें 2021 में अपनी फ्लैगशिप चिपसेट Dimensity 1200 को मार्किट में स्नैपड्रैगन 888 और सैमसंग की Exynos 2100 को टक्कर देने के लिए पेश की थी। हाल ही के महीनों में मीडियाटेक की Dimensity चिपसेट काफी लोकप्रिय साबित होती दिखाई देती है और Dimensity 700, 800U, 1000 सभी अच्छा परफॉरमेंस देने में सक्षम है। …

Image50,000 रुपए से कम कीमत वाले 7 बेस्ट स्मार्टफोन

कुछ समय पहले तक 50,000 रुपए के स्मार्टफोन को एक प्रीमियम टॉप टियर डिवाइस कहा जाता था। पर इस 2020 में फ्लैगशिप स्मार्टफोन के प्राइस टैग में थोडा बढ़ोतरी हुई है और अब 50,000 रुपए के अंदर आपको काफी आकर्षक फीचर के साथ पिछले साल के फ्लैगशिप स्मार्टफोन के जैसा फोन मिल सकता है। तो, …

Imageअप्रैल में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 4 क्या आपको इंतज़ार करना चाहिए? – लॉन्च से पहले सामने आयी ये सारी जानकारी

OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

Discuss

Be the first to leave a comment.