साल 2020 में 20,000 रुपए से कम कीमत वाले 10 बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय में गेमिंग की महत्व इतना बढ़ गया है की कुछ स्मार्टफोन मेकर तो अपने गेमिंग फ़ोन भी लांच कर चुके है जिसका ताज़ा उदाहरण है Asus ROG फ़ोन। यह गेमिंग फोन अपने आप में एक हाई-एंग गेमिंग मशीन होते है जो किसी भी गेमिंग पसंद करने वाले यूजर के लिए आदर्श डिवाइस से कम साबित नहीं होती है। लेकिन क्या मिड-रेंज में भी कोई गमिग डिवाइस अच्छी कही जा सकती है?  (Read in English)

ख़ैर, किफायती स्मार्टफोन काफी अच्छे होते है खासकर प्रदर्शन के मामले में तो बेहतर कहे ही जा सकते है। अनेक मिड-रेंज चिपसेट मेकर जैसे MediaTek, Qualcomm काफी हद तक हाई-एंग गेम को भी आसानी से अनुकूल बना लेते है जिस कारण से आज के लिए 64GB स्टोरेज काफी अनिवार्य हिस्सा बन गयी है। तो अगर आप 20,000 रुपए से कम कीमत के गेमिंग फ़ोन चाहते है तो यह सूची आपके लिए काफी बेहतर साबित होती है तो चलिए शुरू करते है:

1. Realme X2

रियलमी ने हाल ही में Realme X2 के तौर पर एक अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन लांच किया है जिसमें  आपको स्नैपड्रैगन 730 चिपसेट के साथ LPDDR4X रैम और UFS 2.1 स्टोरेज भी मिलती है। फोन में आपको बेहतर गेमिंग के लिए गेम मोड भी दिया गया है।

सॉफ्टवेयर की बात करे तो फोन में आपको लेटेस्ट Color OS 7.0 देखने को मिलता है। Realme X2 में कंपनी ने 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ AMOLED डिस्प्ले और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे लेटेस्ट फीचर भी दिए है।

2. Poco X2

पिछले पुरे साल के इन्तजार के बाद कंपनी ने इस साल की शुरुआत में ही Poco के लेटेस्ट X2 स्मार्टफोन को लांच कर दिया है। यह स्मार्टफोन Redmi K30 का रीब्रांड वरिएन्त है जो चीन में लांच किया गया था। Poco X2 में आपको अच्छे परफॉरमेंस के साथ बेहतर गेमिंग भी मिलती है।

पोको की सबसे बड़ी खासियत इसकी 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले है। AMOLED डिस्प्ले पैनल ना होने के बाद भी आपको काफी अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी देखने को मिलती है। फोन में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट, 4,500mAh की बड़ी बैटरी और MIUI 11 सॉफ्टवेयर दिया है।

3. Redmi Note 9 Pro Max

कम कीमत में बेहतरीन गेमिंग डिवाइस खरीदने वालो के लिए Redmi Note 9 Pro Max एक काफी अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। शाओमी के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट दी गयी है जो इस प्राइस में काफी अच्छा परफॉरमेंस देने में सक्षम है।

Redmi Note 9 Pro Max launched in India

Redmi Note 9 Pro में सामने 6.67-इंच की LCD डिस्प्ले के अलावा पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप भी मिलता है। 5020mAh की बड़ी बैटरी बॉक्स में 33W फ़ास्ट चार्जर के सपोर्ट के साथ दी है।

4. Redmi Note 8 Pro

शाओमी की नोट सीरीज के पिछले मॉडल यानि Note 8 Pro को भी MediaTek Helio G90T के साथ पेश किया गया था जो एक गेमिंग चिपसेट है। फोन में आपको पीछे की तरफ क्वैड कैमरा सेटअप भी 64MP कैमरा सेंसर के साथ दिया गया है।

Redmi Note 8 Pro में यूजर आसानी से PUBG को अल्ट्रा-हाई ग्राफ़िक्स में खेल सकते है। यह Helio G90T आसानी से स्नैपड्रैगन 730G के विकल्प के तौर पर देखी जा सकती है। फोन में इसके अलावा HDR डिस्प्ले, 4500mAH की बड़ी बैटरी और रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है।

5. Vivo Z1 Pro

PUBG की लोकप्रियता को देखते हुए बजट सेगमेंट में कंपनिया इसके परफॉरमेंस पर काफी ध्यान दे रही है। इसी को देखते हुए Vivo ने भी अपने Z1 Pro को इंडियन मार्किट में पेश कर दिया है। स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट के साथ यह डिवाइस साल 2019 की इस प्राइस सेगमेंट की सबसे अच्छी डिवाइसों में से एक साबित होती है।

Vivo Z1 Pro design

फोन में आपको 5,000mAH की बड़ी बैटरी भी दी गयी है। सामने की तरफ 6.53-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले आती है जिसका रेश्यो 19.5:9 रखा गया है। गेमिंग के लिए फोन में नया गेमिंग मोड दिया है जो आकर्षक 4D वाइब्रेशन मोटर के साथ आता है।

6. Redmi Note 7 Pro

Redmi Note 7 Pro ने 20 हज़ार रुपए से कम कीमत के सेगमेंट में काफी अच्छी पकड़ बना रखी है। स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज इसको गेमिंग के लिए एक अच्छी डिवाइस साबित करती है।

6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले, 2340×1080 रेज़ोलुशन और डॉट नौच के साथ दी गयी है। 4000mAh की बैटरी काफी लम्बा बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। पीछे की तरफ आपको 48MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

अगर आप बजट को लेकर थोडा सीमित है तो आप Redmi Note 7 को भी खरीद सकते है।

डिस्प्ले: 6.3-इंच FHD+, 2340×1080 रेज़ोलुशन | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 675 ओक्टा-कोर| रैम: 6GB तक | स्टोरेज : 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 पाई | रियर कैमरा: 48MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 13MP | वजन: 186g | माप: 159.2 x 75.2 x 8.1 mm |बैटरी: 4000mAh

7. Samsung Galaxy M40

इसी महीने के शुरू में सैमसंग ने अपनी मिड-रेंज M-सीरीज लाइन-अप को और बेहतर बनाते हुए Galaxy M40 को भी लांच कर दिया है इसके आपको स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 6GB रैम का सपोर्ट मिलता है। एंड्राइड पाई के साथ OneUI सॉफ्टवेयर मिलता है।

Samsung Galaxy M40

पीछे की तरफ 32MP+8MP+5MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है साथ में सामने पंच होल के तहत 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। रियर साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3500mAh की बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ का सपोर्ट भी दिया गया है।

डिस्प्ले: 6.3-इंच इनफिनिटी-O LCD FHD+ | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 675 ओक्टा-कोर| रैम: 6GB तक | स्टोरेज : 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 पाई | रियर कैमरा: 32MP + 8MP+ 5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 168g | माप: 155.3 x 73.9 x 7.9 mm |बैटरी: 3500mAh

 

20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध 10 बेहतरीन गेमिंग फ़ोन

उपरोक्त बताये गये स्मार्टफोन अभी के लिए मार्किट में उपलब्ध सबसे बेहतरीन गेमिंग फ़ोनों में एक है। अगर आप अपने बजट को थोडा और बढ़ा सकते है तो आप Nokia 8.1 , Vivo V11 Pro, Poco F1 जैसे थोडा और बेहतर विकल्पों पर भी विचार कर सकते है।

डिवाइस का नाम कीमत उपलब्धता
Realme 3 Pro 16,999 रुपए Flipkart
Redmi Note 7 Pro 17,999 रुपए Paytm Mall
Samsung Galaxy M40 19,990 रुपए Amazon
Xiaomi Poco F1 17,999 रुपए Flipkart
Samsung Galaxy A50 18,490 रुपए Flipkart
Asus Zenfone Max Pro M2 13,999 रुपए Flipkart
Xiaomi Mi A2 15,899 रुपए Amazon
Realme U1 11,999 रुपए Amazon
Vivo V9 Pro 16,990 रुपए Amazon
Honor Play 19,999 रुपए Amazon

 

Related Articles

ImageSamsung Galaxy M55 5G Vs Nothing Phone (2a): 26,999 में कौन सा फ़ोन चुनेंगे आप ?

25-26,000 रुपए के बजट में भारत में बाज़ार में काई अच्छे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं। हाल ही में आया Nothing Phone (2a) इसी बजट में एक अलग डिज़ाइन के साथ प्रचलित हो रहा है और इसके स्पेसिफिकेशन भी अच्छे हैं। अब Samsung ने भी Galaxy M-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के साथ इस बजट में वापसी की …

ImageSmartprix People’s Choice Award 2018 – चुने अपने पसदीदा स्मार्टफोन को और जीते आकर्षक इनाम (अपडेट)

पुरे साल एक से बढ़कर एक आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए गए है और अब यह साल भी अपने आखिरी महीने में खड़ा है तो समय है पुरे साल के प्रदर्शन पर एक नज़र डालने का। इस साल स्मार्टफोन में बेसिक फीचर के साथ बहुत ही क्रिएटिव फीचर देखने को मिले है अब वह चाहे पॉप-अप …

ImageBlack shark 2 रिव्यु (समीक्षा): बेस्ट गेमिंग फोन अंडर 40,000?

आज के समय में स्मार्टफोन में गेमिंग को लेकर इतना ज्यादा उत्साह दिखाई देता है की अब बाज़ार में कैमरा-सेंट्रिक फ़ोनों के साथ ही गेमिंग फोन भी देखने को मिलते है। खासकर PUBG यूजर इन फ़ोनों को काफी पसंद करते है। बड़े-बड़े गेमिंग मेकर जैसे Tencent, Ubisoft, Activision और अन्य भी अपने हाई-एंड गेम्स को …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

Discuss

1 Comment
User
gyanendra kumar
Anonymous
3 years ago

best calling and pubg gaming mobile full detail send

Reply