एंड्राइड डिवाइस के लिए उपलब्ध 10 बेहतरीन क्रिकेट गेम

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

भारत में आप अगर आप किसी भी व्यक्ति से पूछेंगे तो निश्चित रूप से सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट ही बताया जायेगा। यह खेल लोगो के बीच एक धर्म की तरह देखा जाता है। ऑफिस हो या घर हो या कॉलेज हर यूजर खाली समय में सबसे ज्यादा क्रिकेट खेलना ही पसंद करता है जिसके लिए स्मार्टफोन एक आदर्श डिवाइस साबित होता है तो क्यों ना हम भी देखे कुछ बेहतरीन क्रिकेट गेम जो आपको पसंद आयेंगे। (Best Cricket Games For Android in 2020 Read in English)

तो चलिए शुरू करते है:

यह भी पढ़िए: टॉप 10 रेसिंग गेम जो देंगे आपको देंगे एकदम रियल रेसिंग एक्सपीरियंस

1. World Cricket Championship 2

World Cricket Championship 2 अभी तक के सबसे बेहतरीन ग्राफ़िक वाला क्रिकेट गेम है। इस गेम में प्लेयर को ODI, Test और T20 तीनो फॉर्मेट खेलने का विकल्प दिया गया है। गेम में आपको 32 देशों के अलग-अलग स्टेडियम के साथ लगभग सभी नेशनल टीम को चुनने की सुविधा भी दी गयी है।

एप्लीकेशन में आपको काफी संख्या में कस्टमाइजेशन विकल्प और अलग-अलग मोड भी दिए गये है। यहाँ पर आपको दिल-स्कूप, हेलीकाप्टर शॉट और अपर-कट जैसे फेमस शॉट्स देखने को भी मिलते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

2. Real Cricket 20

Real Cricket 20 उन यूजर के लिए एक बेहतरीन गेम साबित होती है जिनको पर्याप्त डिटेल्स चाहिए होती है। यहाँ पर एक दम असली क्रिकेट मैच की तरह पिच रिपोर्ट और टॉस भी दिखाया जाता है लेकिन आप इनको आसानी से स्किप भी कर सकते है। आपको यहाँ पर शॉट को दिशा देने, उठा कर हित करने जैसे विकल्प भी दिए गये है।

Screenshot Image

हर ओवर के खत्म होने पर आपको पिछले ओवर की डिटेल्स और एक्शन रीप्ले दिखाए जाते है। सबसे बड़ी खासियत यह है की यहाँ पर DRS का विकल्प भी दिया गया है। निजी रूप से मैंने इस गेम को काफी देर खेला है और यह काफी पसदं भी आया है।

यहाँ से करे डाउनलोड

3. Big Bash Cricket

Big Bash Cricket गेमिंग एप्लीकेशन ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड द्वारा आयोजित KFC Big Bash League से प्रेरित है। इस एप्लीकेशन में आपको लगभग असली गेम जैसा ही इंटरफ़ेस देखने को मिलता है। आप 8 टीमों, असली खिलाडियों में से किसी को भी चुन सकते है और ग्राउंड का 360-डिग्री एक्सपीरियंस भी उठा सकते है।

अन्य क्रिकेट गेमिंग एप्लीकेशन और Big Bash Cricket गेमिंग एप्लीकेशन में जो मुख्य अंतर है वो है की आप यहाँ पर किसी भी तरह के शॉट को खेल सकते है। इन सबके अलावा यहाँ पर क्विक मैच, टूर्नामेंट और चैलेंज जैसे अलग-अलग मोड भी दिए गये है।

यहाँ से करे डाउनलोड

4. World of Cricket

World of Cricket एक और एप्लीकेशन है जिसमे आपको एक दम रियल एक्सपीरियंस प्राप्त होता है जिसका मुख्य कारण है रियल टाइम में खेले जा सकने वाले शॉट्स की सुविधा। यहाँ पर आप लगभग 25 तरह के शॉट्स को खेला जा सकता है वो भी काफी सफाई से। यहाँ पर आपको अलग-अलग बोलिंग एक्शन के साथ बोलिंग के बेहतर विकल्प भी मिलते है।

 

ग्राफ़िक की बात करे तो यह थोडा सा आपको कम पसंद आ सकते है क्योकि यहाँ पर कोई भी टीम किसी नेशनल टीम से मिलती-जुलती नहीं है तथा प्लेयर के नाम भी अलग-अलग है। गेम को खेलने में काफी मज़ा आता है बशर्ते आप डिटेल्स को थोडा नज़रंदाज़ कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

5. Stick Cricket Premier League

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मध्य सीरीज आज से ही शुरू हुई है अगर आप भी इसका हिस्सा बनना चाहते है तो Stick Cricket Premier League आपको काफी पसंद आएगा। यह एक ऐसी एप्लीकेशन है जिसको इस्तेमाल करने के लिए आपको ज्यादा क्रिकेट की नॉलेज की जरूरत नहीं है आप सामान्य मनोरंजन के लिए इसको खेल सकते है।

Stick Cricket में आपको सिर्फ खड़े रह है और शॉट मारने है। जिसका सीधा मतलब है की आपको प्लेयर को हिलाना नहीं है और ना ही स्क्रीन पर शॉट खेलने के लिए स्वाइप करना है यहाँ सिर्फ आपको 2 ऑप्शनल बटन मिलते है जो ऑटोमेटिकली शॉट सेलेक्ट करते है। आपको यहाँ पर सिर्फ ओवर में दिए गये टारगेट को पूरा करना है।

यहाँ से करे डाउनलोड

6. Smash Cricket

यह एप्लीकेशन भी अपनी अलग खासियत की वजह से इस सूची में शामिल की गयी है। यहाँ पर आपको चुने गये ओवर संख्या में अधिक से अधिक रन बनाने होते है। जीतने के लिए आपको फेकी जाने वाली बॉल को ध्यान से देख कर दाई या बायीं तरफ शॉट को खेलना होगा। ऑनलाइन मोड में आप अपने किसी भी दोस्त के साथ यह खेल खेल सकते है।

यहाँ पर आपको 6 अलग-अलग मोड भी दिए गये है जिनमे चैलेंज मोड, फ्रेंडली मोड, और वर्ल्ड कप जैसे मोड्स को शामिल किया गया है। बॉल मूवमेंट्स को देखकर खेलने की वजह से यह गेम सबसे अलग साबित होता है। इसके अलावा यहाँ पर लेवल अप और प्लेयर अपग्रेड जैसे फीचर भी दिए गये है।

यहाँ से करे डाउनलोड

7. WCC Rivals

WCC हाल ही में पेश किया गया एक बहुत ही आकर्षक गेम है जो Smash Cricket की ही तरह आपको रियल टाइम मल्टी-प्लेयर गेमिंग की सुविधा देता है लेकिन आपको एक-दम रियल क्रिकेट जैसा ही अनुभव प्राप्त होता है।

Screenshot Image

गेम में आपको एक दम अलग तरह का कण्ट्रोल मैन्युअल देखने को मिलता है जो आपको काफी बेहतर अनुभव प्रदान करता है। इसके अलावा आप अपनी टीम को कस्टमाइज करके रियल टाइम में आपको मैच जीतकर रैंकिंग में ऊपर पहुचने में मदद करते हुए हर बार खेलने पर अलग बोनस भी प्रदान करता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

8. Cricket T20 Fever

Cricket T20 Fever आपके क्रिकेट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए काफी आकर्षक एप्लीकेशन साबित होती है। संतोषजनक ग्राफ़िक्स के साथ आपको यहाँ टूर्नामेंट्स या ODI या T20 जैसे फॉर्मेट खेलने की सुविधा मिलती है।

इसके अलावा स्टेडियम के चारों तरफ शॉट्स खेलने की अनुमति के अलावा बोलिंग में भी सटीकता की सुविधा दी गयी है। यहाँ पर भी Smash Cricket की ही तरह आपको टाइमिंग पर ध्यान देना जरूरी है वरना स्कोर करना काफी मुश्किल हो सकता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

9. Epic Cricket

अब नंबर आता है Epic Cricket क्रिकेट गेम का। यहाँ पर आपको ODI और T-20 दोनों ही फॉर्मेट में से अपने पसदीदा फॉर्मेट को खेलने का विकल्प मिलता है। गेम में आपको HD क्वालिटी के ग्राफ़िक देखने को मिलते है जो गेमिंग एक्सपीरियंस को काफी सजीव बना देते है।

Screenshot Image

Epic Cricket उन् चुंनिंदा गेम में शामिल है जिसमे आपको कमेंटरी भी सुनने को मिलती है। इसके अलावा आप अगर बेहतर खेलते है तो यहाँ मॉडर्न शोर जैसे हेलीकाप्टर शॉट, रिवर्स स्वीप के अलावा गूगली और दूसरा बाउलिंग भी देखने को मिलती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

10. Stick Cricket Super League

अगर आप फ्री टाइम में एक इजी-टू-प्ले क्रिकेट गेम चाहते है तो Stick Cricket Super League आपके लिए सबसे आसान खेल साबित हो सकता है। Stick Cricket हमारी लिस्ट में ऊपर अपनी जगह बना चूका है लेकिन यह उसी गेम का T-20 वरिएन्त है। यहाँ पर ग्राफ़िक्स भी आपको काफी बेहतर मिलते है।

6. Stick Cricket Super League

इस एप्लीकेशन का गेम-प्ले लगभग पहले Stick Cricket गेम जैसा ही है जिसका सीधा मतलब है की यहाँ पर भी आपको लेफ्ट और राईट बटन कंट्रोल मिलता है जिनका इस्तेमाल बाल की मूवमेंट को देखते हुए किया जा सकता है। यहाँ पर आपको मुख्य लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा रन बनाना है।

यहाँ से करे डाउनलोड

साल 2020 में एंड्राइड डिवाइसों के लिए उपलब्ध बेहतरीन क्रिकेट गेम्स

उपरोक्त बताये गये सभी क्रिकेट गेम लगभग बेस्ट कहे जा सकते है जिनको आप आसानी से अपनी डिवाइस में खेल सकते है। हम यह जानते है की प्ले स्टोर पर असीमित गेम उपलब्ध है लेकिन हम आपको ग्राफ़िक्स, एनीमेशन और गेम-प्ले के आधार पर बेस्ट गेम्स का ही सुझाव देंगे। और सबसे अच्छी बात यही है की ये सभी गेम फ्री है।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageसाल 2018 के सबसे बेहतरीन गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

साल 2018 के अंत तक आपको लाखों की संख्या में गेम्स उपलब्ध होते है जिनमे से काफी गेम्स कब आते है और कब चले जाते है पता नहीं लेकिन लेकिन कुछ गेम यूजर के बीच एक ख़ास जगह बना लेते है Pokemon Go, Clash of Clans के बाद PUBG Mobile इसका ताज़ा उदाहरण है जो …

Image10 बेहतरीन Strategy गेम जो 2018 में बने सभी की पसंद

गेमिंग आज के समय में लगभग सभी उम्र के यूजर के लिए सबसे अच्छा टाइम-पास साबित होती है। जहाँ कुछ यूजर सिर्फ कार-रेसिंग खेलना पसंद करतेहै वही कुछ यूजर को अपनी डिवाइस को एक गेमिंग डिवाइस की तरह भी इस्तेमाल करते है। पिछले कुछ सालो में मोबाइल गेमिंग में काफी बदलाव देखने को मिला …

Imageविदेशों में भी कर सकते हैं UPI से पेमेंट, यहां जानें इंटरनेशनल पेमेंट के लिए UPI कैसे एक्टिवेट करें

भारत में उपलब्ध UPI ऐप्स PhonePe, Google Pay, और BHIM से आप केवल भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं। UPI ( यूनिफ़ाइड पेमेंट इंटरफ़ेस) के साथ अब आपको किसी भी विदेशी सफर की योजना के लिए करेंसी एक्सचेंज (भारतीय रुपए को वहाँ की मुद्रा के साथ बदलना) कराने की ज़रुरत …

Imageफ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन एंड्रायड गेमों को खेलने के बाद, समय भूल जायेंगे आप

मोबाइल गेमिंग का इतिहास तो लगभग 15 साल पहले शुरू हुआ है, लेकिन आज यहां तक आते-आते, मोबाइल गेमिंग इतनी लोकप्रिय हो चुकीहै, कि कंपनियां अलग से गेमिंग के लिए फ़ोन बनाने लगी हैं। पिछले कुछ सालों से नए जो गेम आ रहे हैं, उनमें ग्राफ़िक्स का काफी ध्यान रखा जाता है और डिजाइनिंग …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products