2023 में उपलब्ध बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन (Best Foldable Smartphones in 2023)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन की दुनिया में तेज़ी से विकास करती जा रही टेक्नोलॉजी का परिणाम है बेहतरीन फोल्डेबल स्मार्टफोन। आज से कुछ साल पहले जब Galaxy Fold के साथ ये चलन शुरू हुआ था, तब बेहद कम फोल्डेबल फ़ोन थे और उनमें भी कुछ कमियां नज़र आ रही थीं, लेकिन हर बदलते साल के साथ फोल्डेबल स्मार्टफोन न केवल बेहतर हुए हैं, बल्कि इनका बाज़ार भी बड़ा हो गया है। हाल ही में लॉन्च हुए Google Pixel Fold के साथ बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोनों की सूची में और भी हलचल हो गयी है और इसके बाद कुछ ही समय में Samsung के Galaxy Z Fold 5 और Flip 5 भी आने वाले हैं।

इनके अलावा भी और कई फोल्डेबल स्मार्टफोन बाज़ार में उपलब्ध हैं और कुछ आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी फोल्डेबल स्मार्टफोन में दिलचस्पी रखते हैं या खरीदना चाहते हैं, तो एक बार बाज़ार में उपस्थित बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन की सूची पर नज़र ज़रूर डालें। [(Read in English)]

एक बड़ी स्क्रीन, जो आपकी रोज़मर्रा की साथी बन सके, उसी को समायोजित करके आपके सामने पेश करने वाला उपकरण है फोल्डेबल स्मार्टफोन, जिसमें आपको एक छोटी और बड़ी दोनों डिस्प्ले मिलती हैं और अब बाज़ार में ऐसे कई स्मार्टफोन विकल्प हैं, जिनमें से बेस्ट फोल्डेबल फ़ोन चुनकर हमने यहां एक लिस्ट बनाने की कोशिश की है।

2023 में उपलब्ध बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन (Best Foldable Phones to buy in 2023)

तो चलिए अब नज़र डालते हैं, 2023 में मिलने वाले फोल्डेबल फोनों (Best Foldable Smartphones in 2023) पर जो बाज़ार में आ चुके हैं या बहुत जल्दी आने वाले हैं।

1. Google Pixel Fold

कई अफवाहों और खबरों के बाद, आखिरकार Google Pixel Fold लॉन्च हो चुका है। फ़ोन का शानदार डिज़ाइन, Google का चिपसेट और Google द्वारा इसके लिए डिज़ाइन किया हुआ सॉफ्टवेयर, ये वाकई में एक अच्छा फोल्डेबल स्मार्टफोन है, लेकिन साथ ही इसकी कीमत ( $1,799 (लगभग 1,47,585 रूपए)) भी काफी ऊँची है।

इसमें भी Google Tensor G2 चिपसेट ही है, जो Pixel 7a में आया है। फ़ोन में आपको 512GB तक के स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। इसमें मुख्य स्क्रीन 7.6 इंच की है और बाहरी डिस्प्ले का आकार 5.8 इंच है। हालांकि इसकी कवर डिस्प्ले, Fold 4 के मुकाबले काफी चौड़ी है। दोनों डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी मिलता है और ये फ़ोन IPx8 प्रामाणिकता प्राप्त भी है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 4,821mAh की बैटरी और 21W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

2. Samsung Galaxy Z Fold 4 5G

Samsung Galaxy Z Fold 4 भी एक अच्छा फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जो कि Samsung के हर साल किये गए सुधारों का नतीजा है। इसमें 7.6-इंच की AMOLED डिस्प्ले और 6.2-इंच की AMOLED बाहरी या कवर डिस्प्ले हैं और यहां भी आपको दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलेगा। ये फ़ोन Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है और सॉफ्टवेयर के लिए इसमें One UI 4.1.1 है, जो Android 12L सॉफ्टवेयर पर आधारित है। ये एंड्राइड वर्ज़न ख़ासतौर से फोल्डेबल या बड़ी स्क्रीन के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इसके अलावा Galaxy Z fold 4 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है, जिसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और एक 10MP का टेलीफ़ोटो लेंस, 3x ऑप्टिकल ज़ूम के साथ शामिल हैं। सेल्फी के लिए आपको इसमें बाहर एक 4MP का और मुख्य स्क्रीन पर 10MP का सेल्फी सेंसर नज़र आएगा। इसमें 4400mAh की बैटरी है, जो आपको पूरे दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है, लेकिन इसमें भी आपको 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट ही मिलेगी।

3. Samsung Galaxy Z Flip 4

Samsung Galaxy Z Flip 4 भी बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन की इस लिस्ट में शामिल है और ये एक बेहतरीन और कॉम्पैक्ट फ़ोन है। साथ ही ये फोल्डेबल फोनों के मुकाबले थोड़ा सस्ता भी है। इसमें आपको 6.7-इंच की डायनामिक AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगी। बाहर या कवर डिस्प्ले 1.9-इंच की है, जिसमें सुपर AMOLED पैनल का इस्तेमाल हुआ है। ये भी Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित है, जिसमें 8GB की रैम और 128GB की इंटरनल मेमोरी मौजूद है।

इस डिवाइस में भी Android 13 आधारित Samsung One UI 5 स्किन है। कैमरा की बात करें तो, इसमें आपको 12MP का प्राइमरी और 12MP का अल्ट्रा वाइड, दो रियर कैमरे मिलते हैं और सामने की तरफ 10MP का सेंसर है। इसकी बैटरी की क्षमता 3700mAh की है और ये भी 25W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

4. Samsung Galaxy Z Flip 3 5G

Galaxy Z Fold 3 5G Samsung का तीसरी जनरेशन का फोल्डेबल फ़ोन है, जो बेस्ट नहीं है, लेकिन इसके प्रेडेसर के मुकाबले इसमें काफी सुधार किये गए हैं। ये 2021 का बेस्ट फोल्डेबल फ़ोन है और आज ले कई लेटेस्ट फोल्डेबल के मुकाबले अच्छा है। साथ ही Galaxy Z Fold 4 के मुकाबले ये पूरे 50,000 रूपए सस्ता है। ये फ़्लैगशिप स्मार्टफोन 7.6-इंच की डायनामिक अमोलेड 2x डिस्प्ले के साथ आएगा। इसमें 2208 x 1768 पिक्सल रेज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट भी है। बाहर की तरफ आपको 6.2-इंच की सुपर अमोलेड डिस्प्ले मिलती है। इसका कवर पैनल बाकी साधारण फोनों के मुकाबले काफी बड़ा है। इसे Android 11 आधारित OneUI 3.1 के साथ पेश किया गया था, लेकिन अब इसमें आपको लेटेस्ट सॉफ्टवेयर मिलेगा।

इस फ़ोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट के साथ 12GB की LPDDR5 RAM व 512GB की UFS 3.1 स्टोरेज मिलते हैं। Galaxy Z Fold 3 4,400mAh की बैटरी के साथ आएगा।

इस फोल्डेबल में कुल छः कैमरा मिलते हैं जिनमें पिछली तरफ 12MP (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 12MP (f/1.8) का वाइड-एंगल कैमरा, और तीसरा 12MP (f/2.4) का 2x टेलीफ़ोटो लेंस। वहीँ फोल्ड को खोलने पर अंदर की तरफ भी 4MP (f/1.8) का अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया गया है और आखिर का 10MP (f/2.2) का कैमरा आपको कवर पर मिलता है।

यह भी पढ़िए: साल 2023 में उपलब्ध बेहतरीन 5G स्मार्टफोन

5. Moto Razr 5G 2022

Motorola ने Razr फ़ोन 2019 में पेश किया और फिर कई सुधारों के बाद 2020 में इसे Razr 5G के नाम से लॉन्च किया। इसके दो साल बाद कंपनी का ये नया Razr 2022 आया, जो वाकई एक बेहतरीन और हाई-एन्ड स्मार्टफोन था। ये एक क्लैमशैल फ़ोन है, जिसे Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ बाज़ार में उतारा गया। Razr 2022 में 6.7-इंच की OLED डिस्प्ले, फुल एचडी+ रेज़ॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसकी बाहरी 2.7-इंच की डिस्प्ले में भी OLED पैनल का इस्तेमाल हुआ है।

Razr 2022 में 50MP का प्राइमरी कैमरा OIS के साथ और 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा रियर पैनल पर मौजूद हैं। सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32MP का फ्रंट सेंसर है। इसमें बैटरी थोड़ी छोटी (3500mAh) है, और ये 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी। ये फ़ोन Android 13 आधारित MyUX इंटरफ़ेस पर काम करता है।

6. OPPO N2 Flip

OPPO N2 Flip भारत में इसी साल आया है और ये एक लेटेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन है। फ़ोन का डिज़ाइन काफी शानदार है और इस छोटे से फ़ोन में भी आपको 4300mAh की बैटरी दी गयी है। अच्छी बात ये है कि इस फ्लिप फ़ोन में डिस्प्ले को खोलने पर कोई क्रीज़ नहीं दिखती, जो कि अब तक आ रहे फ्लिप फोनों की एक बड़ी समस्या है। फ़ोन की मज़बूत बिल्ड क्वालिटी के साथ इसमें आपको आगे 4 सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे।

Oppo N2 Flip में MediaTek Dimensity 9000 Plus चिपसेट है, जो कि पावरफुल है और साथ में 8GB की रैम, 256GB की स्टोरेज भी मिलती है। इसमें आपको 6.8-इंच की फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है और बाहर भी 3.26-इंच की बड़ी डिस्प्ले है, जो 720 x 382 रेज़ॉल्यूशन के साथ आएगी।

IPx4 सर्टिफिकेशन के साथ आने वाले इस स्मार्टफोन में 50MP और 8MP के ड्यूल रियर कैमरे और 32MP का फ्रंट कैमरा मौजूद हैं। भारत में ये 89,999 रूपए में उपलब्ध है।

7. OPPO Find N2

हालांकि Oppo का OPPO Find N2 फोल्डेबल स्मार्टफोन भले ही भारत में उपलब्ध नहीं है, लेकिन ये भी एक बेहतरीन फोल्डेबल फ़ोन है। इसके भी आपको एक शानदार और प्रीमियम डिज़ाइन व बिल्ड क्वॉलिटी देखने को मिलेगी। इसे Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट के साथ रिलीज़ किया गया है और इसमें 16GB तक की रैम और 512GB तक के स्टोरेज विकल्प उपलब्ध हैं।

OPPO Find N2 में 7.1 इंच (मुख्य) और 5.54-इंच (कवर) की AMOLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती हैं। रियर पैनल पर इसमें 50+48+32 MP के तीन कैमरा दिए गए हैं। सेल्फी के लिए भी एक कैमरा बाहरी स्क्रीन पर और दूसरा मुख्य स्क्रीन पर मौजूद हैं और दोनों ही 32MP के हैं। Android 13 पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 4520mAh की बैटरी मौजूद है। हालांकि ये भारत में नहीं मिलेगा, लेकिन अगर आप आपको ये पसंद है, तो आप इसे बाहर से $1,299 (लगभग 1,07,000 रूपए) में मंगवा सकते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को TwitterFacebookInstagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।

Pooja ChaudharyPooja Chaudhary
Pooja has been covering technology and gadgets for more than 5 years. Most of her work has been centred around smartphones and smartphone apps, but she occasionally likes to dabble with content on people and relationships. She is also a bit of a TV junkie and is often trying to make time to catch up with her favourite shows and classic movies.

Related Articles

ImageInstagram live video को सेव या डाउनलोड कैसे करें?

यदि इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर हैं, और अक्सर लाइव आकर अपने फैंस के प्रश्नो के उत्तर देना और उनसें इंटरैक्ट होना पसंद करते हैं। कई बार अपने उस लाइव सेशन को सेव करना चाहते हैं, ताकि किसी अन्य प्लेफॉर्म पर या बाद में अपने ही इंस्टाग्राम पर शेयर कर सके, जिससे इंगेजमेंट बढे और अकाउंट में ग्रोथ …

ImageRealme की तरफ से आ रहे हैं, Fold और Flip फ़ोन, मिला ये बड़ा संकेत

धीरे धीरे फोल्डेबल स्मार्टफोनों का बाज़ार बढ़ता जा रहा है। अभी तक भारत में Samsung, Oppo और Motorola के फोल्डेबल या फ्लिप फ़ोन ही नज़र आये हैं। इस साल Tecno ने भी अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन पेश किया और अब Realme भी फोल्डेबल स्मार्टफोनों की तरफ अपना पहला कदम बढ़ाने जा रही है। Realme इंडिया …

ImageGoogle Pixel Fold भी होगा 2023 के बेहतरीन फोनों में शामिल : जानें इस फ़ोन के बारे में सबकुछ

ये खबरें तो काफी समय से आ ही रही हैं कि Google अपने फोल्डेबल स्मार्टफोन पर काम कर रहा है और इस खबर पर Google ने भी अपनी मोहर लगा दी है। हालांकि इस खबर को आये लगभग 3 साल हो चुके हैं और किसी कारण से Google के इस फोल्डेबल फ़ोन को अब तक …

Imageसितम्बर 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in September 2023

पिछले महीने यानि अगस्त 2023 में कई स्मार्टफोन भारत में लॉन्च हुए, जैसे iQOO Z7 Pro, Redmi 12, Motorola G14, इत्यादि। लेकिन सितम्बर 2023 का महीना इससे काफी ज़्यादा दिलचस्प होने वाला है। इस महीने OnePlus का पहला फोल्डेबल फ़ोन बाज़ार में आएगा, इसके अलावा नयी iPhone 15 सीरीज़ भी विश्व स्तर के साथ साथ …

Imageअगस्त 2023 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in August 2023

जुलाई 2023, स्मार्टफोन लॉन्च के मामले में काफी ज़बरदस्त रहा। पहले ही हफ्ते में हमने कई स्मार्टफोन OnePlus Nord 3, Nothing Phone (2), iQOO Neo 7 Pro, इत्यादि देखे। इसके अलावा Samsung के फोल्डेबल फ़ोन भी अब इस महीने के आखिरी दिनों में दस्तक देने वाले हैं। हालांकि अगस्त 2023 का महीने, इस मामले में …

Discuss

Be the first to leave a comment.