दिवाली पर गिफ्ट करे ये ख़ास गैजेट्स, आयेंगे आपके दोस्तों को काफी पसंद

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

दिवाली के मौके पर आपको हर तरफ रौशनी दिखाई देती है और भारत में इसको खुशियों का त्यौहार भी कहा जाता है। त्योहारों के इस समय में सभी लोग अपने किसी ख़ास को गिफ्ट भी देते है और उसके लिए बाजार में आपको काफी अलग अलग ऑप्शन भी देखने को मिल जाते है। इतने सारे विकल्पों में से किसी एक को चुनना आपके लिए काफी मुश्किल हो जाता है। इसलिए हम आपके लिए लाये है टेक्नोलॉजी की दुनिया में से कुछ बेहतरीन गैजेट जिनको आप अपने दोस्तों को दे सकते है। तो चलिए नज़र डालते है कुछ आकर्षक दिवाली गिफ्ट्स पर:

1. स्मार्टफोन – Oppo F17 Pro Diwali Edition

आज के समय में स्मार्टफोन लगभग हर व्यक्ति की सबसे ख़ास जरूरत में से एक है। तो दिवाली के ख़ास मौके पर अपने दोस्तों को लेटेस्ट स्मार्टफोन गिफ्ट करने एक काफी अच्छा विकल्प रहेगा। युवा वर्ग के लिए स्मार्टफोन में बेहतरीन कैमरा, दमदार परफॉरमेंस और लम्बा बैटरी बैकअप ये सभी प्राथमिकता होती है। तो आपके सभी चेक पॉइंट पर Oppo F17 Pro का ख़ास Diwali Edition एक दम परफेक्ट साबित होता है। यह स्मार्टफोन मैट गोल्ड फिनिश के साथ आता है। पीछे की तरफ आपको 48MP क्वैड कैमरा सेटअप के अलावा सामने 16MP +2MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 30W फ़्लैश चार्ज से डिवाइस की 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी Oppo F17 Pro Diwali Edition को काफी ख़ास बनाते है।

2. ब्लूटूथ स्पीकर – boat Stone 1000

boAt Stone 1000 14 W Portable Bluetooth Speaker

दिवाली के मौके पर आप अपने दोस्तों को ब्लूटूथ स्पीकर गिफ्ट कर सकते है। इस स्पीकर को आपके दोस्त जब भी इस्तेमाल करेंगे उनको आपकी याद भी आएगी और माहौल भी खुशनुमा होगा। इसके लिए आप boat का boat stone 1000 वायरलेस ब्लूटूथ स्पीकर को गिफ्ट कर सकते है। इसमें आपको कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ और AUX  का सपोर्ट मिलता है। स्पीकर आपको आसानी से 80% वॉल्यूम पर 7 से 9 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है। इसके अलावा इसमें आपको बिल्ट इन माइक का सपोर्ट भी मिलता है। यह ब्लूटूथ स्पीकर IPX5 रेटिंग के साथ आता है।

3. पॉवर बैंक – Mi 10000mAh Pocket Power Bank

त्यौहार के सीज़न में काफी लोग ट्रेवल करते है तो आपके दोस्तों के लिए यात्रा के लिए एक आकर्षक पॉवर बैंक काफी अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है। आज के समय में यह एक काफी जरूरी डिवाइस भी बन गया है। ऐसे में दिवाली के मौके पर आप किसी अपने को Mi का लेटेस्ट लांच किये गये Mi Pocket Power Bank को गिफ्ट कर सकते है। यह पॉवरबैंक 10000mAh की बैटरी कैपेसिटी के साथ आता है। यह 22.5W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। इसके अलावा आपको यहाँ अपर टाइप C पोर्ट भी मिलता है। कंपनी ने इसको पॉकेट पॉवर बैंक टैगलाइन के साथ पेश किया है क्योकि यह वजन में काफी हल्का है जिसको आप आसानी से कैरी कर सकते है।

4. वायरलेस इयरफोन – OnePlus Z Wireless

आज के समय में लगभग सभी लोगो के बीच में वायरलेस ब्लूटूथ इयरफोन काफी प्रचलित है। इसमें सबसे ज्यादा युवाओ को नैकबैंड स्टाइल इयरफोन काफी पसंद आते है। इसके लिए आप अपने दोस्त को OnePlus Bullets Wireless Z इयरफोन को गिफ्ट कर सकते है। यह अपने प्राइस के साथ परफेक्ट इयरफ़ोनों में से एक साबित होता है। यह डिवाइस आपको सिर्फ 28 ग्राम के न के साथ मिलते है जो लम्बे इस्तेमाल   काफी अनुकूल बनाते है। इसके अलवा टाइप C चार्जिंग पोर्ट के साथ आपको लगभग 20 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक देने में सक्षम है।

5. Amazon Echo Dot (4th जेन)

अमेजन का लेटेस्ट स्मार्ट स्पीकर एक गोलाकार डिजाइन और एक LED डिस्प्ले के साथ आता है जो टाइम, तापमान या टाइमर दिखाता है। लाइट सेंसर अपने आप ही डिस्पले की ब्राइटनेस, डे टाइम और नाइट टाइम पर एडजस्ट कर देता है। स्मार्ट होम स्पीकर आपके पर्सनल असिस्टेंट के तौर पर भी काम करते हैं। अगर आपके घर में स्मार्ट होम प्रोडक्ट हैं तो आप Echo Dot का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट्स को वॉइस कंट्रोल कर सकते हैं। अमेजन पर प्री-ऑर्डर शुरू हो चुका है। अमेजन इको (4th जेन) एक उपयोगी और पॉकेट-फ्रेंडली गिफ्ट ऑप्शन है।

6. साउंड बार – TCL3015 2.1 Channel

दिवाली के दिनों में काफी यूजर आपको गानों का आनंद उठाये हुए काफी दिखाई देते है। रात को गाने चलाकर पटाखे छुटाने का मज़ा ही अलग होता है। तो आप अगर अपने दोस्त को एक म्यूजिक वाला गिफ्ट देना चाहते है तो TCL 3015 साउंडबार एक अच्छा ऑप्शन साबित होता है। यह 180Watt की काफी पावरफुल साउंडबार है जिसमे आपको साथ में सब-वूफर भी देखने को मिलता है। आपको इस साउंड बार कनेक्टिविटी के लगभग सभी ऑप्शन भी दिए गये है। स्लीक डिजाईन और प्रीमियम फिनिश के साथ यह साउंडबार 3 इनबिल्ट स्पीकरों के साथ आती है।

7. स्मार्ट प्लग – Realme Smart Plug

हाल ही के समय में स्मार्ट होम आइटम्स सभी टेक्नोलॉजी प्रेमियों के लिए काफी आकर्षक साबित होते है। इसके सबसे लेटेस्ट एंट्री Realme के द्वारा काफी किफायती कीमत में पेश किया Smart Plug है जो गूगल अस्सिस्टेंट और अमेज़न अलेक्सा के सपोर्ट के साथ आता है। यह अपने दोस्तों के लिए काफी अच्छा गिफ्ट साबित हो सकता है क्योकि यह WiFi इनेबल आता है जिसके साथ आप इसको अपने स्मार्टफोन से भी कंट्रोल कर सकते है। आप आसानी से बेड पर बैठे हुए अपने वौइस् अस्सिस्टेंट की मदद से या स्मार्टफोन की मदद से प्लग को ऑन/ऑफ कर सकते है।

8. ट्रू वायरलेस इयरफोन – HUAWEI FreeBuds 3i

नैकबैंड स्टाइल के अलावा युवा वर्ग में ट्रू वायरलेस काफी ज्यादा पसंद आ रहे है। यह वायरलेस इयरफोन अपने चार्जिंग केस के साथ आपको लम्बा बैटरी बैकअप भी देते है और थोडा प्रीमियम लोक भी देते है। तो इस दिवाली के मौके पर आप अपने दोस्त या परिवार वालो को HUAWEI FreeBuds 3i गिफ्ट कर सकते है। यह TWS इयरफोन ड्यूल चैनल ट्रू चैनल वायरलेस स्टीरियो ऑडियो के साथ आते है। इयरफ़ोनों में आपको प्रोफेशनल एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन का सपोर्ट भी मिलता है। ट्रिपल माइक्रोफोन के साथ यहाँ पर 15 घंटे का बैटरी बैकअप मिलता है।

9. फ़ास्ट चार्जर – AMX X60

हाल ही के कुछ महीनो में चार्जिंग स्पीड में जिस तरह से बढ़ोतरी हुई है वो काफी ज्यादा है। लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग की मदद से डिवाइस  काफी तेज़ी से चार्ज किया जा सकता है। तो अगर आप अपने फ्रेंड को दिवाली गिफ्ट में फ़ास्ट चार्जर देना चाहते है तो आपके लिए AMX X60 फ़ास्ट चार्जर एक काफी बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है। यह प्रीमियम चार्जर 62W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देता है। यहाँ आपको 4 चार्जिंग पोर्ट भी दिए गये है। इसके अलावा iPhone डिवाइसों के लिए इसमें 45W का चार्जिंग सपोर्ट भी दिया है। यह चार्जर BIS सर्टिफाइड है तो आपको यहाँ सिक्यूरिटी की भी कोई दिक्कत नहीं होती है।

10. पोर्टेबल लैपटॉप स्टैंड

कोरोना वायरस महामारी के कारण अभी काफी संख्या में लोग घरों से काम कर रहे हैं। ऐसे में घर पर ऑफिस की तरह काम करने के लिए पोर्टेबल लैपटॉप स्टैंड जरूरी हो जाता है। ताकि काम करते समय कोई परेशानी न हो। आप चाहें तो दिवाली पर अपने किसी ऐसे दोस्त को जो घर से काम कर रहा है, पोर्टेबल लैपटॉप स्टैंड गिफ्ट भी कर सकते हैं। बाजार में Gizga का लैपटॉप स्टैंड काफी अच्छी कीमत में उपलब्ध है और इसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदा जा सकता है। यह 15.6 इंच के लैपटॉप के लिए परफेक्ट साबित होता है जिसको आप आसानी से इस्तेमाल करने के बाद फोल्ड करने भी रख सकते है।

11. स्मार्ट टीवी – Realme 43″ Smart TV

इस साल होली के बाद से लोग अपने घरों में ही करोना से बचने के लिए लॉक है जिसके लिए घर से बहार निकलना भी काफी कम किया जा चूका है। तो घर में त्योहार के दिनों में अपने परिवार के साथ मूवी या वेब सीरीज देखने के लिए एक स्मार्ट टीवी से बेहतर क्या हो सकता है। ऐसे में आप दिवाली के मौके पर अपने दोस्त को Realme Smart TV को गिफ्ट कर सकते है जो काफी किफायती कीमत में पेश किया गया है। यह स्मार्ट टीवी एंड्राइड 9 पर रन करता है जिसमे गूगल स्टोर के सपोर्ट के साथ आपको लगभग सभी एप्लीकेशनों को इस्तेमाल करने का भी सपोर्ट मितला है। बेहतर ऑडियो के लिए फोन में 24W के 4 स्पीकर भी दिए गये है साथ ही लगभग सभी कनेक्टिविटी फीचर भी टीवी में दिए गये है।

Related Articles

ImagePoco C61 मात्र 7,499 रुपए में भारत में लॉन्च हुआ

POCO ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C61 लॉन्च किया है। C-सीरीज़ में ये कंपनी का नया फ़ोन है। इस नए बजट फ़ोन के डिज़ाइन में काफी बदलाव नज़र आ रहे हैं। रियर पैनल पर बीचे में एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है और ग्लास फिनिश दी गयी है। इसके अलावा आगे स्क्रीन …

ImageDiwali Wish scam : कहीं आपको भी तो नहीं मिला दिवाली का ये मैसेज, ज़रा बचके ! चीनी कंपनियां चुरा रहीं बैंक डिटेल

Diwali आने वाली है और ऐसे में कोई भी आपका क्लाइंट या जहां से आपने शॉपिंग की है, वो शोरूम, इत्यादि भी कई जगहों से दिवाली की शुभकामनाओं के मैसेज भेजते रहते हैं। ऐसे में धोखाधड़ी करने वालों ने भी लोगों को फिर बेवक़ूफ़ बनाने की स्कीम निकाल ली है। हाल ही में भारतीय सरकार …

Image10 बेहतरीन True Wireless Earbuds जो देते है आकर्षक संगीत अनुभव

True Wireless Earbuds जैसा की नाम से ही साफ़ पता चलता है यहाँ हम बात कर रहे है भारतीय बाजारों में उपलब्ध वायरलेस इयरबडस की। पिछले काफी समय से हैडफ़ोन मार्किट में काफी बदलाव देखने को मिले है जैसे धीरे-धीरे वायर का हटना, नैक-बैंड का उपयोग और वजन का कम होना आदि। मार्किट में आपको …

Imageदिवाली पर दोस्तों को गिफ्ट कर सकते हैं ये बेस्ट स्मार्टवॉच 2022

घड़ियों का शौक बहुत लोगों को होता है और अब लोग धीरे धीरे साधारण घड़ी से स्मार्टवॉच की तरफ रुख करने लगे हैं। हालांकि कई कारणों से स्मार्टवॉच अभी भी सबकी पसंद नहीं हैं और इसका कारण है, स्मार्टवॉच में मौजूद ट्रैकर या सेंसर से सटीक डाटा ना मिल पाना या फिर कीमत। लेकिन ऐसा …

Imageइस दिवाली अपनों को उपहार में दे सकते हैं ये टॉप 5 TWS बड्स

साल का सबसे बड़ा त्यौहार यानि दिवाली अब बस कुछ ही दिन दूर है। भारत में 2 दिन पहले से शुरू हो जाने वाला और 2 दिन बाद तक चलने वाले इस त्यौहार पर रिश्तेदारों से दफ्तरों के कर्मचारियों तक, सभी में काफी उत्साह से गिफ्ट्स बांटे जाते हैं और इसीलिए इस समय पर लगभग …

Discuss

Be the first to leave a comment.