साल 2018 के सबसे बेहतरीन गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

साल 2018 के अंत तक आपको लाखों की संख्या में गेम्स उपलब्ध होते है जिनमे से काफी गेम्स कब आते है और कब चले जाते है पता नहीं लेकिन लेकिन कुछ गेम यूजर के बीच एक ख़ास जगह बना लेते है Pokemon Go, Clash of Clans के बाद PUBG Mobile इसका ताज़ा उदाहरण है जो आपको आज के समय में लगभग सभी स्मार्टफोन डिवाइसों में देखने को मिलता है।

तो चलिए इस साल पेश किये गये कुछ ऐसे ही स्मार्टफोन गेम के बारे में जानते है जो आपको काफी पसंद आये है या इस साल के जाते-जाते आपको इनको एक बार तो जरुर खेलना चाहिए।

यह भी पढ़िए: 20,000 रुपए से कम कीमत के आकर्षक गेमिंग स्मार्टफोन

साल 2018 के कुछ बेहतरीन एंड्राइड स्मार्टफोन गेम

1. Pubg Mobile

यह ही वह गेम है जिसके बाद बैटल रॉयल गेम को इतनी लोकप्रियता प्राप्त हुई। यह गेम आपको एंड्राइड प्लेटफार्म की पूरी क्षमता को तो दिखता ही है इसके अलावा आपको मल्टीप्लेयर गेम-प्ले के माध्यम से गेमिंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना देता है।

इस गेम में आपको एक 8x8km के आइलैंड पर पैराशूट द्वारा उतारते है जहाँ आपको अन्य 99 प्लेयर के साथ खेलते हुए खुद को आख़िरकार जिंदा रखना है यही इस गेम का मुख्य उदेश्य है। खिलाडी को खुद मैप की सहायता से हथियारों, वाहनों का प्रयोग करके अन्य खिलाडियों को मारना है।

यहाँ गेम को इस तरह से सेट किया है की धीरे-धीरे मैप का आकार कम होता जाता है जिससे आप सिर्फ छुप कर बिना लडे खले नहीं जीत सकते है। यहाँ पर आप ऑनलाइन लाइव चैटिंग के साथ अन्य खिलाडियों के साथ टीम बना सकते है और खेल को टीम-बैटल की तरह खेल सकते है। इसके अलावा गेम के ग्राफ़िक्स भी काफी बेहतरीन और मोबाइल गेम के हिसाब से काफी आकर्षक रखे गये है जिनमे असली हथियार, और असली गेम-प्ले एक्सपीरियंस को और भी भीतर बना देते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

2. Fortnite

Pubg के बाद अगर कोई बैटल रॉयल गेम सबसे ज्यदा पसंद किया गया है तो वो है Fortnite। यह खेल भी कगी हद तक Pubg जैसे कांसेप्ट पर आधारित है लेकिन यहाँ पर आपको गेम-प्ले एक दम अलग मिलता है। थोडा कार्टून वाली लुक्स के साथ यहाँ पर आपको वही 100 लोगो के साथ एक आइलैंड पर उतरना है और अंत तक जिंदा बचे रहना है।

अकेले खेलने के साथ-साथ आप टीम बना कर भी खेल सकते है। टीम में खेलते समय लाइव चैट करते हुए गेम खेलना और भी अच्छा एक्सपीरिएंस देता है. PUBG से यहाँ पर एक बड़ा अंतर यह की यहाँ आप बिल्डिंग भी बना सकते है और तोड़ भी सकते है जो इसको सबसे अलग भी बनाता है। Fortnite में भी खेल के दौरान आइलैंड का दायरा कम होता रहता है इसलिए आपको धीरे-धीरे ही सही लेकिन अपनी जगह में बदलाव करना पड़ता है और आप एक ही जगह छुप कर नहीं बैठ सकते।

यहाँ से करे डाउनलोड

3. Asphalt 9

Gameloft यह नाम हर गेमिंग को पसंद करने वाले शख्स को पता होगा क्योकि इनके द्वारा काफी बेहतरीन गेम्स हमेशा ही पेश किये जाते है जिसमे सबसे नया नाम है Asphalt 9 : Legends। यह Asphalt 8 का अपग्रेड वर्जन है जो हाल ही में गूगल प्ले पर पेश किया गया है।

यहाँ पर आपको काफी आकर्षक ग्राफ़िक्स के साथ-साथ एक शानदार गेम-प्ले दिया गया है। 50 से आधिक वर्ल्ड की बेस्ट कारों को चलाने के अलावा उनको अपने हिसाब से अपग्रेड करने की सुविधा भी दी गयी है। हर स्टेज को पूरा करने पर आपको किसी भी एक कार का ब्लूप्रिंट प्राप्त होता है जिसके द्वारा आप नयी कार को अनलॉक कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

4. Alto’s Odyssey

iOS ने काफी लोकप्रियता हासिल करने के बाद Alto’s Odyssey को जुलाई महीने में एंड्राइड डिवाइस के लिए भी पेश कर दिया गया है जो की एक दम फ्री में उपलब्ध है। अगर आपने इस सीरीज के पिछले गेम Alto’s Adventure को खेला है तो यह आपको उस से भी बेहतर एक्सपीरियंस देने में सफल रहता है।

Screenshot Image

यहाँ पर आपको काफी बेहतर ग्राफ़िक्स के साथ नयी लेवल खेलने को मिलती है। इसमें आप चलते हुए हॉट-एयर बैलून पर कूदने के अलावा नयी जगह की खूबसूरती का भी आनंद उठा सकते है। यह पर आपको 6 अलग-अलग करैक्टर में से पसंदीदा को चुनने का भी विकल्प दिया गया है।

यहाँ से करे डाउनलोड

5. Real cricket 18

Real Cricket 18 उन यूजर के लिए एक बेहतरीन गेम साबित होती है जिनको पर्याप्त डिटेल्स चाहिए होती है। यहाँ पर एक दम असली क्रिकेट मैच की तरह पिच रिपोर्ट और टॉस भी दिखाया जाता है लेकिन आप इनको आसानी से स्किप भी कर सकते है। आपको यहाँ पर शॉट को दिशा देने, उठा कर हिट करने जैसे विकल्प भी दिए गये है।

हर ओवर के खत्म होने पर आपको पिछले ओवर की डिटेल्स और एक्शन रीप्ले दिखाए जाते है। सबसे बड़ी खासियत यह है की यहाँ पर DRS का विकल्प भी दिया गया है। निजी रूप से मैंने इस गेम को काफी देर खेला है और यह काफी पसदं भी आया है।

यहाँ से करे डाउनलोड

6. Dragon Ball Legends

इंडिया में अगर एनिमेटेड कार्टून सीरीज की बात करे तो सबसे लोकप्रिय नाम होगा Dragon Ball सीरीज। यह एक काफी हाई क्वालिटी ग्राफ़िक्स के साथ पेश किया गया है। यह एक कार्ड-बेस्ड गेमप्ले वाली एप्लीकेशन है जहाँ आपको वन-ऑन-वन फाइट देखने को मिलती है।

यहाँ आप आसानी से मल्टी प्लेयर मोड में लाखों लोगो के साथ खेल सकते है और जीतकर अपनी रैंक को बढ़ा सकते है। यह गेम आपको एनिमेटेड सीरीज की ओरिजिनल स्टोरीलाइन पर आधारित होते हुए कुछ मिशन भी देता है जिनको पूरा करके आप आसनी से अपने पसंदीदा करैक्टर को और मजबूत बना सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

7. Traffic Racer

अगर आपको रेसिंग गेम पसंद है लेकिन आप कुछ ज्यादा काम्प्लेक्स गेम नहीं चाहते तो Traffic Racer आपके लिए एक आदर्श विकल्प साबित होता है। यह एक अनलिमिटेड रेसिंग गेम है जहाँ आपको अपनी कार को एक हाईवे पर लगातार चलाते रहना है। हाईवे पर मिले वाले ट्रैफिक से बचते हुए अधिक से अधिक दुरी तय करना ही इस गेम का मुख्य उदेश्य है।

Screenshot Image

गेम में आपको ज्यादा दुरी तय करके कैश भी कमाना होता है ताकि आप अपनी कार को अपग्रेड कर सके। यहाँ पर 35 से भी आधिक कार और 5 अलग-अलग वातावरण में से आपको अपने पसंद के विकल्प को चुनते हुए अपनी रेस को शुरू करना होगा। यहाँ पर 5 अलग-अलग मोड भी दिए गये है जिनको सेलेक्ट करके रचे करने पर अपनी रैंक भी बढती है और लीडरबोर्ड में आपको ऊपर की तरफ जगह मिलती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

8. Shadow Fight 3

NEKKI के द्वारा पेश किये गये Shadow Fight 2 की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसकी नयी कड़ी Shadow Fight 3 को भी लांच कर दिया था जो काफी बेहतर साबित हुआ है। यहाँ पर आपको काफी नए ग्राफ़िक और गेमप्ले देखने को मिलता है।

Screenshot Image

यह एक मोबाइल फाइटिंग गेम है। यहाँ पर आप अपनी पसंद के करैक्टर को चुन कर अपने विरोधी को हरा सकते है। आसानी से जीतने के लिए आपको अपने हीरो या करैक्टर को लगातार अपडेट करना होगा ताकि आप सामने विरोधी को ज्यादा हानि पंहुचा सके।

यहाँ से करे डाउनलोड

9. Major Mayham 2

अगर आपने लगभग 6 साल पहले लांच किये Major Mayham को खेला है और यह आपको पसंद भी आया है तो Major Mayham 2 तो निश्चित रूप से आपको एक आकर्षक और बेहतर एक्सपीरियंस देता है। यह गेम भी अपने पिछले साथी की तरह बेसिक स्टोरी-लाइन पर आधारित है की आपको दुश्मनों को अपने ब्लास्टर से मारना है।

Screenshot Image

यहाँ पर आपको अलग-अलग हथियार और अलग-अलग तरह के दुश्मनों का सामना करना पड़ता है जिनको आप हर बार सिर्फ शूट करके ही खत्म नहीं कर सकते है। यहाँ पर अन्य खेलो से अलग अगर हेल्थ बार की बात करे तो आपके आपके ही आपकी हेल्थ बार है जिसमे अगर आप टॉप-लेस हो जाते है तो इसका मतलब है एक गोली लगते ही आपका गेम- ओवर हो जायेगा।

यहाँ से करे डाउनलोड

10. Monument Valley 2

ustwo games द्वारा पेश किये गये Manument Valley की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने इसके नए रूप Manument Valley 2 के साथ इसके प्रशंसको को वही पहेलियाँ और उत्साह देने की कोशिश की है लेकिन इस बार यहाँ पर पहले से काफी बेहतर ऑप्टिकल पहेलियाँ पेश की गयी है। अगर आपने Manument Valley खेला है तो आप जानते ही होंगे की यह एक माँ और उसकी बेटी पर आधारित गेम है।

इस खेल का मुख्य उद्देश्य था बेटी और उसकी माँ को उनके अलग होने के बाद दोबारा मिलाने की। लेकिन यहाँ पर आपको बेटी की अकेले होने और खुद से अपनी चीजों को ढूंढने की कहानी दिखाई गयी है। पिछली बार की ही तरह इस बार भी आपको एक स्टोरी-लाइन के तहत पुरे खेल को पेश किया गया है।

यहाँ से करे डाउनलोड

11. Riptide GP Series

Riptide GP के तहत पेश किये गये सभी रेसिंग गेम काफी लोकप्रिय साबित होते है चाहे वो Riptide GP 1 हो या GP 2। अभी हाल ही में इसका लेटेस्ट वर्जन Riptide GP Renegade भी एंड्राइड प्लेटफार्म पर पेश किया गया है। इस नए गेम में एक ऐसे राइडर की कहानी दिखाई गयी है जो गैर-क़ानूनी रेस करने की वजह से अपनी विश्वसनीयता खो देता है और दोबारा से उसके प्राप्त करने के लिए नए सिरे से शुरुआत करता है।

Asphalt सीरीज की ही तरह यहाँ भी आपको बेहतरीन ग्राफ़िक्स के साथ बेहतर कण्ट्रोल और अच्छी साउंड क्वालिटी भी देखने को मिलती है। यह एक पेड गेम है जिसको खरीदने के बाद आपको किसी भी तरह के ऐड देखने को नहीं मिलते है तथा कोई रूकावट या पेड आइटम की भी दिक्कत नहीं होती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

12. Into The Dead 2

अगर आपको थोडा हिंसा वाले गेम पसंद है तो Into the Dead आपको निश्चित रूप से पसंद आया होगा जहाँ पर आपको ज़ोंबी को मारना होता था। इसी खेल की अगली कड़ी है Into The Dead 2 जो अभी तक के सबसे बेहतरीन ज़ोंबी-रेसिंग गेम से एक है। यहाँ पर आपको अलग-अलग मैप्स के साथ खेलना पड़ता है जहाँ पर अपने परिवार को बचाने के लिए आप कार ड्राइव करते हुए ज़ोंबी को मारते है।

Screenshot Image

यहाँ पर आपको अलग-अलग स्टोरीलाइन के साथ 7 चैप्टर और 60 के लगभग स्टेज मिलती है। लेवल-अप करने के साथ-साथ आपको यहाँ पर पावरफुल हथियार के मिलने के साथ उनको अपग्रेड करने का विकल्प भी दिया गया है। डेली और स्पेशल इवेंट के तहत आप थोडा बेहतर हतियार भी प्राप्त कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

13. Pokemon Go

Pokemon Go को साल 2016 में पेश किया गया था और यह तभी थोड़े ही समय में बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन गेम में से एक बन गया था। यह AR टेक्नोलॉजी पर काम करता है जिसका मतलब है की यूजर को अपने रियल-वर्ल्ड और रियल टाइम में इस गेम का एक्सपीरियंस देखने को मिलता है। आप यहाँ पर पोकेमोन को पकड सकते है जिसके लिए आपको रियल वर्ल्ड में घुमना होगा और अपने कैमरा की मदद से पोकेमोन को देखना होगा।

इस गेम की खासियत यह भी है की आपको यहाँ पर जल्द अपडेट भी देखने को मिलते है जिनके तहत नए पोकेमोन, नए जिम और नए इवेंट्स भी देखने को मिलते है। नवीनतम अपडेट में अब आप अपने पोकेमोन को सामने वाले के पोकेमोन से भी लड़ा सकते है तथा समय के साथ-साथ यह गेम और भी समझदार होते हुए आपको नया एक्सपीरियंस दे रहा है।

यहाँ से करे डाउनलोड

14. Marvel Future Fight

Marvel द्वारा पेश किये गये पहले गेमों में से एक है Marvel Future Fight। यहाँ पर आपको अधिक काफी आधिक Marvel सुपर हीरो एक ही जगह देखने को मिलते है। गेम में आपको अलग-अलग मोड जैसे स्टोरी मोड, विलेन बैटल, वर्ल्ड बॉस बैटल जैसे मोड दिए गये है। जिनको कम्पलीट करने पर आपकी टीम और हीरो की लेवल अप हो जाती है।

यहाँ भी अन्य गेम्स की तरफ रेगुलर अपडेट मिलते है। जैसे ही कोई मार्वल से जुडी नयी मूवी आने वाली होती है गेम में उस से जुड़े इवेंट शुरू हो जाते है जो आपको काफी आकर्षक इनाम देते है जो आपको गेम को खेलने में मदद करता है।

Future Fight में आपको 3-ऑन-3 टीम बैटल देखने को मिलती है। यहाँ पर आप हीरो या विलन को साथ में टीम की तरह इस्तेमाल कर सकते है और हीरो की लेवल-अप के साथ अलग-अलग सुपर पॉवर इस्तेमाल करने की सुविधा मिलती है जैसे थोर का बिजली फेकना या हल्क का हल्क स्मैश आदि।

यहाँ से करे डाउनलोड

15. Clash of Clans

Clash of Clans उन शुरूआती गेम्स में से जिन्होंने Stretegy Games को एक अलग ही लोकप्रियता दिलवाई। यह गेम काफी हद तक Age of Empires से मिलता जुलता है जिसमे आपको एक क्षेत्र या गांव मिलता है जिसकी आपको रक्षा करनी होती है।

आपको यहाँ पर गोल्ड, मैना जैसे रिसोर्स को प्राप्त करते हुए अपने डिफेन्स को मजबूत करना होता है और दूसरे खिलाडियों के गाँव पर अटैक करने लिए अपनी सेना भी बनानी पड़ती है। यहाँ पर लीडर-बोर्ड भी दिया गया है जिसके अनुसार आपको अटैक में जीतने पर अतिरिक्त लूट भी मिलती है।

यहाँ से करे डाउनलोड

Related Articles

ImageNothing Phone 3 मॉडल नंबर हुआ लीक, जुलाई में लॉन्च हो सकता है ये प्रीमियम फ़ोन

Nothing Phone 2a के लॉन्च को अभी ज़्यादा समय नहीं हुआ है, लेकिन कंपनी के अगले फ़ोन की चर्चा शुरू हो गयी है। सामने आ रही रिपोर्ट बताती हैं कि Nothing अब अपने अगले फ़ोन पर काम कर रहा है और ये और कोई नहीं बल्कि Nothing Phone (3) है। दरअसल हाल ही में आयी …

Imageसाल 2019 के लिए बेहतरीन PC गेम्स जो आयेंगे आपको काफी पसंद

हाल के दिनों में गेमिंग इंडस्ट्री में जिस तरह बढ़ोतरी देखी गयी है वह काफी आकर्षक रही है। पिछले कुछ समय में स्मार्टफोन गेमिंग भी अपने चरम पर देखी गयी है लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा की स्मार्टफोन गेमिंग की तुलना में PC गेमिंग का एक्सपीरियंस एक अलग ही स्तर का आनंद देता है।आज …

Imageफ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन एंड्रायड गेमों को खेलने के बाद, समय भूल जायेंगे आप

मोबाइल गेमिंग का इतिहास तो लगभग 15 साल पहले शुरू हुआ है, लेकिन आज यहां तक आते-आते, मोबाइल गेमिंग इतनी लोकप्रिय हो चुकीहै, कि कंपनियां अलग से गेमिंग के लिए फ़ोन बनाने लगी हैं। पिछले कुछ सालों से नए जो गेम आ रहे हैं, उनमें ग्राफ़िक्स का काफी ध्यान रखा जाता है और डिजाइनिंग …

Imageसाल 2018 के सबसे बेहतरीन RPG गेम्स आपकी एंड्राइड डिवाइस के लिए

स्मार्टफोन और टेबलेट आज के समय में हाई-एंड गेम के प्रति लोगो की रूचि को देखते हुए काफी हद्द तक गेमिंग सेंट्रिक होते हुए आपको एक अलग एक्सपीरियंस देने की पूरी कोशिश करते है। इसी क्रम में RPG गेम जिनको -“Role Playng Game” के रूप में जाना जाता है, आपको एक अलग अनुभव देते है …

Imageसाल 2019 के टॉप 20 शूटिंग गेम्स आपकी एंड्राइड और iOS डिवाइस के लिए

आज के समय में ऑनलाइन मल्टी-प्लेयर गेमिंग काफी लोकप्रिय हो रही है। PUBG और Fortnite इसके सबसे ताज़ा उदाहरण है। पर ट्रेवल के समय अगर आपके पास डाटा सर्विस उपलब्ध ना हो या कनेक्शन में कोई परेशानी हो तो आप इन्हें नहीं खेल पाएंगे। इसलिए हम आपके लिए लाये है ऐसे बेहतरीन शूटिंग गेम जिनका …

Discuss

Be the first to leave a comment.