साल 2020 में उपलब्ध 64MP प्राइमरी रियर कैमरा वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन इस समय अपने टेक्नोलॉजी इस्तेमाल के शायद सबसे ज्यादा बेहतर समय से गुजर रहा है। एक तरफ फुल-व्यू डिस्प्ले देने के लिए कंपनी पॉप-अप या स्लाइडर या फ्लिप कैमरा सेटअप का इस्तेमाल कर रहे है और दूसरी तरफ अब 48MP से भी आगे बढ़ते हुए कंपनियाँ 64MP के Samsung GW1 सेंसर के इस्तेमाल करने का रुख कर रही है। (Read in English)

Samsung 48MP के मामले में सोनी के सेंसर से थोडा पीछे रह गया है और इसी कमी को पूरा करते हुए सैमसंग ने 64MP GW1 सेंसर को पेश कर दिया है। इसके अलावा कंपनी 108MP का कैमरा सेंसर भी जल्द ही पेश करने वाले है। बेहतर मेगापिक्सेल का मतलब है बेहतर मार्केटिंग क्योकि कंपनी आसानी से ज्यादा मेगापिक्सेल को अच्छे से शो-ऑफ कर सकते है।

यह भी पढ़िए: फुल-व्यू डिस्प्ले वाले साल 2019 के 10 बेस्ट स्मार्टफोन

तो 64MP कैमरा सेंसर वाले फोन की लिस्ट से पहले जानते है की ये क्वैड-पिक्सेल टेक्नोलॉजी कितनी बेहतर है?

क्या 64MP का क्वैड-पिक्सेल सेंसर 48MP से किस प्रकार अलग है?

अगर टेक्नोलॉजी और कांसेप्ट की बात करे तो 64MP और 48MP कैमरा सेंसर एक दम एक जैसे ही है। अगर मार्केटिंग की बात करे तो ये क्वैड-पिक्सेल सेंसर 4 पिक्सेल को एक बड़े पिक्सेल में कन्वर्ट करके आपको ज्यादा लाइट, बेहतर डिटेल्स के साथ एक आकर्षक आउटपुट देता है।

यह पूरी तरह गलत नहीं है लेकिन प्रैक्टिकल में ऐसा नहीं होता है।

तो चलिए नज़र डालते है ऐसे ही कुछ बेहतरीन स्मार्टफोनों में जिनमे आपको इस साल के अंत तक 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा सेंसर देखने को मिल सकता है।

64MP प्राइमरी सेंसर के साथ आने वाले बेस्ट स्मार्टफोन

1. Samsung Galaxy M31s

हाल ही में Galaxy M31s को इंडियन मार्किट में लांच किया गया है जिसमे आपको 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। पीछे की तरफ 12MP का अल्ट्रा वाइड, 5MP का डेप्थ सेंसर और 5MP का ही मैक्रो सेंसर भी दिया गया है।

Samsung Galaxy M31s में आपको 32MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। AMOLED डिस्प्ले पंच होल डिस्प्ले के साथ आती है। प्रोसेसर के तौर पर Exynos 9611 चिपसेट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ आती है। फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ दी गयी है।

2. Realme X2 Pro

रियलमी के पहले फ्लैगशिप स्मार्टफोन यानि Realme X2 Pro को इंडियन मार्किट में पेश कर दिया गया है जिसमे आपको 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड, 13MP टेलीफ़ोटो और 2MP डेप्थ सेंसर का क्वैड कैमरा सेटअप पीछे की तरफ दिया गया है।

Realme X2 Pro

क्वैड कैमरा सेटअप के साथ यहाँ पर लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 प्लस चिपसेट, 12GB तक की रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज जैसे हाई-एंड फीचरों के अलावा 4,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ 50W SuperVOOC चार्जिंग का सपोर्ट भी यहाँ दिया गया है।

डिस्प्ले: 6.5-इंच sAMOLED FHD+ V-कटआउट | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 855+ ओक्टा-कोर | रैम: 12GB तक की रैम | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: ColorOS आधारित एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 64MP+13MP+8MP+2MP | फ्रंट कैमरा : 16MP | वजन: 199g | माप:– 161 x 75.7 x 8.7 mm | बैटरी: 4000mAh, 50W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

3. Poco X2

शाओमी से अलग होने के बाद Poco ने अपना पहला स्मार्टफोन Poco X2 इंडियन मार्किट में 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ लांच कर दिया है। कैमरा सेटअप में एक अल्ट्रा-वाइड लेंस, मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर भी दिए गये है।

यह एक गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है जिसमे आपको स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ 8GB तक की रैम और 256GB तक स्टोरेज भी दी गयी है। 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले सपोर्ट के अलावा फोन में दी गयी 4,500mAH की बड़ी बैटरी 27W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

4. Realme X2

Realme X2 हाल ही में लांच किये गये Realme XT से थोडा अलग है। स्पेसिफिकेशन काफी हद तक समान है सिर्फ चिपसेट और सेल्फी कैमरा सेटअप में बदलाव किया गया है। पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है।

सामने आपको 32MP का फ्रंट कैमरा, 30W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट भी दी गयी है।

डिस्प्ले: 6.4-इंच sAMOLED FHD+ V-कटआउट | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 730G ओक्टा-कोर | रैम: 8GB तक की रैम | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: ColorOS आधारित एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 64MP+8MP+2MP+2MP | फ्रंट कैमरा : 32MP | वजन: 182g | माप:– 158.7 x 75.2 x 8.6 mm | बैटरी: 4000mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

5. Realme XT

Realme XT में आपको पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में स्नैपड्रैगन 712 ओक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आपको 8GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है।

इसके अलावा Realme XT में आपको 16MP फ्रंट कैमरा, 4,000mAH की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, एंड्राइड 9.0 पाई के साथ 6.4-इंच की FHD डिस्प्ले भी दी गयी है।

6. Xiaomi Redmi Note 8 Pro

Redmi Note 8 Pro को हाल ही में 64MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ इंडियन मार्किट में पेश किया है। फोन में आपको 6.53-इंच की IPS LCD डिस्प्ले और MediaTek Helio G90T चिपसेट देखने को मिलती है।

64MP प्राइमरी सेंसर के अलावा इसमें 8MP का वाइड-एंगल, 2MP मैक्रो कैमरा तथा 2MP का डेप्थ सेंसर भी मिलता है। सामने नौच डिस्प्ले के साथ 20MP का सेल्फी कैमरा भी आता है। Redmi Note 8 Pro एंड्राइड पाई आधारित MIUI 10 सॉफ्टवेयर पर रन करता है।

डिस्प्ले: 6.53-इंच sAMOLED FHD+ V-कटआउट | प्रोसेसर: MediaTek Helio G90T ओक्टा-कोर | रैम: 8GB तक की रैम | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: MIUI आधारित एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 64MP+8MP+2MP+2MP | फ्रंट कैमरा : 20MP | वजन: 200g | माप:– 161.7 x 76.4 x 8.8 mm | बैटरी: 4500mAh, 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

7. Vivo X30 और X30 Pro

दोनों ही फोन में आपको 5G कनेक्टिविटी के साथ Exynos 980 ओक्टा-कोर चिपसेट दी गयी है। दोनों फोन में मुख्य तौर पर कैमरा सेटअप में ही बदलाव देखने को मिलता है। X30 Pro में आपको एक एक्स्ट्रा 5x ज़ूम सपोर्ट वाला टेलिस्कोप जैसा लेंस भी दिया गया है।

दोनों ही फ़ोनों में आपको पीछे 64MP प्राइमरी सेंसर और समाने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सेल्फी कैमरा आपको पंच-होल कटआउट के तहत दिया है।

डिस्प्ले: 6.44-इंच sAMOLED FHD+ V-कटआउट | प्रोसेसर: Exynos 980 ओक्टा-कोर | रैम: 8GB तक की रैम | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: FunTouch OS आधारित एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 64MP+32MP+8MP / 64MP+32MP+8MP+13MP | फ्रंट कैमरा : 32MP | वजन: 196g | माप:– 158.5 x 74.1 x 8.8 mm | बैटरी: 4350mAh, 33W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

8. Oppo Reno 3

प्रो वरिएन्त से अलग Reno 3 में आपको 64MP का क्वैड कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। इसमें मीडियाटेक की लेटेस्ट फ्लैगशिप ग्रेड चिपसेट Dimensity 1000L चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ आपको 12GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है।

30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4025mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है जो काफी तेज़ी से चार्ज होती है।

डिस्प्ले: 6.4-इंच AMOLED FHD+ | प्रोसेसर: MediaTek Dimensity 1000L ओक्टा-कोर | रैम: 12GB तक की रैम | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: Color OS 7 आधारित एंड्राइड 10.0 | रियर कैमरा: 64MP+8MP+2MP+2MP | फ्रंट कैमरा : 32MP | वजन: 181g | माप: 160.3 x 74.3 x 8 mm | बैटरी: 4025mAh, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट

9. Vivo Nex 3 5G

स्मार्टफोन डिजाईन को एक नए लेवल पर ले जाने वाले Vivo Nex 3 में आपको ड्यूल कर्व डिस्प्ले के साथ 99.5% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो देखने को मिलता है। फोन में आपको पीछे की तरफ 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 13MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 13MP का ही वाइड-एंगल लेंस दिया गया है।

Vivo Nex 3 में स्नैपड्रैगन 855+ ओक्टा-कोर चिपसेट 12GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन के साथ दी गयी है। इसके अलावा फोन में पॉप-अप सेल्फी कैमरा सेटअप, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और 44W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया गया है।

10. Oppo K5

Oppo ने सैमसंग के ISOCELL 64MP सेंसर के साथ Oppo K5 को इंडिया में लांच किया है। फोन में पीछे की तरफ आपको क्वैड कैमरा सेटअप मिलता है जिसमे 64MP प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 2MP का डेप्थ तथा 2MP का ही मैक्रो लेंस देखने को मिलता है। सामने की तरफ 32MP का सेल्फी सेंसर भी आता है।

Best 64mp camera phones

फोन में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट के साथ 6.4-इंच FHD+ OLED डिस्प्ले, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा 30W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

11. Motorola One Hyper

मोटोरोला One Hyper कंपनी की तरफ से पेश किया गया काफी आकर्षक स्मार्टफोन है। 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ यहाँ 32MP का पॉप-अप कैमरा सेटअप दिया गया है। कैमरा के अलावा फोन में आपको 45W Hyper Charging सपोर्ट भी मिलता है जो 4,000mAh की बड़ी बैटरी को 30 मिनट में 75% तक चार्ज कर देता है।

फोन में मिड-रेंज स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 128GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया गया है। इसके अलावा यहाँ एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर, फिंगरप्रिंट सेंसर, और 6.5-इंच की FHD+ IPS स्क्रीन भी दी गयी है।

64MP प्राइमरी सेंसर वाले साल 2020 के बेस्ट फ़ोन

अभी के लिए 64MP कैमरा सेंसर के साथ कुछ चुनिन्दा ही स्मार्टफोन ही उपलब्ध है जो ऊपर लिस्ट में अपनी जगह बना चुके है। इसके अलावा आने वाले समय में आपको काफी फोन इस लेटेस्ट रियर कैमरा सेंसर के साथ मिलेंगे जिनको हम अपनी लिस्ट में अपडेट करते रहेंगे तो बने रहिये हमारे साथ!!!

Related Articles

ImageAndroid में नंबर कैसे ब्लॉक करे, जाने सबसे आसान तरीका

जब से हमनें फोन का उपयोग करना शुरू किया है, कही न कही हम अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान रहते है, कोई हमे अननॉन नंबर से कॉल करके परेशान करता है तो कभी कभी स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है, लेकिन हमारे फोन में ये ऑप्शन है कि हम अननॉन नंबर से …

ImageXiaomi Redmi 64MP कैमरा टेक्नोलॉजी की गयी आज पेश: साल के अंत तक होगा स्मार्टफोन भारत में लांच

48MP कैमरा फोन को मॉडर्न ट्रेंड से एक कदम और आगे बढ़ते हुए Samsung के द्वारा पेश किये गये 64MP कैमरा सेंसर के लांच के बाद स्मार्टफोन मेकर ने 64MP कैमरा सेंसर के साथ अपने पहले स्मार्टफोन को बाज़ार में उपलब्ध करवाने के लिए अब एक होड़ लग गयी है। जहाँ पर Realme अपनी 64MP …

ImageRealme ने अपने 64MP क्वैड-कैमरा को किया शोकेस: Realme 5 होगा पहला 64MP स्मार्टफोन?

Realme ने इंडिया में दिल्ली में एक इवेंट के तहत अपनी 64MP क्वैड-कैमरा टेक को पेश कर दिया है। इसके साथ कल Xiaomi ने भी अपने 64MP कैमरा टेक को पेश करने के साथ इसके इस साल के अंत में लांच करने की तरफ भी संकेत दिए है। Realme CEO ने दावा किया है की …

Imageअप्रैल में लॉन्च होने वाले OnePlus Nord CE 4 क्या आपको इंतज़ार करना चाहिए? – लॉन्च से पहले सामने आयी ये सारी जानकारी

OnePlus ने कुछ ही साल पहले अपनी Nord सीरीज़ की शुरुआत की थी, जिसके साथ कंपनी मिड-रेंज बाज़ार में अपनी पकड़ बनाने की कोशिश कर रही है। आने अगले सप्ताह 1 अप्रैल, 2024 को OnePlus का नया मिड-रेंज स्मार्टफोन OnePlus Nord CE 4 भारतीय बाज़ार में लॉन्च होगा। सम्भावना है कि इसे 25,000 से 30,000 …

Imageअप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

मार्च में भारतीय बाज़ार में हमने कई बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 70 Pro, Samsung Galaxy A55, iQOO Z9, Nothing Phone 2a के साथ Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च होये देखे। अब बारी है अप्रैल 2024 की, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में उतरने वाली हैं। अप्रैल …

Discuss

1 Comment
User
Vijay pal
Anonymous
1 year ago

कितने मे पडेगा 0 डाउन पेमेंट मे मिल जायेगा क्या

Reply