साल 2021 में 30,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

4G के बाद अब ग्लोबल वायरलेस स्टैण्डर्ड 5G की तरफ कदम उठा चुके है और साल 2021 5G युग की इंडिया में भी शुरुआत करेगा यह कहना गलत नहीं होगा। 5G कनेक्टिविटी अभी के लिए इंडिया में कमर्शियल तौर पर शुरू नहीं की गयी है लेकिन 5G सपोर्ट वाली डिवाइसों के साथ लगभग सभी ब्रांड अभी से मार्किट में अपनी पकड़ मजबूत करने की होड़ है।

पिछले साल कोरोना महामारी के चलते है स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी थोड़े धीमेपन के साथ ही सही लेकिन अब नए साल में 5G कनेक्टिविटी को सिर्फ फ्लैगशिप डिवाइसों तक सीमित ना रखते हुए मिड-रेंज डिवाइसों में भी पेश करने की शुरुआत कर चुकी है। शाओमी, वनप्लस और मोटोरोला ऐसे ब्रांड इंडिया में 30 हज़ार से कम कीमत में बेहतर विकल्प पेश कर चुकी है तो चलिए नज़र डालते है इंडिया में 30,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन:

1. Xiaomi Mi10i 5G / Realme GT Master Edition

शाओमी ने हाल ही में इंडियन मार्किट में अपनी सबसे किफायती 5G डिवाइस को लांच कर दिया है। Xiaomi Mi 10i 5G को सिर्फ 20,999 रुपए की कीमत में पेश किया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 750G चिपसेट देखने को मिलती है जो 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आती है।

लेटेस्ट कनेक्टिविटी के अलावा यहाँ पीछे की तरफ 108MP का प्राइमरी सेंसर भी फोन को काफी ख़ास बनाता है। फ़ोन में आपको 6.67 इंध की LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है जिसमे प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 5 की भी प्रोटेक्शन भी मिलती है। बैटरी के लिए 33W फ़ास्ट चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

2. OnePlus Nord 5G

अगर आप एक वनप्लस फैन है और आपको 5G डिवाइस ही खरीदनी है तो OnePlus Nord 5G आपके लिए 30,000 रुपए से कम कीमत पर बेस्ट डिवाइस साबित हो सकती है। यहाँ पर आपको स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ 5G कनेक्टिविटी का सपोर्ट भी मिलता है। फोन के टॉप मॉडल यानि 12GB रैम ऑप्शन की कीमत 29,999 रुपए है जबकि बेस मॉडल को 24,999 रुपए में पेश किया है।

इसके अलावा फोन में आपको 90Hz रिफ्रेश रेट वाली AMOLED डिस्प्ले भी मिलती है। ड्यूल पंच होल कट-आउट में 32PM +8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा दिया है जबकि पीछे 48MP प्राइमरी सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप आता है। 30W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ फोन में 4,115mAh की बैटरी भी मिलती है।

3. Vivo V20 Pro / Poco

विवो ने इंडियन मार्किट में अपनी 5G डिवाइस को हाल ही में पेश किया है जिसमे स्नैपड्रैगन 765G चिपसेट के साथ कंपनी ने सिर्फ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का ही ऑप्शन दिया है। लिस्ट में यह ड्यूल सेल्फी कैमरा वाला दूसरा फोन है। यहाँ 44MP+8MP का ड्यूल सेल्फी कैमरा तथा पीछे की तरफ 64MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।

फोन में आपको 6.4-इंच की AMOLED डिस्प्ले HDR10 सपोर्ट के साथ मिलती है। सिक्यूरिटी के लिए यहाँ इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक का ऑप्शन भी आता है। 4,000mAh की बैटरी कंपनी ने 33W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मार्किट में पेश की है।

30,000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट 5G स्मार्टफोन

अभी के लिए 5G कनेक्टिविटी का इंडियन यूजर द्वारा एक्सपीरियंस करने में अभी कुछ समय लगेगा लेकिन मार्किट में जिस तरफ 5G कनेक्टिविटी मिड-रेंज सेगमेंट की में शामिल होती दिख रही है उस से पूरी उम्मीद है की साल 2021 में हमें एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन ऑप्शन देखने को मिल सकते है। तो नए स्मार्टफोन विकल्पों के साथ जल्द ही लिस्ट को अपडेट किये जायेगा।

Related Articles

Imageअप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

मार्च में भारतीय बाज़ार में हमने कई बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 70 Pro, Samsung Galaxy A55, iQOO Z9, Nothing Phone 2a के साथ Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च होये देखे। अब बारी है अप्रैल 2024 की, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में उतरने वाली हैं। अप्रैल …

Imageसाल 2021 में 15,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

आज के समय में 5G फोनों को लेकर इंडियन मार्किट में काफी होड़ लगी हुई है। Xioami, Realme, Poco जैसे ब्रांड मार्किट में किफायती कीमत में 5G कनेक्टिविटी वाले फोन को पेश कर रही है। पिछले एक साल में 5G अब सिर्फ प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में ही नहीं बल्कि कम कीमत में भी उपलब्ध है …

Imageसाल के अंत तक मिलेगा Redmi 5G फोन: कीमत होगी 20,000 रुपए से भी कम

Xiaomi ने इस साल की शुरुआत में ही अपने पहले 5G smartphoneMi Mix 3 5G को पेश किया था और जल्दी ही ये यूरोप और चीन के मार्किट में बिक्री के लिए भी उपलब्ध हो जायेगा। लेकिन लगता है Xiaomi सिर्फ अपनी प्रीमियम Mi-फ़ोनों में ही 5G कनेक्टिविटी सीमित नहीं रखना चाहता है जिस बाद …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products