48MP रियर कैमरा सेंसर के साथ उपलब्ध साल 2020 के बेस्ट स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन इस समय हमारे जीवन का एक काफी जरुरी हिस्सा बन गया है। और अगर पिछले कुछ समय को देखे तो मौजूदा दौर के लगभग सभी स्मार्टफोनों ने डिजिटल कैमरा की जरूरत को काफी हद तक कम कर दिया है क्योकि स्मार्टफोन मेकर दिन-ब-दिन कैमरा सेगमेंट में नयी सीमाएँ प्राप्त कर रहे है। (Best 48MP Camera Smartphones Read in English)

ड्यूल कैमरा अब एक आम फीचर बन गया है क्योकि आपको अब तो ट्रिपल कैमरा सेंसर के साथ 4 कैमरा सेंसर तक देखने को मिलते है। नयी टेक्नोलॉजी के बाद अब मेगापिक्सेल में बढोतरी की दिशा में बढ़ रहे है।

इस साल हमको 48MP कैमरा सेंसर काफी सुनने को मिल रहा है और Sony IMX586 और Samsung GM1 सेंसर के साथ कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन भी मार्किट में उपलब्ध है तो कुछ जल्द ही लांच होने वाले है।

लेकिन उस से पहले जानते है क्या है इस नयी टेक्नोलॉजी के फायदे?

यह भी पढ़िए: स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

बेहतर मेगा-पिक्सेल = बेहतर आउटपुट ?

सीधे शब्दों में कहे तो मेगा-पिक्सेल एक मानक है जिसके अनुसार आप यह तय कर सकते है की इमेज कितने आकार में ली गयी है, यह इमेज क्वालिटी का मानक नहीं है। जितने ज्यादा पिक्सेल होते है आपकी इमेज उतने बड़े आकार की ली जा सकती है। जिस कारण से 12MP या 13MP सामान्य इस्तेमाल के लिए पर्याप्त साबित होते है।

एक छोटे से स्मार्टफोन सेंसर में ज्यादा से ज्यादा पिक्सेल भरने का मतलब है की पिक्सेल का आकार थोडा छोटा हो जायेगा उदहारण के लिए Sony IMX586 के 48MP वाले सेंसर के हरेक पिक्सेल का आकार सिर्फ 0.8 माइक्रोन होता है। बिना किसी पर्याप्त सॉफ्टवेयर सपोर्ट के आपको प्राप्त होने वाले आउटपुट में लो-लाइटिंग में कम डिटेल्स और कम डायनामिक रेंज देखने को मिलेगी।

सामान्य तौर पर स्मार्टफोन कैमरा सेंसर बेहतर रेज़ोलुशन के साथ कैमरा सॉफ्टवेयर को इतना डाटा प्राप्त उपलब्ध करवा देते है ताकि इमेज प्रोसेसिंग में कोई परशानी ना हो। यही बड़ा कारण है जो लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर फ़ोनों में आपको बेहतर फोटोग्राफी देने में सक्षम है।

48MP सेंसर में आपको क्वैड-बाएर फ़िल्टर दिया गया है या थोडा सरल भाषा में कहे तो ये सेंसर 12MP की इमेज क्लिक करने में सक्षम है लेकिन 48MP का आउटपुट सिर्फ सॉफ्टवेयर प्रोसेसिंग के साथ ही दे सकते है।

Samsung GM1 vs Sony IMX586 सेंसर: कौन सा है बेहतर?

सैमसंग का ISOCELL GM1 और सोनी का CMOS IMX586 अभी के उपलब्ध 48MP कैमरा सेंसर है और सामान्य देखे तो काफी हद्द तक यह समान ही है। दोनों में ही 1/2-इंच सेंसर 0.8 पिक्सेल साइज़ के साथ मिलते है और दोनों ही 4 पिक्सेल को जोड़ आकर आपको 12MP का इमेज आउटपुट देने में सक्षम है। दोनों ही सेंसर PDAF, HDR को सपोर्ट करते है।

सुनने में आता है की सैमसंग के GM1 सेंसर में 48 मिलियन पिक्सेल के बजाये 12 मिलियन पिक्सेल मिलते है जो सॉफ्टवेयर इंटरपोलेशन के द्वारा 48MP रेज़ोलुशन इमेज उपलब्ध करवाते है। लेकिन सैमसंग की आधिकारिक वेबसाइट पर इस दावे की पुष्ठी नहीं होती है।

आधिकारिक पेज पर साफ़-साफ़ लिखा गया है की GM1 में 48-मेगापिक्सेल ही दिए गये है और यह 4-टू-1 पिक्सेल टेक्नोलॉजी का ही इस्तेमाल करता है जैसा की Sony IMX586 में देखा गया है।

शाओमी ने हाल ही में पेश किये गये Redmi Note 7 में Samsung GM1 सेंसर का इस्तेमाल किया है और इसके Pro वरिएन्त ने Sony IMX586 सेंसर को इस्तेमाल किया जायेगा जिसका सीधा मतलब है की Sony IMX586 बेहतर सेंसर है।

48MP कैमरा सेंसर के साथ उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन

1. Samsung Galaxy S10 Lite

साल 2020 में भी 48MP कैमरा सेंसर काफी लोकप्रिय साबित होते है क्योकि अब मिड रेंज प्राइस में आपको यह सेंसर तो आनिवार्य रूप से मिलता है। सैमसंग ने भी अपनी S10 सीरीज के ट्रिमडाउन मॉडल Galaxy S10 Lite में 48MP प्राइमरी सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप पेश किया है।

स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ पेश किये गये फोन में आपको एंड्राइड 10 आधारित OneUI 2.0 मिलती है। डिवाइस को 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया है। फोन में आपको फ़ास्ट चार्जिंग के फीचर के साथ S10 सीरीज के काफी फीचर देखने को मिल कटे है।

2. Realme X2 Pro

स्नैपड्रैगन 855+ के लांच के कुछ देर बाद रियलमी ने आधिकारिक रूप से कहा था की जल्द ही कंपनी 855+ डिवाइस को लांच करने वाली है और चीन में लांच करने के बाद कल इंडियन मार्किट में भी पेश कर दिया है। फोन में आपको स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट, 90Hz रिफ्रेश रेट, 64MP क्वैड कैमरास सेटअप, 50W फ़ास्ट चार्जिंग जैसे लेटेस्ट ट्रेंडी फीचर दिए गये है।

Realme X2 Pro

लेटेस्ट चिपसेट के साथ-साथ आपको लेटेस्ट UFS 3.0 स्टोरेज भी देखने को मिलती है। फोन को 8GB / 12GB के दो रैम वरिएन्त में लांच किया है। Realme X2 Pro एंड्राइड पाई आधारित ColorOS 6 पर रन करता हुआ मिलता है जो जल्द ही ColorOS 7 पर अपग्रेड हो जायेगा।

यहाँ से खरीदे

3. OnePlus 7T / OnePlus 7 Pro / OnePlus 7

OnePlus ने इस साल OnePlus 7-सीरीज को इंडियन मार्किट में पेश किया है जिसमें OnePlus 7 Pro और 7 के अलावा 7T मॉडल में भी आपको 48MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। Pro वरिएन्त में आपको 8MP टेलीफ़ोटो लेंस और 16MP वाइड सेंसर के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप आता है। सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी पॉप-अप सेटअप में मिलता है।

सामने की तरफ आपको 6.67-इंच FHD+ कर्व फ्लूइड AMOLED डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। डिस्प्ले के तहत आपको फिंगरप्रिंट सेंसर और प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट देखने को मिलती है।

4. Xiaomi Redmi Note 8

शाओमी की सबसे लोकप्रिय सीरीज यानि की Note सीरीज के लेटेस्ट स्मार्टफोन Note 8 में भी आपको 48MP का रियर साइड प्राइमरी कैमरा क्वैड कैमरा सेटअप के साथ दिया गया है। फोन में सामने की तरफ 13MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

Best Snapdragon 665 phones

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के ऑप्शन के साथ-साथ आपको 512GB तक के microSD कार्ड का भी सपोर्ट दिया गया है। फोन में 4,000mAh की बड़ी बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गयी है।

5. Asus Zenfone 6 Asus 6Z

Asus की लेटेस्ट फ्लैगशिप डिवाइस को कल देर रात लांच किया है जिसमे 48MP +13MP का ड्यूल रियर फ्लिप कैमरा सेटअप दिया गया है जो इसका खास आकर्षण साबित होता है। ये डिवाइस क्वालकॉम की लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ लांच की गयी है।

डिवाइस में 6.4-इंच बिना नौच वाली फुल व्यू डिस्प्ले गोरिल्ला ग्लास 6 की प्रोटेक्शन के साथ 8GB रैम, 256GB स्टोरेज के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी (18W क्विक चार्ज) भी मिलती है। अभी यह डिवाइस स्पेन में लांच की गयी है जो जल्द ही इंडियन मार्किट में भी देखने को मिलेगी।

6. Redmi K20 Pro and Redmi K20

शाओमी की ये लेटेस्ट सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट वाली डिवाइस K20 Pro (रिव्यु) में आपको पीछे की तरफ 48MP का रियर कैमरा सेंसर 13MP और 8MP के एक्स्ट्रा सेंसर के साथ मिलता है। इसके अलावा यहाँ 8GB रैम और 256GB स्टोरेज का ऑप्शन भी दिया है।

Redmi K20 Pro, Redmi K20 to launch on July 17 in India

सामने की तरफ 6.39-इंच की FHD+ AMOLED डिस्प्ले, 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, के साथ 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। इसके साथ Redmi K20 में आपको स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दी गयी है।

7. Oppo Reno2

कंपनी की Reno सीरीज कैमरा और डिजाईन को देखते हुए काफी खास कही जाती है। Reno 2 में आपको 48MP Sony IMX586 सेंसर वाला क्वैड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 13MP टेलीफ़ोटो लेंस, 8MP कीड़े-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर भी शामिल है। इसके अलावा शार्क-फिन डिजाईन के साथ 16MP फ्रंट कैमरा भी काफी आकर्षक है।

Oppo reno 2, Reno 2Z, Reno 2F

Oppo Reno2 में 4000mAh की बैटरी VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। डिवाइस के टॉप मॉडल में 8GB LPDDR4X रैम और UFS 2.1 256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट दी गयी है।

8. Relame X

Realme ने भी अपने Realme X को लांच करने के साथ ही 48MP के लेटेस्ट ट्रेंड में अपनी जगह बना ली है। Sony के 48MP IMX586 सेंसर के अलावा रियर साइड यहाँ ड्यूल कैमरा सेटअप 5MP के डेप्थ सेंसर के साथ मिलता है। सेल्फी के लिए 16MP का पॉप-अप कैमरा इसका ख़ास आकर्षण है।

Xiaomi की स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट को लेकर काफी बातो के बावजूद Realme X के परफॉरमेंस में कोई कमी देखने को नहीं मिलती है। फोन में आपको AMOLED स्क्रीन और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

9. Realme 5 Pro

Realme 5 Pro कंपनी की तरफ से पेश किया गया पहले क्वैड कैमरा स्मार्टफोन है जिसमे 48MP रियर कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट को स्नैपड्रैगन 712 ओक्टा-कोर चिपसेट, 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ मार्किट में पेश किया गया है।

48MP SonyIMX586 सेंसर के अलावा इसमें आपको 8MP का वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा तथा 2MP डेप्थ सेंसर भी दिया गया है। Realme 5 Pro में 4035mAH बैटरी VOOC 3.0 फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

10. Vivo Z1x

Vivo ने Z1x को 48MP के साथ हाल ही में पेश किया था जिसकी स्पेसिफिकेशन काफी हद्द तक Vivo Z1 Pro से मिलती है। फोन में आपको 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफ़ोटो तथा 2MP का डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सामने की तरफ 32MP का सेल्फ़ी कैमरा सेंसर भी मिलता है।

Vivo Z1X vs Vivo Z1 Pro

फोन में आपको वाटर-ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB तक की स्टोरेज और 4,500mAh की बैटरी 22.5W फ़ास्ट चार्जर भी मिलते है।

11. Mi A3

Xiaomi Mi A3 कंपनी का एंड्राइड वन सीरीज स्मार्टफोन है जिसमे आपको 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ आपको 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ-साथ आपको 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर देखने को मिलता है।

प्राइमरी कैमरा पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ आपको 12MP की बेहतरीन इमेज आउटपुट देता है। इसके साथ यहाँ स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट, 4GB/6GB रैम और 64GB/128GB स्टोरेज के ऑप्शन के अलावा 4030mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

12. Samsung Galaxy A80

Samsung Galaxy A80 स्नैपड्रैगन 730G के साथ पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जो इंडिया में मई महीने  के अंत तक लांच किया जा सकता है। Galaxy A80 में आपको रोटेटिंग कैमरा सेटअप दिया गया है मतलब की पीछे की तरफ दिया गया कैमरा सेटअप स्लाइड करने पर घूम कर सेल्फी कैमरे की तरह काम करता है।

हैंडसेट में आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, सैमसंग पे, और लेटेस्ट एंड्राइड पाई आधिरत One UI देखने को मिलती है।

13. Galaxy M30s

सैमसंग ने किफायती कीमत के पेश की गयी अपनी M-सीरीज के फ़ोनों को अब मार्किट में S सफिक्स के साथ पेश करना शुरू का दिया है और इसी क्रम में Galaxy M30s में आपको 48MP का कैमरा सेंसर, 8MP के अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 5MP के डेप्थ सेंसर के साथ रियर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया है। फोन में आपको सामने 16MP का सेल्फ़ी कैमरा सेटअप भी देखने को मिलता है।

एंड्राइड पाई आधिरत OneUI सॉफ्टवेयर के साथ यहाँ 6,000mAh की बड़ी बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन में आपको सैमसंग की ही Exynos 9611 चिपसेट 6GB तक की रैम और 128GB तक की स्टोरेज के साथ दी गयी है।

14. Honor View 20

Huawei हमेशा से ही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी को सबसे पहले पेश करने में सबसे आगे रहती है और इसी क्रम में कंपनी ने 48MP कैमरा सेंसर युक्त स्मार्टफोन Honor View 20 इंडिया में लांच कर दिया है। इसके अलावा यह सबसे पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाले स्मार्टफोनों में से भी एक है।

Honor View 20 में आपको लेटेस्ट 7nm Kirin 980 चिपसेट, बड़ी बैटरी, सुपरफास्ट चार्जिंग के साथ-साथ ड्यूल कैमरा और पंच-होल कैमरा सेंसर भी देखने को मिला है।

48MP के कैमरा सेंसर के साथ उपलब्ध 15 बेस्ट स्मार्टफोन

अभी के लिए 48MP कैमरा सेंसर वाले कुछ ही स्मार्टफोन उपलब्ध है जो ऊपर सूची में बताये गये है। इनके अलावा Motorola P40 और Xiaomi Mi 9 आने वाले समय में जल्द ही लांच किये जा सकते है तब तक बने रहिये हमरे साथ!!!

Related Articles

Imageआज ही अपनाएं ये 5 ट्रिक्स जिनसे स्मार्टवॉच की बैटरी लाइफ होगी और लम्बी

आज के समय में बहुत सारे लोग ऐसे हैं, जो रोज़ स्मार्टवॉच का उपयोग करते हैं। भारत में इस समय लगभग हर बजट में स्मार्टवॉच उपलब्ध हैं, जो न सिर्फ समय बताती हैं, बल्कि लोग फ़ोन के थोड़ा दूर रखे होने पर इनसे कॉल भी अटेंड करते हैं, फ़ोन के सभी नोटिफिकेशन, मैसेज चेक कर …

Imageस्मार्टफोन ट्रेंड 2019: कौन सी नयी टेक्नोलॉजी बनेंगी नया ट्रेंड?

2018 का पूरा साल नए ट्रेंड और कुछ बेहतरीन स्मार्टफोनों से भरा हुआ प्रतीत होता है जब भी हम सोचते है की यह एक परफेक्ट डिवाइस साबित हो सकती है तभी कोई स्मार्टफोन मेकर एक ऐसी टेक्नोलॉजी के साथ एक नयी डिवाइस पेश करता है की सीमायें फिर बदल जाती है। ड्यूल कैमरा सेटअप से …

ImageRedmi के 64MP कैमरा सैंपल आये सामने: जल्द हो सकता है लांच

Redmi ने जैसा की लांच के समय ही कहा था की जल्द ही आपको नयो डिवाइसों से जुडी अपडेट सामने आएँगी। और उसी वादे को पूरा करते हुए कंपनी ने अपने आगामी 64MP स्मार्टफोन के कैमरा सैंपल को टीज़ किया है जो इसके जल्द लांच की तरफ संकेत देता है। अगर कुछ दिन पहले की …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

Imageबेस्ट कैमरा स्मार्टफोन 2023: जानिये कौन से स्मार्टफोनों से आप ले सकते हैं DSLR जैसी तस्वीरें

आजकल, कई लोग बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस को ध्यान में रखते हुए भी स्मार्टफोन खरीदते हैं। इस समय भारतीय बाज़ार में कई हाई-एंड स्मार्टफोन्स उपलब्ध हैं, जिनसे यूज़र चाहे तो हाई-रिज़ॉल्यूशन वीडियो रिकॉर्ड कर सकता है या रात के समय में बेहतरीन लो-लाइट शॉट ले सकता है। स्मार्टफोन के साथ हर जगह अगर कैमरा साथ नहीं …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products