2020 के बेस्ट स्मार्टफोन जिनमें मिलता है 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

जैसे-जैसे स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी में बदलाव होते जा रहे है प्राइमरी और सेकेंडरी कैमरा का अंतर खत्म होता जा रहा है। आज से कुछ समय पहले फ्रंट कैमरा को सेकेंडरी कैमरा सेटअप कहा जाता था लेकिन अब यूजर की जरूरतों को देखते हुए यह कहा जा सकता है की स्मार्टफोन मेकर भी अब फ्रंट कैमरा को एक फ्रंट भी प्राइमरी कैमरे के तरह ट्रीट कर रहे है। जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण है 32MP के साथ पेश होने वाले स्मार्टफोन। (Read in English)

कैसे चुने बेस्ट सेल्फी कैमरा फोन?

कैमरे के बेहतर परफॉरमेंस के लिए सेंसर का साइज़, लेंस का अपर्चर, एक्स्ट्रा सेंसर और फोकस करके की क्षमता काफी मायने रखती है।

लेकिन कैमरा परफॉरमेंस को आधिकतम यूजर सिर्फ मेगापिक्सेल से जोडकर देखते है मतलब के जितने ज्यादा मेगापिक्सेल उतना बेहतर प्रदर्शन। मेगापिक्सेल मुख्य रूप से पिक्सेल क वो  होती है जो सेंसर में मिलती है की यह कितनी बड़ी इमेज को कैप्चर कर सकता है। कैमरा रेज़ोलुशन इमेज क्वालिटी पर कोई खास असर नहीं डालता है जिसम सबसे बड़ा उदाहरण है Pixel-फोन।

कैमरा सेंसर में दिए गये ज्यादा पिक्सेल सॉफ्टवेयर को इमेज प्रोसेस करने के लिए ज्यादा डाटा उपलब्ध करवाते है जिसके बाद आउटपुट में आपको बेहतर डिटेल्स और वाइड डायनामिक रेंज देखने को मिलती है।

2019 में हमने शुरू से ही 32MP सेल्फी कैमरे का काफी इस्तेमाल देखा है जिनमे से काफी सेंस्वोर 4-टू-1 पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके आपको 8MP की आकर्षक इमेज देते है। तो चलिए नज़र डालते है इस समय बाज़ार में उपलब्ध 32MP वाले स्मार्टफोनों पर:

यह भी पढ़िए: 48MP के साथ उपलब्ध साल 2019 के बेस्ट स्मार्टफोन

32MP फ्रंट कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन

1. Samsung Galaxy S20 FE

Samsung ने यहाँ पर अपने फ्लैगशिप डिवाइस में 32MP का कैमरा सेंसर इनफिनिटी O कटआउट के तहत दिया है। कटआउट के चारों तरफ आपको लाइट इंडिकेटर भी देखने को मिलता है। सिंगल सेसर से भी आप अल्ट्रा वाइड सेंसर भी क्लिक कर सकते है। यह कैमरा सेंसर पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी से 8MP का इमेज आउटपुट प्रदान करता है।

पीछे की तरफ यहाँ 3 कैमरा सेंसर मिलते है। प्राइमरी सेंसर के तौर पर 12MP सेंसर और उसके साथ 12MP का अल्ट्रा वाइड तथा 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस भी मिलता है। यह टेलीफ़ोटो लेंस 3x ऑप्टिकल ज़ूम, तथा 30x सुपरज़ूम को सपोर्ट करता है।

2. Oppo Reno 4 Pro

Best 5g Phones in India

Oppo Reno 4 Pro में आपको सामने की तरफ 32MP का Sony IMX616 सेंसर देखने को मिलता है। सेल्फी विडियो और इमेज के लिए यहाँ अलग अलग फ़िल्टर भी दिए गये है। बेहतर कैमरा एक्सपीरियंस के लिए फ्रंट सेंसर पोर्ट्रेट मोड, नाईट मोड जैसे नए फीचरों के साथ आता है। आप इस सेंसर से FHD विडियो 30 फ्रेम्स पर सेकंड पर रिकॉर्ड भी कर सकते है।

3. Huawei P30 Pro

Best 32MP front selfie camera- Huawei P30 Pro

Huawei P30 Pro (रिव्यु) में आपको सामने 32MP का  कैमरा दिया गया है जो AI सॉफ्टवेयर आधारित ब्यूटी एनहांसमेंट के साथ आपको नेचुरल इमेज देता है। पोर्ट्रेट मोड में AI HDR+ मोड, पोर्ट्रेट लाइटिंग इफ़ेक्ट और बोकेह शेप जैसे फीचर भी दिए गये है।

पीछे की तरफ आपको अभी तक का बेस्ट कैमरा सेंसर देखने को मिलता है। जिसमे 40MP प्राइमरी सेंसर के साथ आपको 20MP अल्ट्रा वाइड एंगल, 8MP पेरिस्कोप टेलीफ़ोटो लेंस 5X और 10X ज़ूम सपोर्ट के साथ मिलता है। इसके अलावा ToF सेंसर का इस्तेमाल करके डेप्थ इफ़ेक्ट भी काफी बेहतर नज़र आता है।

4. Xiaomi Mi CC9 Pro

यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 730G के साथ रन करती है। फोन में पॉवर के लिए 5260mAh की बड़ी बैटरी 30W PD फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया है। CC9 Pro को मार्किट में 6GB/8GB रैम और 128GB/256GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ उतारा गया है।

Best 32MP front camera phone

32MP के फ्रंट कैमरा के साथ यह फोन दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जिसमे 108MP कैमरा सेंसर का सितेमाल किया गया है। पीछे की तरफ पेंट कैमरा सेटअप में प्राइमरी सेंसर के अलावा 5MP का टेलीफ़ोटो लेंस, 12MP का पोर्ट्रेट लेंस, 20MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP का मैक्रो लेंस भी मिलते है।

5. Realme X2 / Realme XT 730G

Realme के स्मार्टफोन लाइन-अप में Realme X2 अकेला स्मार्टफोन है जिसमे 32MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। पीछे की तरफ 64MP का Samsung GW1 सेंसर क्वैड कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस में स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.1 स्टोरेज के साथ मिलती है।

Best 32MP front camera phone

फोन में पॉवर के लिए 4,000mAh की बैटरी 30W VOOC 3.0 चार्जिंग के साथ दी गयी है। XT के समय XT 730G के बारे में जो जानकरी शेयर की गयी थी उसके हिसाब से यह डिवाइस इंडियन मार्किट में Realme XT 730G के साथ से पेश की जा सकती है।

यहाँ से खरीदे

6. Lenovo Z6 Pro

Lenovo Z6 Pro में आपको सामने की तरफ एक छोटे नौच में 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ पीछे की तरफ क्वैड-कैमरा सेटअप आपको 48MP के प्राइमरी सेंसर के साथ मिलता है। प्राइमरी सेंसर के साथ 16M अल्ट्रा-वाइड सेंसर, 8MP टेलीफ़ोटो सेंसर, 2MP डेडिकेटेड विडियो कैमरा के साथ ToF 3D सेंसर भी आते है।

Lenovo Z6 Pro

फोन में आपको ओक्टा-कोर स्नैपड्रैग 855 चिपसेट, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज के साथ आपको इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, और 4,000mAh की 18W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी दी गयी है।

7. Redmi Y3

Best phone with 32MP front selfie camera

Redmi Y3 (रिव्यु) को शाओमी ने सेल्फी सेंट्रिक फोन के तौर पर पेश किया है जिसमे आपको 32MP का सुपर सेल्फी कैमरा सेंसर U-आकर की डॉट नौच में दिया गया है। 32MP सेंसर 1/2.8 साइज़ का है जो  Y2 की तुलना में 22.5% बड़ा है ताकि आपको ज्यादा डिटेल्स वाली इमेज दे सके। कंपनी ने यहाँ पर 4-इन-1 पिक्सेल बिन्निंग टेक की मदद से लो-लाइट फोटोग्राफी के समय बेहतर वाइड डायनामिक रेंज मिलने का दावा किया है।

अन्य फीचर में यहाँ AI ब्यूटी 3.0 मोड, ऑटो-HDR, वाइडर 80-डिग्री FoV (ग्रुप सेल्फी के लिए), EIS और 1080p FHD विडियो रिकॉर्डिंग के साथ-साथ 360-डिग्री फेस अनलॉक का फीचर भी दिया है। पीछे की तरफ  12MP+2MP का ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है।

8. Honor 20 Pro

अभी हाल ही में Honor ने अपनी लेटेस्ट Honor 20-सीरीज को ग्लोबली लांच किया है जिसमे Honor 20 Pro, Honor 20 और Honor 20 Lite मॉडल शामिल है। इन तीनो ही फोन फ़ोनों कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोनों के रूप में पेश किया गया है जिनमे सामने 32MP का इन-डिस्प्ले सेल्फी कैमरा सेंसर दिया गया है।

सेल्फी कैमरे के अलावा यहाँ लेटेस्ट Kirin 980 चिपसेट (Lite वरिएन्त में Kirin 710), 8GB तक रैम और 256GB तक की स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। साथ ही यहाँ 48MP का प्राइमरी रियर कैमरा, एंड्राइड पाई आधारित Magic UI सॉफ्टवेयर मिलता है।

9. Vivo V15 Pro / Vivo V15

Vivo V15 Pro (रिव्यु) में आपको पॉप-अप कैमरा सेटअप के साथ अल्ट्रा फुल-व्यू डिस्प्ले दिया गया है। पॉप-अप कैमरा सेटअप आपको 32MP के सेंसर के साथ मिलता है जिसका अपर्चर f/2.0 दिया गया है। यहाँ भी 4-इन-1 ल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ 8MP का बेस्ट आउटपुट मिलता है।

पीछे की तरफ Vivo V15 Pro में 48MP का f/1.8 अपर्चर वाला सेंसर, 8MP (वाइड-एंगल सेंसर) और 5MP(डेप्थ सेंसर) के कॉम्बिनेशन के साथ दिया गया है। जिसमे आपको 120-डिग्री फील्ड ऑफ़ व्यू मिलता है।

10. Vivo Z1 Pro

Vivo की ये लेटेस्ट डिवाइस कल ही इंडियन मार्किट में लांच की गयी है जिसमे सामने की तरफ 32MP का सेल्फी कैमरा सेंसर पंच-होल कट-आउट में दिया गया है। इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा 16MP प्राइमरी सेंसर के साथ दिया गया है।

Vivo Z1 Pro front punch-hole display

इसमें सामने की तरफ 6.53-इंच की FHD+ 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 712 चिपसेट, 6GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है। इसी के साथ 5000mAh की बड़ी बैटरी भी इसकी एक बड़ी खासियत है।

यह भी पढ़िए: बेस्ट 5 स्मार्टफोन जिनमे मिलता है पॉप-अप कैमरा और आकर्षक डिस्प्ले

32MP सेल्फी कैमरे वाले बेस्ट स्मार्टफोन

फोन मेकर शुरुआत में जिस तरह से रियर कैमरा को लेकर मेगा-पिक्सेल में बढ़ोतरी कर रहे थे अब उसी तरह यूजर की जरूरत को देखते हुए सेल्फी कैमरा को लेकर भी काफी बदलाव कर रहे है। ऊपर बताये गये 32MP वाले स्मार्टफोनों के अलावा इस साल के अंत में आपको और भी नए स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे जिसमे LG G8X जैसे फोन शामिल है। तो आने वाले समय में लांच होने वाले फ़ोनों को लिस्ट में अपडेट करेंगे तो बने रहिये हमारे साथ!!!

Related Articles

ImageRealme P1 Vs Moto G64: 15,000 के बजट में कौन विजेता ?

Moto G64 5G भारत में कल ही लॉन्च हुआ है, जिसकी शुरूआती कीमत 14,999 रुपए है। इसी बजट में इसी हफ्ते Realme P1 भी लॉन्च हुआ है। ये फ़ोन Realme की नयी किफ़ायती P-सीरीज़ की पहली पेशकश है और इसकी शुरूआती कीमत भी 15,999 रुपए है, लेकिन फिलहाल ये भी 14,999 रुपए में ही उपलब्ध …

Imageबेस्ट 64MP कैमरा स्मार्टफोन 2022

30,000 रूपए से कम में उपलब्ध हैं ये 64MP कैमरा फ़ोन 2022 पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन शायद लोगों की सबसे बड़ी ज़रुरत बन गया है और इसी को देखते हुए सभी कंपनियां अपने स्मार्टफोनों हर साल कुछ बेहतर करने की कोशिश करती हैं। स्मार्टफोनों में सबसे बड़े बदलाव कैमरा टेक्नोलॉजी में ही देखने को …

Imageअगस्त 2022 में भारत में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन – Upcoming Phones In August 2022

जून-जुलाई 2022 में हमने एक से बढ़कर एक फ़ोन देखे। OnePlus Nord 2T ने मिड-रेंज बाज़ार में अपना कदम रखा और नए ट्रांसपेरेंट डिज़ाइन के साथ Nothing Phone (1) भी बाज़ार में उतारा गया। Moto G42 और Galaxy M13 व Galaxy F13 जैसे स्मार्टफोन एंट्री-लेवल की प्रतियोगिता को बढ़ाते नज़र आये। लेकिन आने वाला महीना …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

ImageSamsung Galaxy M55 vs OnePlus Nord CE4, फीचर्स के मामले में कौन है आगे

हाल ही में सैमसंग का Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसे फ़ोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। 30,000 की कीमत वाले इस फ़ोन में कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें Super AMOLED display और  Snapdragon 7 Gen 1 SoC भी शामिल हैं। 50 मेगापिक्सल …

Discuss

Be the first to leave a comment.

Related Products