साल 2021 में 108MP रियर कैमरा सेंसर वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन टेक्नोलॉजी के लिए साल 2019 काफी ख़ास साबित हुआ है। फुल-व्यू डिस्प्ले, ज्यादा रैम और स्टोरेज कॉम्बिनेशन, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा कैमरा के डिपार्टमेंट में भी काफी नए अपग्रेड देखने को मिले है। पहले 48MP SonyIMX586 सेंसर फिर 64MP Samsung GW1 या Sony IMX686 सेंसर से भी आगे बढ़ते हुए अब सैमसंग ने 108MP कैमरा सेंसर पेश कर दिया है। (Best 108MP Camera Phones Read in English)

108MP कैमरा सेंसर भी वैसे तो पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी पर काम करता है लेकिन अभी के लिए यह प्रीमियम टेक के तौर पर सिर्फ कुछ ही ब्रांड द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है जिसमे सबसे पहला नाम आता है शाओमी का।  Xiaomi ने हाल ही में 108MP कैमरा सेंसर से युक्त अपने 3 स्मार्टफोन लांच कर दिए है जबकि सैमसंग और कुछ अन्य ब्रांड इसके लिए होड़ में शामिल हो चुके है तो चलिए नज़र डालते है 108MP कैमरा वाले कुछ उपलब्ध और अपकमिंग स्मार्टफोनों पर:

यह भी पढ़िए: साल 2020 में उपलब्ध ड्यूल-डिस्प्ले वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

सैमसंग ने इस लेटेस्ट कैमरा सेंसर को ISOCELL Bright HMX सेंसर का नाम दिया है जिसको सबसे पहले शाओमी ने अपने फ़ोनों में इस्तेमाल किया है। सेंसर Tetracell टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है तथा पिक्सेल बिन्निंग टेक्नोलॉजी के साथ आपको इफेक्टिव 27MP का इमेज आउटपुट देता है।

samsung 108mp sensor
ISOCELL Bright HMX 108MP कैमरा सेंसर

सैमसंग ने यहाँ दावा किया है की बड़ा सेंसर साइज़ एक्सट्रीम लाइटिंग कंडीशन में भी काफी अच्छी डिटेल्स कैप्चर मदद करता है। 108MP साफ़ तौर पर एक काफी बड़ा पिक्सेल रेज़ोलुशन कैमरा सेटअप है लेकिन हमेशा मेगापिक्सेल ज्यादा हो और आउटपुट भी बेहतर हो यह जरूरी नहीं होता है।

इसके अलावा ये सेंसर आपको 30fps पर 6k विडियो रिकॉर्डिंग का भी सपोर्ट देता है तो विडियो क्रिएटर के लिए तो यह काफी अच्छा साबित होने वाला है।

108MP के साथ उपलब्ध कैमरा स्मार्टफोन

1. Samsung Galaxy S21 Ultra

सैमसंग की टेस्ट Galaxy S21 सीरीज के टॉप मॉडल Galaxy S21 Ultra में लेटेस्ट Isocell HM3 सेंसर को 1/3.3-इंच साइज़ के साथ इस्तेमाल किया गया है। यह सेंसर 9 पिक्सेल को 1 पिक्सेल में बिन करता है। S21 Ultra में आपको 3x ज़ूम और 10x ज़ूम कैमरा के साथ 100x ज़ूम का सपोर्ट भी दिया गया है

इसके अलावा फोन में आपको 6.9-इंच 120Hz QHD+ डायनामिक्स AMOLED डिस्प्ले, Exynos 2100, WiFi 6E और 5,000mAh बैटरी जैसे फ्लैगशिप फीचर भी दिए गये है।

2. Samsung Galaxy Note 20 Ultra

Samsung ने अपनी नोट सीरीज में भी 108MP कैमरा सेंसर का इस्तेमाल किया है। Galaxy Note 10 Ultra में आपको ISOCELL HM1 सेंसर दिया गया है। कंपनी ने यहाँ पर लेज़र AF, PDAF, OIS जैसे फीचर भी दिए है। 108MP प्राइमरी सेंसर के साथ आपको 12MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 12MP का ही अल्ट्रा वाइड सेंसर भी दिया गया है।

3. Realme 8 Pro

रियलमी की लेटेस्ट Realme 8 Pro सीरीज में आपको 108MP का प्राइमरी सेंसर देखने को मिलता है। Samsung HM2 सेंसर को प्राइमरी तौर पर इस्तेमाल करने के साथ-साथ यहाँ 8MP का वाइड एंगल लेंस, 2MP मैक्रो लेंस और 2MP का B&W लेंस भी दिया गया है।

सामने की तरफ 6.4-इंच 2400×1800 AMOLED पैनल 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ दी गयी है। स्नैपड्रैगन 720G चिपसेट 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज सपोर्ट के आलवा 4,500mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है। Realme 8 Pro Realme UI 2.0 पर रन करती है।

4. Redmi Note 10 Pro Max

शाओमी ने भी अपनी सबसे लोकप्रिय Redmi Note के लतेस एडिशन Note 10 Pro Max में 108MP प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया है। इसके साथ आपको 8MP अल्ट्रा वाइड, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP का डेप्थ सेंसर भी दिया है।

बेहतर परफॉरमेंस के लिए यहाँ पर स्नैपड्रैगन 732G चिपसेट को 8GB तक की रैम और 256GB तक के स्टोरेज आप्शन के साथ इस्तेमाल किया गया है। Note 10 Pro Max MIUI 12 पर रन करता हुआ मिलता है। डिस्प्ले पंच होल कट आउट और 16MP सेल्फी कैमरा के साथ आती है।

5. Xiaomi Mi 10 और Xiaomi Mi 10 Pro

Mi 10 और Mi 10 Pro दोनों ही स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ पेश कियुए गये पहले शाओमी स्मार्टफोन है। दोनों ही फ़ोनों में आपको पंच होल डिस्प्ले के साथ LPDDR5 रैम देखने को मिलती है। फोन में वायरलेस चार्जिंग, ड्यूल-मोड 5G, 90HZ रिफ्रेश रेट डिस्प्ले जैसे लेटेस्ट फीचर भी दिए है।

108MP के प्राइमरी कैमरा के साथ Mi 10 Pro में 20MP का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस, 10xहाइब्रिड ज़ूम कैमरा और 12MP का 2x ज़ूम कैमरा बेहतर पोर्ट्रेट शोर्ट के लिए दिए गये है।

Mi 10 में दोनों ज़ूम कैमरा की जगह पर 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा सेंसर दिया गया है। Xiaomi ने साफ़ किया है की यह डिवाइस जल्द ही इंडियन मार्किट में पेश की जाएगी।

6. Xiaomi Mi 10T Pro

Mi 10T Pro में भी ISOCELL HM1 सेंसर का इस्तेमाल किया गया है जिसका पिक्सेल साइज़ 0.8 माइक्रोन है। कैमरा सेटअप में आपको PDAF ऑटोफोकस का फीचर भी मिलता है। प्राइमरी सेंसर से आप 8K@30fps विडियो रिकॉर्डिंग तक का सपोर्ट दिया है। MI 10T Pro में आपको सामने की तरफ 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

7. Motorola Edge+

108MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ मोटोरोला ने भी अपनी लेटेस्ट डिवाइस Motorola Edge+ को लांच कर दिया है। फोन में आपको प्राइमरी सेंसर के साथ 8MP का टेलीफ़ोटो लेंस और 16MP का अल्ट्रा-वाइड लेंस भी मिलता है। इनके अलावा ToF सेंसर भी यहाँ उपलब्ध है।

Edge+ में आपको स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट के साथ कर्व AMOLED डिस्प्ले, 90Hz रिफ्रेश रेट और 5,000mAh की बड़ी बैटरी भी मिलती है। चार्जिंग के लिए फोन में वायरलेस, रिवर्स और फ़ास्ट चार्जिंग के विकल्प दिए गये है।

8. Mi Mix Alpha 5G

108MP कैमरा सेंसर की घोषणा के बाद शाओमी ने तुरंत ही साफ़ कर दिया था की जल्द ही वो अपना पहले 108MP कैमरा फोन लांच करने वाले है और सितम्बर महीने में Mi Mix सीरीज के लेटेस्ट मॉडल Mi Mix Alpha के रूप में इसको लांच कर दिया। इस लेटेस्ट स्मार्टफोन में आपको 108MP के प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 20 मेगापिक्सेल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 12 मेगापिक्सेल का टेलीफोटो लेंस भी दिया गया है।

Mi Mix Alpha

फोन में कैमरा के अलावा आपको 7.92-इंच OLED डिस्प्ले 180% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ दी गयी है जो अभी के लिए मैक्सिमम है। इसके अलावा इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, 5G कनेक्टिविटी, 12GB रैम, 512GB तक की स्टोरेज के साथ 40W फ़ास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।

9. Xiaomi Mi CC9 Pro

इस लिस्ट में दूसरा नंबर आता है Mi CC9 Pro स्मार्टफोन का, जो मार्किट में उपलब्ध पहला 108MP कैमरा फोन है क्योकि Mi Mix Alpha को कंपनी ने कांसेप्ट फोन के तौर पर पेश किया था। फोन में आपको 108MP का प्राइमरी कैमरा Samsung ISOCELL HMX सेंसर के साथ 5MP टेलीफोटो लेंस, 12MP का पोर्ट्रेट लेंस, 20MP अल्ट्रा-वाइड लेंस तथा 2MP का मैक्रो लेंस का पेंटा कैमरा सेटअप दिया गया है।

कैमरा के अलावा फोन में आपको स्नैपड्रैगन 730G चिपसेट, 8GB रैम, 256GB तक की स्टोरेज, गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ 5,260mAh की बड़ी बैटरी, 30W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट, MIUI 11 सॉफ्टवेर जैसे फीचर भी देखने को मिलते है।

108MP प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ 2021 के बेस्ट स्मार्टफोन

अभी के लिए 108MP कैमरा सेंसर के साथ कुछ चुनिन्दा स्मार्टफोन ही उपलब्ध है जो ऊपर लिस्ट में अपनी जगह बना चुके है। इसके अलावा आने वाले समय में आपको कुछ फोन इस लेटेस्ट रियर कैमरा सेंसर के साथ देखने को मिलेंगे जिनको हम अपनी लिस्ट में अपडेट करते रहेंगे तो बने रहिये हमारे साथ!!!

Related Articles

ImageiQOO Z9 रिव्यु: 20,000 के बजट में पावरफुल परफॉरमेंस

किफ़ायती स्मार्टफोन के बाज़ार में संघर्ष बढ़ता जा रहा है। ऐसे में सभी प्रतियोगी फोनों को पीछे छोड़ते हुए एक ऐसा फ़ोन बाज़ार में लाना जिसमें परफॉरमेंस, बेहतर कैमरा क्वालिटी और स्टाइलिश डिज़ाइन सब कुछ मिले, ये काफी मुश्किल काम है। हालांकि पिछले कुछ समय से iQOO हर बदलते साल के साथ अपने किफ़ायती और …

ImageSamsung ने Xiaomi के साथ पार्टनरशिप में पेश किया 108MP कैमरा सेंसर

Samsung ने आज वर्ल्ड का पहला 100 मिलियन से भी ज्यादा पिक्सेल वाला इमेज सेंसर पेश किया है। यह एक 0.8-माइक्रोन, 1/13-इंच ISOCELL ब्राइट HMX इमेज सेंसर है। 1/1.33-इंच सेंसर भी इंडस्ट्री में पहली बार इस्तेमाल किया जारहा है। कुछ दिनों पहले ही Xiaomi ने Raalme के 64MP कैमरा सेंसर पेश करने के साथ ही …

ImageSamsung Galaxy A-सीरीज़ में 108MP कैमरे के साथ लॉन्च होने वाला पहला स्मार्टफोन; लीक हुई ख़बर

Samsung जल्दी ही Galaxy A-सीरीज़ में नए स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है। कंपनी ने इसी साल Galaxy A-सीरीज़ में प्रीमियम स्मार्टफोन Galaxy A72 को लॉन्च किया है। विश्व स्तर पर प्रस्तुत करने के बाद कंपनी ने इसे मार्च 2021 में भारत में लॉन्च किया था। इस फ़ोन में Snapdragon 720G चिपसेट, फुल एचडी+ …

ImageVivo V30 Pro रिव्यु: एक स्टाइलिश कैमरा फ़ोन

Vivo की V-सीरीज़ में दो नए स्मार्टफोन आज भारत में लॉन्च कर दिए गए हैं। इनमें Vivo V30 और V30 Pro शामिल हैं। पिछले कुछ समय से इस सीरीज़ में आ रहे फोनों में एक स्लिम और स्टाइलिश डिज़ाइन और साथ ही मिड-रेंज में बेहतरीन कैमरा परफॉरमेंस देने की कोशिश दिखती है। इस बार भी …

फरवरी 2024 में लॉन्च होने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones launching in February 2024

2024 साल के पहले महीने, यानि जनवरी में हमने दो बड़े स्मार्टफोन लॉन्च देखे। इनमें Samsung Galaxy S24 सीरीज़ के तीन फ़ोन और OnePlus 12 सीरीज़ के दो फ़ोन सामने आये। हालांकि इसके अलावा जनवरी का महीना थोड़ा ठंडा रहा। लेकिन फरवरी 2024 में कई स्मार्टफोन एक साथ नज़र आने वाले हैं और सबसे अच्छी …

Discuss

Be the first to leave a comment.