Asus Zenfone 5Z बनाम OnePlus 6: कौन है सबसे किफायती फ्लैगशिप फोन?

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

Asus ने अपना नया Zenfone 5Z इंडिया में लांच कर दिया है. हम बता दे की यह डिवाइस फरवरी महीने में MWC 2018 इवेंट के दौरान पेश की गयी थी। जहाँ पर सबसे पहले iPhone X जैसे नौच डिस्प्ले को लेकर फोन काफी चर्चा का विषय बना था लेकिन उसके बाद समय के साथ-साथ नौच डिस्प्ले एक अनिवार्य हिस्सा बन गयी है खासकर चीनी स्मार्टफोनों में नौच बहुत जरूरी हो गयी है। (Read in English)

MWC 2018 से अभी तक काफी नौच युक्त स्मार्टफोन इंडिया में लांच हो चुके है और जो Ausu के Zenfone 5Z के सबसे करीब पाया गया वो है OnePlus 6। तो चलिए इन् दोनों फ़ोनों को एक साथ रखकर देखते है कौन है दुसरे से बेहतर:

यह भी पढ़िए: Moto E5 हो सकता है जल्द ही इंडिया में लांच; Amazon India पर हुआ सूचीबद्ध

Asus Zenfone 5z बनाम OnePlus 6

मॉडल  Asus Zenfone 5z OnePlus 6
डिस्प्ले 6.2-इंच (2246 × 1080 pixels) FHD+ 19:9 2.5D curved glass सुपर IPS डिस्प्ले, Corning गोरिल्ला ग्लास 6.28-इंच ऑप्टिक AMOLED FHD+ 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो, गोरिल्ला ग्लास 5
प्रोसेसर 1.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 SoC, Adreno 509 GPU स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, Adreno 630 GPU
रैम 6GB/8GB 6GB/8GB LPDDR4x
इंटरनल स्टोरेज 128GB/256GB 64GB/128GB (UFS 2.1)
सॉफ्टवेयर एंड्राइड 8.0 (ओरेओ) के साथ ZenUI 5.0 एंड्राइड ओरियो आधारित Oxygen OS
प्राइमरी कैमरा 12MP रियर कैमरा ड्यूल-टोन फ़्लैश के साथ, PDAF, 4-एक्सिस OIS/EIS, सेकेंडरी 8MP 120-डिग्री वाइड एंगल लेंस, f/2.0 अपर्चर 16MP रियर कैमरा, ड्यूल-LED फ़्लैश, 1/2.6″  Sony IMX519 सेंसर, f/1.7 अपर्चर, 1.22μm पिक्सेल साइज़,  सेकेंडरी 20MP कैमरा, Sony IMX376K सेंसर, f/1.7 अपर्चर, 1.0μm पिक्सेल साइज़, 480 fps पर स्लो-मो विडियो, 240 fps पर 1080p रिकॉर्डिंग, 60 fps पर 4k विडियो रिकॉर्डिंग
सेकेंडरी कैमरा 8MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, OV8856 सेंसर, 83 डिग्री वाइड एंगल 16MP फ्रंट फेसिंग कैमरा, f/2.0 अपर्चर, 1.0μm पिक्सेल साइज़
माप 153×75.65×7.85mm, 155ग्राम 155.7 x 75.4 x 7.8 mm
बैटरी 3300mAh 3300mAh फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
अन्य ड्यूल सिम, 4G VoLTE, ब्लूटूथ, Wi-Fi, GPS, फिंगरप्रिंट सेंसर, ड्यूल स्पीकर NXP 9874 Smart AMP, Hi-Res ऑडियो ड्यूल-सिम, 4G, VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5, फिंगरप्रिंट सेंसर, GPS, NFC, USB टाइप C, डैश चार्जिंग
कीमत 29,999 रुपए / 32,999 रुपए / 36,999 रुपए 34,999 रुपए / 39,999 रुपए

डिजाईन और बिल्ड

दोनों ही डिवाइस के डिजाईन पर कंपनी ने काफी काम किया है और बिल्ड क्वालिटी भी काफी बेहतर है। दोनों फ़ोनों में आपको मेटल और ग्लास कॉम्बिनेशन डिजाईन मिलता है लेकिन थोड़े अलग-अलग ट्रीटमेंट के साथ। यहाँ पर OnePlus 6 में आपको 3 अलग-अलग ग्लॉसी ब्लैक मिरर, मैट फिनिश स्लिक वाइट और रेड कलर वरिएन्त पेश किये थे जबकि Asus ने Zenfone 5Z को 2 कलर स्लिवर और ब्लैक में पेश किया है।

दोनों ही डिवाइसों में आपको सामने की तरफ नौच डिस्प्ले दी गयी है और डिस्प्ले के चारो तरफ काफी पतला बेज़ेल है लेकिन नीचे की तरफ थोडा सा बेज़ेल देखने को मिलता है। लेकिन दोनों में पर्याप्त अंतर भी है।

जैसे Asus में आपको OnePlus 6 की तुलना में थोडा बड़ा नौच पेश किया है क्योकि पहले डिवाइस में स्टीरियो स्पीकर्स दिए जाते थे। फ़ोन के किनारे बहुत कम घुमावदार है और आपको वॉल्यूम और पॉवर बटन दोनों ही दाई तरफ के किनारे पर प्राप्त हो जाते है।

यह भी पढ़िए: कैसे करे अपने खराब हो चुके SD कार्ड को सही?

अगर OnePlus 6 की बात करे तो यहाँ पर आपको दाई किनारे पर पॉवर बटन और बाएं किनारे पर वॉल्यूम बटन दिया गया है। इसके अलावा यहाँ पर आपको स्लाइडर का विकल्प भी दिया गया है जिसके माध्यम से आप अपने फोन के रींग मोड्स को चेंज किया जा सकता है।

ऊपर की तरफ दोनों फ़ोनों में कुछ नहीं दिया गया है तथा नीचे की तरफ आपको USB टाइप C पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, और 3.5mm हैडफ़ोन जैक दिया गया है। दोनों फ़ोनों में आपको पीछे की तरफ फिंगरप्रिंट सेंसर तो दिया है लेकिन वायरलेस चार्जिंग का विकल्प नहीं दिया है।

यह भी पढ़िएVivo Z10 हुआ इंडिया में फेस अनलॉक फीचर और 4GB रैम के साथ पेश

कुल मिलाकर, दोनों फ़ोनों का डिजाईन काफी आकर्षक है और यूजर को काफी पसंद आएगा। OnePlus 6 के यहाँ पर अधिक कलर वरिएन्त पेश किये गये है तो इसको थोडा सा बेहतर कहा जा सकता है।

डिस्प्ले

दोनों फ़ोनों में आपको शानदार डिस्प्ले दी गयी है। एक तरफ Asus Zenfone 5Z में आपको 6.2-इंच की sLCD डिस्प्ले मिति है वही पर OnePlus 6 में आपको 6.28-इंच की ऑप्टिक AMOLED डिस्प्ले दी गयी है जिसमे आपको बेहतर कंट्रास्ट, गहरा कला और बैटरी की कम खपत की खासियत भी मिलती है। Zenfone 5Z का  sLCD पैनल भी काफी आकर्षक ब्राइटनेस और संतुलित कलर के साथ पेश किया गया है।

प्रदर्शन और सॉफ्टवेयर

आज के समय में फ्लैगशिप फोन का मतलब नवीनतम चिपसेट ही कहा जाता है। ठीक उसी तरह यहाँ पर भी आपको दोनों डिवाइसों में आपको स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है। दोनों फोन के प्रदर्शन में कोई ख़ास अंतर अनुभव नहीं होता है। दोनों फ़ोनों में आपको आपको SD 845 के साथ 6GB/8GB LPDDR4X रैम और 64GB/128GB/256GB UFS 2.1 स्टोरेज का विकल्प दिया गया है।

यह भी पढ़िए: Asus Zenfone 5Z का फर्स्ट इम्प्रैशन और हैण्ड-ऑन रिव्यु

वैसे तो इंटरनल स्टोरेज काफी यूजर के लिए पर्याप्त है लेकिन यहाँ हम यह बता दे की OnePlus 6 में आपको माइक्रोSD कार्ड सपोर्ट नहीं मिलता है तो ज्यादा स्टोरेज वाला वरिएन्त ही ले। दूसरी तरफ Zenfone 5Z में आपको माइक्रोSD कार्ड स्लॉट मिलता है लेकिन यह एक हाइब्रिड सिम स्लॉट है तो SD कार्ड उपयोग करने के लिए एक सिम ही उपयोग किया जा सकेगा।

Asus Zenfone 5Z और OnePlus 6 दोनों ही एंड्राइड ओरियो आधारित कस्टम UI पर रन करते है। जहाँ Zenfone 5Z में आपको Zen UI 5.0 मिलता है वही OnePlus 6 में आपको Oxygen OS दिया गया है। दोनों ही यूजर इंटरफ़ेस आपको बेहतरीन फीचर प्रदान करते है और काफी हद तक स्टॉक एंड्राइड का अनुभव देते है।

कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करे तो Asus Zenfone 5Z में आपको 12MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है जिसमे आपको f/1.8 अपर्चर, 4-axis OIS मिलता है जबकि 8MP के सेकेंडरी कैमरा सेंसर में आपको f/2.0 अपर्चर मिलता है। सामने की तरफ 8MP का f/2.0 अपर्चर लेंस युक्त कैमरा सेंसर मिलता है। स्लो-मो विकल्प भी यहाँ पर उपलब्ध है जिसमे आपको 60fps पर विडियो शूट करने की सुविधा मिलती है।

OnePlus 6 में आपको 16MP और 20MP का f/1.7 अपर्चर लेंस, OIS, और EIS सपोर्ट, LED फ़्लैश और 4K विडियो रिकॉर्डिंग वाला रियर ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। सामने की तरफ आपको 16MP का f/2.0 अपर्चर लेंस युक्त सेल्फी कैमरा दिया गया है। यहाँ पर भी स्लो-मो विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा दी गयी है।

यह भी पढ़िए: Honor 10 GT होगा 24 जुलाई को 8GB रैम और GPU Turbo के साथ लांच

कैमरा के बारे में अंतिम निष्कर्ष देने स पहले हम कुछ और टेस्ट करना चाहेंगे जिसके बाद ही हम बता पाएंगे की कौन सी डिवाइस बेहतर है। Asus Zenfone 5Z में दिए गये AI आधारित फीचर डिवाइस को थोडा बेहतर बनाता है। फोन में आपको लो-लाइट फोटो के लिए 5x लाइट सेंसिटिविटी और AI सीन डिटेक्शन भी डिवाइस के कैमरा प्रदर्शन थोडा बेहतर बनाता है।

बैटरी की बात करे तो दोनों फ़ोनों में आपको समान रूप से 3300mAh की बैटरी दी गयी है तथा दोनों में ही फ़ास्ट चार्जिंग की सुविधा दी गयी है।

निष्कर्ष

दोनों ही डिवाइसों Zenfone 5Z और OnePlus 6 में आपको काफी हाई-एंड स्पेसिफिकेशन दिए गये है जो आपको किसी भी तरह की परेशानी सामने नहीं आने देती है। दोनों ही फ़ोनों एक दुसरे को कड़ी टक्कर दे रहे है इसलिए किसी को बेहतर बताना काफी मुश्किल हो जाता है। Asus के Zenfone 5Z यहाँ पर OnePlus 6 से कीमत के हिसाब से आगे दिखाई देता है क्योकि जहाँ OnePlus 6 आपको 34,699 रुपए में मिलता है वही पर Zenfone 5Z सिर्फ 29,999 रुपए की कीमत में ही उपलब्ध हो जाता है। जो लोग कीमत को सबसे प्रमुख बिंदु मानते है उनके लिए Zenfone 5Z एक अच्छा विकल्प साबित होगा जबकि जिनको AMOLED डिस्प्ले और डैश चार्जिंग के लिए कीमत को नज़रअंदाज़ कर सकते है तो OnePlus 6 अआपके लिए बेहतर रहेगा।

क्यों खरीदे Asus Zenfone 5Z?

  • हाइब्रिड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट
  • ड्यूल स्पीकर
  • किफायती कीमत
  • AI आधारित फीचर

क्यों खरीदे OnePlus 6?

  • गोरिल्ला ग्लास 5
  • डैश चार्जिंग

 

 

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageOnePlus 6T के 9 बेहतरीन विकल्प जिनपर आप विचार कर सकते है

OnePlus प्रीमियम एंड्राइड मार्किट के अंदर भारतीय बाजार में अपनी अच्छी पकड बना चुकी है और इसकी सबसे बड़ी वजह है कंपनी द्वारा एक के बाद एक आकर्षक कीमत पर दमदार प्रदर्शन करने वाली डिवाइस को लांच करना। (Read in English) OnePlus 6T अभी तक का कंपनी द्वारा पेश किये गया सबसे महंगा स्मार्टफोन है …

ImageSamsung Galaxy M10 बनाम Asus Zenfone Max M2; एंट्री लेवल पर कौन साबित होगा बेहतर

सैमसंग इंडिया ने इस साल अपने स्मार्टफोनों को लेकर अपनी रणनीति थोडा बदली है जिसका सबसे ताज़ा उदाहरण है एंट्री लेवल सेगमेंट में लांच किया गया Samsung Galaxy M10 (रिव्यु)। इस सेगमेंट में Asus ने अपना Zenfone Max M2 कुछ समय पहले पेश किया था जो काफी लोकप्रिय साबित हुआ है। (Samsung Galaxy M10 vs …

ImageSamsung Galaxy M55 vs OnePlus Nord CE4, फीचर्स के मामले में कौन है आगे

हाल ही में सैमसंग का Samsung Galaxy M55 5G स्मार्टफोन भारतीय बाजार में पेश किया गया है। इसे फ़ोन को मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। 30,000 की कीमत वाले इस फ़ोन में कई फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें Super AMOLED display और  Snapdragon 7 Gen 1 SoC भी शामिल हैं। 50 मेगापिक्सल …

ImageMoto G84 vs Realme 11 vs OnePlus Nord CE 3 Lite: कौन है किससे बेहतर, जानते हैं सबकुछ

Motorola ने हाल ही में अपना नया बजट फोन Moto G84 5G भारत में लॉन्च किया। यह एक बजट फोन है, जो किफायती कीमत पर जबरदस्त स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। इसमें 12GB रैम मिलती है और 256GB स्टोरेज। इसी तरह के स्पेसिफिकेशन के साथ बीते दिनों Realme 11 5G और OnePlus Nord …

Discuss

Be the first to leave a comment.