Asus Zenboook 14 (UX434FL) रिव्यु (समीक्षा)

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

अल्ट्राबुक ऐसे लैपटॉप है जिनमे आप अल्ट्रा-पोर्टेबल फॉर्मेट के साथ बेहतर परफॉरमेंस भी पाते है। इस सेगमेंट में आपको काफी ऑप्शन पहले से ही मिलते है और अब Asus ने अपनी Zenbook 14 को भी पेश कर दिया है। जी हाँ आप गलत नहीं सोच रहे है यह अल्ट्रा-बुक का ही एक अपग्रेड वर्जन है जिसमे हाई-एंड स्पेसिफिकेशन दिए गये है। इस साल इसकी खासियत है ScreenPad, मतलब टच-पैड के साथ एक एक्स्ट्रा छोटी साइज़ स्क्रीन। लेकिन क्या यह एक डील-ब्रेकर फीचर हो सकता है? क्या यह लैपटॉप वैल्यू-फ़ॉर मनी है? चलिए इन्ही सवालों का जवाब जानते है Asus Zenbook 14 रिव्यु में (Asus Zenbook 14 Review Read in English)

यह भी पढ़िए: Asus TUF Gaming FX505DT रिव्यु (समीक्षा)

Asus Zenbook 14 (UX434L) की प्राइस एंड स्पेसिफिकेशन

मॉडल Asus ZenBook 14 (UX434FL)
डिस्प्ले 14″ FHD (1920 x 1080) NanoEdge, 60Hz, 178° वाइड-व्यू-टेक्नोलॉजी, 92% स्क्रीन-टू-बॉडी
प्रोसेसर Quad-core Intel i7-8565U clocked at 1.80 GHz
ग्राफ़िक्स
  • NVIDIA GeForce MX250, 2GB GDDR5 VRAM
  • Integrated Intel UHD Graphics 620
स्टोरेज 1TB PCIe 3.0 x4 NVMe SSD
मेमोरी 16GB LPDDR3 2133MHz
पोर्ट्स
  • USB 3.1
  • Gen 2 Type-C
  • USB Gen 2 Type-A (Up to 10Gbps)
  • USB 2.0
  • HDMI
  • Micro SD reader
  • ऑडियो कॉम्बो जैक
Wi-Fi एंड ब्लूटूथ
  • Wi-Fi 5 (ड्यूल-बैंड gigabit-class 802.11ac)
  • ब्लूटूथ 5.0
सॉफ्टवेयर Windows 10 Home (64bit)
बैटरी 50Wh 3-cell lithium-polymer battery
माप 31.9 (W) x 19.9 (D) x 1.69 (H)cm
ऑडियो
  • ASUS SonicMaster stereo audio system, certified by Harman Kardon
  • Array microphone with Cortana and Alexa voice-recognition support
की-बोर्ड एंड ट्रैक-पैड
  • Backlit Chiclet single-color keypad
  • Precision touchpad with 5.65” FHD+ (2160 x 1080) Super IPS ScreenPad
वजन 1.26Kg
बायोमेट्रिक अनलॉक फेस अनलॉक
वेबकैम 3D IR HD camera
इंडियन प्राइस  83,990.00 रुपए / 1,02,299 रुपए

Zenbook 14 (UX434FL) रिव्यु: डिजाईन एंड बिल्ड

यह डिवाइस पहली ही झलक में कफी स्लिम और स्लीक डिजाईन के साथ मिलती है। लैपटॉप काफी कॉम्पैक्ट और 1.26 किलोग्राम वजन के साथ आसानी से आपके बैग में आ जाता है। Asus ने दावा किया है की Zenbook 14 की माप सिर्फ A4 साइज़ पेपर के बराबर है।

यह लैपटॉप Royal Blue और Icicle Silver, 2 कलर ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। लिड पर दी Spun metal Polish रिफ्लेक्शन काफी अच्छी नजर आती है लेकिन इसपर फिंगरप्रिंट के निशान भी काफी साफ़ नज़र आते है। इसमें आपको काफी मजबूत हिन्ज सिस्टम भी दिया गया है ताकि आपकी डिवाइस इस्तेमाल के समय थोडा उठी रह और आपको एक अच्छी ग्रिप दे। इसके अलावा जैसे ही आप लिड को उठाते है आपको एक काफी पतले बेज़ेल वाली डिस्प्ले दिखाई देती है।

ErgoLift हिन्ज सिस्टम Asus के डिजाईन को ध्यान में रखे हुए एक काफी एकच एकदम है क्योकि इसके काफी फायदे है जैसे बोत्तम बेज़ेल की-पैड से छुप जाता है, दूसरा नीचे दिए स्पीकरों से बेहतर ऑडियो आउटपुट मिलता है और हीट कण्ट्रोल में भी सहायता होती है। साथ ही निजी रूप से ये उठा हुआ कीबोर्ड जिस एंगल पर मिलता ही वो टाइपिंग के लिए एक दम परफेक्ट है।

ZenBook 14 (UX434L) रिव्यु: डिस्प्ले एंड वेबकैम

डिस्प्ले की बात करे तो इसमें आपको 14-इंच की FHD (1920×1080) NanoEdge डिस्प्ले दी गयी है। डिस्प्ले के चारों तरफ पतला बेज़ेल मिलता है लेकिन एक साइज़ की बात करे तो ऊपर की तरफ 5.9mm – 6.4mm, बॉटम में 3.3-4.5mm और बाकि दोनों तरफ 2.8mm-3mm का बेज़ेल आता है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 92% तथा वाइड-व्यू टेक्नोलॉजी के साथ व्यू-एंगल 178-डिग्री मिलता है।

ऊपर की तरफ दिए गये छोटे से वेबकैम के अलावा आपको स्क्रीन बॉर्डर पर कुछ और देखने को नहीं मिलता है। Asus के अनुसार वेबकैम ऐसी जगह दिया गया है जो 80% यूजर पसंद करते है। इसमें आपको इन्फ्रारेड सपोर्ट भी मिलता है, जो जीरो-डार्क कंडीशन में भी डिवाइस अनलॉक में सहायक है।

यह भी पढ़िए: 13-इंच HP Spectre x360 (2019) रिव्यु (समीक्षा)

ZenBook 14 को आप आसानी से आउटडोर में इस्तेमाल कर पाते लेकिन डिस्प्ले काफी ग्लॉसी है तो यह एक परेशानी भी है। रिफ्लेक्शन आपके मल्टी-मीडिया एक्सपीरियंस को काफी ख़राब कर देता है। इसके लावा टच-स्क्रीन यहाँ काफी बता र्भी साबित हो सकती थी।

ZenBook 14 (UX434L) रिव्यु: कीपैड और स्क्रीनपैड

इसमें दिया कीपैड आपको एक स्मूथ फील देता है। 1.4mm का स्पेस भी 2 की को अलग करता है। कीपैड सिर्फ वाइट कलर से बैकलिट् भी है। Asus ने फंक्शन (Fn) के को एक टॉगल की तरह इस्तेमाल किया ही जिसमे आप एक बार इस की को दबा कर F1 से F12 तक अपनी पसंद की सेटिंग्स का उपयोग कर सकते है। टच -पैड के दोनों तरफ आपको का काफी जगह दी गयी है जो सामान्य है लेकिन ये टचपैड सामान्य नहीं है।

Asus Zenbook 12 में सही कहे तो टचपैड की जगह स्क्रीन-पैड दिया गया है जिसमे 5.65-इंच का FHD+ Super IPS टचस्क्रीन मिलती है। इसके अलावा आप इसको एक सामान्य टच-पैड की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसमें भी आपको 178-डिग्री वाइड-व्यू टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है। इसमें आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी मिलते है जैसे:

  • क्विक-की
  • हैण्ड-राइटिंग
  • नंबर-की
  • 3rd पार्टी एप्प

इन सबके अलावा आप गेमिंग के समय सेकंड स्क्रीन पर यूट्यूब-गेम-प्ले को देख सकते है या कोई और एप्लीकेशन का इस्तेमाल आकर सकते है। Asus ने डेवेलपर्स के लिए ओपन-सोर्स सपोर्ट दिया है ताकि इसकी छोटी स्क्रीन के लिए एप्लीकेशन को ऑप्टिमाइज़ किया जा सके।

Zenbook 14 (UX434L) रिव्यु: कनेक्टिविटी

Asus ने इसमें आपको काफी बेहतर कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए है जिसमे USB 3.1, टाइप-C, USB टाइप-A, USB 2.0, HDMI, माइक्रोSD रीडर, 3.5mm ऑडियो कॉम्बो जैक, शामिल है लेकिन थंडरबोल्ट 3.0 पोर्ट नहीं दिया है।

इसी के साथ Zenbook 14 ब्लूटूथ 5.0 सपोर्टेड भी है। WiFi कनेक्टिविटी को Asus Wi-Fi Master के साथ दिया गया है जिसको लेकर कंपनी दावा करती है की ये ज्यादा तेज़ और विश्वसनीय है।

ZenBook 14 (UX434L) रिव्यु: बैटरी एंड ऑडियो

Asus ने Harmon Kardon स्पीकर ग्रिल को नीचे की तरफ दिया है। ऑडियो आउटपुट क्लियर है लेकिन लाउड नहीं है तो इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता। Zenbook में माइक्रोफोन में Cortana और Alexa वौइस-रिकग्निशन सपोर्ट भी दिया गया है।

लैपटॉप में आपको 50WH-3 सेल लिथियम पॉलीमर बैटरी दी गयी है। यह बट्टर कैपेसिटी नार्मल वोर -यूज़ के लिहाज से आपको 7 से 8 घंटे का बैटरी बैकअप देती है। इसके साथ 65W चार्जर मिलता है जो 2 घंटे में 100 चार्जिंग देता है। USB टाइप-C पोर्ट का ना होना एक कमी है क्योकि आपको लगभग हर टीम चार्जर को साथ में रखना पड़ता है।

Zenbook 14 (UX434FL) रिव्यु: वर्डिक्ट या निष्कर्ष

Zenbook14 की जो मुख्य USP है वो इसका आकर्षक और कॉम्पैक्ट डिजाईन है। अल्ट्रा-बुक के मामले में पोर्टेबल होना सबसे पहली प्रथमिकता है। Zenbook 14 में आपको वो सब मिलता भी है। इसके साथ आकर्षक डिस्प्ले, बेहतर कीबोर्ड और लगभग सभी कनेक्टिविटी पोर्ट इसको ख़ास बनाते है।

खूबियाँ

  • सुंदर डिस्प्ले
  • लाइट एंड कॉम्पैक्ट डिजाईन
  • स्क्रीन पैड
  • कम्फर्टेबल टाइपिंग एक्सपीरियंस

कमियाँ

  • थंडरबोल्ट 3 और USB-C चार्जिंग ना होना
  • टचपैड की जगह
  • ऑडियो आउटपुट

Related Articles

Image24 अप्रैल को Realme लॉन्च करने वाला है दो नए स्मार्टफोन; ये हैं इनके नाम और फ़ीचर

Realme Narzo 70x 5G की खबर तो पहले ही आ चुकी है कि कंपनी इस फ़ोन को भारत में 24 अप्रैल, 2024 को लॉन्च करने वाली है। अब Realme ने इस Narzo 70 सीरीज़ में एक नए फ़ोन की घोषणा की है, जो कल ही लॉन्च होने वाला है। कल भारत में Realme Narzo 70 …

ImageAsus Zenbook Duo 14 UX482E रिव्यु

Asus Zenbook Duo की सबसे बड़ी खासियत है इसकी ड्यूल डिस्प्ले। आसुस पिछले कुछ सालों से यह ड्यूल डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को लेकर काफी काम का रहा है। साल 2021 में कंपनी ने Zenbook Duo 14 और Duo 15 Pro को 99,990 और 239,990 की कीमत पर पेश किया है। इस साल ही कंपनी ने काफी …

ImageAsus Zenbook Pro Duo UX581 रिव्यु

साल 2019 में Asus ने काफी लैपटॉप डिपार्टमेंट में काफी बेहतर परफॉरमेंस दी है। ताइवान की कंपनी ने अलग-अलग प्राइस सेगमेंट में काफी अच्छे और दमदार मॉडल पेश किये है। इसी लिस्ट में Asus का लेटेस्ट Zenbook Pro Duo भी काफी हाल ही इंडियन मार्किट में पेश किया गया है। जैसा की नाम से ही …

ImageMoto G04 रिव्यु: 7,000 में स्टाइलिश बजट फ़ोन

Motorola ने हाल ही में भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Moto G04 लॉन्च किया है। इस साल में कंपनी की Moto G-सीरीज़ का ये पहला सदस्य है और इसे इसे मात्र 6,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसमें आपको कई अच्छे फ़ीचर जैसे 90Hz डिस्प्ले, Android 14 सॉफ्टवेयर, एक बड़ी बैटरी …

ImageAsus Zenbook Flip 14 (UM462DA) रिव्यु

इंडियन मार्किट में एक के बाद एक लैपटॉप लांच करने के साथ कंपनी यूजर को हर प्राइस रेंज के एक अच्छा विकल्प देने का लक्ष्य बना चुकी है। ज्यादा ऑप्शन देने से यूजर अपनी पसंद के अनुसार लैपटॉप को प्राइस रेंज के हिसाब से पसंद कर सकता है। आज हम रिव्यु करने वाले है Asus …

Discuss

Be the first to leave a comment.