भारत में सिम कार्ड को लेकर भी बहुत फर्जीवाड़ा होता है, ऐसे में लोगों को पता ही नहीं होता है, कि उनके नाम की सिम कौन उपयोग कर रहा और घोटालों में फंस जाते हैं। इसी फर्जीवाड़े को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा DoT को निर्देश जारी किए गए हैं, जिसके तहत नए सिम कार्ड पर आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है, आगे इस मामले के बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये पढ़ें: RBI की नयी घोषणा, इस गलती पर CIBIL देगा आपको 100 रूपए रोज
नए सिम कार्ड पर आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य
पहले ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड जैसे अन्य डॉक्यूमेंट्स पर लोग किसी के भी नाम की सिम लेकर घोटाले कर लेते थे, लेकिन सरकार द्वारा लिए गए इस फैसले के बाद अब हर दुकानदार को कोई भी नया सिम कनेक्शन एक्टिव करने के लिए ग्राहक का आधार बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन करना अनिवार्य होगा, तभी सिम कनेक्शन चालू होगा।
नकली सिम कार्ड घोटाला आया सामने
हाल ही में दूरसंचार क्षेत्र की समीक्षा बैठक बिठाई गई थी, जिसमें हुई जांच से पता चला कि वित्तीय धोखाधड़ी में नकली सिम कार्ड की भी काफी भूमिका रही है, और एक ही डिवाइस से कई सिम कार्ड के जुड़े रहने की जानकारी भी प्राप्त हुई है, जो टेलीकॉम नियमों का उल्लंघन कर रही थी। इससे कई तरह के साइबर क्राइम्स को बढ़ावा मिलता है, और अपराधी के बच निकलने की संभावना भी बढ़ जाती है।
जांच के बाद उठाया PMO ने बड़ा कदम
जांच के माध्यम से प्राप्त जानकारी के बाद ही PMO ने सख्ती दिखाते हुए DoT को आदेश दिया कि उसे कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ सहयोग करना होगा, जिससे उन अपराधियों को दंडित किया जा सके। इसके लिए इन एजेंसियों को AI टूल्स का उपयोग कर इन अपराधियों की पहचान करना होगी, और उन सभी रिटेलर्स के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही करना होगी, जो नकली डॉक्यूमेंट्स पर नया सिम कनेक्शन एक्टिव कर देते हैं।
ये पढ़ें: मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना: बिना ब्याज के लोन लेकर करें खुद का व्यापार शुरू
साइबर क्राइम होंगे खत्म
सरकार के इस सख्त कदम के बाद कुछ हद तक साइबर क्राइम पर रोक लग जाएगी, क्योंकि अब फर्जी सिम के माध्यम से अपराधी निडर हो कर किसी के साथ भी ऑनलाइन धोखाधड़ी नहीं कर पाएंगे, और न ही किसी का नंबर उपयोग करके फर्जी अकाउंट या UPI का उपयोग हो पाएगा।
अधिक जानकारी के लिए आप Smartprix को Twitter, Facebook, Instagram, और Google News पर फॉलो कर सकते हैं। मोबाइल फोन, टेक, गाइड या अन्य खबरों के लिए आप Smartprix पर भी विज़िट कर सकते हैं।