10 बेहतरीन 8GB रैम वाले मोबाइल फ़ोन जिनमे है कई खूबियाँ

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कुछ साल पहले तक मोबाइल फ़ोनों में 2GB से 3GB रैम उपस्थित होना उनको लक्ज़री स्मार्टफोन बनाता था। लेकिन धीरे-धीरे जरूरतों में बदलाव होने पर आज के समय में 6GB रैम वाली डिवाइस भी आम बात हो गयी है इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए स्मार्टफोन मेकर अब 8GB रैम युक्त स्मार्टफोन पेश करने लगे है ताकि डिवाइस के मल्टी-टास्किंग या गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाया जा सके।

इस समय भारतीय बाजारों में 8GB रैम युक्त स्मार्टफोन अपने शुरूआती स्तर पर इसलिए विकल्प सीमित है लेकिन जल्द ही साल के अंत तक हमको और भी डिवाइस इस सूची में देखने को मिलेंगी जो मुकाबले को और बेहतर बनाएंगी।

तो चलिए नज़र डालते है कुछ आकर्षक 8GB रैम युक्त स्मार्टफोनों पर:

यह भी पढ़िए: Qualcomm Snapdragon 710 चिपसेट युक्त कुछ बेहतरीन मोबाइल फोन 

1. OnePlus 6T

OnePlus ने हाल ही में अपना नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T (रिव्यु) को इंडिया में लांच कर दिया है। यह डिवाइस आपको 8GB रैम और 256GB स्टोरेज तक की सुविधा प्रदान करती है। जिसके अलावा आपको यहाँ पर नवीनतम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, एंड्राइड ओरियो और 20MP+16MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ उपलब्ध है।

अन्य सुविधओं में यहाँ पर सामने की तरफ 16MP का फ्रंट कैमरा, 256GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा डैश चार्जिंग सपोर्ट वाली 3700mAh की बैटरी भी दी गयी है।

OnePlus 6T के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.41-इंच ऑप्टिक AMOLED FHD+| प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 आधारित OxygenOS| रियर कैमरा: 20MP + 16MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 185g | |बैटरी: 3700mAh

2. Poco F1

शाओमी के नए Poco F1 (रिव्यु) में आपको कीमत के हिसाब से काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। कंपनी ने 20 से 30 हज़ार रुपए की कीमत में डिवाइस के 3 वरिएन्त लांच किये है और सभी में नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है।

नौच में आपको बेहतर फेस अनलॉक के लिए IR सेंसर भी दिया गया है। Poco F1 अभी के लिए सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त स्मार्टफोन है।

Poco F1 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.18-इंच (18.7:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh; क्विक चार्ज 3.0

3. Vivo Nex S

Vivo ने इस साल का पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त स्मार्टफोन Vivo Nex S को लांच किया था। फोन के मुख्य आकर्षण इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा डिवाइस में आपको 8GB रैम के साथ 256GB तक की स्टोरेज दी गयी है। यह डिवाइस स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ एंड्राइड ओरियो OS आधारित Funtouch OS पर रन करती है।

Vivo Nex S

इसके अलावा Vivo ने यहाँ पर 12MP+5MP का रियर कैमरा सेटअप के साथ 8MP का पॉप-अप कैमरा भी दिया गया है। यहाँ पर आपको 4,000mAh की बड़ी बैटरी भी दी गयी है।

Vivo Nex S के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.59-इंच sAMOLED अल्ट्रा फुल-व्यू डिस्प्ले | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित FunTouchOS| रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 199g | |बैटरी: 4000mAh

4. Asus Zenfone 5Z

Asus Zenfone 5Z

फ्लिप्कार्ट के साथ अपनी साझेदारी के तहत Asus ने अपना नया फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन Zenfone 5Z लांच किया है। यहाँ पर आपको 6.2-इंच FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB तक के स्टोरेज की सुविधा दी जाती है।

इसके अलावा पीछे की तरफ 12MP+8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप और सामने की तरफ 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. यह डिवाइस 3300mAh की बैटरी के साथ एंड्राइड 8.0 ओरियो पर रन करती है।

Asus Zenfone 5Z के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.2-इंच FHD+ (19:9) डिस्प्ले | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3300mAh

 

5. Oppo Find X

Oppo के इस क्रिएटिव फोन की खासियत है इसका पॉप-अप कैमरा सेटअप। पॉप-अप कैमरा फीचर के साथ पीछे की तरफ 16MP +20MP का ड्यूल कैमरा तथा सामने की तरफ 25MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।

Oppo Find X

Oppo Find X में आपको 6.4-इंच FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ-साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा भी दी गयी है। 92.25% बॉडी रेश्यो वाले इस डिवाइस में आपको एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Color 5.1 OS तथा VOOC फ़ास्ट चार्जिंग वाली 3,730mAh की बैटरी दी गयी है।

Oppo Find X के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.4-इंच की OLED डिस्प्ले FHD+ | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित Color OS| रियर कैमरा: 16MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 25MP | वजन: 186g | |बैटरी: 3730mAh

आगामी डिवाइस

6. Xiaomi Mi 8 EE

शाओमी द्वारा पिछले महीने ही लांच किये गये Mi 8 स्मार्टफोन में आपको फ्लैगशिप ग्रेड स्पेसिफिकेशन के तहत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। सामने की तरफ 6.21-इंच FHD+, AMOLED डिस्प्ले, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दी गयी है।

Xiaomi Mi 8 Explorer Edition Back Panel

पीछे की तरफ  ट्रांसपेरेंट बैक पैनल के साथ 12MP + 12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जबकि सामनेकी तरफ आपको 20MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यह डिवाइस एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित MIUI 9 पर रन करती है जिसको 3000mAh की क्विक चार्ज सपोर्ट वाली बत्ती द्वारा संचारित किया जाता है।

Mi 8 Explorer Edition के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.21-इंच FHD+, AMOLED डिस्प्ले, | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB  | स्टोरेज: 128GB  | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित MIUI 9 | रियर कैमरा: 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 177g | |बैटरी: 3000mAh

7. Xiaomi Mi Mix 2s

शाओमी ने अप्रैल महीने में अपने फ्लैगशिप फोन Mi Mix 2s को चीन में लांच किया था। इस डिवाइस में आपको 5.99-इंच FHD+ फुल-विज़न डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। Mi Mix 2S में शाओमी ने अपना Xiao A1 वौइस असिस्टेंट भी पेश किया था।

Mi MIx 2S

पीछे की तरफ आपको  वर्टीकल 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा तथा सामने की तरफ 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्राइड ओरेओ आधारित MIUI 9 पर काम करेगा। जिसमे आपको 3,400mAh की बैटरी के अलावा फिंगरप्रिंट सेंसर, फेस ID, IR ब्लास्टर, AR कोर और QI वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है।

Xiaomi Mi Mix 2S के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.99-इंच FHD+ फुल-विज़न डिस्प्ले, | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB  | स्टोरेज: 256GB  | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड ओरियो आधारित MIUI 9 | रियर कैमरा: 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 5MP | वजन: 191g| |बैटरी: 3400mAh

8. Asus ROG Phone

कुछ समय से स्मार्टफोन मेकर गेम खेलने वालो को ध्यान में रखते हुए अपने स्मार्टफ़ोनों को गेमिंग फोन के रूप में पेश कर रही है जिसमे नाम आता है नवीनतम Asus ROG फ़ोन का। इस डिवाइस में आपको 6-इंच AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ-साथ 8GB रैम और 512GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

Asus ROG

पीछे की तरफ 12MP+8MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने 8MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Asus की Hyper-Charged सपोर्ट वाली 4,000mAh की बैटरी दी गयी है। इसके अलावा गेमर्स के लिए यहाँ पर स्मार्ट एम्पलीफायर, 7.1 वर्चुअल साउंड और स्पेशल कुलिंग सिस्टम भी दिया गया है।

Asus ROG के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6-इंच FHD+ (18:9) AMOLED, | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB  | स्टोरेज: 512GB  | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड ओरियो आधारित ROG गेमिंग UI| रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 200g| |बैटरी: 4000mAh

9. Xiaomi BlackShark

इस सूची में अब नाम आता है शाओमी द्वारा इस साल पेश किये गये Xiaomi BlackShark गेमिंग स्मार्टफोन का। शाओमी के इस गेमिंग स्मार्टफोन में आपको 5.99-इंच की In-Cell डिस्प्ले 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में 2.8GHz ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 128GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।

Xiaomi BlackShark

पीछे की तरफ आपको 12MP+20MP का ड्यूल कैमरा तथा 20MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा दिया गया है। ये फोन आपको नवीनतम एंड्राइड ओरियो 8.1 पर रन करता हुआ 4,000mAh की क्विक-चार्ज 3.0 सपोर्टेड बैटरी द्वारा संचारित किया गया है।

Xiaomi BlackShark के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.99-इच IPS LCD स्क्रीन| प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB  | स्टोरेज: 128GB  | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड ओरियो | रियर कैमरा: 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 190g| |बैटरी: 4000mAh

10. Razer Phone

इस गेमिंग फोन में आपको सामने की तरफ 5.72-इंच की IGZO डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलती है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गयी है।

Razer Phone Back Panel

पीछे की तरफ आपको 12MP+12MP का ड्यूल कैमरा सेटअप तथा सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। ड्यूल फ्रंट Dolby ATMOS स्पीकर्स के अलावा यहाँ पर आपको 4000mAh की क्विक चार्ज 4+ सपोर्ट वाली बैटरी दी गयी है।

Razer Phone के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.72-इंच IGZO स्क्रीन| प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 835 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB  | स्टोरेज: 64GB  | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 7.1.1 | रियर कैमरा: 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 197g| |बैटरी: 4000mAh

8GB रैम वाली 10 बेहतरीन मोबाइल फोन और उनकी कीमत

मोबाइल फ़ोन कीमत उपलब्धता
OnePlus 6T 43,999 Amazon
Vivo Nex S 45,990*
Asus Zenfone 5Z 36,999 Flipkart
OnePlus 5 26,500 Amazon
Oppo Find X 59,990
Xiaomi Mi 8 EE 37,990*
Xiaomi Mi Mix 2S 39,999*
Asus ROG Phone 59,990*
Xiaomi BlackShark 34,990*
Razor Phone 54,990*

*∼आपेक्षित

 

Related Articles

ImageAndroid में नंबर कैसे ब्लॉक करे, जाने सबसे आसान तरीका

जब से हमनें फोन का उपयोग करना शुरू किया है, कही न कही हम अननॉन नंबर से आने वाले कॉल्स से परेशान रहते है, कोई हमे अननॉन नंबर से कॉल करके परेशान करता है तो कभी कभी स्पैम कॉल्स से परेशानी होती है, लेकिन हमारे फोन में ये ऑप्शन है कि हम अननॉन नंबर से …

Image10GB रैम के साथ उपलब्ध 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन में 2GB या 3GB रैम तो एक विशेष खासियत माना जाता था की यह एक फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन है लेकिन आज समय के साथ-साथ यूजर की जरूरतों में होने वाले बदलावों और गेमिंग के प्रति लोगो के बढ़ते रुझान को देखते हुए लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर अपनी डिवाइस को और …

Image20,000 हजार से कम कीमत वाले फेस अनलॉक युक्त 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

जिस तरह समय के साथ-साथ स्मार्टफोन डिस्प्ले बिना बेज़ेल के पेश की जा रही है जल्द ही सामने की तरफ दिए जाने वाले सभी विकल्प आपको मिलने बंद हो जायेंगे या उनको कुछ नए क्रिएटिव तरह से पेश किया जायेगा। कुछ समय पहले फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ दिया जाता था लेकिन अभी यह पीछे …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Imageअप्रैल 2024 में आने वाले स्मार्टफोन – Upcoming smartphones in April 2024

मार्च में भारतीय बाज़ार में हमने कई बेहतरीन मिड-रेंज स्मार्टफोन जैसे Realme Narzo 70 Pro, Samsung Galaxy A55, iQOO Z9, Nothing Phone 2a के साथ Xiaomi 14 जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन भी लॉन्च होये देखे। अब बारी है अप्रैल 2024 की, जिसमें कई स्मार्टफोन ब्रैंड अपने नए स्मार्टफोनों के साथ बाज़ार में उतरने वाली हैं। अप्रैल …

Discuss

Be the first to leave a comment.