5 बेस्ट Battle Royale गेम्स एंड्राइड फोन के लिए; PUBG, Knives Out जैसे बेहतरीन गेम्स भी शामिल

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

इस साल के शुरुआत में आप सभी ने नाम सुना होगा PUBG Mobile गेम। यह गेम इस साल का गूगल प्ले अवार्ड भी जीता है और तभी से यह काफी लोकप्रिय गेम साबित हुआ है। PUBG Mobile गेम एक बैटल रॉयल गेम की श्रेणी में आता है। बैटल रॉयल गेम का मुख्य उद्देश्य आपके अंत तक जिंदा बचने से है।

आप शायद काफी समय से बैटल रॉयल को खेल रहे है जिनमे PUBG और Knives Out काफी जाना माना नाम है। आज लोग इन तरह के गेम्स की तरफ काफी आकर्षित हो रहे है। जिसका सबसे बड़ा कारण है मल्टीप्लेयर गेम-प्ले और आकर्षक ग्राफ़िक। इसलिए हम आज लेके आये है आपके लिए ऐसे ही 5 बेस्ट बैटल रॉयल गेम्स जिन्हें खेले बिना आप रह नहीं पाएंगे।

यह भी पढ़िए: 6GB रैम के साथ भारत में मिलने वाले सबसे बेहतरीन स्मार्टफोन

5 बेस्ट बैटल रॉयल गेम्स (एंड्राइड के लिए)

1. PUBG Mobile

संबंधित इमेज

यह ही वह गेम है जिसके बाद बैटल रॉयल गेम को इतनी लोकप्रियता प्राप्त हुई। यह गेम आपको एंड्राइड प्लेटफार्म की पूरी क्षमता को तो दिखता ही है इसके अलावा आपको मल्टीप्लेयर गेम-प्ले के माध्यम से गेमिंग एक्सपीरियंस को भी बेहतर बना देता है।

इस गेम में आपको एक 8x8km के आइलैंड पर पैराशूट द्वारा उतारते है जहाँ आपको अन्य 99 प्लेयर के साथ खेलते हुए खुद को आख़िरकार जिंदा रखना है यही इस गेम का मुख्य उदेश्य है। खिलाडी को खुद मैप की सहायता से हथियारों, वाहनों का प्रयोग करके अन्य खिलाडियों को मारना है।

यहाँ गेम को इस तरह से सेट किया है की धीरे-धीरे मैप का आकार कम होता जाता है जिससे आप सिर्फ छुप कर बिना लडे खले नहीं जीत सकते है। यहाँ पर आप ऑनलाइन लाइव चैटिंग के साथ अन्य खिलाडियों के साथ टीम बना सकते है और खेल को टीम-बैटल की तरह खेल सकते है। इसके अलावा गेम के ग्राफ़िक्स भी काफी बेहतरीन और मोबाइल गेम के हिसाब से काफी आकर्षक रखे गये है जिनमे असली हथियार, और असली गेम-प्ले एक्सपीरियंस को और भी भीतर बना देते है।

यहाँ से डाउनलोड करे

2. Knives Out

यह गेम PUBG Mobile से काफी पहले से ही गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यहाँ पर भी आपको एक आइलैंड पर पैराशूट की मदद से उतरा जाता है जिसके बाद आपको 99 अन्य खिलाडियों से मुकाबला करके आखिर तक जिंदा रहना है। यहाँ पर आपको PUBG Mobile की तुलना में थोडा बड़ा मैप मिलता है जिसमे आप ट्रेन द्वारा एक जगह से दूसरी जगह जा सकते है, आइलैंड पर अलग-अलग जगह जाकर नए हथियार को ढूढ़ सकते है  या किसी बड़े पहाड़ पर जाकर अपने दुश्मन को दूर से निशाना बना सकते है।

यहाँ पर आपको काफी बेहतर ग्राफ़िक्स के अलावा ‘डुओ मोड’ (Duo Mode) भी दिया गया है जिसका द्वारा आप अपने दोस्त के साथ टेग-टीम बना कर यह गेम खेल सकते है। इसके अलावा स्क्वाड मोड (Squad Mode) में आप अपनी टीम बनाकर गेम को थोडा आसान बना सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

3. Garena Free Fire

यह एक अपनी तरह का विशेष बैटल रॉयल गेम है क्योकि इसमें आपको 49 अन्य खिलाडियों के साथ मुकाबला तो करना है ही इसके अलावा गेम को इस तरह सेट किया गया है की हर 10 मिनट बाद अन्य खिलाडी या आपको किसी भी नए आइलैंड पर सर्वाइवल के लिए भेजा जा सकता है।

यहाँ पर आपको अपने लिए स्टार्ट पॉइंट चुनने की सुविधा के साथ-साथ सफे जोन में रहने की भी सुविधा मिलती है। गेम में आप नए हथियारों को खोज सकते है, दुश्मन को मार कर उसका सामान ले सकते है और व्हीकल्स की मदद से आइलैंड में एक जगह से दूसरी जगह जा सकते है। अंतिम उद्देश्य अंत तक किसी भी तरह जिंदा रहना ही है।

यहाँ पर आपको मैक्सिमम 4 खिलाडियों की टीम बनाने की सुविधा मिलती है जिसमे आप लाइव वौइस चैट के द्वारा मिलकर रणनीति बना कर गेम को आसान बना सकते है। इसके अलावा ग्राफ़िक्स काफी असली लगते है और कंट्रोल्स भी काफी आसानी से उपयोग किये जा सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

4. Rules of Survival

Rules of Survial बैटल रॉयल को एक नए स्तर पर ले जाता है जहाँ पर आपको 300 प्लेयर्स के साथ मुकाबला करना पड़ता है। आप गेम में अकेले या टीम बनाकर इसके एक्सपीरियंस का मज़ा ले सकते है। इतने सारे प्लेयर्स होने पर आपको काफी कड़ा मुकाबला मिलता है लेकिन यही चीज इस गेम की खासियत है।

यहाँ पर आपको PUBG की ही तरह 8x8km आइलैंड पर उतारा जाता है जो समय के साथ-साथ छोटा होता जाता है जिस कारण आप सिर्फ छुप कर यह खेल नहीं जीत सकते। पुरे आइलैंड पर आपको अलग-अलग हथियार मिलते है जिस्नके माध्यम से आप रणनीति में बदलाव करके जीत सकते है, इसके अलावा आप किसी भी बिल्डिंग में चुप सकते है और छुप कर हमला कर सकते है।

यहाँ से करे डाउनलोड

5. Hopeless Land: Fight for Survial

यह गेम भी आपको एक बेहतरीन बैटलग्राउंड एक्सपीरियंस देता है जहाँ पर आप अन्य 120 खिलाडियों के साथ मुकाबला करते है तथा अंत तक जिंदा बचे रहने के लिए हर तरह की रणनीति अपनाते है।

गेम में दिया गया मैप एरिया काफी बड़ा है और बिल्डिंग इस प्रकार की दी गयी है की आप अच्छे से अपनी शूटिंग क्षमता का इस्तेमाल कर सकते है। इस गेम में आपको काफी आधिक व्हीकल्स दिए जाते है जो एक जगह से दूसरी जगह जाने में आपको सहयता करते है।

यहाँ पर हवा में उड़ने वाले वाहन भी दिए गये है जिनके द्वारा आप हवा से ज़मीन पर भी फायर कर सकते है।

आप अन्य खिलाडयों के साथ टीम बना कर भी खेल सकते है। इस गेम की एक कमी यही है की इसके लिए आपको काफी अच्छी स्पीड वाला नेटवर्क कनेक्शन चाहिए होता है अन्यथा कनेक्शन बार बार रिसेट होता रहता है जो गेम खेलने में काफी दिक्कते पैदा करता है।

यहाँ से करे डाउनलोड

Related Articles

Image24 अप्रैल को Realme लॉन्च करने वाला है दो नए स्मार्टफोन; ये हैं इनके नाम और फ़ीचर

Realme Narzo 70x 5G की खबर तो पहले ही आ चुकी है कि कंपनी इस फ़ोन को भारत में 24 अप्रैल, 2024 को लॉन्च करने वाली है। अब Realme ने इस Narzo 70 सीरीज़ में एक नए फ़ोन की घोषणा की है, जो कल ही लॉन्च होने वाला है। कल भारत में Realme Narzo 70 …

ImageBGMI (Battlegrounds Mobile India) भारत में बैन ; ये 5 मोबाइल गेम हैं BGMI के बेहतरीन विकल्प

BGMI (Battlegrounds Mobile India) भारत में बैन हो गया है। भारत सरकार ने इसे Google Play Store (प्ले स्टोर) से हटाने के निर्देश दिए हैं। लेकिन ये उन लोगों के लिए बहुत बुरी खबर है, जो BGMI खेलते हैं, या ये उनका पसंदीदा गेम है। लेकिन BGMI के अलावा और भी कुछ बेहतरीन FPS गेम …

Imageफ्री में उपलब्ध इन बेहतरीन एंड्रायड गेमों को खेलने के बाद, समय भूल जायेंगे आप

मोबाइल गेमिंग का इतिहास तो लगभग 15 साल पहले शुरू हुआ है, लेकिन आज यहां तक आते-आते, मोबाइल गेमिंग इतनी लोकप्रिय हो चुकीहै, कि कंपनियां अलग से गेमिंग के लिए फ़ोन बनाने लगी हैं। पिछले कुछ सालों से नए जो गेम आ रहे हैं, उनमें ग्राफ़िक्स का काफी ध्यान रखा जाता है और डिजाइनिंग …

ImageWhatsApp Web वर्ज़न के लिए जल्द ही आएगा नया साइडबार, ये ऑप्शन होंगे शामिल

Whatsapp अपने उपयोगकर्ताओं के लिए लगातार ऐप और Whatsapp web को बेहतर करने का प्रयास करता रहता है। इसी के चलते इस ऐप में UPI पेमेंट, चैनल्स, कम्युनिटीज, जैसे कई नए फीचर शामिल हो गए हैं। हाल ही में WhatsApp Android app में दो नंबर एक साथ उपयोग करने का फीचर जोड़ा गया था, और …

Image29 फरवरी से बंद हो रहा है Paytm – ये 5 डिजिटल पेमेंट ऐप्स हैं सबसे बेहतर विकल्प

Paytm Payment Bank के खिलाफ RBI द्वारा लिए गए निर्णयों के अनुसार Paytm की कई सुविधाएं आगामी 29 फरवरी से बंद होने वाली हैं। इनमें Paytm वॉलेट, फास्टैग, Paytm Payments Bank में पैसे जमा करना, UPI द्वारा किसी भी तरह का लेनदेन, जैसी सभी सेवाएं शामिल हैं।हालांकि पेटीएम आरबीआई के साथ इन मुद्दों को …

Discuss

1 Comment
User
Guddu Raj Chauhan
Anonymous
4 years ago

Bhai Mera Dil Jit Liya In Gemo ne . Nice Game .. fantastic..bro..aur bhi game achhe achhe multiplayer games Ke bare me bataiye…

Reply