10 बेहतरीन ड्यूल कैमरा और एंड्राइड ओरियो युक्त स्मार्टफोन जिनकी कीमत है 25,000 रुपए से कम

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

iPhone 7 को 2016 में लांच किया गया था और उस समय वो बेस्ट कैमरा फ़ोनों में शामिल था। उसके बाद से ही स्मार्टफोन मेकर एक बेहतरीन कैमरा फोन पेश करने के लिए नए-नए क्रिएटिव आईडिया इस्तेमाल करते रहे और आख़िरकार ड्यूल-कैमरा कैमरा सेटअप के रूप में शानदार विकल्प मिला और आज के समय में ड्यूल कैमरा सेटअप एक अनिवार्य सुविधा बन चूका है। इसके अलावा स्मार्टफोन के लेटेस्ट होने का मतलब होता है लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम।

इसलिए इन दोनों ही बिन्दुओं को ध्यन में रखते हुए हम आपके लिए लेकर आये है सिर्फ 25,000 रुपए की कीमत में ड्यूल कैमरा सेटअप और एंड्राइड ओरियो युक्त कुछ बेहतरीन डिवाइस:

25,000 रुपए से कम कीमत की में बेहतरीन ड्यूल कैमरा फोन:

1. Poco F1

शाओमी के नए Poco F1 (रिव्यु) में आपको कीमत के हिसाब से काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। कंपनी ने 20 से 30 हज़ार रुपए की कीमत में डिवाइस के 3 वरिएन्त लांच किये है और सभी में नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है।

नौच में आपको बेहतर फेस अनलॉक के लिए IR सेंसर भी दिया गया है। Poco F1 अभी के लिए सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त स्मार्टफोन है।

Poco F1 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.18-इंच (18.7:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh; क्विक चार्ज 3.0

2. Nokia 7 Plus

HMD ग्लोबल के स्वामित्व वाली Nokia ने अप्रैल महीने में थोडा महंगे किफायती फोन के रूप में पेश किया था। एंड्राइड ओरियो पर रन होने वाली इस डिवाइस में आपको 12MP+13MP का ZEISS ऑप्टिक्स वाला रियर साइड ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है तथा सामने की तरफ मिलता है 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है।

इसके अलावा डिवाइस में सामने की तरफ 6-इंच 18:9 FHD+IPS LCD डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है।इसके अलावा आपको मिलती है 3800mAh की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट वाली बैटरी।

खूबियाँ

  • मजबूत बनावट
  • शानदार प्रदर्शन
  • अच्छा कैमरा
  • एंड्राइड वन
  • HD कंटेंट स्ट्रीम सपोर्ट
  • लम्बा बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • हाइब्रिड सिम स्लॉट
  • मोटा बेज़ेल
  • सेल्फी कैमरा

3. Samsung Galaxy A6+ (2018)

नए पैटर्न के अनुसार सैमसंग अपने कुछ पुराने फ़ोनों को नए ट्रेंडिंग फीचर के साथ पुनः पेशकर रही है जिनमे से इस सूची में नाम आता है Samsung Galaxy A6+। एंड्राइड ओरियो 8.0 आधारित Experieunce UI 9.0 पर रन करने वाली इस डिवाइस में रियर साइड 16MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जो आपको लाइव बोकेह (पोर्ट्रेट मोड) की सुविधा प्रदान करता है।

सामने की तरफ आपको 6-इंच की sAMOLED FHD+ डिस्प्ले दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। ड्यूल रियर कैमरा के अलावा 24MP का LED फ़्लैश युक्त सेल्फी कैमरा भी दिया गया है।

खूबियाँ

  • बेहतरीन बिल्ड क्वालिटी
  • अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी
  • संतोष कैमरा प्रदर्शन
  • बेहतर बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • एवरेज चिपसेट
  • धीमा फिंगरप्रिंट सेंसर
  • फ़ास्ट चार्जिंग का ना होना

4. Huawei P20 Lite

इस प्राइस रेंज में नौच-डिस्प्ले वाला एक बेहतर स्मार्टफोन है Huawei P20 Lite. Huawei की इस डिवाइस में आपको मिलता है 16MP + 2MP का ड्यूल रियर कैमरा के अलावा एंड्राइड ओरियो 8.0 आधारित EMUI 8.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

डिवाइस में सामने की तरफ आपको 5.84-इंच की FHD+ IPS LCD डिस्प्ले 2.5D कर्व ग्लास के साथ दी गयी है। प्रोसेसर के रूप में ओक्टा-कोर 1.7GHz Kirin 659 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB इनबिल्ट स्टोरेज की सुविधा भी मिलती है। यहाँ पर आपको 16MP का फ्रंट कैमरा भी मिलता है जो लो-लाइट में बेहतरीन सेल्फी लेने की क्षमता रखता है।

खूबियाँ

  • शानदार डिस्प्ले क्वालिटी
  • बेहतर कैमरा
  • फीचर संपन्न सॉफ्टवेयर
  • दमदार चिपसेट
  • बड़ी बैटरी

कमियाँ

  • 3.5mm ऑडियो जैक का ना होना
  • वायरलेस चार्जिंग का ना होना

4. Xiaomi Mi A2

शाओमी द्वारा पेश किये गये Mi A1 की ही तरह इसके अपग्रेड वर्जन Mi A2 में आपको USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है। वैसे तो डिवाइस की बैटरी क्षमता उतनी ज्यादा नहीं है लेकिन इंडिया में यह डिवाइस आपको क्विक चार्ज 4.0 के साथ पेश किया गया है।

Mi A2 में आपको सामने की तरफ 5.99-इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट दी गयी है पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ यह डिवाइस आपको एंड्राइड ओरियो पर रन करती हुई मिलती है और जल्द ही एंड्राइड Pie का अपडेट भी मिल जायेगा।

खूबियाँ

  • अच्छा डिस्प्ले
  • तेज़ चिपसेट
  • संतोषजनक कैमरा

कमियाँ

  • 3.5mm ऑडियो जैक ना होना
  • माइक्रोSD कार्ड स्लॉट ना होना
  • 2x ऑप्टिकल ज़ूम का ना होना

5. Moto G6

लेनोवो के स्वामित्व वाली मोटोरोला के Moto G-सीरीज के G6 मॉडल में आपको एक बेहतर ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ पिछले महीने ही भारत में लांच किया है। Moto G6 में आपको पीछे की तरफ 12MP+5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ काफी हद कर स्टॉक एक्सपीरियंस वाला एंड्राइड ओरियो ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

डिवाइस में सामने की तरफ आपको 5.7-इंच FHD+ 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो वाली डिस्प्ले दी गयी है। स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ यहाँ पर 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प मिलता है। 16MP का LED फ़्लैश युक्त सेल्फी कैमरा लो-लाइट में अच्छी इमेज लेता है। डिस्प्ले के नीचे दिए गये फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm ऑडियो जैक के अलावा 3000mAh की टर्बो चार्जिंग वाली बैटरी भी दी गयी है।

खूबियाँ

  • आकर्षक डिजाईन
  • टर्बो चार्जिंग
  • बेहतर पोर्ट्रेट मोड
  • फ्रंट फिंगरप्रिंट सेंसर

कमियाँ

  • कम बैटरी बैकअप
  • एवरेज चिपसेट

6. Xiaomi Redmi Note 5 Pro

शाओमी की अभी तक की सबसे लोकप्रिय डिवाइसों में से एक रेड्मी नोट 5 प्रो का इस लिस्ट में जगह नहीं होनी चाहिए थी लेकिन एंड्राइड नूगा से साथ लांच होने के बाद अभी हाल ही में शाओमी द्वारा डिवाइस को एंड्राइड ओरियो अपडेट दिया गया है जो इसको इस सूची के लिए अनुकूल बनाता है। डिवाइस में पीछे की तरफ 12MP +5MP का ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है।

इसके अलावा डिवाइस में आपको सामने की तरफ 5.9-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर युक्त यह डिवाइस 4000mAh की बैटरी द्वारा संचारित की जाती है।

खूबियाँ

  • इनफिनिटी डिस्प्ले
  • बड़ी बैटरी
  • ड्यूल-रियर कैमरा
  • नवीनतम चिपसेट

कमियाँ

  • फ़्लैश सेल

7. Asus Zenfone Max Pro M1

Asus ने शाओमी के रेड्मी नोट 5 प्रो के शानदार विकल्प के तौर पर Zenfone Max Pro M1 को पेश किया था। यहाँ पर पीछे की तरफ 13MP+5MP ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ नवीनतम एंड्राइड ओरियो 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया जाता है। डिवाइस के 6GB रैम वरिएन्त में आपको 16MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा दिया जायेगा लेकिन अभी यह डिवाइस इंडिया में उपलब्ध नहीं है।

अन्य स्पेसिफिकेशन में सामने की तरफ 5.99-इंच FHD+ 18:9 रेश्यो वाली डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की सुविधा दी गयी है। फेस-अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर दोनों की सुविधा के साथ यह डिवाइस 5000mAh  की बैटरी द्वारा संचारित की जाती है।

खूबियाँ

  • स्टॉक एंड्राइड
  • बेहतर डिस्प्ले
  • बड़ी बैटरी

कमियाँ

  • एवरेज कैमरा
  • पकड़ने में कम आरामदायक

8. Samsung Galaxy J8

यह इस सूची में शामिल दूसरी सैमसंग डिवाइस है। एंड्राइड ओरियो सॉफ्टवेयर पर रन करने वाली यह डिवाइस आपको 16MP + 5MP के रियर ड्यूल कैमरा सेटअप से साथ पेश की गयी है जून महीने में पेश की गयी है जिसकी कीमत काफी किफायती रखी गयी है।

सामने की तरफ आपको 6-इंच की HD+ sAMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले तो मिलता ही है साथ में प्रोसेसर के  तौर पर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट भी दी गयी है। 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के विकल्प के साथ 16MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। Galaxy J8 में 3500mAh की बैटरी भी दी गयी है।

खूबियाँ

  • बेहतर डिजाईन
  • लेटेस्ट एंड्राइड वर्जन
  • इन्फिन्टी डिस्प्ले

कमियाँ

  • फ़ास्ट चार्जिंग का ना होना

9. Xiaomi Redmi Y2

शाओमी की ही एक और हाल ही में इंडिया में लाँच की गयी डिवाइस Redmi Y2 भी इस सूची में स्थान बनाने में सफल हुई है। Redmi Y2 में आपको पीछे की तरफ 12MP+5MP का रियर ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ नवीनतम एंड्राइड ओरियो 8.1 आधारित MIUI 9.5 दिया गया है।

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो 5.99-इंच HD+ 18:9 रेश्यो कर्व ग्लास डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट, 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। IR ब्लास्टर और फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ यहाँ पर 3080mAh की बैटरी भी दी गयी है।

खूबियाँ

  • फुल-विज़न डिस्प्ले
  • अच्छा कैमरा
  • डेडिकेटेड SD कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • लो-डिस्प्ले रेज़ोलुशन

10. Vivo V9

विवो द्वारा पेश किये गये थोडा ज्यादा कीमत वाले लेकिन अच्छे स्पेसिफिकेशन युक्त Vivo V9 भी इस सूची में अपनी जगह बनाने में कामयाब होता है। Vivo V9 में आपको नवीनतम एंड्राइड आधारित FunTouch 4.0 OS दिया जाता है जिसके अलावा पीछे की तरफ 16MP+5MP का ड्यूल रियर कैमरा भी मिलता है जो 4K विडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा भी मिलती है।

सामने की तरफ आपको 6.3-इंच की FHD+ डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट दिया गया है। 4GB रैम और 64GB स्टोरेज विकल्प के साथ आप माइक्रोSD कार्ड द्वारा स्टोरेज को 256GB तक बढ़ा सकते हो। सेल्फी के लिए 24MP का AI ब्यूटी फीचर वाला फ्रंट फेसिंग कैमरा तथा 3260mAh की बैटरी भी दी गयी है।

खूबियाँ

  • बेहतरीन डिजाईन
  • अच्छा डिस्प्ले
  • बेहतर सेल्फी कैमरा
  • माइक्रोSD कार्ड स्लॉट

कमियाँ

  • फ़ास्ट चार्जिंग का ना होना
  • थोडा ज्यादा कीमत

25,000 रुपए से कम कीमत और ड्यूल कैमरा वाले मोबाइल फ़ोन

उपरोक्त सभी डिवाइस आपको ऑफलाइन या ऑनलाइन मार्किट में आसानी से मिल जाएँगी सिवाए रेड्मी नोट 5 प्रो के। इन सभी डिवाइसों में कीमत की बात करे तो काफी अंतर है तो कीमत और स्पेसिफिकेशन को ध्यान में रख कर यह सूची बनाई गयी है। इसके अलावा समय के साथ-साथ यह सूची अपडेट भी की जाएगी और हम उम्मीद करते है की जल्द ही इस प्राइस वर्ग में हमको और भी कई डिवाइस देखने को मिलेंगी।

डिवाइस का नाम कीमत उपलब्धता
Nokia 7 Plus 24,447 रुपए Tata Cliq
Samsung Galaxy A6+ 23,990 रुपए Amazon
Huawei P20 Lite 19,999 रुपए Amazon
Xiaomi Mi A2 16,999 रुपए Amazon
Moto G6 15,999 रुपए Amazon
Redmi Note 5 Pro 16,999 रुपए Flipkart
Asus Zenfone Max Pro M1 12,999 रुपए Flipkart
Samsung Galaxy J8 18,990 रुपए Amazon
Xiaomi Redmi Y2 12,999 रुपए Amazon
Vivo V9 20,116 रुपए Tata Cliq

Related Articles

ImagePoco C61 मात्र 7,499 रुपए में भारत में लॉन्च हुआ

POCO ने भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन Poco C61 लॉन्च किया है। C-सीरीज़ में ये कंपनी का नया फ़ोन है। इस नए बजट फ़ोन के डिज़ाइन में काफी बदलाव नज़र आ रहे हैं। रियर पैनल पर बीचे में एक बड़ा गोल कैमरा मॉड्यूल है और ग्लास फिनिश दी गयी है। इसके अलावा आगे स्क्रीन …

Image20,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेहतरीन स्मार्टफोन

स्मार्टफोन मार्किट में सबसे अभी हाल ही के दिनों में सबसे ज्यादा जो मुकाबला देखने को मिला है 20,000 रुपए के आस-पास के सेगमेंट में ही देखने को मिलता है जहाँ हर कंपनी इस सेगमेंट में एक किफायती कीमत पर आकर्षक स्पेसिफिकेशन पेश करके सबसे आगे निकलना चाहती है। भारतीय बाज़ार में 20,000 रुपए की …

Image20,000 हजार से कम कीमत वाले फेस अनलॉक युक्त 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

जिस तरह समय के साथ-साथ स्मार्टफोन डिस्प्ले बिना बेज़ेल के पेश की जा रही है जल्द ही सामने की तरफ दिए जाने वाले सभी विकल्प आपको मिलने बंद हो जायेंगे या उनको कुछ नए क्रिएटिव तरह से पेश किया जायेगा। कुछ समय पहले फिंगरप्रिंट सेंसर सामने की तरफ दिया जाता था लेकिन अभी यह पीछे …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

ImageRealme 12 Pro सीरीज़ के साथ फ्लैगशिप फोनों वाला पेरिस्कोप कैमरा अब मिलेगा 30,000 से भी कम में

Realme ने भारत में अपनी नयी नंबर सीरीज़ में दो स्मार्टफोन realme 12 Pro और 12 Pro+ को लॉन्च किया है। दोनों स्मार्टफोनों में इस बार एक नया रंग Submarine Blue सामने आया है, जो काफी आकर्षक है। इसके अलावा इन दोनों में 6.7-इंच की फुल एचडी+ 120Hz कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले 2160Hz PWM अल्ट्रा-हाई फ्रीक्वेंसी …

Discuss

Be the first to leave a comment.