10GB रैम के साथ उपलब्ध 10 बेहतरीन स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

कुछ साल पहले तक स्मार्टफोन में 2GB या 3GB रैम तो एक विशेष खासियत माना जाता था की यह एक फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन है लेकिन आज समय के साथ-साथ यूजर की जरूरतों में होने वाले बदलावों और गेमिंग के प्रति लोगो के बढ़ते रुझान को देखते हुए लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर अपनी डिवाइस को और बेहतर बनाने के लिए रैम को बढ़ाते जा रहे है।

साल के अंत में आपको मल्टी-टास्किंग और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए 8GB रैम की सीमा से आगे निकले हुए अब स्मार्टफोन में 10GB रैम भी देखने को मिलनी शुरू हो गयी है। हो सकता है अगला साल 10GB रैम वाले स्मार्टफोन से भरा हो सकता है।

तो चलिए नजर डालते है कुछ आकर्षक 10GB रैम वाले स्मार्टफोनों पर:

यह भी पढ़िए:  10 बेहतरीन 8GB रैम वाले मोबाइल फ़ोन जिनमे है कई खूबियाँ

1. OnePlus 6T McLaren Edition

OnePlus ने हाल ही में अपने नवीनतम फ्लैगशिप स्मार्टफोन OnePlus 6T लांच कर दिया तथा और आज मुंबई में एक लांच इवेंट में कंपनी ने McLaren के साथ साझेदारी के तहत OnePlus 6T McLaren Edition को भी लांच कर दियाहै जिसमे आपको 10GB रैम के साथ 258GB स्टोरेज का विकल्प भी मिलता है।

20MP+16MP के ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 30W ‘Warp Charge’ के साथ आपको सिर्फ 20 मं में 50% चार्जिंग का वादा भी मिलता है।

OnePlus 6T McLaren Edition के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

डिस्प्ले: 6.41-इंच ऑप्टिक AMOLED FHD+| प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 10GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 आधारित OxygenOS| रियर कैमरा: 20MP + 16MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 185g | |बैटरी: 3700mAh (30W Warp Charge सपोर्ट)

2. Vivo Nex 2

Vivo ने इस साल पॉप-अप कैमरा और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर को पेश करके स्मार्टफोन मार्किट को एक अलग ही दिशा दी है. इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए कंपनी ने अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन Vivo Nex 2 में 10GB रैम और 258GB स्टोरेज विकल्प को लगभग सुनिश्चित कर दिया है।

फ़ोन में आपको पहली बात ड्यूल स्क्रीन देखने को भी मिलेगी जो लीक विडियो से सुनिश्चित हो चुकी है। इसके साथ ट्रिपल रियर कैमरा, फुल-स्क्रीन डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट और एंड्राइड 9.0 भी मिल सकता है।

Vivo Nex 2 के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

फ्रंट डिस्प्ले: 6.39-इंच ऑप्टिक sAMOLED FHD+ | रियर डिस्प्ले: 5.49-इंच sAMOLED  | | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 10GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 आधारित FunTouch OS 4.5 | रियर कैमरा: 12MP+2MP+TOF  वजन: 199g | |बैटरी: 3500mAh

3. Xiaomi Black Shark Helo

Xiaomi ने भी गेमिंग के प्रति यूजर का रुझान देखते हुए Asus Rog फ़ोन को तककर देने के लिए अपना गेमिंग फ़ोन Black Shark Helo लांच कर दिया है। यह डिवाइस भी 10GB रैम से युक्त चुनिन्दा स्मार्टफोन में से एक है। यहाँ पर आपको 256GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया है।

शाओमी के इस गेमिंग फ़ोन में स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ 6.01-इंच की AMOLED डिस्प्ले, 12MP+20MP ड्यूल रियर कैमरा और 20MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 4000mAh की बैटरी आपको बेहतर बैकअप देने में भी सक्षम है।

Xiaomi Black Shark Helo के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

डिस्प्ले: 6.01-इंच ऑप्टिक AMOLED FHD+| प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 10GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 190g | |बैटरी: 4000mAh

4. Xiaomi Mi Mix 3

अब नंबर आता है शाओमी के ही एक अन्य फ्लैगशिप ग्रेड स्मार्टफोन Mi Mix 3 का. Xiaomi Mi Mix 3 में 10GB रैम और 256GB स्टोरेज का विकल्प भी दिया गया है। डिवाइस में कंपनी के दावे के अनुसार 93.4% स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो दिया गया है।

स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ Adreno 630 GPU आपको बेहतर प्रदर्शन देता है। पीछे की तरफ 12MP+12MP का ड्यूल रियर कैमरा तथा सामने की तरफ 25MP+2MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 4000mAh बैटरी के साथ यह डिवाइस एंड्राइड 8.1 आधारित MIUI 10 पर रन करती हुई मिलती है।

Xiaomi Mi Mix 3 के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

डिस्प्ले: 6.39-इंच ऑप्टिक AMOLED FHD+| प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 10GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 आधारित MIUI 10 | रियर कैमरा: 12MP + 12MP | फ्रंट कैमरा: 25MP+2MP | वजन: 218g | बैटरी: 3200mAh

5. Nubia Red Magic Mars

Nubia Red Magic Mars एक गेमिंग फोन है जिसको हाल ही में चीन में लांच किया गया है. डिवाइस को अभी के लिए 6GB/8GB रैम के साथ पेश किया गया है लेकिन कंपनी ने यह वादा किया है की महीने के अंत तक इसके 10GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेश करेगा।

सामने की तरफ 6-इंच की फुल-स्क्रीन डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट, 16MP रियर कैमरा के साथ 8MP का सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 4D हैप्टिक फीडबैक के साथ DTS 7.1 ऑडियो भी दी गयी है।

Nubia Red Magic Mars के स्पेसिफिकेशन (आपेक्षित)

डिस्प्ले: 6.-इंच LTPS IPS LCD FHD+| प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 10GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 16MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 193g | बैटरी: 3800mAh

10GB रैम के वाले बेहतरीन स्मार्टफोन

उपरोक्त बताये गये सभी स्मार्टफोन 10GB रमे के साथ उपलब्ध शुरूआती स्मार्टफोनों में से एक है। आज के समय के साथ लगभग सभी स्मार्टफोन मेकर अपनी डिवाइस को और भी तेज और मल्टी-टास्किंग में आसान बनाने के लिए रैम की क्षमता को बढ़ा रहे है। आने वाले समय में और भी नए स्मार्टफोन देखने को मिल सकते है जिनको समय के साथ अपडेट करते रहेंगे।

मोबाइल फ़ोन आपेक्षित कीमत रेटिंग
OnePlus 6T McLaren Edition 50,999 92/100
Vivo Nex 2 59,990 82/100
Xiaomi Black Shark Helo 36,990 84/100
Xiaomi Mi Mix 3 46,990 90/100
Nubia Red Magic Mars 57,990 87/100

Related Articles

Image15,000 के बजट में भारतीय बाज़ार में Vivo T3x ने ली एंट्री – क्या Realme P1 से बेहतर होगा ये फ़ोन

Vivo ने आज भारत में अपना नया फ़ोन Vivo T3x लॉन्च किया है। कंपनी की किफ़ायती T-सीरीज़ के इस नए फ़ोन को Snapdragon 6 Gen 1 प्रोसेसर के साथ बाज़ार में उतारा गया है। Vivo T3x की सीढ़ी टक्कर Realme P1 और Moto G64 से होगी, जो इसी सप्ताह इसी बजट में भारतीय बाज़ार में …

Imageआगामी दिसम्बर महीने में लांच होने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

पिछले महीने भी भारतीय बाजारों में काफी नए स्मार्टफोन दिखाई दिए जिनमे से हाल ही में लांच हुए Redmi Note 6 Pro और Realme U1 एक नया आकर्षण साबित होते है। इसी तरह इस महीने भी कुछ नए और बेहतरीन स्मार्टफोन दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयार है। कुछ डिवाइस जैसे Asus Zenfone Max …

Imageसाल 2020 में उपलब्ध 12GB रैम वाले 10 बेस्ट स्मार्टफोन

स्मार्टफोन के परफॉरमेंस को और भी बेहतर करने के लिए स्मार्टफोन मेकर अब सिर्फ चिपसेट को ही नहीं बल्कि रैम को भी अपग्रेड कर रहे है। कुछ समय पहले तक 6GB रैम काफी अधिक मानी जाती थी लेकिन अब समय के साथ 12GB रैम क्षमता वाले स्मार्टफोन भी बाज़ार में दिखाई देते है। तो क्या …

ImageMoto Edge 50 Pro 125W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ मिड-रेंज फोनों को देगा टक्कर, इस दिन से भारत में उपलब्ध

Motorola Edge सीरीज़ में नया स्मार्टफोन Moto Edge 50 Pro आज भारत में लॉन्च हो चुका है। ये एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और Moto Edge 50 सीरीज़ का पहला डिवाइस है। इसे भारत में ओक्टा कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर के साथ रिलीज़ किया गया है। इसके अलावा इसमें 125W फ़ास्ट चार्जिंग, 144Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरा …

ImageSamsung Galaxy M55 alternatives: 27,000 के बजट में ये सभी बेहतरीन फ़ोन देंगे सैमसंग के इस फ़ोन को टक्कर

इस महीने Samsung का Galaxy M55 5G भारतीय बाज़ार में लॉन्च हो गया है। कंपनी ने फ़ोन को मिड रेंज में 26,999 रुपए की कीमत पर पेश किया है, लेकिन इस रेंज में भारतीय बाज़ार में पहले से इसके कई अन्य बेहतरीन स्मार्टफोन उपलब्ध है। इसी बजट में POCO, HONOR, Redmi, Realme जैसी कंपनियों ने …

Discuss

Be the first to leave a comment.