iPhone X जैसे Notch-डिस्प्ले वाले 10 बेहतरीन मोबाइल फ़ोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

आज के समय में हम माने या न माने लेकिन फुल-व्यू डिस्प्ले एक अनिवार्य सुविधा बन गयी है। Notch-डिस्प्ले को लेकर यूजर 2 भागो में बटें हुए है। कुछ लोगो को नौच-डिस्प्ले असमान्य और परेशानी वाला लगता है लेकिन वही कुछ लोगो के लिए यह डिजाईन का एक अभिन्न अंग बन गया है। (Read in English)

Apple निश्चित रूप से अपने Notch को न सिर्फ बनाये रखेगा बल्कि इस साल आने वाले अपने सभी फ़ोनों में प्रदान करेगा इसके अलावा एंड्राइड स्मार्टफोन मेकर भी अब काफी हद तक Notch को अपना चुके है। इसी क्रम में गूगल ने भी अपने आगामी एंड्राइड P में भी Notch फीचर को सपोर्ट दे रहा है। इसलिए कहा जा सकता है की भविष्य में आपको Notch युक्त काफी स्मार्टफोन देखने को मिलेंगे।

अभी से ही कुछ स्मार्टफोन मेकर्स ने या तो अपने Notch-युक्त स्मार्टफोन लांच कर दिए है या वो जल्द ही लांच करने वाले है। तो आइये नज़र डालते है कुछ लांच हो चुके या लांच होने होने वाले स्मार्टफोन फ़ोनों पर:

40,000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट नौच-डिस्प्ले वाले फोन

1. OnePlus 6

OnePlus 6 (रिव्यु) को हाल ही में नौच डिस्प्ले के साथ लांच किया गया है। कंपनी के सीईओ Carl Pei ने अपनी इस डिवाइस के लांच के साथ ही नौच डिस्प्ले का समर्थन किया था की नौच डिस्प्ले आपको स्क्रीन का पूरी तरह से इस्तेमाल करने की अनुमति देती है। उन्होंने दावा किया है की प्ले स्टोर की लगभग टॉप 1000 एप्लीकेशनों को नौच के प्रति अनुकूल बना दिया गया है।

 

OnePlus 6 की मुख्य खासियत है इसका बेहतरीन ग्लास डिजाईन, स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ ड्यूल रियर कैमरा। एंड्राइड ओरियो पर रन करने वाली इस डिवाइस में आपको डैश चार्जिंग की सुविधा भी दी गयी है।

OnePlus 6 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.28-इंच (19:9) FHD+ AMOLED| प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 20MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 175g | |बैटरी: 3450mAh

2. Huawei P20 Pro

Notch युक्त डिस्प्ले वाले फ़ोनों में अगला नंबर है हुवावे P20-सीरीज फ़ोनों का। चीनी मेकर कंपनी ने अभी हाल ही में पेरिस में एक इवेंट के दौरान इन दोनों फ़ोनों को लांच किया था जिसके कुछ हफ्तों बाद इसको इंडिया में भी लांच कर दिया है।

Huawei P20 Pro और P20 दोनों ही फ़ोनों में आपको काफी आकर्षक स्पेसिफिकेशन दिए गये है। P20 प्रो में P20 से थोडा बड़ी OLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी, ज्यादा रैम और ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

P20 प्रो में आपको 6.1-इंच FHD+ OLED स्क्रीन दी गयी है । P20 प्रो में आपको 6GB रैम तथा 4000mAh बैटरी दी गयी है। P20 प्रो पहला ऐसा फोन है जिसमे आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसको DxOMark ने अभी तक का सबसे बेहतर कैमरा बताया है।

Huawei P20 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.1-इंच (19:9) FHD+ OLED; 2.5D कर्वड ग्लास | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट; i7 को-प्रोसेसर, Mail-G72 MP12 GPU, NPU | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 40MP (RBG) + 8MP (3x ज़ूम लेंस) + 20MP (मोनोक्रोम सेंसर) | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 4000mAh

 

3. Vivo X21

Vivo X21 (रिव्यु) भारत में पेश किया गया पहले इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर वाला स्मार्टफोन है जो OnePlus 6 को काफी बेहतर टक्कर देता है। डिवाइस में आपको स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 128GB स्टोरेज भी दी गयी है।

Vivo X21 में आपको आगे और पीछे दोनों तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसने प्राप्त इमेज आउटपुट कीमत के हिसाब से काफी बेहतर प्रतीत होता है।

Vivo X21 की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19:9) FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 660 चिपसेट| रैम: 4GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 12MP+5MP | फ्रंट कैमरा: 12MP |बैटरी: 3200mAh

4. Huawei Nova 3

अपने सब-ब्रांड के तहत OnePlus के विकल्प को पेश करने के बाद भी Huawei ने अपना खुद का Nova 3 भी इंडिया में लांच कर दिया है। इस डिवाइस में किफायती कीमत में एक iPhone X जैसी नौच दी गयी है।

यह डिवाइस अपनी कीमत वर्ग में थोडा बड़ा नौच और शानदार स्पेसिफिकेशन पेश करता है।

Huawei Nova 3 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 24MP  | फ्रंट कैमरा: 24MP+2MP | बैटरी: 3750mAh

5. LG G7 ThinQ / LG G7+ ThinQ

साउथ कोरिया की कंपनी LG भी अपने LG G7 ThinQ और LG G7+ ThinQ को नौच युक्त डिस्प्ले के साथ पेश किया है।

LG के G7 ThinQ में आपको 6.1-इंच की QHD+ सुपर ब्राइट डिस्प्ले 19.5:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ पेश की गयी है जो 1,000 nits की ब्राइटनेस देने में सक्षम है। जिनको डिस्प्ले में नौच पसंद नहीं है उनके लिए कंपनी ने खास फीचर दिया है जिसके द्वारा आप नौच को छुपा भी सकते है। G7 Duo में आपको स्नैपड्रैगन 845 ओक्टा-कोर चिपसेट दी गयी है। हम उम्मीद करते है की यह डिवाइस जल्द ही इंडिया में लांच होने वाली है।

LG G7 ThinQ के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.1-इंच (19.5:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 16MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | बैटरी: 3000mAh; क्विक चार्ज 3.0

30,000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट नौच डिस्प्ले वाले फोन

1. Poco F1

शाओमी के नए Poco F1 (रिव्यु) में आपको कीमत के हिसाब से काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन देखने को मिलते है। कंपनी ने 20 से 30 हज़ार रुपए की कीमत में डिवाइस के 3 वरिएन्त लांच किये है और सभी में नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है।

नौच में आपको बेहतर फेस अनलॉक के लिए IR सेंसर भी दिया गया है। Poco F1 अभी के लिए सबसे किफायती स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट युक्त स्मार्टफोन है।

Poco F1 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.18-इंच (18.7:9) QHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट | रैम: 8GB | स्टोरेज: 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh; क्विक चार्ज 3.0

2. Asus Zenfone 5Z

Asus Zenfone 5Z को इस साल MWC 2018 में 6.2-इंच FHD+ 19:9 रेश्यो वाली स्क्रीन के साथ लांच किया गया तथा। अगर आपको ऊपर की तरफ दी गयी Notch वाली पट्टी को हटा देते है तो बाकि बचा पैनल 18:9 रेश्यो का रह जाता है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो की काफी बेहतर 90% दिया गया है। फ़ोनों की डिस्प्ले क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

Zenfone 5Z में स्नैपड्रैगन 845 दिया गया है। दोनों फ़ोनों में AI सपोर्टेड ड्यूल रियर कैमरा, फ़ास्ट फेस अनलॉक, ग्लास बैक, बेहतरीन ऑडियो आउटपुट और 3300mAh की बैटरी दी गयी है।

Asus Zenfone 5Z के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.2-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 845 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 12MP + 8MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3300mAh

3. Vivo V11 Pro

Vivo ने कल अपने Vivo V11 Pro को इंडिया में लांच कर दिया है। सिर्फ 25,990 रुपए की किफायती कीमत में पेश किया गया यह स्मार्टफोन आपको 6.41-इंच की (19.5:9 रेश्यो) FHD+ डिस्प्ले वाटर-नौच के साथ लांच किया गया है। कीमत के हिसाब से यहाँ पर आपको काफी बेहतर इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ फेस अनलॉक की भी सुविधा दी गयी है।

Vivo V11 Pro में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 660, 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। पीछे की तरफ 12MP+5MP ड्यूल कैमरा सेंसर के अलावा यहाँ पर 25MP का AI ब्यूटी वाला सेल्फी कैमरा भी दिया गया है। 3400mAh की फ़ास्ट चार्जिंग वाली बैटरी लगभग 1 दिन का बैटरी बैकअप देती है।

Vivo V11 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.41-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 660 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 आधारित Funtouch OS | रियर कैमरा: 12MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 25MP | वजन: 155g | |बैटरी: 3400mAh

4. Oppo F9 Pro

Oppo F9 Pro वाटर-ड्राप नौच के साथ पेश किया गया अभी तक का पहला स्मार्टफोन है। नौच काफी छोटा है जिसमे सिर्फ सेल्फी कैमरा को जगह दी गयी है। नौच का आकर छोटा होने के कारण स्टेटस बार में आपको सिस्टम आइकन के लिए काफी जगह मिल जाती है तथा आप फुल-व्यू स्क्रीन का मज़ा भी ले सकते है।

Oppo F9 Pro में आपको ओक्टा-कोर Helio P60 चिपसेट के साथ 6GB रैम और 64GB स्टोरेज का विकल्प दिया गया है। इसके अलावा सामने की तरफ 25MP का सेल्फी कैमरा, 3500mAh की बैटरी और एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित सॉफ्टवेयर दिया गया है। Oppo F9 (F9 Pro का थोडा छोटा वर्जन) में आपको कम रैम, थोडा छोटा सेल्फी कैमरा (16MP) मिलता है जिसकी कीमत 20,000 रुपए से सिर्फ 10 रुपए कम रखी गयी है।

Oppo F9 Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Helio P60 | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 25MP | |बैटरी: 3400mAh

5. Huawei Nova 3i

Nova 3i (रिव्यु) अपनी कीमत वर्ग में ग्रेडिएंट ग्लास बैक के साथ देखने में सबसे अच्छा फोन साबित होता है जिसमे आपको Kirin 710 चिपसेट दी गयी है।

हैंडसेट में आपको पीछे और आगे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है तथा 6.3-इंच की नौच युक्त डिस्प्ले भी दी गयी है। एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित EMUI 8.2 पर रन करने वाली यह डिवाइस 3340mAh की बैटरी के साथ पेश की गयी है।

Huawei Nova 3i के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 710 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 2MP  | फ्रंट कैमरा: 24MP+2MP |  बैटरी: 3340mAh

6. Honor 10

Huawei ने नौच डिस्प्ले को काफी जल्दी अपना लिया था और तभी से भारत में Huawei और Honor अधिकतर नौच डिस्प्ले के साथ ही अपनी डिवाइसों को पेश कर रही है। इसी क्रम में OnePlus 6 के एक बेहतरीन विकल्प के रूप में Honor 10 को पेश किया गया था जहाँ पर आपको नौच डिस्प्ले दी गयी है।

Honor 10 में आपको सामने की तरफ 5.84-इंच डिस्प्ले के साथ प्रोसेसर के रूप में Kirin 970 ओक्टा-कोर चिपसेट दिया गया है। पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। AI आधारित काम के लिए यहाँ डेडिकेटेड NPU भी दिया गया है। एंड्राइड आधारित सॉफ्टवेयर वाली इस डिवाइस में 3400mAh की बैटरी दी गयी है।

Huawei Honor 10 की स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.84-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट| रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP+24MP | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 3400mAh

7. Oppo F7

Vivo की ही तरह Oppo ने भी अपना नौच-डिस्प्ले युक्त स्मार्टफोन Oppo F7 लांच कर दिया है।

इस सेल्फी-एक्सपर्ट स्मार्टफोन में आपको सामने की तरफ नौच-डिस्प्ले और आकर्षक स्क्रीन-टू-बोसी रेश्यो दिया गया है। फोन में नीचे की तरफ थोडा मोटा बेज़ेल दिया गया है। Oppo F7 पहला फोन है जिसमे 12nm आधारित MediaTek Helio P60 चिपसेट दी गयी है।

Oppo F7 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.23-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: MediaTek Helio P60 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 128GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP | फ्रंट कैमरा: 25MP |बैटरी: 3400mAh

20,000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट नौच डिस्प्ले वाले फोन

1. Nokia 6.1 Plus

Nokia X6 HMD ग्लोबल द्वारा ग्लोबली 6.1 Plus के रूप में पेश किया जा रहा है यह Nokia द्वारा पेश किया गया पहला स्मार्टफोन है जिसमे 19:9 रेश्यो वाली नौच युक्त डिस्प्ले दी गयी है। हैंडसेट में आपको 5.8-इंच की FHD+ रेज़ोलुशन वाली डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट दी गयी है।

फोन में रियर साइड 16MP का कैमरा सेंसर तथा सामने की तरफ 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। भारत में HMD ग्लोबल ने अपनी पहली एंड्राइड वन डिवाइस को सिर्फ 15,999 रुपए में लांच किया है।

Nokia 6.1 Plus के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 5.8-इंच (19.:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 3000mAh; फ़ास्ट चार्ज

2. Honor Play

Honor Play Honor द्वारा लांच किया गया गेमिंग सेंट्रिक स्मार्टफोन है। यहाँ पर डिवाइस में Kirin 970 चिपसेट दी गयी है जो कीमत के हिसाब से काफी अच्छा है। यह डिवाइस Huawei की GPU टर्बो टेक्नोलॉजी युक्त पहली डिवाइस है जो गामिन एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाती है।

डिवाइस का बेस वरिएन्त 4GB रैम और 64GB स्टोरेज की कीमत 20,000 रुपए से कम रखी गयी है।अन्य स्पेसिफिकेशन के रूप में यहाँ पर 3750mAh बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा, 16MP फ्रंट कैमरा और 6.3-इंच FHD+ नौच डिस्प्ले दी गयी है।

Huawei Honor Play के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19.5:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: Kirin 970 चिपसेट | रैम: 6GB | स्टोरेज: 64GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.1 | रियर कैमरा: 16MP + 2MP  | फ्रंट कैमरा: 16MP | बैटरी: 3750mAh

3. Vivo V9

Vivo V9 (रिव्यु) भारत में उपलब्ध होने वाला पहला नौच-डिस्प्ले युक्त फोन है। डिवाइस में आपको 6.3-इंच 19:9 डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट तथा एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित OS दिया गया है। अभी के लिए प्राइस डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस आपको 20,000 रुपए से कम की कीमत में उपलब्ध हो जाता है।

फोन में  आपको ड्यूल कैमरा (16MP+5MP) तथा 24MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। अन्य फीचर में AR स्टीकर, AI-आधारित ब्यूटी मोड, 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, 4K विडियो रिकॉर्डिंग, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और डेडिकेटेड माइक्रोSD कार्ड स्लॉट दिए गये है।

Vivo V9 के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.3-इंच (19:9) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट | रैम: 4GB | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 24MP |बैटरी: 3260mAh

10,000 रुपए से कम कीमत में बेस्ट नौच डिस्प्ले वाले फोन

10,000 रुपए से कम कीमत में आज के समय में कोई ख़ास विकल्प उपलब्ध नहीं है लेकिन निकट भविष्य में इनकी संख्या में बढ़ोतरी होगी।

1. Realme 2

Realme 2 में आपको ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट के साथ 4GB रैम और 64GB की स्टोरेज दी गयी है। सामने की तरफ आपको 6.2-inch की HD+ नौच-डिस्प्ले दी गयी है।

हैंडसेट देखने में प्रीमियम लगता है जिसमे आपको 4230mAh की बैटरी, ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा आपको ड्यूल VoLTE सपोर्ट, फेस अनलॉक, फिंगरप्रिंट सेंसर और एंड्राइड 8.1 ओरियो आधारित Color OS दिया गया है।

2. Realme C1

Realme ने हाल ही में एक आकर्षक डिवाइस Realme C1 को इंडिया में लांच किया है। यहाँ पर आपको सामने की 6.2-इंच की HD+ नौच-डिस्प्ले दी गयी है जो इसके सबसे किफायती नौच डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन बनाती है। प्रोसेसर के तौर पर, 1.8GHz स्नैपड्रैगन 450 चिपसेट दिया गया है।

पीछे की तरफ आपको 13MP और 2MP का ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है जिसके अलावा सामने की तरफ 5MP का फ्रंट सेल्फी कैमरा सेंसर भी दिया गया है। 2GB रैम और 16GB स्टोरेज के साथ आपको डेडिकेटेड मेमोरी कार्ड स्लॉट द्वारा इसको 256GB तक बढ़ाने की सुविधा दी गयी है।

iPhone X जैसे नौच-डिस्प्ले वाले बेस्ट स्मार्टफोन

पूरी उम्मीद है क जैसे जैसे यह साल खत्म होता जायेगा वैसे वैसे ही इस सूची में कई और फ़ोनों का नाम जुड़ता जायेगा। रिपोर्ट्स बताती है की 2018 तक 300 मिलियन नौच-डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन बाज़ार में उपलब्ध होंगे। आने वाले समय के साथ-साथ इस सूची को अपडेट करते रहेंगे तो आप बने रहिये हमारे साथ!!!

डिवाइस का नाम कीमत उपलब्ध
OnePlus 6 39,999 Amazon
Huawei P20 Pro 64,999 Amazon
Vivo X21 31,990 Flipkart
Huawei Nova 3 34,999 Amazon
LG G7+ ThinQ 35,990* Flipkart*
Poco F1 28,999 Flipkart
Asus Zenfone 5Z 29,999 Flipkart
Oppo F9 Pro 23,990 Flipkart
Huawei Nova 3i 20,990 Amazon
Honor 10 27,999 Flipkart
Oppo F7 23,990 Amazon
Nokia 6.1 Plus 15,999 Flipkart
Honor Play 19,999 Amazon
Vivo V9 18,312 Amazon
Realme 2 10,990 Flipkart
Realme C1 6,990 Flipkart

आखरी अपडेट : 4, अक्टूबर 2018

Related Articles

ImageiQOO Z7 5G vs Poco X5 5G: 20,000 रूपए में कौन सा स्मार्टफोन बेहतर ?

मार्च के महीने में ही भारतीय बाज़ार में दो नए बजट 5G स्मार्टफोन लॉन्च हुए। इनमें iQOO Z7 5G और Poco X5 5G के नाम शामिल हैं। दोनों की शुरूआती कीमत 20,000 रूपए से कम ही है और दोनों में दो स्टोरेज वैरिएंट पेश किये हैं। आइये जानते हैं कि इनमें से इस बजट में …

ImageWater-Drop Notch डिस्प्ले के साथ आने वाले कुछ बेहतरीन स्मार्टफोन

आज के समय में फोन में सबसे आकर्षक फीचर बनते जा रहे Notch-डिस्प्ले को अपने शुरूआती समय में थोडा बहुत आलोचना सहने को मिली थी लेकिन धीरे-धीरे स्मार्टफोन मेकर के अलावा यूजर को भी काफी पसंद आने लगा है। नयी पीढ़ी के बिना बेज़ेल वाले फ़ोनों के लिए स्मार्टफोन मेकर नौच देने में असमर्थ है …

ImageSamsung के अलावा साल 2020 के बेस्ट ड्यूल कर्व डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन

साल 2014 में सैमसंग ने स्मार्टफोन की डिस्प्ले को लेकर एक काफी बड़ा बदलाव किया और अपने Galaxy Note को वन-साइड कर्व डिस्प्ले के साथ पेश किया जिसके कुछ दिन बाद ही कंपनी ने ड्यूल कर्व डिस्प्ले के साथ Galaxy S6 Edge को लांच किया और उसके बाद से ही कंपनी अपनी Galaxy S-सीरीज और …

ImageLTPO 2.0 डिस्प्ले, 80W चार्जिंग जैसे फ़ीचरों के साथ इस कीमत पर मिलेगा फ्लैगशिप फ़ोन OnePlus 10 Pro

OnePlus ने आज अपनी नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप OnePlus 10 सीरीज़ के पहले फ़ोन OnePlus 10 Pro को विश्व स्तर पर लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच 120Hz AMOLED डिस्प्ले, 32MP का सेल्फी कैमरा, Snapdragon 8 Gen 1 लेटेस्ट चिपसेट, 5G सपोर्ट, UFS 3.1 स्टोरेज जैसे कई बेहतरीन फीचर हैं। फ़ोन को आज चीन …

ImageRealme के इस फ़ोन पर Flipkart सेल में मिल रहा ₹10,000 का डिस्काउंट

Realme GT Neo 3T भारत में पिछले साल मिड-रेंज सेगमेंट में लॉन्च हुआ था। फ़ोन काफी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन जैसे AMOLED डिस्प्ले, 256GB तक की स्टोरेज, 80W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आया था। 29,999 रूपए की शुरूआती कीमत पर आये GT Neo 3T को आप Flipkart Big Saving Days 2023 सेल में 19,999 रूपए की शुरूआती …

Discuss

1 Comment
User
gupta
Anonymous
5 years ago

Samsung Galaxy On6 is same as Galaxy J6

Reply