30,000 रुपए से कम की कीमत में बेस्ट एंड्राइड स्मार्टफोन

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

स्मार्टफोन मार्किट में हमेशा से ही मिड-रेंज और बजट सेगमेंट की कीमत में बदलाव होता रहता है। कुछ सालो पहले 30 हजार से ज्यादा कीमत वाले स्मार्टफोन प्रीमियम स्मार्टफोन कहे जाते थे लेकिन आज के समय में 30000 रुपए को अपर-मिड रेंज डिवाइस कहा जा सकते है और Realme और Xiaomi ने तो इस कीमत में फ्लैगशिप ग्रेड स्पेसिफिकेशन प्रदान करके फिर से इस सेगमेंट की परिभाषा को बदल दिया है। (Read in English)

प्रीमियम फोन मार्किट में हाल ही में 30% की बढ़ोतरी हुई है लेकिन अपर-मिड-रेंज सेगमेंट में हमको ज्यादा लांच देखने को मिलते है। तो अगर आप 30000 रुपए से कम कीमत में आकर्षक स्मार्टफोन चाहते है तो यह लेख आपके लिए कुछ बेहतरीन विकल्प लेकर आया है जिनपर आप विचार कर सकते है:

यह भी पढ़िए: Snapdragon 845 चिपसेट युक्त 10 बेहतरीन मोबाइल फोन

1. Realme X2 Pro

X2 Pro हाल ही में इंडियन मार्किट में पेश किया गया रियलमी का पहला फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमे आपको लेटेस्ट स्नैपड्रैगन 855+ चिपसेट 30,000 रुपए से कम की कीमत में दिया गया है। फोन में 64MP क्वैड कैमरा सेटअप, 50W फ़ास्ट चार्जिंग, 12GB रैम और UFS 3.0 स्टोरेज जैसे हाई-एंड फीचर भी दिए है।

Realme X2 Pro

रियलमी ने फोन में ऑडियो जैक और टाइप-C पोर्ट को भी शामिल किया है। इसके साथ ड्यूल स्टीरियो स्पीकर, डॉल्बी अट्मोस, Hi-Res ऑडियो सर्टिफिकेशन और 4D गेम वाइब्रेशन गेमिंग एक्सपीरियंस को और बेहतर बना देते है।

डिस्प्ले: 6.55-इंच (2400×1080) FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 855+ ओक्टा-कोर SoC | रैम: 12GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 आधारित Color OS | रियर कैमरा: 64MP + 8MP + 13MP + 2MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 199g | बैटरी: 4000mAh

खूबियाँ

  • प्रीमियम डिजाईन
  • शानदार परफॉरमेंस
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट
  • HD स्ट्रीमिंग सपोर्ट
  • ऑडियो जैक

कमियाँ

  • माइक्रोSD कार्ड स्लॉट ना होना
  • सॉफ्टवेयर में सुधार की गुंजाईश

यहाँ से खरीदे

2. OnePlus 7

OnePlus 7 इंडियन मार्किट में स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट के साथ सबसे किफायती फ़ोनों में से एक है। डिजाईन के मामले में यह 6T से ज्यादा अलग नहीं है लेकिन UFS 3.0 स्टोरेज, फ़ास्ट इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, बेहतर रियर कैमरा और स्टीरियो स्पीकर इसको अंदर से काफी अलग बनाते है।

लांच के बाद कीमत में कटौती और डिस्काउंट के बाद यह डिवाइस अभी मार्किट में 29,999 रुपए की कीमत में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

डिस्प्ले: 6.4-इंच (1080×2312) FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 855 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 48MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 182g | |बैटरी: 3700mAh

खूबियाँ

  • परफॉरमेंस
  • डिजाईन और बिल्ट
  • लम्बा बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • ऑडियो जैक का ना होना
  • नौच डिस्प्ले

यहाँ से खरीदे

3. Redmi K20 Pro

Xiaomi Redmi K20 Pro अभी के लिए स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट वाला सबसे किफायती स्मार्टफोन है जिसमें आपको AMOLED डिस्प्ले, पॉप-अप सेल्फी कैमरा, 4,000mAh बैटरी फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के अलावा ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

Best triple camera phones

फोन में आकर्षक ग्लास बॉडी ग्रेडिएंट फिनिश के साथ दी गयी है जो इंडिया में लांच किये गये अभी तक के बेस्ट फ़ोनों में से एक है। बेहतर चिपसेट के साथ बेहतर गेमिंग और अच्छा कैमरा परफॉरमेंस भी यहाँ मिलता है।

डिस्प्ले: 6.39-इंच (19.5:9) FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 855 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 256GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 (MIUI) | रियर कैमरा: 48MP + 13MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | बैटरी: 4000mAh

खूबियाँ

  • परफॉरमेंस
  • डिजाईन एंड बिल्ड
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • 3.5mm ऑडियो जैक

कमियाँ

  • एवरेज हेप्टिक मोटर
  • IR ब्लास्टर ना होना
  • OIS ना होना

यहाँ से खरीदे

4. Samsung Galaxy A70s

Samsung Galaxy A70s के रूप में कंपनी ने लेटेस्ट फीचर के साथ बेहतर प्रदर्शन करने वाली डिवाइस को पेश किया है। इस फोन में आपको सामने नौच-डिस्प्ले, 6.7-इंच AMOLED, प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 675 चिपसेट भी देखने को मिलता है।

4500mAh की बड़ी बैटरी 25W फ़ास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ दी गयी है जो अभी तक की सबसे तेज़ सैमसंग चार्जिंग स्पीड देता है। कुल मिलाकर, Galaxy A70 अभी के लिए सैमसंग का सबसे अच्छा मिड-रेंज फोन कहा जा सकता है।

डिस्प्ले: 6.7-इंच (19:9) FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 675 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 32MP + 8MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 32MP | वजन: 155g | |बैटरी: 4500mAh

खूबियाँ

  • दमदार प्रदर्शन
  • अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी
  • कैमरा प्रदर्शन
  • लम्बा बैटरी बैकअप
  • अच्छा सॉफ्टवेयर

कमियाँ

  • वन-हैण्ड यूज़ में परेशानी
  • गोरिल्ला ग्लास 3

यहाँ से खरीदे

5. Asus Zenfone 6Z

Asus 6Z में सबसे खास है इसका फ्लिप कैमरा सेटअप जिस वजह से यह 30,000 रुपए से कम कीमत में एक अच्छा ऑप्शन दिखाई देता है। फोन में स्नैपड्रैगन 855 ओक्टा-कोर चिपसेट, आकर्षक IPS LCD डिस्प्ले, लगभग स्टॉक Zen UI सॉफ्टवेयर मिलते है।

फोन में पीछे की तरफ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया है जिसमे प्राइमरी सेंसर 48MP का और 13MP का वाइड एंगल सेंसर दिए गये है। फ्लिप कैमरा की वजह से यह ही सेटअप आप सेल्फी कैमरा की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। 5000mAh की बड़ी बैटरी इस ग्लास बॉडी में तहत फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है।

डिस्प्ले: 6.4-इंच (1080++2340) FHD+ IPS | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 855 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 (ZenUI) | रियर कैमरा: 48MP + 13MP | वजन: 190g | |बैटरी: 5000mAh

खूबियाँ

  • शानदार ऑडियो आउटपुट
  • दमदार प्रदर्शन
  • अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी
  • कैमरा प्रदर्शन
  • लम्बा बैटरी बैकअप

कमियाँ

  • वाटर रेसिस्टेंस ना होना
  • गोरिल्ला ग्लास 5 ना होना

6. Redmi K20

प्रो वरिएन्त की तुलना में Redmi K20 इसका एक ट्रिम वर्जन है जिसमे SD730 चिपसेट के साथ 30,000 रुपए से कम कीमत में पेश की गयी है।

Redmi K20 Pro FAQs

K20 में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप में 48MP + 13MP + 5MP का सेंसर कॉम्बिनेशन दिया गया है। सामने की तरफ AMOLED डिस्प्ले, पॉप-अप कैमरा और K20 Pro जैसा ही डिजाईन देखने को मिलता है।

डिस्प्ले: 6.39-इंच FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 730 SoC | रैम: 8GB | स्टोरेज 256GB | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड9.0 पाई आधारित MIUI | रियर कैमरा: 48MP + 13MP + 5MP | फ्रंट कैमरा: 20MP | वजन: 190g | बैटरी: 4000mAh | माप:156.7 × 74.3 × 8.8 mm

यहाँ से खरीद

7. Vivo V17 Pro

Vivo V15 Pro एक आल-राउंडर स्मार्टफोन के रूप में सामने आता है जहाँ पर लेटेस्ट ट्रेंड के अनुरूप आपको पॉप-अप सेल्फी कैमरा, फुल-व्यू डिस्प्ले, ड्यूल इंजन फ़ास्ट चार्जिंग, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ-साथ आपको 48MP कैमरा सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है।

सिर्फ स्टाइल ही नहीं यहाँ पर आपको कैमरा प्रदर्शन भी काफी बेहतर मिलता है। 5th जेनरेशन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर काफी तेज़ और सटीक है। और सबसे ख़ास बिना नौच वाली फुल-व्यू डिस्प्ले देखने में बहुत ही सुन्दर लगती है।

Vivo V17Pro के स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले: 6.44-इंच (19:9) FHD+ sAMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रगन 675 ओक्टा-कोर SoC | रैम: 8GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 48MP +8MP+ 13MP+2MP | फ्रंट कैमरा: 32MP+8MP | वजन: 201.5g | |बैटरी: 4100mAh

8. Poco F1

अभी तक स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट को अधिकतर प्रीमियम फ्लैगशिप फ़ोनों में ही देखा जाता था लेकिन हाल ही में शाओमी ने अपने नए सब-ब्रांड Poco F1 (रिव्यु) को इंडिया में लांच किया है जिसमे स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट दिया गया है और वो भी सिर्फ 20,999 रुपए की कीमत में। यहाँ पर आपको 4000mAH की बड़ी बैटरी भी दी गयी है जो आराम से आपको पुरे दिन का बैकअप प्रदान करने में सक्षम है।

Xiaomi Poco F1 Review

अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करे तो यहाँ पर क्विक चार्ज 4.0 सपोर्ट, फ़ास्ट मोबाइल डाटा स्पीड, ड्यूल रियर कैमरा और नयी MIUI कस्टम स्किन दी गयी है।

खूबियाँ

  • विश्वसनीय प्रदर्शन
  • सॉलिड एक्सपीरियंस
  • बेहतरीन बैटरी बैकअप
  • कीमत के हिसाब से अच्छा कैमरा

कमियाँ

  • एवरेज डिस्प्ले
  • पुराना डिजाईन
  • OIS का ना होन

9. Honor View 10

Huawei ने अपने Honor View 10 को Kirin 970 ओक्टा-कोर चिपसेट और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज विकल्प के साथ लांच किया है जिसमे 18:9 आस्पेक्ट रेश्यो की डिस्प्ले का इस्तेमाल किया गया है।

AI आधारित यह डिवाइस आपको मिड-रेंज स्मार्टफोन के हिसाब से काफी बेहतर कैमरा प्रदर्शन देने में सक्षम है।

डिस्प्ले: 5.2-इंच (16:9) FHD IPS| प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 630 | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 64GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP | फ्रंट कैमरा: 16MP+8MP | वजन: 191g |बैटरी: 3500mAh

10. LG G7 ThinQ

कीमत में कटौती के बाद स्नैपड्रैगन 845 चिपसेट के साथ पेश किया गया LG G7 ThinQ अब आपको 30,000 रुपए कीमत में उपलब्ध हो जाता है। G7 ThinQ में आपको इस कीमत के हिसाब से सबसे प्रीमियम डिजाईन में से एक मिलता है।

 

फोन की बैटरी बैकअप इसकी एक बड़ी कमी कही जा सकती है।

डिस्प्ले: 6.1-इंच (19:9) QHD+ IPS| प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 845 | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 8.0 | रियर कैमरा: 16MP+16MP | फ्रंट कैमरा: 8MP | वजन: 162g |बैटरी: 3000mAh

खूबियाँ

  • बेहतर बिल्ड क्वालिटी
  • अच्छा डिजाईन
  • अच्छा कैमरा
  • शानदार ऑडियो

कमियाँ

  • बैटरी बैकअप

अगर आप 30,000 रुपए से ज्यादा की कीमत खर्च कर सकते है

अगर आप 30,000 रुपए से ज्यादा खर्च कर सकते है तो आपके लिए कुछ और विकल्प भी उपलब्ध होते है जिनकर आप विचार कर सकते है:

Google Pixel 3a

मिड-रेंज में कंपनी द्वारा पेश किये गये Pixel 3a में आपको काफी सिंपल और कॉम्पैक्ट डिजाईन देखने को मिलता है। पर कैमरा परफॉरमेंस इस प्राइस के हिसाब से बहुत ही ज्यादा अच्छा कहा जा सकता है।

Pixel 3a में आपको अच्छी क्वालिटी की AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 670 ओक्टा-कोर चिपसेट के अलावा एंड्राइड 10 सॉफ्टवेयर भी मितला है। इसके साथ ही अब Pixel 3a में eSim और रेगुलर सिम के तौर पर ड्यूल सिम फीचर भी मिलता है।

डिस्प्ले: 5.6-इंच (19:9) FHD+ AMOLED | प्रोसेसर: स्नैपड्रैगन 670 | रैम: 6GB तक | स्टोरेज: 128GB तक | सॉफ्टवेयर: एंड्राइड 9.0 | रियर कैमरा: 16MP+20MP | फ्रंट कैमरा: 16MP | वजन: 162g |बैटरी: 3700mAh

खूबियाँ

  • आकर्षक प्रदर्शन
  • आर सॉफ्टवेयर
  • सुन्दर आकर्षक डिस्प्ले

कमियाँ

  • माइक्रोSD कार्ड स्लॉट ना होना
  • नोटिफिकेशन LED का ना होना
  • ऑडियो जैक का ना होना

30,000 रुपए से कम कीमत के बेस्ट स्मार्टफोन

उपरोक्त सबी डिवाइस आपको ऑनलाइन मार्किट में आसानी से मिल जाएँगी सिवाएँ Poco F1 के। इस सभी डिवाइस की कीमत में काफी अंतर भी देखने को मिलता है लेकिन स्पेसिफिकेशन की बात करे तो सभी डिवाइस अपनी कीमत में बेस्ट कही जा सकती है। इसके अलावा समय के साथ यह सूची अपडेट भी की जाएगी और निकट भविष्य में इस प्राइस सेगमेंट में और भी बेहतरीन डिवाइस देखने को मिलेंगी।

Related Articles

ImageNothing Phone (2) का ये मुख्य स्पेसिफिकेशन लीक हुआ

Nothing Phone (1) को लॉन्च के समय मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, लेकिन फ़ोन अपने अनोखे डिज़ाइन के कारण काफी पॉपुलर हुआ। अब कंपनी ने Mobile World Congress (MWC) 2023 के दौरान अपने दूसरे स्मार्टफोन की घोषणा भी कर दी है। खुद कंपनी ने फाउंडर Carl Pei ने इस स्मार्टफोन की घोषणा की है और ये भी …

Imageसाल 2021 में 30,000 रुपए से कम कीमत में उपलब्ध बेस्ट 5G स्मार्टफोन

4G के बाद अब ग्लोबल वायरलेस स्टैण्डर्ड 5G की तरफ कदम उठा चुके है और साल 2021 5G युग की इंडिया में भी शुरुआत करेगा यह कहना गलत नहीं होगा। 5G कनेक्टिविटी अभी के लिए इंडिया में कमर्शियल तौर पर शुरू नहीं की गयी है लेकिन 5G सपोर्ट वाली डिवाइसों के साथ लगभग सभी ब्रांड …

ImageSmartprix People’s Choice Award 2018 – चुने अपने पसदीदा स्मार्टफोन को और जीते आकर्षक इनाम (अपडेट)

पुरे साल एक से बढ़कर एक आकर्षक स्मार्टफोन लांच किए गए है और अब यह साल भी अपने आखिरी महीने में खड़ा है तो समय है पुरे साल के प्रदर्शन पर एक नज़र डालने का। इस साल स्मार्टफोन में बेसिक फीचर के साथ बहुत ही क्रिएटिव फीचर देखने को मिले है अब वह चाहे पॉप-अप …

ImageInfinix Smart 8 रिव्यु; क्या 7,000 से कम में बेस्ट है ये फ़ोन ?

Infinix ने Smart 8 सीरीज़ में दूसरा स्मार्टफोन और साल 2024 में अपना पहला डिवाइस Infinix Smart 8 भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। ये फ़ोन दिसंबर 2023 में आये Infinix Smart 8 HD से थोड़ा अलग है, जिसे मात्र 6,299 रुपए में पेश किया गया था। इस नए Smart 8 की कीमत इससे कुछ …

ImageRealme 12x 5G 12,000 रुपए से कम में होगा लॉन्च, सामने आये सभी स्पेक्स

Realme Narzo 70 Pro के बाद कंपनी भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन पेश करने वाली है। इस बार रियलमी की नयी नंबर 12 सीरीज़ में एक और नया सदस्य जुड़ेगा। कंपनी पिछले कुछ समय से अपने नए फ़ोन Realme 12X 5G को टीज़ कर रही है। ये फ़ोन भारत में 2 अप्रैल, 2024 को आने …

Discuss

Be the first to leave a comment.