10 बेहतरीन वायरलेस/ब्लूटूथ इयरफोन जो देते है आकर्षक संगीत अनुभव

Main Image
  • Like
  • Comment
  • Share

वायरलेस हैडफ़ोन ने आज के समय में इस कदर लोगो में लोकप्रियता हासिल कर ली है की अब OnePlus 6T जैसे स्मार्टफोन भी ऑडियो जैक से दूरी बना चुके है। वायर युक्त इयरफोन भले ही चार्जिंग की जरुरत और किफायती कीमत पर उपलब्ध होते हो लेकिन वायर का खराब होकर ऑडियो आउटपुट देने बंद करना काफी आम समस्या बन चुकी है। और आज के समय में एक अच्छी कीमत पर आपको बेहतरीन ऑडियो आउटपुट वाला वायरलेस हैडफ़ोन भी प्राप्त हो जाता है जिसका बैकअप टाइम काफी बेहतर साबित होता है।

ब्लूटूथ इयरफोनों को खरीदना काफी मुश्किल काम है क्योकि किसी की कीमत आपके बजट से ज्यादा होती है तो कोई क्वालिटी के मामले में आपको ख़ुशी नहीं दे पता, इसलिए हम आपके लिए लाये है कुछ बेहतरीन वायरलेस इयरफोन जो आपके बजट में भी फिट है और क्वालिटी भी काफी बेहतर है। तो चलिए नजर डालते है कुछ ऐसे ही आकर्षक इयरफ़ोनों पर:

यह भी पढ़िए: 1000 रुपए से भी कम कीमत में उपलब्ध कुछ बेहतरीन इयरफोन

1. Envent Boombud ET-BTHD001 Stereo Headphone

Envent Boombud Bluetooth हैडफ़ोन आपको काफी बेहतरीन तरीके ऑडियो आउटपुट प्रदान करता है। यह ओवर-इयर हैडफ़ोन काफी तेज़, नेचुरल और कानों को सुकून देने वाली ऑडियो प्रदान करता है। ऊपर की तरफ दिए हेड-बैंड को एडजस्ट करके अपने सर के हिसाब से आरामदायक ग्रिप प्राप्त कर सकते है। हैडफ़ोन की बिल्ड क्वालिटी भी काफी अच्छी है। यहाँ पर आपको बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी दिया गया है ताकि आप आराम से आप कॉल पर बात कर सके।

यहाँ पर हैडफ़ोन की कनेक्टिविटी रेंज लगभग 30 फीट की है और एक बार फुल चार्ज होने पर यह डिवाइस आपको लगातार 10 घंटे का ऑडियो आउटपुट देने में सक्षम है। हैडफ़ोन को चार्ज करने के लिए यहाँ USB केबल दी गयी है। यहाँ सबसे आकर्षक खूबी यह है की आप एक साथ 2 मोबाइल फ़ोनों से इनको कनेक्ट कर सकते है। इसके अलावा पॉवर ऑफ/ऑन और वॉल्यूम बटन कम/ज्यादा करने का विकल्प दिया गया है।

यहाँ से खरीदे

2. Skullcandy Ink’d Headset

यह Skullcandy द्वारा पेश किये गये काफी हल्के वजन वाले हेंडसेट है जिनके साथ दिया गया कॉलर बैंड आपके स्टाइल को और भी बेहतर बनाते है। बेहतरीन साउंड क्वालिटी और नॉइज़-कैन्सलैशन की सुविधा के साथ यह इयरफोन साफ़ और तेज़ ऑडियो आउटपुट प्रदान करता है।

फ्लेक्सिबल कॉलर भी काफी आकर्षक है जो अपने आकार का आधा रह जाता है और आराम से आपकी जेब में समा जाता है। 8 घंटे के बैकअप वाली रिचार्जेबल बैटरी के साथ यह काफी देर तक आपको ऑडियो देता है। बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ आप आसानी से कॉल उठा सकते है और बात कर सकते है। हैडफ़ोन की रेंज भी लगभग 30-फीट है।

यहाँ से खरीदे

3. Sony WI-C300 Headphone

अगर आप जॉगिंग पर जाते है या बस घर पर आराम से लेट कर गानों का आनंद लेना चाहते है तो Sony WI-C300 ब्लूटूथ हेडसेट आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। 8 घंटे के बैटरी बैकअप के साथ यह हैडफ़ोन आपकी गर्दन पर कॉलर की तरह एडजस्ट होकर देखने में काफी अच्छा प्रतीत होता है।

साथ में दिया गया बिल्ट-इन माइक्रोफोन आपको आसानी से कॉल रिसीव करके आराम से बात करने की सुविधा भी देता है। डिवाइस को चार्ज करने में भी काफी कम समय लगता है और आप कॉलर पर दिए गये बटन को प्रेस करके स्मार्टफोन में वौइस् अस्सिस्टेंट को भी इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ से खरीदे

4. boAt Rockerz 400 Bluetooth Headset

अगर आप काम करते हुए या ट्रेवल करते हुए संगीत का आनंद लेने का शौक रखते है तो boAt द्वारा पेश किये गये Rockerz 400 काफी बेहतरीन एक्सपीरियंस देता है। वजन में हल्के, ट्रेंडी डिजाईन के साथ दिए सॉफ्ट इयरकप काफी आरामदायक महसूस होती है। यह हैडफ़ोन 2 से 3 घंटे में पूरा चार्ज होकर आपको लगभग 8 घटे का नॉन-स्टॉप आउटपुट देता है।

यहाँ पर आप इनको 3.5mm ऑडियो जैक वाली AUX केबल से भी कनेक्ट करके एक वायर-हैडफ़ोन की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके साथ आपको बिल्ट-इन नॉइज़ कान्सल्लिंग माइक्रोफोन भी दिया गया है तो आप आसानी से कॉल भी कर सकते है। इयरकप के नीचे आपको प्ले/पॉज और रिवाइंड/फॉरवर्ड के लिए भी बटन दिए गये है।

यहाँ स खरीदे

5. JBL T110BT Bluetooth Headset

JBL Pure Bass Sound युक्त JBL T110BT हैडफ़ोन आपके दैनिक इस्तेमाल में कादी बेहतर विकल्प साबित होता है। बिल्ट-इन माइक्रोफ़ोन के द्वारा आप आसानी से कॉल कर सकते है। सिर्फ 2 घंटे में फ़ास्ट-चार्ज के साथ यह आपको लगभग 6 घंटे का बैकअप प्रदान करता है। 6 अलग-अलग रंगों में उपलब्ध यह हेडसेट काफी आकर्षक प्रतीत होता है।

वजन में हल्के होने की वजह से आप आसानी से इसको काफी देर तक पहन कर काम कर सकते है। इयरबड के पीछे मैगनेट भी दी गयी है जिस कारण इनका इस्तेमाल ना होने पर भी यह आराम से गले में पड़े रहेगे। नैक-बैंड डिजाईन और सॉफ्ट इयरबाद इसको काफी अच्छा विकल्प बनाता है।

यहाँ से खरीदे

6. TAGG Inferno 2.0 Wireless Bluetooth Headphone

TAGG Inferno 2.0 वायरलेस हैडफ़ोन आपको काफी बेहतरीन ऑडियो आउटपुट प्रदान करता है। चाहे आप एक्सर्साइज़ कर रहे हो या कही घुमने जा रहे हो तो भी IPX-7 वाटर/स्प्लैश/स्वेट और डस्ट रेसिस्टेंट सर्टिफिकेशन के साथ आने वाले ये हैडफ़ोन दैनिक उपयोग में आदर्श बनते है।

120mAh की Lithium-ion की बैटरी यहाँ पर आपको 8 घंटे तक का बैटरी बैकअप प्रदान करता है। इसके अलावा Inferno 2.0 काफी तेज़ी से चार्ज हो जाते है और बिना रूकावट मनोरंजन देते है।

यहाँ से खरीदे

7. boAt Rockerz 255 Sports Earphone

क्या आप वायर वाले इयरफ़ोनों को छोड़ कर वायरलेस इयरफोन को लेने का मान बना रहे है तो यह boAt द्वारा पेश किये गये ब्लूटूथ इयरफोन काफी आकर्षक साबित हो सकते है। लेटेस्ट ब्लूटूथ 4.1 और 10mm ड्राइव के साथ यह एक दम क्रिस्टल क्लियर साउंड आउटपुट प्रदान करता है। ब्राइट Neon Green कलर और ब्लैक ब्लेंड के साथ ये Rockerz 255 लगभग 6 घंटे का नॉन-स्टॉप म्यूजिक प्रदान कर सकते है।

बिल्ट-इन माइक्रोफोन के साथ यहाँ पर आराम से कालिंग की सुविधा तो मिलती ही है इसके अलावा आप वौइस्-कंट्रोल स्मार्टफोन अस्सिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते है।

यहाँ से खरीदे

8. Samsung Level U Bluetooth Headset with Neckband

सैमसंग Level U उन लोगो के लिए आदर्श विकल्प बनाता है जिनको कीमत से ज्यादा हाई क्वालिटी म्यूजिक पसंद है। लम्बे समय तक इस्तेमाल करने के अनुकूल डिजाईन दिया है और फ्लेक्सिबल उरेथाने जॉइंट आपके गर्दन के चारों तरफ अच्छे से ग्रिप बनाये रखता है।

मग्नाटिक इयरबड आपस में जुड़ कर जब इस्तेमाल ना हो तो आराम से गले में लटके रह सकते है न गिरते है न वायर में उलझते है। 12mm स्पीकर और एक्टिव, ड्यूल-माइक नॉइज़ रिडक्शन के साथ बेहतरीन क्वालिटी वाली साउंड दी जा सकती है।

यहाँ से खरीदे

9. Mivi Coller Wireless Neck Band Earphone

Mivi Coller CSR 8645 चिपसेट के साथ पेश किया गया Wवायरलेस नैक-बैंड ब्लूटूथ 4.1 के साथ आपको 10 मीटर की आकर्षक कनेक्टिविटी रेंज प्रदान करता है। रिचार्जेबल USB पॉवर सोर्स के साथ यह इयरफोन लगभग 10 घंटे का बैटरी-बैकअप प्रदान करता है। मग्नाटिक इयरबड होने के फलस्वरूप इस्तेमाल ना करने पर यह आराम से गले में लटके रह सकते है।

यहाँ पर आपको ड्यूल-पेयरिंग की भी सुविधा भी दी जाती है जिसकी सहायता से आप अपने इयरफ़ोन को एक साथ 2 डिवाइस से कनेक्ट करके और भी बेहतरीन एक्सपीरियंस प्राप्त कर सकते है।

यहाँ से खरीदे

10. MEVOFIT Play N100 Sports Wireless Headphone

MEVOFIT PLAY N100 वायरलेस हैडफ़ोन में आपको स्वेट-प्रूफ इन-इयर नैकबैंड दिया गया है जो जॉगिंग और खेलते हुए इस्तेमाल करने के लिए काफी सुविधाजनक रहता है। CSR 8645 चिप के इस्तेमाल के साथ यहाँ पर ब्लूटूथ 4.1 और 30 फीट तक की आकर्षक रेंज की भी सुविधा देता है। बाहरी मैटेलिक बॉडी के साथ यह काफी प्रीमियम लुक प्रदान करती है।

इयरबड में इस्तेमाल मैग्नेटिक लॉक के द्वारा यह इस्तेमाल ना होने पर बिना गिरे अपनी जगह पर बने रह सकते है। USB पॉवर सोर्स होने के द्वारा एक बार फुल चार्ज होने पर यह डिवाइस 12 घंटे का नॉन-स्टॉप म्यूजिक देने में सक्षम है। बिल्ट-इन माइक के द्वारा यहाँ पर नॉइस-आइसोलेशन की सुविधा भी मिलती है जो कॉल क्वालिटी को और भी बेहतर बनाती है।

यहाँ से खरीदे

 

Related Articles

Imageइस गर्मी के मौसम में इन 5 तरीकों से कम करें AC का बिल

साल 2024 की गर्मिया शुरू हो गयी हैं, और मई के महीने से तापमान बढ़ने लगेगा। ऐसे में AC का उपयोग अत्यधिक होने लगेगा,और AC के बिल में बढ़ोत्तरी हो जाएगी। यदि आप भी इस साल अपने AC के बिल को कम करना चाहते है तो इस लेख में हमने AC के बिल को कैसे …

ImageSony WI-XB400 वायरलेस इयरफोन रिव्यु

Sony India ने इंडिया मार्किट में हमेशा से ही ऑडियो सेगमेंट में बेहतर परफॉरमेंस के लिए एक से बढ़कर एक डिवाइस लांच की है जिसमे Walkman तो अपने समय के बेस्ट साबित होते थे। अब कंपनी ने लेटेस्ट ट्रेंड के हिसाब से मार्किट में WI-XB400 और WH-CH510 वायरलेस हैडफ़ोनों को लांच किया है जिसमे दोनों …

Image10 बेहतरीन True Wireless Earbuds जो देते है आकर्षक संगीत अनुभव

True Wireless Earbuds जैसा की नाम से ही साफ़ पता चलता है यहाँ हम बात कर रहे है भारतीय बाजारों में उपलब्ध वायरलेस इयरबडस की। पिछले काफी समय से हैडफ़ोन मार्किट में काफी बदलाव देखने को मिले है जैसे धीरे-धीरे वायर का हटना, नैक-बैंड का उपयोग और वजन का कम होना आदि। मार्किट में आपको …

Image3,000 रुपए में बेस्ट इयरबड्स जो दिन भर में देंगे आपको बेहतरीन ऑडियो अनुभव

भारत में इस समय आपको किसी भी बजट में इयरबड्स चाहिए, तो ऑनलाइन ढूंढने पर ढेरों मिल जायेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइटों पर इनकी कोई गिनती नहीं है, लेकिन इन अनगिनत विकल्पों में से अपने बजट में सबसे बेहतर विकल्प कौन सा है, इसका निर्णय करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। इन सभी में अलग अलग …

ImageHonor Choice Watch रिव्यु: कम कीमत में अच्छा अनुभव

Honor ने हाल ही में अपने फ़ोन Honor X9b के साथ अपनी पहली नयी Honor Choice Watch भी लॉन्च की। Honor की ये एंड्राइड स्मार्टवॉच एक बजट वियरेबल है, जिसमें कई बेहतरीन फ़ीचर मौजूद हैं। इस स्मार्टवॉच में फिटनेस और हेल्थ ट्रैकिंग के लिए SpO2, हार्ट रेट सेंसर, कैलोरी ट्रैकर, कई एक्सरसाइज़ और ब्लूटूथ कॉलिंग …

Discuss

Be the first to leave a comment.